Bermo update

Bermo update

NEWS

27/09/2022

साजिश के तहत फसाया गया इरफान अंसारी को - अफजल
Bermo update
विधायक इरफान अंसारी से मिले - छात्र नेता अफजल

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के झारखंड राज्य परिषद सदस्य सह बोकारो जिला महासचिव छात्र नेता अफजल दुर्रानी सोमवार को कोलकाता पहुंच कर जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
छात्र नेता दुर्रानी ने कहा कि साजिश के तहत फसाया गया विधायक इरफान अंसारी को। बहुत जल्द सच्चाई सामने आएगा और विधायकों इरफान अंसारी जी को फसाने का किरदार निभाया वाले विधायकों का पर्दाफाश होगा। जनता जिसके साथ खड़ा हो वह विधायक कभी कमजोर नहीं पड़ सकता है और इरफान अंसारी जी के साथ पूरा जामतारा और झारखंड कि गरीब मजदूर किसान अल्पसंख्यक दलित आदिवासी पूरा झारखंड का जनता उनके साथ खड़ा है।
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने बताया कि वे बहुत जल्द झारखंड लौटेंगे। डॉ. इरफान ने कहा कि वह कोलकाता में रहकर भी क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क में है साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं।

09/04/2022

झारखण्ड में चार चरणों मे होगा पंचायत चुनाव,राज्यपाल ने दी स्वीकृति,14 मई,19 मई,24 मई और अंतिम 27 मई को होगी

राँची।झारखण्ड में चार चरणों पर पंचायत चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए राज्यपाल रमेश बैस ने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव होगा।पहला चरण 14 मई, दूसरा चरण 19 मई, तीसरा चरण 24 मई ,चौथा और अंतिम चरण 27 मई, 2022 को होगा।

इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राँची समाहरणालय में शुक्रवार को राँची जिला प्रशासन ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है। सभी कोषांगों के अलग-अलग वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं। प्रत्येक कोषांग में वरीय पदाधिकारी के साथ नोडल पदाधिकारी और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उपविकास आयुक्त विशाल सागर सभी कोषांगों के प्रभार में रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन द्वारा सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम करवाने का आदेश दिया गया है। आवश्यकतानुसार मतपेटियों की मरम्मत कराने और प्रखंडों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मतपेटी कोषांग के पदाधिकारियों को 48 घंटे के अंदर जांच कर मतपेटियों का विवरण बनाने का निर्देश दिया है

19/03/2022

होली के पावन पर्व पर आपको व आपके पूरे परिवार को मेरी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं। #अनूप_कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो,झारखंड।
Bermo update

होली के विभिन्न रंगों की तरह आपके जीवन में भी खुशियों के रंग पूरे साल भर घुलते रहे व आपका जीवन खुशमय बना रहे ।🎈 🎨 🎊

19/03/2022

समस्त कोयलांचल वासियों को होली की शुभकामनाएं : झारखंड आंदोलनकारी शाह भाकपा अंचल सहायक सचिव बेरमो ।
Bermo update
💐हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने वाले होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।💐

समरसता एवं भाईचारे से ओत-प्रोत होली का ये त्योहार हमारे देश की विविधताओं को एक माला में पिरोने का कार्य करता हैं।

होली के इस पावन पर्व पर मैं सपरिवार , आप एवं आपके समस्त परिवार की खुशहाली, उन्नति एवं सुख-समृद्धि की कामना करता हूँ।

आप एवं आपके परिवार को होली के इस पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ 🙏🙏
Praduman soni

19/03/2022

पूरी जिंदगी विस्थापितों के नाम कर दिया अजहर अंसारी ने : अफजल
Bermo update
झारखंड आंदोलनकारी और विस्थापित नेता अजहर अंसारी का निधन आज से 1 वर्ष पूर्व 17 मार्च को हुआ था। अजहर अंसारी स्वतंत्र सेनानी तथा हजारीबाग ग्रामीण क्षेत्र के बिहार विधानसभा (1946-52) के सदस्य रहे स्वर्गीय तो यासीन अंसारी के दूसरे पुत्र थे, उनका जन्म औरंगाबाद जिला के तेतारचक गांव (रफीगंज प्रखंड) में एक फरवरी 1940 में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा होसिर मध्य विद्यालय से हुई, वर्ष 1976 में नौकरी छोड़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ली, पार्टी में गोमिया अंचल सचिव से लेकर जिला सहायक सचिव के पद पर वर्षों तक रहे, कुछ वर्षों तक झामुमो में भी है, बेरमो अनुमंडल विस्थापित संघर्ष मोर्चा और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष भी थे, विस्थापितों की समस्याओं को लेकर तथा झारखंड अलग राज्य की मांग को लेकर उन्होंने कई आंदोलन किए और दर्जनों बार जेल भी गए, तेनुघाट के अलावा गिरिडीह और हजारीबाग सेंट्रल जेल में भी रखे गए थे।
..............‌

