Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796

Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796

Specially dealing with all types of fractures, complex fractures, adult and paediatric deformity cor

Photos from Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796's post 09/12/2023

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !

30 वर्षीय नोजवान, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) प्रवासी जिसका ऐक्सिडेंट में हाथ के कलाई एवं कोनहि का फ़्रैक्चर हो गया था।

हम पर विश्वाश एवं भरोसे को देख, तुरंत फ़्लाइट पकड़ बालोतरा आकर ऑपरेशन कराया।
हमने भी उसी विश्वाश को क़ायम रखते हुए, ४ महीनो में सही कर वापस हैदराबाद भेजा गया।

मरीज़ के शब्द- इलाज बड़े बड़े शहरो को देख कर नहीं, इलाज एक डॉक्टर एवं हॉस्पिटल पर भरोसा, विश्वास रख कर कराएँ तो सब अच्छा होता है!

डॉ हितेश सिंघल
हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
बाबा रामदेव हॉस्पिटल
बालोतरा।

Photos from Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796's post 08/10/2023

Feeling grateful and blessed to be a faculty at Basic Ilizarov Course conducted at SMS Medical College, Jaipur. Thankful to my mentor and guide Dr D S Meena sir and Dr Mangal Parihar sir for inviting me as a faculty.
Special thanks to Dr Rakesh Dhukia sir, Dr H L Dhawan sir for the kind opportunity.

Dr Hitesh Singhal
Orthopedic & Ilizarov Surgeon
Baba Ramdev Hospital
Balotra (Rajasthan).

04/05/2023
Photos from Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796's post 14/03/2023

इंडिस्ट्रीयल एरिया, बालोतरा में एक
मज़दूर का मशीन में हाथ आने से फ़्रैक्चर एवं बहुत बढ़ा घाव हो गया था।

काफ़ी लोगों का कहना भी था- अब ये हाथ कहाँ सही होगा, होगा तो भी बालोतरा जैसी जगह मुमकिन नहीं. बढ़ी जगह ले चलो, पता नहीं कहा लेकिन बालोतरा के बहार ले चलो- जोधपुर/ अहमदाबाद।

लेकिन नहीं, मरीज़ एवं फ़ैक्टरी मालिक के मेरे एवं हॉस्पिटल पर अटूट विश्वास ने ही मूँजें ये कार्य करने में विश्वास दिलाया।

मरीज़ के घाव की सफ़ाई कर, स्टेज सर्जरी करके,
स्किन ग्राफ़्टिंग की गई एवं हाथ में रोड डाली गई।
आज एक साल बाद मरीज़ लगभग पहले की तरह फ़ैक्टरी में काम करने योग्य हुआ।

डॉ हितेश सिंघल
हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
बाबा रामदेव हॉस्पिटल
बालोतरा।

Photos from Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796's post 27/01/2023

25 year factory labor had fracture shaft humerus.
Operated with minimally invasive surgery.
Sharing followup.

Dr Hitesh Singhal
Orthopedic Surgeon
Baba Ramdev Hospital
Balotra
8107923796

22/11/2022

चुनौतियों को स्वीकार करें, ताकि आप विजय के हर्ष का आनंद महसूश कर सकें।

इसी संदर्भ में एक चुनौतिपूर्ण केस को साजा करूँगा।
सिंधरी, बाड़मेर निवासी ३० वर्षीय नोजावन जो बाएँ पेर से पोलियो से ग्रशित है, एवं दाया पेर भी बुरी तरह टेढ़ा हो गया था, जिसे चलने में बहुत परेशानी हो रही थी।

जिसे फ़ीमर बोन में closing wedge osteotomy कर एवं tibia बोन में इलिज़रोव तकनीक द्वारा ऑपरेशन कर पहले से काफ़ी सुधार किया गया।

धन्यवाद।

डॉ हितेश सिंघल
हड्डी एवं इलिज़रोव विशेषज्ञ
बाबा रामदेव हॉस्पिटल
बालोतरा।

Photos from Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796's post 03/11/2022

बालाजी की जय🙏🏻

मरीज़ के पिताजी के शब्द- मरीज़ के लिए बालाजी का सवामनी रखने के दिन ही जयपुर के एक डॉक्टर ने बालोतरा जाके इलाज कराने की सलाह दी।

बीकानेर निवासी २३ वर्षीय युवक के ऐक्सिडेंट में फ़ीमर बोने का १५ सेमी का टुकड़ा निकल गया था।
काफ़ी जगह परामर्श किया लेकिन पेर सही नहीं होना, पेर काटने जैसी सलाह के बाद मरीज़ एवं परिजन हताश हो गाए।

शायद एक दिन चमत्कार हुआ,
मरीज़ ने मुजसे बालोतरा आकर परामर्श किया, पूरे विश्वाश के साथ
मरीज़ के पेर का ऑपरेशन रुस्सीयन तकनीक (Ilizarov Surgery) द्वारा करके फ़ीमर बोन के १५ सेमी गेप में नई हड्डी बनाई गई।
और पूरे एक साल में मरीज़ को तेयार करके अपने पेर पर खड़ा करके चलाया गया।

डॉ हितेश सिंघल
हड्डी एवं इलिज़रोव सर्जन
बाबा रामदेव हॉस्पिटल
बालोतरा।

27/07/2022

Foot deformity correction in 18 year female with Ilizarov Fixator.

