Bharat Kaushik
Ward No. 30, Bhondsi, Gurugram
Director, Laburnum Public School
Director, Laburnum Developers LLP
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
भगवान विष्णु आपको सुख, शांति, समृद्धि, यश और कीर्ति प्रदान करें । निर्जला एकादशी की शुभकामनाएँ ।
भारत माता के वीर सपूत, स्वाभिमान के रक्षक, हिन्दू ह्रदय सम्राट, महाराणा प्रताप ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए डट कर दुश्मन का सामना किया और कभी भी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं किया । ऐसे वीर योद्धा के पराक्रम, देशप्रेम और शौर्य को हमारा शत्-शत् नमन। सभी को वीर महाराणा प्रताप की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं ।
आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है । यह एक मनोवैज्ञानिक युद्ध है जिसमें आतंकी भय और अनिश्चितता पैदा कर समाज का विभाजन करते हैं । आतंकवादियों का न कोई धर्म है और न कोई मित्र इसलिए हमें इनके प्रति शून्य सहिष्णुता होनी चाहिए । आइये आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें और इस जंग में शामिल हों ।
माँ न केवल अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है पर उन्हें ज़िन्दगी जीना सिखाती है, बड़ों का सम्मान और छोटों से प्यार करना सिखाती है, रिश्तों की अहमियत, अपनापन, अच्छा व्यवहार करना माँ ही सिखलाती है। सच में, माँ ही जीवन का अस्तित्व है। मातृदिवस के इस अवसर पर सभी माताओं को नमन, आप ही देश के सृजनहार हो। सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत माता के वीर सपूत, स्वाभिमान के रक्षक, हिन्दू ह्रदय सम्राट, महाराणा प्रताप ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए डट कर दुश्मन का सामना किया और कभी भी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं किया । ऐसे वीर योद्धा के पराक्रम, देशप्रेम और शौर्य को हमारा शत्-शत् नमन ।
सभी को वीर महाराणा प्रताप की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं ।।
राष्ट्रगान के रचयिता, महान दार्शनिक व् साहित्यकार, नोबेल पुरस्कार विजेता व् विश्व विख्यात कवि जिन्होनें साहित्य की हर विधा में, जैसे कि कथा, नाटक, गान, कविता, प्रबंध, उपन्यास, और शिल्पकला, सभी विधाओं में रचना की, उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए शत्-शत् नमन ।।
अपने ज्ञान और परं भक्ति के कारण नारद जी को ऋषियों में सबसे बड़ा देव ऋषि का पद मिला । शास्त्रों में उन्हें भगवन विष्णु के मन से भी संबोधित किया गया है।
उनकी कृपा से हम सब अध्यात्मिक मार्ग पर उन्नति कर सकें, इसी आशा के साथ,
सभी को नारद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।
बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध महानतम अध्यात्मिक गुरुओं में से एक हैं। यदि हम उनके बताये गए मार्ग पर चलें और उनके अनमोल विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें तो समाज और देश दोनों का कल्याण संभव है। सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।।
धर्म और भक्तों की रक्षा के लिए जिनोहोंने लिया अवतार, उस नरसिंह भगवान।। की जयंती पर सभी को मंगलमय शुभकामनाएं
हमारे देश की उन्नति में श्रमिकों और अन्य कामकाजी लोगों का बहुत बड़ा योगदान
है । और उन सभी कामकाजी लोगों को सम्मान देने के लिए 1 मई को भारत में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है । पूरा देश सभी कामकाजी लोगों का सम्मान करता है और उनके परिश्रम, कड़ी मेहनत और लगन के प्रति अपना आभार व्यक्त करता है ।
सभी को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं ।।
जय हिन्द ।। जय भारत ।।
आयुष्मान भारत देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनव अभियानों में से एक है । इस योजना के तहत वंचित परिवारों को बहुत लाभ होता है क्यूंकि वे देश के सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख रूपए तक के मुफ्त हेल्थ कवरेज के हकदार बनते हैं ।
आइये इस दिन के विषय में सबको जागरूक करें ताकि सभी लोग इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें ।
धैर्य रखना कठिन होता है, पर उसका फल मीठा होता है !