चर्चित विस्थापित नेता और झारखंड आंदोलनकारी अजहर अंसारी की सादगी और ईमानदारी उनकी पहचान थी. बेरमो में विस्थापित आंदोलन के अगुआ रहे स्व. बिनोद बिहारी महतो, पूर्व सांसद स्व. राजकिशोर महतो से लेकर पूर्व विधायक शिवा महत्व, मंत्री जगरनाथ महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, लालचंद महतो, पूर्व सांसद टेकलाल महतो, पूर्व विधायक खीरू महतो, सीपीआई के नेता मरहूम शफीक खान भी उन्हें मान सम्मान देते थे. अजहर अंसारी ने सीसीएल, डीवीसी के अलावा टीटीपीएस, तेनुघाट डैम आईएल में कई विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास दिलाने को लेकर कई बड़े आंदोलन किए थे, टीटीपीएस में विस्थापितों की लंबी लड़ाई के कारण उन्हें प्रबंधन के कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ा था तथा तीन माह उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी थी. स्वांग स्लरी पौंड में फर्जी बहाली खिलाफ उनके लगातार संघर्ष का ही नतीजा था कि फर्जी रूप से बहाल 275 लोगों को अंततः प्रबंधन को हटाना पड़ा था. टीटीपीएस के ऐश पौंड से होने वाले छाई प्रदूषण के सवाल पर भी उन्होंने मुखर आंदोलन किए. तेनुघाट डैम के निर्माण काल के दौरान वह ठेका मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी व अन्य सुविधा दिलाने को लेकर लड़ाई लड़ी. बाद में तेनुघाट डैम में नौकरी में बहाल हुए. मजदूर आंदोलन के चलते उन्होंने 1972 में डैम प्रबंधन से सस्पेंड कर दिया. इसके बाद उन्होंने कोशी कामगार यूनियन से जुड़कर आंदोलन चलाया. अजहर अंसारी का निलंबन भी वापस हुआ और मजदूरों के लिए कई सुविधा भी बहाल हुई. 1976 में सीपीआई से जुड़े और नौकरी छोड़ दी।
1985 में बनी थी बेरमो अनुमंडल विस्थापित संघर्ष समिति : वर्ष 1985 में विस्थापितों के आंदोलन को नेतृत्व देने के लिए बेरमो कोयलांचल विस्थापित संघर्ष समिति का गठन किया गया था. इसमें स्व. राधा कृष्ण को समिति का अध्यक्ष तथा अजहर अंसारी को महासचिव बनाया गया था. इसके पहले बेरमो विस्थापित संघर्ष समिति बना था जिसके संयोजक अजहर अंसारी व सहसंयोजक काशीनाथ केवट थे. डीआरएडआरडी में काफी समय तक चले आंदोलन के बाद 661 विस्थापितों को नियोजन मिला था. वहीं आंदोलन के दौरान बीएडके एरिया से 86 कर्मियों को कोल इंडिया के सिंगरौली ट्रांसफर किए जाने पर अजहर अंसारी व काशीनाथ केवट के नेतृत्व में तीखा आंदोलन चला था. इसके बाद सभी ट्रांसफर आदेश को वापस लिया गया. तीनों का टाइम के लिए बस 1964 में 97 हजार एकड़ जमीन आसपास के गांव के विस्थापितों से कौड़ी के भाव में ले ली गयी और किसी को नियोजन नहीं दिया गया. चालीसगांव के कुल 2162 परिवारों को विस्थापित किया गया.0इसमें मात्र 448 परिवारों को ही पुनर्वास हो पाया था. शेष 1714 विस्थापित परिवार कहां गये, इसका कोई पता नहीं, इसको लेकर अजहर अंसारी लंबे समय तक तेनुघाट सिंचाई विभाग के खिलाफ आंदोलनरत रहे. इसके अलावा टीटीपीएस मेरी यादों के दखल कब के बाली 18 सौ एकड़ गैरमजरूआ जमीन के विस्थापितों को नियोजन व मुआवजा दिलाने को लेकर भी अजहर अंसारी ने लंबा आंदोलन चलाया. उनके नेतृत्व में विस्थापितों का अंतिम प्रदर्शन और उनके जीवन का आखरी आंदोलन 25 फरवरी 2021 को तेनुघाट एसडीओ कार्यालय में हुआ था.
*अखिल भारतीय छात्र संघ के छात्र नेता सह स्वर्गीय अजहर अंसारी के भतीजा अफजल दुर्रानी ने कहा कि आने वाला 25 मार्च को पहला पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाया जाएगा. श्री दुर्रानी ने यह भी कहा कि उनके अधूरे कार्यों को और विस्थापितों की लड़ाई को फिर से जोड़ दिया जाएगा।*
अजहर अंसारी जी ने पूरी जिंदगी विस्थापितों के लिए लड़ाई की विस्थापितों को हक और अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाया है। उनके कार्यों को देख कर उनके सिद्धांत पर चलकर विस्थापितों की लड़ाई को फिर से उजागर किया जाएगा।

