Sunil kamboj Sirsa
Public support - जनता की सपोर्ट
#सिरसा: चुनावों के मद्देनजर लाइसेंस धारकों को अपने हथियार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाने होगें, नही तो होगी, कानूनी कार्रवाई-SP SIRSA
निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता --- पुलिस अधीक्षक!
चुनाव आयोग के निर्देशाऩुसार हरियाणा में लोक सभा चुनाव दिनांक 25.05.2024 को होना निश्चित हुआ है। इसी दौरान चुनाव आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लगाई गई है , जिसकी पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि चुनाव के मध्य नजर जिला पुलिस ने असला धारकों को निर्देश दिये है कि शीघ्र अति शीघ्र लाईसेंसी हथियार सम्बधिंत थानों में जमा करवाएं... । जिला पुलिस द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों के असला धारकों से सम्पर्क कर उनका असला जमा करवाना सुनिश्चित करें । निर्धारित समय अवधि में असला जमा न करवाने वाले असला धारकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जावेगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि लोक सभा चुनावों को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नाकाबंदी कर विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाएगी तथा अंतर राज्य सीमा पर नाके लगाकर संघन चैकिंग अभियान शुरु किया जाएगा तथा प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को बारीरी से चेक किया जाएगा तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के मद्देनजर लाइसेंस धारक जल्द से जल्द अपना शस्त्र जमा करवाने के जिम्मेवार हैं । उन्होंने कहा कि अगर किसी शस्त्र लाइसेंस धारक ने निश्चित समय अवधि तक अपना असला जमा नही करवाया तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी और उसका लाईसेंस भी रद्ध करवाया जाएगा ।
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला पहुंचे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय Sirsa में, बोले.....!
मिली ला*श रेलवे कॉलोनी में ला*श के परिजनों ने बताया किसी से नहीं था कोई झगड़ा
सिरसा में लड़का बोला बस नही चलने दूंगा, लगा नाचने, लोगो ने कर दी परेड बस के आगे व्यक्ति ने कर दिया ऐसा काम तो लोग हुए इक्ठे..!
हरियाणा अर्थ वर्क एसोसिएशन की तरफ से माइनिंग को लेकर चौधरी रणजीत सिंह चौटाला को दिया अल्टीमेट...!
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर Live:
सभी साथियों को राम-राम अपने सुनील कंबोज सिरसा पेज को ज्यादा से ज्यादा प्यार दें और ज्यादा से ज्यादा फॉलो करें क्योंकि नया पेज बनाया है
मिट्टी को माइनिंग से बाहर करने पर धरना प्रदर्शन भावदीन टोल प्लाजा पर..!
सिरसा, 20 लाख की मदद, ईलाज के लिए चाहिए, तब जान बच सकती है इस भाई का
Paytm , Google Pay Number
☎️ 9017067802
दिग्विजय चौटाला जी के साथ,
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय सिंह चौटाला
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी के साथ...!
यह जी भी भाई का घर है, उस भाई उसको दिल से सैल्यूट, जय जवान जय किसान..!
लड़ाई सिर्फ ट्रक वालों की नहीं,लड़ाई उन सबकी है जो दोपहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन चलाते हैं। हम सब ड्राइवर हैं। सहयोग कीजिए।
टेनी मिश्रा के बेटे को भी हिट एंड रन मामले में दस साल की सजा होगी क्या? पूछते हैं किसान...
मुझे भी मिले थे कुछ रिश्ते फूलों जैसें...,
आप तो वाकिफ हो फूलों की उम्र ज्यादा नहीं होती...!!
GD Kamboj
भरोसा रखना उस रब पर जो यहां तक लाया है आगे भी लेकर जाएगा
SKJ