श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर श्री भारत कौशिक जी ने युवाओं के साथ मिलकर भोंडसी गाँव क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली और साथ ही हवन का आयोजन भी किया। सभी क्षेत्र निवासियों, युवायों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ के भाग लिया।
श्री भारत कौशिक जी ने समाज में हिंदुत्व और सनातन की रक्षा के प्रति अपनी संकल्पबद्धता का सन्देश दिया । लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखते ही बनता था और सभी क्षेत्र निवासियों ने इस पहल का भरपूर स्वागत किया।
जय श्री परशुराम ।। जय सनातन धर्म ।।
एक इच्छा सै नहीं, लेकिन एक ह्ढ निशचय इस पूरी दुनिया को बदल सकता है
सम्पूर्ण भारत का विकास सर्वांगीण ग्रामीण विकास पर ही टिका है । मज़बूत पंचायती स्वशासन और ज़मीनी स्तर की भागीदारी देकर गाँव के चहुँमुखी विकास का आधार है।
समस्त क्षेत्रवासियों और देशवासियों को राष्ट्रिय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
भगवान् शिव के भक्त, विष्णु जी के छठे अवतार, पितृ भक्त, युद्ध कला में निपुण, भीष्म, द्रोण और कर्ण के गुरु, श्रेष्ठ ब्राह्मण, भगवा वस्त्रधारी, भगवान् परशुराम जी की जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।।
सभी को अक्षत तृतीय की बहुत-बहुत शुभकामनाएं । आशा करता हूँ की इस दिन भगवन विष्णु और देवी लक्ष्मी की कृपा आप सभी को प्राप्त हो और आपके घर-परिवार में सदा सुख-समृद्धि बनी रहे ।
एक छोटा सा बदलाव आपकी ज़िंदगी की बड़ी कामयाबी का हिस्सा है
.
अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख सेनानायक, क्रांतिवीर, अमर शहीद तात्या टोपे जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन । ये पूरा देश आपके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और सदा आपसे देशभक्ति और वीरता की प्रेरणा लेता रहेगा ।
जय हिन्द।।
जय भारत माता की ।।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उन्होंने शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में अपने अमित योगदान से हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।
भारत के 8वें प्रधानमंत्री चंद्र शेखर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। उन्होंने अपने विचारों, संकल्पों और योजनाओं से देश के प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया था। हम उन्हें सदैव याद रखेंगे।
मेरे सभी भाई-बहनों को बैसाखी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बैसाखी का पर्व न केवल किसानों के लिए खुशहाली का सन्देश है बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है क्यूंकि किसानों की अच्छी फसल का अर्थ है देश भर के लिए भरपूर अन्न । इसलिए सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनायें, ख़ास तौर पर मेरे सिख भाई-बहनों को विशेष बधाई क्यूंकि आज सिख धर्म का स्थापना दिवस भी है ।
आइये मिलकर इस पर्व को मनाएं और सब के साथ अपनी खुशियाँ बांटें ।
सभी देशवासियों को संविधान निर्माता, बाबा साहब की जयंती पर शुभकामनायें ।
भारत रत्न, बाबा साहब अपने अतुल्य नेतृत्व, प्रकांड विद्वता और अमूल्य विचारों के लिए जाने जाते हैं । उनकी जयंती पर आइये संकल्प लें कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगे और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे ।
13 अप्रैल 1919, भारतीय इतिहास में एक दुखद दिन है, जिसे हर भारतीय सदियों तक याद रखेगा । इसी दिन बेक़सूर और निहत्थे लोगों पर जलियांवाला बाग़ में गोलियां चलाई गयीं थीं । लेकिन उनकी इस कुर्बानी ने भारतीय स्वंत्रता आन्दोलन को नया मोड़ दिया। ये देश सदा उन लोगों के बलिदान को याद रखेगा ।