23/02/2022

6वी जेपीएससी पर छात्र नेता का बयान - छात्र नेता अफजल
Bermo update
झारखंड हाई कोर्ट को सोचने और समझने की क्षमता समाप्त हो गई है।

कितने लोगों की भविष्य खत्म करते हुए दिखाई दे रही है, झारखंड हाई कोर्ट।
6 जेपीएससी पर हाई कोर्ट का फैसला आने पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) राज्य परिषद सदस्य अफजल दुर्रानी ने कहा कि
झारखंड बर्बाद हो चुका है। और कोई नहीं बचा सकता अब, आखिर वो स्टूडेंट की क्या गलती हो कि जो इस उम्र पर नौकरी से बाहर हो जायेगे। विडंबना है इस झारखंड में बेरोजगारी और ये हालात पर हम लोग स्टूडेंट का भविष्य किस और जायगा आने वाले समय में।

22/02/2022

बेरमो : उर्दू पर गोमिया विधायक की आपत्ति उचित नहीं: अफजल दुर्रानी
आजसू पर भाजपा की तरह राजनीति करने का लगाया आरोप

Bermo update

Bermo : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के झारखंड राज्य कार्यकारिणी सदस्य अफजल दुर्रानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने उर्दू को स्थानीय भाषा का दर्जा दिए जाने का विरोध किया है, जो उचित नहीं है. विज्ञप्ति में जिक्र है कि झारखंड राज्य आंदोलन में उर्दू भाषा बोलने वाले लोगों की अहम भूमिका रही है. उर्दू बोलने वाले लोग कोई बाहर से नहीं आए हैं. विधायक उर्दू भाषा पर जो टिप्पणी अभी की है, वह टिप्पणी मगही व भोजपुरी भाषा को स्थानीय सूची से हटाने के पहले करते तो बात कुछ समझ में आती. उस समय उन्होंने उर्दू का विरोध नहीं किया. विधायक को उर्दू भाषा से आपत्ति इसलिए है कि आजसू पार्टी भी भाजपा की तरह राजनीति करना चाहती है. झारखंड में नफ़रत की राजनीति नहीं चलने वाली.

