Dr. Rajeev Ranjan Singh

Dr. Rajeev Ranjan Singh

Try to setting high expectations for our students and educators. As principal, I have shaped the con

22/11/2022

Admissions Open for Academic Session 2023-24
From Pre-Nursery to Class IX & Class XI (Science, Commerce, Humanities)
Admission Helpline: 7088620611, 7088620711

https://youtu.be/e42iJ9YFxXM

06/05/2022

Why do I not like motivational speakers?
*****************************************

I have nothing against motivational speakers as once upon a time when I was young (young as in 16 years of age) I used to constantly read and listen to them speak. They were the source of joy for me. Especially since I was disturbed and upset .

However, as I grew up (that is in my 30’s) I realized all this external motivational stuff was only temporary. And almost all the motivational speakers were nothing but ‘businessmen’ who were doing their best to make money by selling their ‘talks’ and their books, CD’s, DVD’s & Programs - to pay their bills.

The real motivation, drive and fighting spirit only came from within the person. And that was when I totally and completely stopped listening, watching and learning from any motivational speakers. And since then I have only studied the Science behind what we do, who we are and how we can manipulate our senses to achieve the optimal state. Since then - I have never looked back.

All of their stories/case studies/examples suffer from a great deal of survivorship bias.
If you actually look at their mantras, messages and statements, you will find that while they sound good and motivational, they actually don’t hold up in reality.
A lot of their stories are meant to be emotionally moving because if they weren’t, you would easily see how unlikely their stories would actually apply in real life.
There is a great deal of ignoring facts and statistics (part of which ties back into #1).
They have nothing original to offer. There’s no unique perspective, no new thing to learn. You can’t find a speaker who is saying something unique, as you can easily find other speakers who are saying the same thing.
I don’t believe all motivational speakers are bad people, and in fact most are nice people.

But their messages don’t hold up to reality. The truth is, there is no single way of thinking, no behavioral changes, no habits to develop or some other personal development change that will make you successful.

That’s not how life works.

The people who preach that message will obviously say that they became successful because of their beliefs, hard work and persistence.

But you also don’t see the many people who worked just as hard but never got as lucky.

Luck is a very important factor in success. It’s not everything, true, but it’s more important than some people would like to admit.

We never really know why some people become successful and why others don’t. Some cases will have obvious reasons, but many are more complicated than we like to admit.

What motivational speakers do is try to convince you that you are in control of your life. You can dictate how it will turn out, and being a success in life is in your hands.

The truth is, it really isn’t. Life is too complex for a simple formula to get through. Things will happen that are outside of your control, and it doesn’t even matter what you believe, how hard you work or how persistent you are. You won’t succeed.

If you are persistent, open-minded and willing to try as many things as possible until you find success, luck will eventually kick in and you’ll become successful!

But there’s no shortcut to finding success. Success is all about being in the right place at the right time.

All you can do is increase the opportunities for you to be in the right place at the right time.

Since motivational speakers instead try to lead you away from that because they can’t become famous and make money off you otherwise, I don’t like them.

Photos from Dr. Rajeev Ranjan Singh's post 06/10/2021

साभार : दैनिक जागरण , अमर उजाला , हिंदुस्तान
संस्करण : हापुड़ ( उत्तर प्रदेश )

13/03/2021

My Journey As A Tuition Teacher… to Principal
*********************************************
My journey as a teacher started many years ago when I became a tuition teacher. Then , I have worked in different positions in different schools and gained a lot of experience. Finally, if you ask me which position was the happiest one, I would happily say the position of a teacher.
Looking back on my career I can honestly say that much of what I learned about life was when I was a teacher and not as an administrator.
When I took up teaching the teacher’s profile had completely changed. It’s not fun all the time. The students, their parents, the administration, lesson plans, observation reports, report cards, bulletin boards, assemblies, skits, competitions, standardized testing – the list is endless but I continued to find ways to keep the fun in my classroom.

I still believe this. If I can make a student smile, who feels he/she has nothing to smile about; if I can teach a lesson that clarifies a concept; if I can boost a child’s self-esteem and instill confidence in him; if I allow a child the chance to share his feelings, then, I feel I have made a difference. And as frustrating as teaching has become, this is the belief that has remained steadfast in my heart and mind, that I can still make a difference! When I turn back to look at the journey of my career I love the phase when I was just a teacher. 😊

Photos from Dr. Rajeev Ranjan Singh's post 16/11/2020

Every Diwali is Special for me. Festival of lights, sweets an loads of love. Yes I can say Feeling specially good this Diwali because I missed Diwali last year at my home, due to official work , was unable to plan vacation. So my excitement got double this time. Festival with family members is very special ! Unforgettable memory ! Always special once in a year 5days totally engaged. Rangoli, Sweets, Lightning, Decorations, Ethnic wear, yummy dishes and last but not the least for the celebrations ‘pics’. Love to my closed ones. Happy Diwali all - With Love !!

