Silver Articles
RRAJ
इस दिवालिया को मैं 12 साल से ढूंढ रहा था वह न्यूज़ पेपर में मिला बाप को पेपर में देते शर्म नहीं आई 4 करोड़ का फ्लैट लिया तब लोगों को बताने और बुलाने में शर्म आ रही थी लोगों का कर्ज नहीं चुकाया 1 किलो मेरा भी बाकी है थूक कर चाटने वाले को कुत्ता कहते हैं आप कुत्ता है तो बेटा खुजली वाला कुत्ता होगा अगला अंक मांगलिक कार्यक्रम पर
मेरे दो अनमोल वचन
पैसा जब जब बोलता है तब तब इंसान को तोलता है
इंसान के पास जब ज्यादा पैसा होता है तब सामने वाले इंसान कि औकात और अपनी हैसियत दिखाता है
मंदिर बना नही मुर्तियां पहले बिकती है बोली लगाने वाले जोकर और उसे बेचने वाले नौकर धन्य है वो धृतराष्ट्र लोग जो पुजा भगवान कि करते है और साधना भुतो कि और गुणगान भक्तों के करते है
साडी वाले पर गाड़ी चलाने
पर भरोसा मत कीजिए
वरना नाड़ी वाला अस्पताल मे और दाढ़ी वाला श्मशान में मिलेगा
SELF DRIVE
जब हमे मालूम है कि हमारे उपहार और उपदेश कि किमत पैसो से कि जाती है तो वह रिश्ते हमारे बेईज्जती का जनाजा जरुर निकालेगा अपना आदरमान अपने हाथ में रखो जेब मे नही
This song for
my past love
my present wife
feature fiyancee
लबो नाम है तेरा
हां दिल मैं याद तेरी
सोचा था मां बाप को मनाने मे अभी जिंदगी पड़ी है
पर क्या पता था
बीबी को मनाने मे उम्र निकल जायेगी
सट्टेबाजी सट्टा खेलने वाले के लिए जिगरी जान होता है
धन कमाने पर जिगरी लगता है
वरना घर बार बिकवाकर जिन्दा लाश बनाकर जान लेकर जाता है
जनहित में जारी
समाज अगर चोर और गद्दार का बहुमान करता है तो वह
समाज भी अपमान के लायक है समाज का वो हर व्यक्ति न तो सम्मान देने लायक होता है
और इज्जत देने लायक होता है
दिपावली का गिफ्ट देखकर आंख से होली वाले लाल रंग
के आंसू आ गए
रात मिठी नींद कि झपकी मनुष्य को मुर्दा बना देती है 3.00बजे से 5.00बजे तक
वही रात कि बीबी कि एक झप्पी पति को मुर्दा से मर्द बना
देती हैऔर सुहागरात कि सेज सजा देती है
सड़क पर तेजगति
के गुलाम मत बनो
घर के स्वर्ग मे
घरवाली इतंजार
कर रही है
और सड़क हादसा होने पर मौत तुम्हारी
मुर्दा होने का इंतजाम कर रही है
SLOW DRIVE
SAFE DRIVE
ये बारिस का मौसम भी क्या खुब रंग लाया है प्यासे कि प्यास बुझाता है और ज्यादा बरसने पर गांव और शहर बहाकर ले जाता है दया भी दिखाता है
और ज्यादा बरसने पर दुःख भी देता है
जुआ जिगर से खेलो और पैसे जीत गए तो जिंदगी जन्नत लगती है
और पैसे हार गए तो
जिंदगी जहूनम लगती है और सामने मौत कि कबर दिखती है
माना कि नजर
हमारी अच्छी नही
आपका हमें देखने
नजरिया भी अच्छा नही
हम दिलवाली को नही। दिमागवाली को चाहते है
दिलवाली न kiss करने लायक होती है
न THIS कहलाने
लायक होती है
हमने तुम्हारा नाम
पूछा है शरीर का
लैंडमार्क नही
हमे अनपढ लोग
चहरे के लैंडमार्क
और पढे लिखे लोग हस्ताक्षर से पहचानते है
मेरी एक पलक
तेरी एक झलक
से भी कीमती है
चाहो तो आजमा लो
या नजर मिलाकर
किमत निकाल लो
अमुल्य आप हो
तो बहुमूल्य हम है
पैसा बेईमानी का सबसे सस्ता नशा होता है
ईमानदारी का शौक
सबसे महंगा होता है
Love is successful with my Lovely wife
Life is unsuccessful
Our Lies thinking
And Day DREAMING
मै तन से मोटा दिखता हुॅ
ये मेरे लिए गर्व
कि बात है
मै दुसरे लोगों को
मोटा दिखता हुॅ
ये मेरे लिए शर्म
कि बात है
कटु सत्य
पुरूष जब दिल दिमाग और दुःखो से हार जाता है
ऊस समय से मनुष्य पर मौत हावी हो जाती है
फिर वो खुद को परमात्मा समझता है या महात्मा
मौत उसका इंतज़ार कर रही होती है आत्महत्या के रुप मे
धन्यवाद से विवाद नही होता है
धन ओर विरासत से विवाद होता है
जिस पर हम
नजर रखते है
उसकी हम पुरी
खोज खबर रखते है
हम हारकर जीरो
नही बनते है
हम हराकर हीरो बनते हैं
जमाना ओर जिदंगी दर्द है
अपना दिल ओर दिमाग हमदर्द है
व्हाटस अप हमारा रिश्तेदार नही है
आमंत्रण और निमंत्रण
व्हाटसअप
पर ना भेजे
रिश्तेदारी
को आदर से जिंदा रखने के लिए समाज के जनहित मे जारी
निमंत्रण हमारे लिए
आदरणीय है मोबाईल हमारे लिए मुर्दा है