13/02/2022

झारखंड आंदोलनकारी प्रदुमन् सोनी तथा एन एच आर सी सी बी के बोकारो जिला अध्यक्ष अनूप साव के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने पर11-1-2022 को हाथियों के झुंड द्वारा जरिडिह पश्चिमी पंचायत में जिन जिन घरों एवं व्यक्तियों को क्षति पहुंचाया था जिसकी जानकारी लेने वन प्रक्षेत्र बेरमो के अधिकारियों का प्रतिनधिमंडल पहुंचे जरिडीह पश्चिमी पंचायत और हाथियों के झुंड द्वारा किए गए नुकसान का जानकारी लिया गया एवं पीड़ितों से संबंधि दस्तावेज लेकर वन प्रक्षेत्र बेरमो के अधिकारियों ने पीड़ित परवारों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें उनके नुकसान का उचित मुआवजा की राशी उन्हें जल्द ही प्रदान कर दि जाएगी।
प्रादूमन सोनी एवं अनूप साव ने सी सी एल बिएंडके एरिया को हेवी ब्लास्टिंग को रोकने के लिए भी लिखित आवेदन अधिकारीयों को देते हुए कहा कि सी प्रबन्धन द्वारा हेवी ब्लास्टिंग से आस पास के जंगलों के जानवर ग्रामीण इलाकों में घुस जा रहे तथा उनके हेवी ब्लास्टिंग से खनन एरिया से सटे लोग काफी भयभीत है । एवं हैवी ब्लास्टिंग से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी जानकारी वन प्रक्षेत्र अधिकारियों को दिया गया। तथा अधिकारियों ने इस मामले को जल्द संज्ञान में लेने की बात कही।

05/02/2022

न्यू बाल संग,दुर्गा मंदिर, जरीडीह बाजार,बेरमो

02/02/2022

बिग ब्रेकिंग न्यूज

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बड़ा ऐलान, झारखंड में 4 फरवरी से खुलेंगे सभी शिक्षा संस्थान...

18/01/2022

निक्कू वर्मा के पहल पर अब मिलेगा झारखंड आंदोलनकारी के पत्नी को पेंशन।
==================================
𝐁𝐄𝐑𝐌𝐎 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄
==================================

आंदोलनकारी के निधन के दस माह बाद भी पत्नी को नहीं मिला रहा था पेंशन।

साड़म निवासी झारखंड आंदोलनकारी अजहर अंसारी के निधन के दस माह भी बाद उनकी पत्नी महमूदा खातून पेंशन से वंचित है, पेंशन के लिए सात जुलाई और 25 अगस्त 2021 को बीडीओ के पास जमा किया गया था,इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि पेंशन की स्वीकृति के लिए दस्तावेज जिला के संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया गया है , यह खबर अखबार के माध्यम से जरीडीह बाजार निवासी झारखंड आंदोलनकारी के पुत्र निक्कू वर्मा को मिली, निक्कू वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस खबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट किया जिसपर शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त बोकारो को महमूद खातून जी को पेंशन मिले इसके लिए दिशानिर्देश देकर इनकी मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है,

20/12/2021

21 दिसंबर को रांची सहित पूरे झारखंड में पेट्रोल पंप बंद रहेगा

Bermo update

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 21 दिसंबर को रांची सहित पूरे झारखंड में पेट्रोल पंप बंद करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन ने डीजल पर वैट की दरों को कम करने और सरकारी बकाया राशि के भगुतान की मांग की है।
अतः आज ही अपने वाहनों में पेट्रोल डलवा लें अन्यथा कल पेट्रोल पंप बंद होने के कारण असुविधा हो सकती है.

10/12/2021

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के बॉडीगार्ड ने भाजपा उपाध्यक्ष साधन महतो पर उठाया हाथ, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्या लेकर पहुंचे थे उपाध्यक्ष
==================================
Bermo update

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीणों के विभिन्न वार्ड की जन समस्या को लेकर पहुँचे भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष साधन महतो को झरिया विधायिका के बॉडीगार्ड ने कर दी पिटाई। जिसे लेकर कार्यक्रम में तनाव उत्पन्न हो गया हैं.साधन महतो ग्रामीणों के साथ मुख्य गेट पर झरिया विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद नारे लगाए। हो हंगामा को देखते हुए एसपी मनोज स्वार्गियार, सर्किल इंपेक्टर, सुदामडीह थाना, भौरा ओपी प्रभारी दलबल के साथ पहुचे।

भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष साधन महतो ने कहा कि झरिया सीओ द्वारा आयोजित केम्प में सीओ से मिलकर आवेदन देने गए थे . तभी पूर्व पार्षद सुमित सुपकार ने हम लोगो का अंदर जाने से रोका ,इसके बाद भी हम लोग ग्रामीणों का पीटीसन सीओ देने के लगे तो झरिया विधायक के बॉडीगार्ड ने हमलोगो को पीटने को कहा गया . साथ ही कहा गया कि हम लोग उनके वोटर नहीं हैं. जिसके बाद बॉडीगार्ड ने बेकसूर महिला पुरुष को पिटाई कर दी. इसका हम लोग विरोध करते हैं बॉडीगार्ड को पीटने का अधिकार किसने दिया. हम लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है. हम लोगों के साथ न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 10 दिसंबर को झरिया अंचल के पाथरडीह सुतुकडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यालय आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा और विधायका पूर्णिमा सिंह उपस्थिति थे कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की काफी भीड़ लग गई सभी फरियादी अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे इसी दौरान स्थानीय समस्या को लेकर उपाध्यक्ष साधन महतो पत्र दे रहे थे तभी झरिया विधायका के बॉडीगार्ड ने उसकी पिटाई कर दिया.

पिटाई के बाद साधन महतो और स्थानीय महिलाएं आक्रोशित हो गए और धरना पर बैठ गए. साधन महतो ने कहा कि पूर्व पार्षद सुमित सुभकर के कहने पर हमें सीओ के पास जाने से रोका गया और झरिया विधायका के बॉडीगार्ड के द्वारा हमें और महिला के साथ मारपीट किया गया. कहां की जन समस्या के लिए कैंप लगाया गया था अगर समस्या लेकर उसमें गए तो क्या गुनाह था क्यों हम लोगों को रोका गया और पिटाई करवाई गई. कहा कि विरोध में हमलोग तत्काल भूख हड़ताल पर बैठेंगे उनलोगो को जवाब देना होगा कि आखिर हम लोगों पर हाथ क्यों छोड़ा गया.

सीओ प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसका समाधान किया गया है समझा-बुझाकर शांत किया गया है जिनको शिकायत है उन्हें आवेदन देने के लिए कहा गया है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

21/11/2021

बेरमो में बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।

बेरमो/गाँधीनगर: झारखंड राज्य के बोकारो जिले के बेरमो स्टेशन के समीप झुग्गी बस्ती प्रेम नगर में बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं बाल अधिकार कार्यकर्ता सह शिक्षाविद के नेतृत्व व अगुवाई मे चलाई गयी ।

झुग्गी मे बाल अधिकारों , बाल कानून व बाल मुद्दों पर अद्यतन जानकारी दी गयी । झुग्गी बस्ती में नशे सेवन व बाल अपराध कार्यों में बच्चों का झुकाव अधिक होता । अभिभावकों की भूमिका नगण्य मात्र , इस परिस्थिति में माता पिता अभिभावकों समुदायों में नशे मुक्त समाज निर्माण में अभिभावकों की क्या भूमिका रहे , बच्चों मे कैसे नशे की लत लगती , किन सर्वसुलभ व आसानी से मिलने वाले नशे उत्पादों से बच्चों में नशे की आदत विकसित होती , बच्चे कैसे बाल अपराध की ओर प्रवृत्त होते जाते आदि पर बारीकी से मनोवैज्ञानिक विश्लेषण उदाहरणों के साथ बतलाये गये । अभिभावकों की क्या भूमिका हो , घर में बच्चों को कैसे दिशा निर्देश मार्गदर्शन दिये जायें आदि पर चर्चा । बच्चों के संगति आदि पर ध्यान एवं समाजीकरण किस तरह से बच्चों के समग्र विकास में सहायक आदि पर चर्चा ।

बाल विवाह , बाल श्रम , बाल दुर्व्यवहार व दुर्व्यापार , बाल दुर्व्यसन , बाल उत्पीड़न व यौन उत्पीड़न , नशे मुक्त बचपन , अपराध मुक्त बचपन निर्माण का संकल्प ली गयी । किशोर न्याय अधिनियम , पोक्सो कानून , संकट कालीन चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 का समुचित उपयोग के तरीकों को बतलाया गया । झुग्गी बस्तियों में बच्चे सर्वाधिक असुरक्षित हैं , गलत संगति , गलत समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल हैं अतः बाल मुद्दों पर संवेदनशीलता की ओर ले जाने का प्रयास जागरूकता मुहिम के तहत ।

आज के अभियान में मुख्यतः मानवधिकार कार्यकर्ता सह युवा समाजसेवी अनूप कुमार एवं शिक्षक सह मनोवैज्ञानिक डॉ प्रभाकर कुमार के साथ विकास सिंह ,मानव अधिकार कार्यकर्ता निक्कू सोनी, निकेश कुमार साव, समाज सेवी अनिल अग्रवाल, कृष्ण कांत तिवारी , वर्तिका राज, ऋषभ कुमार एवं अन्य ग्रामीण आदि उपस्थित थे । युवाओं की शारीरिक सहभागिता से बच्चों व समुदायों में मास्क वितरण का कार्य किया गया । प्रतिस्पर्धा करवाकर स्टेशनरी सामग्री , चॉकलेट आदि वितरण करवाया गया। कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत 'राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (रजि.)' संस्था की और से करीब 125 बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।

17/11/2021

विधायक अनूप सिंह का प्रयास रंग लाया।

लुधियाना से दीपक का शव को लेकर एम्बुलेंस से रवाना ,कल पहुंचेगा बेरमो।
Bermo update
विधायक कुमार जय मंगल बेटा बनकर इमानदारी पूर्वक क्षेत्र के लोगों का समस्या का कर रहे है समाधान।
बेरमो।
पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के निधन के बाद राजेंद्र सिंह की बगिया का उत्तराधिकारी बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को जनता ने अपार समर्थन देकर बनाया।अनूप सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मैं आप लोगों के बीच आप लोगों का बेटा बनकर काम करूंगा। फुसरो मे हिंदुस्तान पुल के समीप चुनाव प्रचार के दौरान कुमार गौरव कुमार जय मंगल सिंह ने मंच साझा किया था। मंच साझा के दौरान कुमार गौरव ने कहा कि कुमार जयमंगल मेरे बड़े भाई जरूर है पर आप लोगों के बीच आप लोगों का बेटा और भाई बन कर काम करेंगे।जिसका फर्ज कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने निभाया।
बेरमो के संडे बाजार के दीपक सिंह लुधियाना की एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत थे। दीपक सिंह की दुर्घटना में हुई मौत के छठे दिन मंगलवार को उसका शव लाने को लेकर पहल शुरू हो गई है। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह को जानकारी प्राप्त हुई। बेरमो विधायक श्री सिंह पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है।उन्होंने घटना की जानकारी मिलने के बाद लगातार बोकारो डीसी और बेरमो एसडीएम से संपर्क में थे। मंगलवार को एसडीएम अनंत कुमार ने मृतक दीपक की मां शनिचरी देवी के लिखित आवेदन पर बेरमो विधायक के कार्यालय में कार्यरत विकास कुमार नामक युवक को शव लाने के लिए अधिकृत किया है। दीपक की मां ने एसडीएम से आग्रह किया था कि वह काफी गरीब बृद्ध है। तथा उन्हें आंखों से दिखाई भी नहीं देती ,वह अपने पुत्र के शव को लाने में असमर्थ है। मंगलवार देर शाम विकास कुमार और रिंकू निषाद विमान से लुधियाना के लिए रवाना हो गए हैं ।जहां सारे कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संभवत आज वे लोग एंबुलेंस से शव लेकर वहां से चल दिए । इस प्रकरण में स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि सुबोध सिंह पवार ने भी कागजी प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग किया है। इस मामले को लेकर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने पंजाब सरकार के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में थे। दीपक के बृद्ध माँ सहित परिवार के लोग बेसब्री से दीपक के शव का अंतिम दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह के इस कार्य से क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है सभी लोग इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि चुनाव में कुमार जय मंगल ने कहा था कि मैं आप लोगों का बेटा बनकर कार्य करूंगा जिसे वह सच करके दिखा रहे हैं।

14/11/2021

रांची में बेरमो के अनूप युथ लीडरशिप अवार्ड 2021 से हुए सम्मानित

=================================

सामाजिक कार्यों के उत्कृष्ट योगदान हेतु नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड सोशल रिसर्च व नमन फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया.

================================

झारखंड राज्य श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता एवं पूर्व सांसद भुबनेश्वर मेहता के हाथों उन्हें सम्मान पत्र दिया.