Photos from Dr. Rajeev Ranjan Singh's post 16/09/2020

जिनमें "अकेले" चलने का हुनर होता है,
उन्ही के पिछे क़ाफ़िला होता है ॥🙏🙏

29/08/2020

भूली बिसरी यादें!
हमारे स्कूली दौर में निब वाले पेन का चलन खूब था !
मुझे लिखना पसंद है... कलम से लिखना । मैं तब भी लिखता रहता हूं, जब लिखने की कोई जरुरत नही होती, कोई मतलब नही होता ...और कुछ नही तो अखबारी किनारे के खाली जगहों पर कुछ भी लिखता रहता हूं ,जिसका कोई औचित्य नही होता। अब तो वैसे भी कलम से लिखने का कोई ज्यादा स्कोप नही बचता। दफ्तरों में आजकल साइन और नोटिंग करने के अलावा अधिकांश काम-काज कंप्यूटर पर ही हो जाता है। हालांकि ऐसा नही है कि बाजार से कलम गायब हो गए हैं। स्टेशनरी की दुकानों पर दर्जनों ब्रांड और टाइप के कलम सजे जरुर मिलते हैं और खूब बिकते भी हैं। लेकिन लोगों को लिखने की आदत और जरुरत को कम होते देखकर मैं अक्सर सोचता हूं कि कलम के भीतर की इतनी सारी स्याही कहां खर्च होती होगी। मुझे तो अक्सर लगता है कि लोग ऊब कर दूसरी नयी कलम खरीद लेते होंगें या फिर रखे-रखे कलम का इंक जम जाता होगा या फिर आदतन वो इंक शर्ट या पैंट की जेबों में बह जाते होगें।

पहली कलम कौन सी मेरे हाथों में आई यह तो याद नही लेकिन पहले चॉक वाली पेंसिल और फिर कठपेंसिल के जरिए हमने लिखना सीखा, यह जरुर याद है। शुरु में इस्तेमाल किए जाने गए पेनों यानि कलम के जो पहले ब्रांड की मुझे याद आती हैं- वह है ओपल के पेन। दूसरे साधारण से दिखने वाले पेनों की जगह किंगसन या ओपल के पेन खुबसूरत लगते। ज्यादातर हरे या कत्थई रंग के । अभी के उलट उस समय कोई भी लीड या रिफील किसी और पेन में लग जाती। यदि रिफील के लिए ज्यादा पैसे नही होते तो डेम्पों और लोकल ब्रांड की रिफील, नही तो आपको शानदार अनुभव चाहिए तो फिर लिंक 1500 । डेम्पो के साथ खासियत यह थी कि वो बीच-बीच में सुस्ताने लगती फिर उसे दोनों हथेलियों के बीच रखकर रगड़ना पड़ता जबकि लिंक 1500 पन्नों पर सरपट भागती रहती। डेम्पो बेचारा सस्ते में यानि पचास पैसे में और लिंक 1500 एक या सवा रुपए का होता। फिर एक बार लिखो-फेंको कलम भी खूब ट्रेंड में आया।... और टीप-टपुआ पेन को कौन भूल सकता है भला । टीप-टपुआ पेन भी दो प्रजाति के थे। एक जो केवल लिखने के लिए इस्तेमाल में आते थे और एक वो जो लिखने के साथ-साथ खाली समय में हम बच्चों के हथियार में तब्दील हो जाते। टीपने यानि उनके ऊपर वाले सिरे को दबाने के बाद उनमें ऊपर के सिरे पर ही खाली जगह बन जाती और फिर बच्चे उसमें कागज ठूंस देते। फिर क्या था पेन वाली स्वीच दबाने के साथ ही कागज में संचित स्थैतिज उर्जा गतिज उर्जा में परिवर्तित हो जाती और फिर यह गतिज उर्जा विपक्षी खेमे पर जमकर आघात करती।

हालांकि इंक वाले पेन भी थे, जिसकी नीब अक्सर असावधानी की वजह से खराब हो जाती। पहले सुलेखा ब्रांड के इंक और फिर चेलपार्क के इंक से हम इंकड्रॉप के सहारे कलम के पेट मे उसकी खुराक डालते। समस्या तब आती जब इंक के पेन चलने से इंकार करने लगते और हम उसे झटककर उसे चलते रहने को मजबूर करते। पेन तो चलना फिर से शुरु कर देती लेकिन अक्सर खुद के शर्ट-पैंट खराब हो जाते तो कभी साथियों के शर्ट-पैंट उसकी जद में आ जाते।