मैं सभी शहीदों को नमन करता हूँ।
आज़ादी की लड़ाई में 1857 के विद्रोह में अपनी जान देने वाले पहले भारतीय, मंगल पांडे जी को उनकी पूण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि । स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत और महानायक महान क्रांतिकारी मंगल पांडे जी की वीरता और साहस को ये देश सदा याद रखेगा ।
जय हिन्द ।। भारत माता की जय ।।
महावीर हनुमान जी की जयंती पर सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ।
“मन में जिनके श्री राम हैं और जगत कल्याण जिनका काम है उन हनुमान जी का हम सब पर वरदान है। उन्ही की तरह हम भी मन में सेवा भाव लिए निरंतर क्षेत्र के कल्याण के लिए कार्य करते रहें, ऐसी हमारी हनुमान जी से प्रार्थना है” - श्री भारत कौशिक, निर्देशक, लैबर्नम पब्लिक स्कूल
आइये सबके मंगल की कामना करते हुए उत्साह से इस पर्व को मनाएं।
जय श्री राम । जय महावीर हनुमान ।
वर्तमान समय में महावीर स्वामी जी की शिक्षाओं की प्रासंगिकता सबसे ज्यादा है । अगर हमें अपना और अपनी आने वाली पीढ़ी का जीवन सुख़मय बनाना है तो हमें महावीर स्वामी जी द्वारा दी गयी शिक्षयों को अपनाना चाहिए । सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह जैसी शिक्षाओं को अपनी जीवन शैली शामिल कर हम पूरे समाज में सुख-शांति और समृद्धि की स्थापना कर सकते हैं ।
आज महावीर जयंती के उपलक्ष पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं । आइये मिलकर इस पर्व को मनाएं और महावीरस्वामी जी द्वारा दिखाए गए जीवन जीने के मार्ग को अपनाएं ।
Gurugram Plus, गुरुग्राम के वेब न्यूज़ चैनल ने अपने प्रोग्राम में जानकारी दी कि बेमौसम बारिश के चलते फिर से हर साल की तरह मारुती कुज की सड़क पर जलभराव की समस्या हो गयी जिससे व्यापारियों और अन्य क्षेत्र वासियों की मुश्किलें बढ़ गयीं । इस समस्या का समाधान ढूँढने के लिए मारुती कुंज के लोगों ने एक मीटिंग बुलाई जहाँ पर उन्होंने अपनी समस्या का लेखा-जोखा सामने रखा और साथ ही कैसे उसका समाधान किया जा सकता है इससे जुड़े अपने सुझाव भी प्रस्तावित किये । मीटिंग में श्री भारत कौशिक जी ने अहम भूमिका निभाते हुए अपना योगदान दिया और सुझाव दिया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग से इस समस्या को सुलझाया जा सकता है । मीटिंग में तय किये गए प्रस्ताव 3 अप्रैल को नगर निगम के समक्ष रखे जायेंगे और हो सकता है कि जल्द ही क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निजाद मिले ।
शिवबा का जन्म हुआ आज, लहर उठो समस्त भारतवर्ष, नमन है उन वीरों को, जिनके बलिदान ने बदला इतिहास। शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति को याद करते हुए मेरा शत-शत नमन।
खुद से वादा | मजबूत इरादा | मेहनत ज्यादा | सफलता सुनिशिचत है
धर्म, करुणा और साहस के प्रतीक श्री राम की पावन जयंती के अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं आज की परिस्थितियों में ज़रूरी है कि हम श्री राम के दिखाए हुए धर्म, मर्यादा और सहस के मर्ग पर चलें। श्री राम के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकतें हैं जैसे कि बढ़ों का सम्मान करना, छोटों को प्यार देना, बुराई का सामना कर उसे नष्ट करने का प्रयास करना ।
आइये मिलकर इस पर्व को मनाएं और अपने जीवन में श्री राम के आदर्शों को अपनाएं। सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