=================================
Bermo update
बेरमो : झारखंड राज्य के लिये अतिविशिष्ट सेवा देने वालों में से मानवाधिकार जागरूकता , आर टी आइ (RTI) व सामाजिक कार्यों के उत्कृष्ट योगदान हेतु नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड सोशल रिसर्च व नमन फाउंडेशन के द्वारा झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को जरीडीह बाजार बेरमो निवासी, अनूप कुमार को राँची स्थित प्रेस क्लब में युथ लीडरशिप अवार्ड 2021से सम्मानित किया गया। झारखंड राज्य श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं पूर्व सांसद भुबनेश्वर मेहता के हाथों उन्हें सम्मान पत्र दिया.

फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय ' शिक्षा एवं युवा नेतृत्व ' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित की गयी थी जहां उन्हें सम्मानित किया गया. इस सेमिनार में देश भर के कई सम्मानित गणमान्य कुलपतियों , प्रोफेसर , शिक्षाविद , पदाधिकारी , राजनेता , सामाजिक कार्यकर्ता , लेखक , युवा नेता ,कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि ने भाग लिए थे

13/11/2021

अनूप कुमार को नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा प्रेस क्लब रांची में सम्मानित किया जाएगा।
Bermo update
युथ ललीडरशिप एवं सोशल वर्क में अच्छे कार्य के लिए किया जायेगा पुरस्कृत

जरीडीह बाजार। बेरमो के अनूप कुमार साव को नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा अगामी 14 नवंबर को प्रेस क्लब रांची में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान युथ लीडरशीप एवं सोशल वर्कर पुरस्कार के लिए अनूप कुमार के श्रेष्ठ कार्य को देखते हुए चयनित किया गया है । बताया गया कि उन्हें रविवार 14 नवंबर 2021 को में पुरस्कृत किया जाएगा। जिससे यहाँ के युथ काफी उत्साहित एवं खुश नजर आ रहे हैं। वही नमन् फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार पाना बहुत ही गौरव की बात है।

अनूप कुमार ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार उनके काम के प्रति लगन एवं ईमानदारी को देखते हुए दिया जा रहा है जिसमें उन्होंने सामाजिक कार्यो में योगदान एवं मानवाधिकार के श्रेणी में अधिकांश मामले का निष्पादन कर अपना नाम इस श्रेणी में दर्ज करवाया।उन्होंने बेरमो की जनता का आभार व्यक्त किया है।

13/11/2021

सीसीएल प्रबंधन कथारा व विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति बेरमो के प्रतिनिधियो के बीच हुई बैठक
Bermo update
बेरमो
विस्थापितो की समस्या को लेकर शनिवार को कथारा ऑफीसर्स क्लब में सीसीएल कथारा महा प्रबंधक व विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति बेरमो के प्रतिनिधियो के बीच बैठक हुई। यहां विस्थापित नेताओं ने जीएम एमके पंजाबी को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा। जीएम एमके पंजाबी ने दिए गए मांग पत्र के कई मुद्दों पर पहल करने की आश्वासन दिया गया। कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होगा। बैठक में कथारा जीएम के अलावे पीएमपी एसएन शर्मा, सर्वेयर भोला शर्मा, सीनियर सर्वेयर कृष्णा प्रसाद, ट्रेसर अलाउद्दीन, मो अकबर ने बैठक में भाग लिया। वही विस्थापितो की ओर से विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष लखनलाल महतो, कार्यकारिणी अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, महामंत्री काशीनाथ केवट, संयुक्त महामंत्री सूरज महतो, सचिव पंचानन मंडल, धनेश्वर महतो मुखिया, चंदन राम, लालमोहन महतो, मथुरा महतो, जनकी महतो, नौसाद अंसारी आदि मौजूद थे।

13/11/2021

15 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित : मोर्चा

29 दिसंबर को होगा पारा शिक्षकों का जुटान.
सरकार को अंतिम अवसर, 29 दिसंबर को फूल माला के साथ पहुंचेंगे मोराबादी.
----------------------------------------

आज 13 नवंबर को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का शिष्टमंडल माननीय मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के बुलावे पर उनके आवास पहुंचा.

शिष्टमंडल के साथ माननीय मंत्री जी की वार्ता हुई.
पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, वेतनमान की नियमावली लागू करने में हो रही देरी पर शिष्टमंडल ने नाराजगी जाहिर की.