फिर अचानक से एक झोंका ऐसा आया कि डेम्पो, ओपल, लिखो-फेंको, सुलेखा, चेलपार्क सब उसकी चपेट में आ गए। रिनॉल्डस, लिखते-लिखते लव हो जाय वाला रोटोमेक, मोनटेक्स , मित्सुबिशी, खुशबू वाला टुडे दर्जनों ब्रांड और टाइप-टाइप के हमें देखने को मिलने लगे। हर कलम की अपनी खूबी थी। मसलन मित्सुबुसी पेन के पेट के आखिरी सिरे पर रुई जैसा कुछ ठूंसा हुआ होता, रोटोमेक का पेन चलते-चलते उल्टी करना शुरु कर देता, टूडे के पेन काफी कलरफुल होते। हालांकि बताता चलूं कि हमारे सीएच स्कूल में जहां से मैनें मैट्रिक की, वहां के बेंचों में लोहे की छोटी टोपियां लगी हुई थी, जिसमें किसी जमाने में विद्यार्थी इंक रखकर सरकंडे की कलम से लिखा करते होंगें। लड्डू बाबू हमारे हिंदी के टीचर थे। हम भी अच्छी हैंडराइटिंग के लिए उन टोपियों में इंक डालकर सरकंडे की कलम कम से कम एक पन्ना सुलेख लिखते और लड्डू बाबू को दिखाते।

वैसे स्कूल के दौरान हमारे क्लास में बच्चों की अपनी-अपनी पसंद थी और वो अपनी-अपनी पसंद से डिगने को कतई तैयार नही थे। हमारे क्लास में कुछ रिनॉल्डस के खेमे में थे तो कुछ रोटोमेक के खेमे में तो कुछ अभी भी पुरानी ‘डेम्पो-ओपल वाली परंपरा’ के वाहक थे ।कोई भी अपनी पसंदीदा पेन की बुराई सुनने को तैयार नही होता और सुनना ही पड़ता तो चट से बोल पड़ता कि अब तो इस पर हाथ बैठ गया है। मैं अपनी बात करूं तो शुरुआत में मैंने मोनटेक्स के कलम का आसरा लिया फिर रिनॉल्डस के 045 का और फिर मैट्रिक-इंटर-ग्रैजुएशन तक 045 और रिनॉल्डस जेटर के आस-पास ही चक्कर काटता रहा। हालांकि शायद ग्रैजुएशन तक सैलो प्वॉयनटेक का आगमन हो चुका था, जिसकी कुछ सालों तक मुझे लत लग गयी। फिर काफी दिनों तक सैलो ग्रीपर का इस्तेमाल किया। वैसे अभी की बात की जाय तो ज्यादातर पायलट हाइ-टेक प्वाइंट ,रिनॉल्डस ट्राइमेक्स और रिनॉल्डस 045 के बीच झूलता रहता हूं।🙏🤗

01/08/2020

इस दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसे सब पसन्द करते हों।

जीवन कितना आसान होता अगर हम उन सभी लोगों को नज़रंदाज़ कर सकते जो हमें पसंद नहीं करते हैं। परंतु हम सब जानते हैं कि असल जिंदगी में ऐसा करना मुमकिन नहीं है।

आप दुनिया में 100% लोगों को संतुष्ट या खुश नहीं कर सकते. आप 60% लोगों को भी संतुष्ट नहीं कर सकते. मगर यहाँ पर एक सवाल है? आप जिन लोगों की बात कर रहे हैं, वो हैं कौन? अगर वो कोई ऐसे इंसान हैं, जिनकी आपकी जिंदगी में ज्यादा अहमियत नहीं है, तो क्यूँ tension लेनी? Ignore them chill, and enjoy.

हाँ अगर वो लोग आपकी ज़िन्दगी में एहमियत रखते हैं, जैसे आपके नौकरी के साथ के कर्मचारी, या आपके seniors, या आपके ख़ास परिवार वाले या दोस्त, तो इन cases में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.

एक example से बताऊंगा. जब मैं शुरुआती दिनों एक engeering college में job करता था, तो मेरे एक head हुआ करते थे, मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे. मैं उन्हें फूटी आँख नहीं सुहाता था. कारण? मैं ठीक 5:30 pm पर बैग उठा कर घर चल देता था. सारे seniors बैठे रहते थे. कुछ दिखाने के लिए कि काम कर रहे हैं, और कुछ…………. आप समझ ही गए होंगे.

मुझे इन सब बातों से कोई मतलब नहीं था. 5:30 के बाद, मेरी personal life थी, और मैं उससे कभी भी compromise नहीं करता था.

मगर वो मुझे job से निकाल भी नहीं सकते थे. अकेले पूरा planning department सम्भालता था, और सबसे बड़ी बात, मेरी reporting director को थी और उनकी College में पकड़ अच्छी थी, और मेरा काम बिलकुल पक्का था. उन्हें पता था, कि राजीव को काम दे दिया तो, हो गया. और वो भी काम को follow करने वाले इंसान थे. रुको, मत रुको, इस बात से कोई मतलब नहीं.

अब जब बात बहुत बिगड़ गई, तो मैंने एक दिन head को round लगाते first floor पर रोका. बोला sir आपसे बात करनी है. उन्होंने उलटे मुँह, बहुत गुस्से से बोला, कि office में बात करना. मैंने कहा, sir मैं तो यहीं बात करूँगा. बहुत मुश्किल से वो माने, मैंने उनसे पूछा, बात करी, reasons जाने, और matter solve किया. नहीं करता तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता, मगर मैं सीखता नहीं.

matter solve करने से मैंने सीखा, कि बात करने से बात बनती है. फिर सब सही हो गया. मैंने उन्हें साफ़ कह दिया. sir 5:30 पर तो मैं जाऊंगा, मगर काम की आपको कोई शिकायत कभी नहीं मिलेगी.

तो choice आपकी है. आपको देखना है, ignore करना है, या फिर solve करना है.

और हाँ, अपनी ज़िन्दगी में, जो भी आप करें, इमानदारी से करें. काम में कमी नहीं होगी, तो कोई कुछ नहीं बोल सकता.

मेरे कार्य क्षेत्र में जो लोग मुझे पसन्द नहीँ करते उनके साथ कार्य करना मजबूरी होने के कारण मुझे पसंद न करने वाले लोगों के साथ मैं सिर्फ कार्य सीमा तक ही सम्बन्ध रखता हूँ।

और व्यक्तिगत जीवन में मुझे पसंद न करने वाले लोगों से जहां तक हो सके मैं औपचारिक सम्बन्ध रखना ही पसन्द करता हूँ।

जीवन बहुत विशाल है और एक अद्भुद अनुभव है । इस जीवन में जो मुझे पसंद न करें उन लोगो के विषय में ज्यादा सोचकर इस अद्भुद जीवन के क्षणों को खोना मैं बेवकूफी मानता हूं।

धन्यवाद ।

29/07/2020

New Education Policy 2020 Overview from me ..

AT SCHOOL LEVEL

The policy recommends replacing the 10+2 format with a 5+3+3+4 structure. This implies five years of a ‘Foundational Stage’ that will include three years of pre-primary and classes 1and 2. It will be followed by three years of ‘Preparatory Stage’, three years of middle school and four years of secondary stage.

All students will take ‘state census examinations’ in grades 3, 5 and 8 where they would be tested on core concepts, knowledge, and higher-order skills. The grade 3 census examination, for instance, would test basic literacy, numeracy, and other foundational skills. Each year of the second stage will be divided into two semesters. Each student would take five to six subjects in each semester.

To counter “the harmful effects of board and entrance examinations”, the panel recommends restructuring them to a ‘modular’ format allowing students to take the board examination in each subject at the end of the semester in which they take that subject. Students will be expected to take a total of at least 24 subject board examinations or on average three a semester instead of final examinations.

Language is a key focus of the policy which strongly recommends making the mother tongue the mode of instruction at least until class five and preferably till at least class eight. It says Sanskrit be offered at all levels of school and higher education as one of the optional languages on par with all Schedule 8 languages. All students will be asked to take at least two years of a classical language of India in classes 6-8, with the option to continue through secondary education and university.

AFTER SCHOOL

The higher education system be brought under a single regulator -- National Higher Education Regulatory Authority (NHERA). While the University Grants Commission (UGC) will become a purely grant providing body. The likes of All India Council for Technical Education, Medical Council of India and National Council for Teacher Education should evolve into professional standard-setting bodies, the panel suggests.

The policy suggests three types of universities. Research-focussed universities, comprehensive teaching, and research universities and Type 3 will only focus on teaching.

Emphasizing on liberal arts and liberal education tradition of Takshashila and Nalanda, the committee has recommended a four-year bachelor of liberal arts or a bachelor of liberal education degree.

The panel suggests that undergraduate courses move to a three- or four-year duration with multiple exit options allowing for say an advanced diploma in discipline after completing two years of study or a diploma after completing one year.

Different designs of Masters program are proposed from a two year programme with the second year devoted entirely to research or an integrated five-year bachelor’s/masters program besides a one-year masters program for those who have completed a four year program.

Similarly, institutes will be permitted to offer a PhD with either a master’s degree or a four-year bachelor’s degree with research.

Dr Rajeev R Singh

28/07/2020

Dear Colleagues , Students and Parents 🙏
आप सबको एक कहानी सुनाते हैं... जो हमें बचपन में सुनाई जाती थी ..... कि "शैतान" हर वक़्त हमारे आस पास होता है ... अलग अलग वेष बदल कर आता है और गुस्सा, नफ़रत, डर, मार-पीट, झगड़े यही सब करता है ... उसे खुशी मिलती है अगर लोग दुखी हों परेशान हों, झगड़े करें, अलग अलग हों कर रहें ... समझदार लोगो को कभी उसकी बात में नही आना चाहिए ... Shaitan do exist everywhere .... to MISGUIDE you and get you down, all, with enmity between yourselves ... he comes out time to time, with small issues from one to another … DO NOT fall into his traps .. DO NOT follow the footsteps of Shaitan ...
If something causes you to pain, to doubt, to disturb, to DIVIDE, even ANGRY at times, then sense ... that Shaitan is around, he is at work, whispering to you .. He might make you satisfied with your current deeds, but you will always be at loss when you realise it later ...
So, at that time stay calm, think. Do not quickly conclude on things. Never ever take a decision when you are ANGRY. It wil ALWAYS BE WRONG.
When you are at calm, think, and see inside your heart and mind .. you will be able to find out the Right Way ..
Forgiveness is better than punishment at many times ... its sign of greatness/togetherness/love/care/peace / hope for Better World.
So keep forgiving ... लोग ऐसे चले जाते हैं कि वहाँ से कोई वापस नही आता...महसूस किया होगा कभी ना कभी .. सब चले जाएँगे 1 दिन ... so forgive them
किसी ने कुछ ग़लत किया, आपने समझाया, उसने नही माना;
आपने कुछ ग़लत किया, हमने समझाया, आपने नही माना;
क्या फ़र्क़ है .. वो तो उम्र में हमसे छोटे है .. नासमझी की उम्र है .. 1 बार में ना समझे 10 बार समझाइये 100 बार समझाइये .. नाराज़ मत होइए, मान जाएँगे forgive them, get them back ..🙏🙏

26/07/2020

I didn't think that I would be writing a film review but I could not just held back on this one . So yeah , I saw the picture a day before and all I could say is that it touched my heart❤️. I’m not a fan of love stories, I rarely watch them, but Dil Bechara proved to be an exception, just because it was the last of legacy of our own “Apna Hero” Sushant Singh Rajput.
So , when I was watching this movie , during the last 30 minutes I cried so hard that I almost choked . And I am not exaggerating . I literally found it difficult to breathe . I don't know the fact that Sushant is really no more made the death seem realistic . His smile 💔

The story is set in Jamshedpur and revolves around Kizie and Manny, two individuals with contrasting personalities who have a really unfortunate common trait- cancer. Adapted from John Green’s The Fault in Our Stars, the movie doesn’t come up with any surprise in terms of plot and the story.

Manny and Kizie’s battle with cancer and their subsequent struggles to just make their lives feel normal hits at an emotional level as to how we tend to take this life for granted and seldom appreciate the normal in our lives. This may sound like an overstatement, but Dil Bechara is a movie for our generation which is so lost and broken in the pursuit of future, that it has forgot to enjoy the present.

Immanuel Rajkumar Jr. aka Manny aka Apna Hero SSR, a Rajinikanth fan and a Bollywood buff believes that life is a gift and must be lived to the fullest, pretty much evident from his dialogue- “जन्म कब लेना है और मरना कब है, ये हम डिसाइड नहीं करते. पर जीना कैसे है, वो हम डिसाइड कर सकते हैं.”

Having seen him in Kai Po Che , MSD, Sonchiriya and Detective Byomkesh Bakshy! I won’t say this was Sushant’s best performance till date, but there was something different about this one. Earlier, upon seeing him giving excellent performances, the mind always said, “This guy, who represents all of us small town kids, all of us who chose a safe profession but were hustlers in our mind, will go miles ahead and be what he always dreamed to be.” While watching Dil Bechara, this feeling was replaced by the realization that this will be the last of him, the last of his legacy, the last of our own hero, who had his head held high in the sky with his feet firmly grounded. Dil Bechara may not be the last or the best love story I ever come across, but it will always bear a special place in my heart, such was the impact of the movie and the actors.

A few takeaways from the movie I wanted to share-

Live in the present, enjoy every moment.

Life is too unpredictable to be taken for granted

Appreciate the normal in your life, what’s natural to you is a dream for somebody

If your brain tells you it’s silly to do something, it probably is, but if that silly something makes you feel wonderful and changes your life for good, go ahead and do it

You live in the people who love you, even after you’re long gone. Make them your priority, you’ll never regret it!

I would give Dil Bechara a 10/10 because taking out even one point would be an injustice . If you get time , do watch this movie .

At last a quote on life ( it's by me : no this isn't flaunting )

If I ever die and get a choice to go to heaven or be a ghost and return back , I'll chose the later . Why? Because I left my heaven behind when I died

Thank you ❤️

18/07/2020

तमाम बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे (Board Results ) आए हैं और बच्चों (kids) ने भी एक से एक बढ़ियां नंबर हासिल किये हैं मगर जैसा अब मा-बाप का रुख है साफ़ है कि बच्चों से ज्यादा नंबरों की फ़िक्र मां बाप को है जिन्होंने अपने बच्चों को इंसान नहीं नंबर लाने की मशीन समझ लिया है.