माँ का नौंवा स्वरूप देवी सिद्धिदात्री भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं । माँ हमें सिखातीं हैं कि लगन और प्रयास से कोई भी सिद्धि प्राप्त की जा सकती है ।
नवरात्री के इस पावन अवसर पर हमारी माँ से यही प्रार्थना है कि वो हमें जन सेवा के मार्ग पर निरंतर लगाये रखें क्यूंकि जनसेवा से ही समाज की समग्र प्रगति संभव है और श्री भारत कौशिक इसके लिए हमेशा से ही प्रतिबद्ध हैं ।
जय माता दी ।
सभी को नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
माँ का आठवाँ स्वरूप है देवी महागौरी जिनके गौरवर्ण और तेज से सम्पूर्ण विश्व प्रकाशमान है। माँ इस रूप में सकारात्मक सौंदर्य का प्रतीक हैं और हमें सही और उच्च विचार रखने, आशावादी रहने और सकारात्मकता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करती हैं ।
हमारे आभामंडल में विचारों का ही प्रतिबिम्ब होता है और इन्हीं से ही हमारे आस-पास का वातावरण निर्मित होता है, इसलिए ज़रूरी है की हमारा आतंरिक रूप बहुत सुन्दर होना चाहिए ।
जय माता दी ।
सभी को अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Gurugram Plus, गुरुग्राम के वेब न्यूज़ चैनल के संवाददाता ने भोंडसी गाँव के युवा नेता, और पार्षदी के उम्मीदवार श्री भारत कौशिक से बातचीत की और जानने की कोशिश की, कि पार्षदी का चुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा और उनके लिए भारत जी की क्या रणनीति रहेगी । भारत जी ने जवाब में अपने वार्ड के तीन बड़े मुद्दों को उजागर किया जोकि हैं रोड की समस्या, पीने के पानी की समस्या और जल भराव और साथ ही गलियों में लाइट की समस्या । और अपनी रणनीति के बारे में उन्होंने साफ़ किया कि वो पहले ही राजनीति को परे रख क्षेत्रवासियों की मदद करते आये हैं और करते रहेंगे और इन समस्याओं का भी समाधान करेंगे । इसके आलावा उन्होंने वादा किया कि कोई भी उनके स्कूल आकर जहाँ पर वो खुला दरबार रखेंगे, आये और अपनी समस्या बताये, वो उसके समाधान के लिए भरसक प्रयास करेंगे । अपने नेक इरादे और पक्के वादों के लिए श्री भारत कौशिक सभी क्षेत्रवासियों के लोकप्रिय नेता बन चुके हैं और भोंडसी गाँव से पार्षदी के चुनाव के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बन गए हैं ।
अपने सातवें स्वरूप देवी कालरात्रि में माँ हर परिस्थिति में स्थिर रहने की क्षमता दर्शाती हैं । अन्धकार का नाश करने वाली देवी कालरात्रि हमें अज्ञानता, अनभिज्ञता और अस्थिरता के अन्धकार का नाश करने के लिए प्रेरित करतीं हैं । और इस अन्धकार का नाश केवल शिक्षा द्वारा ज्ञान रुपी प्रकाश को फैलाकर किया जा सकता है ।
लैबर्नम स्कूल इसी ध्येय को लेकर सभी को शिक्षा पहुँचाने के कार्य में आगे बढ़ रहा है और माँ की कृपा से हम ऐसे ही इस मार्ग पर अग्रसर रहेंगे ।
जय माता दी ।
सभी को सातवीं नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं ।
सभी क्षेत्र और देश वासियों को नवरात्री की शुभकामनाएं । नौ रूपों में नौ गुणों को प्रतिबिंबित करती माँ दुर्गा हमें तन, मन, और आत्मा की शुद्धता के लिए प्रेरित करतीं हैं ।
आइये माँ के चरणों में नमन कर उनसे अपनी बुद्धि और मन की शुद्धि की प्रार्थना करें और उनसे मार्गदर्शन लेकर अपने जीवन का नव निर्माण करें ।
माँ अपने छठे स्वरूप देवी कात्यायनी में बाधाओं से लड़ने के आत्मबल का प्रतीक हैं । जीवन के उतार -चढ़ाव का डट कर सामना करने के लिए निडरता और आत्मविश्वास की ज़रुरत होती है और माँ हमें इन्ही गुणों को अपनाने की शक्ति भी देती हैं ।
जय माता दी ।
सभी को छठी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं ।