Savita Gupta
पूर्व निगम पार्षद एवं प्रथम महापौर (SDMC)
Remembering Respected Arun Jaitley Ji
Having dinner with family
Gurdwara Sahib Silat Road.
Construction. In 1922
Cost at that time.. Singapore dollars 71000
During the Japanese Occupation I. e. Around 1942.. 45. Many Sikhs who were part of British military and police forces died defending Singapore and Malaya. This Gurdwara accommodated widows and children and looked after their welfare.
Wishing everyone a very happy English New Year!
May this New Year bring you all loads of success, happiness, wellness & prosperity!
Let us with more enthusiasm, hope & vigour🙏
Visit to MUNNAR a town in Western Ghats mountains in Kerela. A hill station and resorts used by Britishers
कर्नाटक के प्राचीन मंदिर में मिली वायुयान बनाने की तकनीक।#shorts कर्नाटक के एक प्राचीन मंदिर में मिली वायुयान बनाने की तकनीक। 🙏जानिए सद्गुरू से। Hindi of JOY Foundation Samskriti...
प० पू० श्री गुरुजी संघ के सरसंघचालक थे। सब लोग उन्हें संघ का सर्वेसर्वा मानते और कहते थे। पर उनके मन में ऐसा कोई अहंकार नहीं था। एक बार दिल्ली में अपने प्रवास के समय इस संबंध में उन्होंने यह कथा सुनायी.......
एक व्यक्ति अपने ऊँट को लेकर कहीं जा रहा था। कुछ दूर चलने के बाद उसने ऊँट के गले में बंधी रस्सी छोड़ दी, फिर भी ऊँट अपने मार्ग पर ठीक से चलता रहा। रस्सी को जमीन पर घिसटता देखकर एक चूहा आया और वह उस रस्सी को पकड़कर ऊँट के साथ-साथ चलने लगा।
थोड़ी देर बाद चूहे ने अहंकार से ऊँट की ओर देखा और कहा - तुम अपने को बहुत शक्तिशाली समझते हो; पर देखो, इस समय मैं तुम्हें खींचकर ले जा रहा हूँ। यह सुनकर ऊँट हँसा और उसने अपनी गर्दन को जरा सा हिलाया। ऐसा करते ही चूहा दूर जा पड़ा।
यह कथा सुनाकर श्री गुरुजी ने कहा - ऐसे ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नामक अपना यह विशाल संगठन है। इसकी रस्सी का एक छोर पकड़कर यदि मैं यह कहूँ कि मैं इसे चला रहा हूँ, तो यह मेरा नहीं, चूहे जैसी क्षूद्र बुद्धि वाले किसी व्यक्ति का कथन होगा ………
वस्तुत: संघ सब स्वयंसेवकों की सामूहिक शक्ति से चल रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि हम इसमें और अधिक बुद्धि और शक्ति लगायें।
यही हम सबका कर्तव्य है।
Ganpati Pooja at the residence of Sh. SUNIL DEODHAR JI National Secretary BJP
Glimpse of Ganpati Pooja in Delhi
My heartfelt tributes to Arun Jaitley ji on his death anniversary.
An extraordinary Parliamentarian & a legal luminary, he lives in our hearts as a stalwart who served the nation with utmost zeal.
His invaluable contribution to India’s growth story shall always be remembered.
Remembering Sh. Arun Jaitley Ji....we miss you sir
Glimpses of Siri Krishana Janashthmi ( different temples of Kasturba Nagar Area)