मैं साल में परीक्षा परिणाम के दिन प्रफुल्लित होने वाले शिक्षकों,अभिभावकों और प्रधानाचार्यो से पूछना चाहता हूँ कि क्या वह साल के अन्य दिनों में भी इस तरह की खुशी का इजहार करते हैं? वैसे इस एक दिन वह जिस बनावटी खुशी और जिसका श्रेय खुद लेने की खुशफहमी पालते हैं, वह उनकी है ही नहीं। यह सब वह मकड़जाल है जिसमें पूरे तंत्र को उलझाकर एक हौवा बनाया हुआ है। एक ऐसी कुव्यवस्था का इंतजाम है कि बढ़ते बच्चे अधिकाधिक सवाल न करें। एक स्वतंत्र वृक्ष की तरह न फूलें-फलें। क्या आपको नहीं लगता कि आप भी उतना पूर्ण शिक्षा करते-करते नहीं सीखे-समझे-जाने और माने जितना पूर्ण शिक्षा करने के बाद जाने हैं। फिर? किस खुशफहमी में हैं आप? आप चाहे शिक्षक हों या अभिभावक? आपको जानना चाहिए और सम्‍भवतः आप जानते भी होंगे कि किसी भी विद्यार्थी का प्रदर्शन आपका मोहताज है ही नहीं। यदि ऐसा होता तो सुविधासंपन्न अभिभावक के बच्चे हर बार उच्च स्कोर करते। यदि ऐसा होता तो शिक्षकों के अपने बच्चे जहाँ भी पढ़ रहे हैं वहाँ टॉप पर होते। यदि ऐसा होता तो शहरी,महानगरीय बच्चे ही हर बार अखबार में जगह पाते। यदि ऐसा होता तो भरपूर कथित ‘कल्याण केन्द्रों’ में परीक्षा देने वाला हर बच्चा मैरिट पर होता। ‘यदि ऐसा होता’ की सूची बहुत लम्‍बी हो सकती है। आप चाहे तो इसे बढ़ा सकते हैं।
शिक्षा वह है जो हमें मनुष्यता की ओर ले जाए। परीक्षा वह है जो हमें आभास कराये कि तुम यहाँ हो, तुम्हें वहाँ होना चाहिए था। यह भी कि तुम यह जान चुके हो और तुम्हें अभी यह जानना बाकी है। क्या यह परीक्षा परिणाम हमें यह अहसास कराते हैं? क्या हमारी परीक्षाएँ बच्चों को खुद से करके सीखने का अवसर देती हैं। हम कमोबेश एक उत्तर वाले हल से आगे नहीं बढ़ पाए हैं।
इस बार मैंने मूल्यांकन में लगभग तीन विषयों की चार से छह उत्तरपुस्तिकाओं के अंक विभाजन पर नज़र डाली। अंक देने का नजरिया अलग-अलग। दूसरे शब्दों में, मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि टॉप पर आए विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका को दस जानकार शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए दे दीजिए। यदि दस के दस अध्यापक उस टॉपर बच्चे को अंक देते समय विविधता न भर दें और यह विविधता दो-तीन अंकों की नहीं दस से बीस अंकों के अन्‍तर की भी हो सकती है? क्यों? फिर किस तरह के मूल्यांकन की आप सिफारिश करेंगे?

मार्कशीट्स (Marksheet) शो ऑफ़ पहले गली-मोहल्ला स्तर तक होता था. किसी के बच्चे के बढ़िया नंबर आ गए हों तो वह गली के बीचोंबीच खड़े होकर बाकियों से उनके बच्चों के नंबर पूछता था. आजकल यही काम इनडायरेक्ट वे में सोशल मीडिया पर मार्कशीट्स चस्पा करके होता है. आजकल मास्टर भी बड़े दयालु हो गए हैं जो 100 में से 100 दे देते हैं. हमारे टाइम के मास्टर तो गणित (Maths) में भी सुलेख का आधा नंबर काट लेते थे. 100 दिखते ही परफॉर्मेंस प्रेशर डबल हो जाता है. यही कारण है कि जब-जब रिज़ल्ट आता है 80 से 100 वाले दिखते हैं. 60 से 80 वाले तो यह भी बताने में झिझकते हैं कि इस साल उनके यहां किसी ने बोर्ड दिए. रिज़ल्ट पर रोने से कोई फ़ायदा नहीं अगर बच्चा आगे के लिए सबक नहीं ले रहा है. वह सबक कैसे ले? अगर माता-पिता ख़ुद ही कम नंबर देखकर हाइपर हुए पड़े हैं. बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि जो करना है परीक्षा (Examination) के पहले तक करो.

हमें तो यह भी सिखाया गया कि परीक्षा के एक घंटे पहले पढ़ना भी बंद कर दो, 'अगर सालभर थोड़ा-थोड़ा पढ़ोगे तो परीक्षा के समय इस आपाधापी की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी.' परीक्षा के एक घंटे पहले दिमाग बिल्कुल शांत हो जाना चाहिए.जो पढ़ा उसे बस फिर मन में दोहराओ. किताबों से टाटा कह दो. हम आज के बच्चों को पहले दिन से ही परफॉर्मेंस प्रेशर में झोंक देते हैं.