Photos from Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796's post 05/07/2022
Photos from Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796's post 07/06/2022

हमेशा जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी !

बीकानेर निवासी पिछले ४ वर्षों से फ़ीमर बोन के फ़्रैक्चर के कई ऑपरेशन करा चुका था, लेकिन हड्डी से इन्फ़ेक्शन कंट्रोल नहीं हो पाया एवं १० सेमी का गैप हो गया था।

शायद ये थक हारके पूरी उम्मीद खो चुका था।
Dr Mohit Bihani के सलाह बाद , मेरे द्वारा इलिज़रोव तकनीक से ऑपरेशन कर पेर को पूरी तरह सही किया गया।

आज मरीज़ एवं पूरे परिवार द्वारा बाबा रामदेव हॉस्पिटल, बालोतरा में शाफ़ा पहनाके अभिनंदन किया गया , यह देख और अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलीं और यू ही पूरे राजस्थान में सेवा देने का मोक़ा मिलता रहे।

डॉ हितेश सिंघल
हड्डी एवं इलिज़रोव सर्जन
बाबा रामदेव हॉस्पिटल
बालोतरा।

Photos from Dr.Hitesh Singhal, Orthopedic & Ilizarov Surgeon, Balotra. Mob: 8107923796's post 09/02/2022

Volar Barton Radius Fracture-
युवा लोगों में तेज चोट लगने से कलाई के जोड़ में होने वाला फ़्रैक्चर है। जिसमें अगर डॉक्टर द्वारा सही समय पर पर्याप्त इलाज करा दिया जाए तो इसे पहले की तरह पूरी तरह सही किया जा सकता है। जोड़ के फ़्रैक्चर होने के कारण इसका प्रॉपर इलाज ऑपरेशन कर इसे प्लेट द्वारा फ़िक्स किया जाता है।

गाँव और कहीं बार शहर के लोग झोलाछाप/ पहलवान के चक्कर में पड़ जाते है, जिसका परिणाम बहुत बुरा होता है।

बालोतरा निवासी २२ वर्षीय हमारे छोटे भाई, जिसका यही फ़्रैक्चर हो गया था, उसका ऑपरेशन कर Volar plate द्वारा फ़िक्स किया गया।
उसके बाद प्रॉपर फ़िज़ीओथेरपी से २ महीने में हाथ के मोवेमेंट्स पहले तरह हो गए, एवं
समस्त कार्य करने में सक्षम हो चुका है। और हड्डी पूर्ण रूप से जुड़ चुकी है।

डॉ हितेश सिंघल
हड्डी एवं इलिज़रोव विशेषज्ञ सर्जन
बाबा रामदेव हॉस्पिटल
बालोतरा
8107923796

02/02/2022

Pediatric Supracondylar Humerus Fracture-
७-८ वर्ष के बच्चों में गिरने से, ज़्यादातर यह कोहनी में फ़्रैक्चर हो जाता है। ( देशी भाषा में हाथ उतर जाना)
अगर सही समय पर डॉक्टर द्वारा दिखाके समय पर इलाज हो जाए, तो हाथ पहले की तरह सही हो जाता है।
देखा गया है की गाँव वाले अधिकतर भोपों या पहलवान की आड़ में रह जाते है, इसमें कई बार मरीज़ के हाथ काटने की नोबत आ जाती है, या हाथ पूरी तरह जाम होना या टेढ़ा जुड़ने की सम्भावना रहती है। फिर वह डॉक्टर के पास आता है, तब हम कुछ भी करने की स्थिति में नहीं रहते।

बालोतरा निवासी ८ वर्षीय बालिका जिसके छत से गिरने से कोहनी से हाथ फ़्रैक्चर हो गया था, जिसका तुरंत बिठाके वाइअर ( K wire) द्वारा फ़िक्स किया गया।
एवं ३ महीने पश्चात् बराबर कसरत द्वारा हाथों का पूरा मूव्मेंट आ गया।

डॉ हितेश सिंघल
हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
बाबा रामदेव हॉस्पिटल
बालोतरा
8107923796

Videos (show all)

Telephone

Website

Opening Hours

Monday 10:00 - 15:00
Tuesday 10:00 - 15:00
Wednesday 10:00 - 15:00
Thursday 10:00 - 15:00
Friday 10:00 - 15:00
Saturday 10:00 - 15:00