DharmGurukul
Empowering Education Healthcare Safety Security Surveillance Skill Development Industrialisation
IF YOU STUDY WELL
YOU WILL BE WELL TO DO IN FUTURE
Wish You All
A Very Happy Republic Day
Humanity is The First Religion DharmGurukul
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
Education is the most important tool to design develop your, family & society happiness prosperity peace
हे विद्या बुद्धि विवेक ज्ञान विज्ञान योग्यता की देवी पूज्य माता सरस्वती जी आपसे अनुरोध अनुनय विनय है इस धरा के सभी जनमानस को वह विशेष विद्या बुद्धि ज्ञान विज्ञान योग्यता दूरदर्शिता प्रदान करें कि चारों ओर खुशहाली शुद्धता श्रेष्ठता और सौम्यता हो
वंदेमातरम
जय हिन्द जय भारत
Love Yourself
नववर्ष 2022 आप सभी के लिए लाभदायक हो
आप सभी सदैव सुखी स्वस्थ सम्पन्न सुरक्षित रहें
दुनिया में कोई भी संस्था व्यक्ति या व्यवस्था उपेक्षित बुजुर्गों की सेवा सहयोग करने में सक्षम नहीं है
परन्तु
यदि हम सभी अपने अपने बच्चों को वास्तविक रूप से सुशिक्षित करते हैं तो हमारे बुजुर्ग सम्मान प्राप्त कर सकते हैं और कभी भी बुजुर्गों की कोई उपेक्षा नहीं कर सकेगा
जिस परिवार में शिक्षा संस्कृति संस्कार परवरिश पर ध्यान नहीं दिया गया है अधिकतर बुजुर्ग सिर्फ वहीं पीड़ित हैं
बच्चों को अच्छे संस्कार देने की आवश्यकता है
धर्मगुरुकुल शिक्षण एवं सेवा संस्थान
उन्हें एक बेहतर जीवन जीने में मदद करें Donate Online to Support Elderly Care in India. All Donations to HelpAge India are 50% Tax Exempt under section 80G of IT Act, 1961. Donate Money to HelpAge India, NGO for Elderly Welfare and Development in India.
शिक्षित सुशिक्षित योग्य संस्कृति संस्कारवान बनें संतान इसके लिए माता पिता और गुरु श्री को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को ईमानदारी अनुशासित दूरदर्शिता से निभाने की आवश्यकता है
शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान ही नहीं बल्कि प्रत्येक बच्चे को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें ऐसा सुनिश्चित करना आवश्यक है हालांकि यह सरकार की जिम्मेदारी दूरदर्शिता भी है परन्तु भारत में सरकारें अवसरवादी अनुभवहीन भ्रष्टाचारी हैं वे सिर्फ धनवान बलवान प्रभावशाली व्यापारिक प्रतिष्ठान घरानों को ही सहयोग करती है
इसलिए सामाजिक संगठनों को जिम्मेदारी लेनी होगी और देश काल समय योग्यता के अनुसार काउन्सलिंग और सहयोग करना चाहिए
बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार इस बात का प्रमाण है कि भारत में शिक्षा व्यवस्था गैरजिम्मेदार आपराधिक अवसरवादी लोगों शिक्षण संस्थाओं को सौंप दी गई है इसलिए समाज गैर जिम्मेदार हो रहा है
अर्थात
जिसकी माता पिता पति पत्नी बेटे बेटी बहू ईमानदारी जिम्मेदारी दूरदर्शिता अनुशासन से कमाई नहीं कर रहे हैं उसके बच्चे भी तो उसी से बेईमानी सीखकर वैसे ही बनेंगे और वर्तमान में यही हुआ है
बच्चों को सही दिशा और सुशिक्षित संस्कारवान बुद्धिमान बलवान प्रभावशाली बनाने की योजना पर बल देना आवश्यक है अन्यथा बुढ़ापे में जिंदगी कष्टमय हो जाएगी और देश बर्बाद होता चला जाएगा और फिर एक दिन कोई अवसरवादी बलवान प्रभावशाली देश हमें फिर से गुलाम बना लेगा आज हमें दूरदर्शिता से बच्चों और देश का भविष्य गरिमामय हो इस दिशा में सोचने की आवश्यकता है भ्रष्टाचारी नेताओं अधिकारियों प्रशासकों को सबक सिखाने की आवश्यकता है वो भी बिना अधिक बोले जब सही समय चुनाव आए तो बेईमान नेताओं अधिकारियों को पहचान कर उन्हें उन्हीं की तरह व्यवहार कर सबक सिखाना है
हरि ऊं शांति शांति शांति
नमामि गुरु श्री
Learn Ethics
Counselling
MBBS, BDS, BAMS
MTech BTech MBA BBA
M PHARMA B PHARMA D PHARMA COURSE ADMISSION
is There Don't Be Careless
Be Alert Be Safe
Be Maskup Sanitised Keep 2 Meter Distance
दुनियाँ में बुराइयां इसलिए नहीं बढ़ रही कि यहाँ बुरे लोग ज्यादा हो गए हैं
बल्कि
इसलिए बढ़ रही हैं कि यहाँ अच्छे लोग खामोश रह जाते हैं
उठो जागो और दिनचर्या के हिसाब से कर्तव्यों का पालन कीजिए
बस
यही हम सभी के हित की बात है
#हीरे की पहचान
सिर्फ
#योग्य #जौहरी को ही होती है
जब तक जीवन है
तब तक
देश देशवासियों की सेवा शिक्षा स्वास्थ्य कौशल विकास ही प्राथमिकता
Knowledge
is
Your Best Defense.
दुनियाभर की समस्त महिलाओं को नमन
महिला ही गुणों की #माँ है
I pay heartily respect to every women of the world
Women is the mother of quality
卐धर्मेन्द्र卐
Come Together
From All Walks Of Life Explore Understand Inspire & Act On Creating A Culture of Kindness
's of DharmGurukul
Telephone
Website
Opening Hours
Monday | 10:00 - 17:00 |
Tuesday | 10:00 - 17:00 |
Wednesday | 10:00 - 17:00 |
Thursday | 10:00 - 17:00 |
Friday | 10:00 - 17:00 |
Saturday | 10:00 - 17:00 |