हर टेस्ट में टॉप करो, हर असाइनमेंट में टॉप करो. बच्चा अगर आर्ट्स चुन ले तो बाहर वाले छोड़िए मां-बाप को ही लगने लगता है बच्चा कमज़ोर है इसलिए गणित नहीं ले पाया. आय हाय! अब लोग क्या कहेंगे? 6 साल की उम्र से कोडिंग सिखाने की इच्छा रखने वाले पैरंट्स के लिए बच्चे का सब्जेक्ट चुनना उसकी पसंद का नहीं रुतबे का सवाल बन गया है. जितना कठिन माना जाने वाला सब्जेक्ट बच्चा पढ़ेगा, उतना ही होशियार माना जाएगा ना.

रिज़ल्ट वाले दिन बच्चों से ज़्यादा माता-पिता शर्मिंदा होते हैं. मैंने ऐसे भी लोग देखे हैं जो बच्चों के ग़लत नंबर बताते हैं ताक़ि इज़्ज़त बची रहे. ऐसा करते हुए वे भूल जाते हैं कि असल में वे बच्चों को अगली बार भी मेहनत करने से बचा रहे हैं. झूठ बोलना हल नहीं है. सालभर मेहनत करना हल है.

दसवीं बारहवीं तो बहुत बड़ी क्लासेस हैं आजकल फेसबुक पर प्राइमरी के बच्चों की मार्कशीट भी पोस्ट करके पैरेंट्स दिखाते हैं मेरे बच्चे के 100 में से 100 आए. बच्चे में पैदा होते ही ये कॉम्पटीशन दुनिया नहीं असल में पैरेंट्स ख़ुद भरते हैं. बच्चा रट्टा मारकर भी 100 ले आए तो घरवाले ख़ुश हैं. इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि उसे कितना ज्ञान मिला.

पापा का पढ़ा गणित ऐसा था कि उनके पढ़ाई छोड़ने के 20-30 साल बाद भी जब हम उनसे गणित का कठिन से कठिन सवाल पूछते तो वे उसे हमसे पहले हल कर लेते. जबकि कोर्स बदल चुका है. किताबें बदल चुकी हैं. आपका बच्चा अगर किताबों में क्या लिखा है यह जानता है और कम नंबर लाया है तो उसे बजाय डांटने के उसकी रुचि समझने की कोशिश करें.

सम्‍भव है यहाँ तक पढ़ने की यात्रा में असहमतियों के बिन्दु ज्‍यादा होंगे। मैं तो उस दिन की प्रतीक्षा कर रहा हूँ जब यह इम्तिहान की परिपाटी बन्‍द होगी। उससे पहले कम से कम दसवीं और बारहवीं के बोर्ड बन्‍द हो जाएँ। लेकिन सुनते हैं कि सरकारें तीसरी, पाँचवीं,आठवीं के बोर्ड का भी गठन करने जा रही हैं। युवावस्था तक दो बोर्ड झेलते हुए अब तक के इतिहास में न जाने कितने प्रतिभाशाली उम्मीदों वाले बच्चे इस खतरा परीक्षाओं के आतंक से ग्रसित होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं। इस ओर कोई ठोस आँकड़ा मेरे पास नहीं है। यदि दो के साथ और तीन-तीन बोर्ड की वकालत हो रही है तो इसके परिणाम भयावह ही होंगे।

डॉ राजीव रंजन सिंह
प्रिन्सिपल

17/07/2020

वैसे तो मैं को संस्कृत भाषा का विद्वान नहीं हूँ पर अपनी जितनी समझ उससे अपनी बात रखना चाहता हूँ ।

संस्कृत भाषा का कोई सानी नहीं है।

अंग्रेजी में A QUICK BROWN FOX JUMPS OVER THE LAZY DOG एक प्रसिद्ध वाक्य है। अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर उसमें समाहित हैं। किन्तु कुछ कमियाँ भी हैं, या यों कहिए, कुछ कलकारियाँ किसी अंग्रेजी वाक्य से हो नहीं सकतीं।

1) अंग्रेजी अक्षर 26 हैं और यहां जबरन 33 का उपयोग करना पड़ा है। चार O हैं और A,E,U,R दो-दो हैं।

2) अक्षरों का ABCD.. यह स्थापित क्रम नहीं दिख रहा। सब अस्तव्यस्त है।

अब संस्कृत में चमत्कार देखिये!

क:खगीघाङ्चिच्छौजाझाञ्ज्ञोटौठीडढण:।
तथोदधीन पफर्बाभीर्मयोSरिल्वाशिषां सह।।

अर्थात्- पक्षियों का प्रेम, शुद्ध बुद्धि का , दूसरे का बल अपहरण करने में पारंगत, शत्रु-संहारकों में अग्रणी, मन से निश्चल तथा निडर और महासागर का सर्जन करनार कौन? राजा मय कि जिसको शत्रुओं के भी आशीर्वाद मिले हैं।

माघ कवि ने शिशुपालवधम् महाकाव्य में केवल "भ" और "र", दो ही अक्षरों से एक श्लोक बनाया है-

भूरिभिर्भारिभिर्भीभीराभूभारैरभिरेभिरे।
भेरीरेभिभिरभ्राभैरूभीरूभिरिभैरिभा:।।

अर्थात् धरा को भी वजन लगे ऐसे वजनदार,वाद्य यंत्र जैसी आवाज निकालने वाले और मेघ जैसे काले निडर हाथी ने अपने दुश्मन हाथी पर हमला किया।

किरातार्जुनीयम् काव्य संग्रह में केवल "न" व्यंजन से अद्भुत श्लोक बनाया है और गजब का कौशल्य प्रयोग करके भारवि नामक महाकवि ने कहा है।

न नोननुन्नो नुन्नोनो नाना नाना नना ननु।
नुन्नोSनुन्नो ननुन्नेनो नानेना नन्नुनन्नुनुत्।।

अर्थ- जो मनुष्य युद्ध में अपने से दुर्बल मनुष्य के हाथों घायल हुआ है वह सच्चा मनुष्य नहीं है। ऐसे ही अपने से दुर्बल को घायल करता है वो भी मनुष्य नहीं है।घायल मनुष्य का स्वामी यदि घायल न हुआ हो तो ऐसे मनुष्य को घायल नहीं कहते और घायल मनुष्य को घायल करें वो भी मनुष्य नहीं है।

संस्कृत की विशेषता है कि संधि की सहायता से इसमें कितने भी लम्बे शब्द बनाये जा सकते हैं। ऐसा ही एक शब्द इस चित्र में है, जिसमे योजक की सहायता से अलग अलग शब्दों को जोड़कर 431 अक्षरों का एक ही शब्द बनाया गया है। यह न केवल संस्कृत अपितु किसी भी साहित्य का सबसे लम्बा शब्द है।

यहाँ पर मैंने बहुत ही काम उदाहरण लिए हैं, किन्तु ऐसे और इनसे भी कहीं प्रभावशाली उल्लेख संस्कृत साहित्य में असंख्य बार आते हैं। कभी इस बहस में न पड़ें कि संस्कृत अमुक भाषा जैसा कर सकती है कि नहीं, बस यह जान लें, जो संस्कृत कर सकती है, वह कहीं और नहीं हो सकता।

🙏🙏

Photos from Dr. Rajeev Ranjan Singh's post 13/07/2020

Rajput(Kshatriya) “The Name is Enough"

“Gun Guts and Glory, It's all about Rajput stories”

Rajputs are born to sacrifice, as we can say from the history. I don't believe in castisam but It always makes me proud to born in “Rajputana -kull” I feel proud when I speak my last name SINGH. It always make me aware about my culture,that’s why we feel like a king and always behave well.

“Bharata”(Bharatvarsa)->The name of our nation is also derived from the famous Rajput emperor. Most commonly it is found that, Rajputs are fearless and always helpful to others.

When the nation was united by the Sardar patel, Rajputs give their all wealth and even kingdoms for the nation.. More than that Rajputs are known for bravery also.

Most of the Rajputs are serving the nation in various services of INDIAN ARMY and also in the police services. RAJPUTANA RIFLES and Rajments are the forces who protected our borders and even Pakistani army confessed that they feared from the roar of this rajment.

Rajputs are known for their traditions and culture. Born with all this prouds is such a honorable thing.B ut it comes with big responsibilities. I feel special than others by being a part of such a great heritage.

🙏

12/07/2020

Hello folks!!

SUCCESS a word which is always in everyone's head.

A word which every individual either a old person or a teenage would wish to be in their life. According to me success is something which gives you immense happiness after achieving something.

For example, if someone wishes to get a good score in their exam and if they do it. This gives them happiness which they had aspired for. As they are now happy so we can define it to be that they are successful in the work that they wanted to do. Every successful person would not be happy in their life. The basic reason that a individual lives is to have a happy and peaceful life.

So if a person is not happy of what he/she has achieved then there is no point of being successful.

Being successful not only means earning lot of money. Success can also be defined as being able to serve another individual living with us and who is in need. The pleasure that we experience when another person is helped or benefitted by us makes us successful in our life.

So running behind fame or just money doesn't make a person successful. To achieve success we need to be happy with what we do and not blame others for our mistakes. Making others happy also leads us to a successful life. We should be ready to take the load of our mistakes and not regret on making any decisions. After all everyone learns by making mistakes and that to mistakes made by themselves and not told by someone else. Keep the fear away that you might commit a mistake. It's ok if you commit mistakes, that's only the way we lead to correct path and seek happiness which is the route to success.

Don't just decide by your heart. Also make your brain listen and follow your hearts footsteps.

So decide by your heart, lead to happiness and enroute to your success.

Be happy.

Be successful.. .

Keep following….😍

Videos (show all)

Admissions Open for Academic Session 2023-24From Pre-Nursery to Class IX & Class XI (Science, Commerce, Humanities)Admis...

Telephone

Website