माननीय मंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि 29 दिसंबर 2021 को पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की घोषणा होगी.
किसी भी कीमत पर इस बार नियमावली लागू होगी.
29 दिसंबर के पूर्व हीं विधि, वित्त एवम कैबिनेट से मंजूरी का कोरम पूरा कर लिया जाएगा.
साथ हीं 15 नवंबर को मुख्यमंत्री जी पारा शिक्षकों के मुद्दे पर अपनी बात भी रखेंगे.

बातचीत के क्रम में ये भी तय हुआ कि सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का परीक्षा के परिणाम के पूर्व तत्काल प्रभाव से मानदेय भी बढ़ेगा.

सरकारी शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के 50 प्रतिशत आरक्षण हटाने के मामले में शिष्टमंडल द्वारा की गई आपत्ति पर मंत्री जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आरक्षण नहीं हटेगा.

अतः एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य कमेटी ये निर्णय करती है कि 15 नवंबर का कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है.

सरकार को अंतिम अवसर देंगे.

29 दिसंबर को राज्य के तमाम पारा शिक्षक फूल माला के साथ मोराबादी में जुटेंगे एवं नियमावली लागू होने की घोषणा पर मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री का स्वागत करेंगे.
/
बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू)

13/11/2021

टेस्टी मछली नहीं बनाया तो पति ने उतारा मौत के घाट!

नाबालिग बेटे ने पिता व घरवालों पर लगाया आरोप
Bermo update
पति-पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद की ख़बरें आती रहती है। कई बार खाना अच्छी नहीं बनने पर भी पति को खाने की तारीफ करनी पड़ती है, तो वहीं कई बार ये विवाद मारपीट का रूप ले लेती है। एक ऐसा ही मामला गिरिडीह के बिरनी थाना से आई है। बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो गांव में पति-पत्नी के बीच ऐसे ही विवाद के बाद महिला का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है। यह मामला शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मामले का संज्ञान लेते हुए बिरनी पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार यह विवाद शुक्रवार रात की है। शुक्रवार रात मछली बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस विवाद के महिला का शव संदिग्ध स्थिति में उसके कमरे में लटका मिला। महिला का नाम रिंकी देवी बताया जा रहा है।

मामले में महिला के बेटे आदित्य मंडल ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता ने उसकी मां को पीट-पीटकर मार डाला और फिर फांसी के फंदे पर शव को लटका दिया। आदित्य का कहना है कि शव को फंदे से लटकाने के बाद उसके पिता ने खुद ही शोर मचाना शुरू कर दिया कि रिंकी ने फांसी लगा ली है। उसका शोर सुन कर घरवाले वहां पहुंचे शव फंदे से नीचे उतारा। जिसके बाद डॉक्टर को बुलाने की बात कहकर सभी घरवाले घर से भाग खड़े हुए।

नाबालिग बेटे ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार शाम मछली लेकर आये थे। जब उसकी मां ने मछली बनाई तो पिता ने महिला की पिटाई शुरू कर दी। बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में उसके पिता के साथ-साथ अन्य घरवाले भी शामिल थे। मृतक के मायके वाले ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मामले में मृतक के भाई पप्पू कुमार मंडल ने बताया कि उसकी बहन की शादी 11-12 साल पूर्व राजेश मंडल के साथ हुई थी। इस बीच राजेश मंडल ने एक बाइक और एक लाख रुपए नगदी की मांग की थी। उसने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है इसलिए वह मांग पूरी नहीं कर पाए। इसी बात से नाराज राजेश हमेशा रिंकी को पीटता था।

13/11/2021

हजारीबाग के विष्णुगढ़ में अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन, सात गिरफ्तार
Bermo update
हज़ारीबाग़ : बिहार के मुंगेर में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर बिहार एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से विष्णुगढ़ सात मील चौक के करीब एनएच 100 विष्णुगढ़-हजारीबाग सड़क के किनारे एक घर में चल रही अवैध गन फैक्ट्री का शनिवार को उद्भेदन किया है। फैक्ट्री से 52 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 39 पिस्टल बट, 1 लेथ मशीन, 1 जेनरेटर, 2 माइलिंग मशीन, 2 बाइक, 1 शार्पनिंग टूल, 7 मोबाइल, 1 ड्रिलिंग मशीन तथा अन्य उपकरण बरामद किये गए हैं।

मालूम हो कि जिस घर में यह फैक्ट्री चल रही थी उस घर की दूरी विष्णुगढ़ थाने से लगभग डेढ़ सौ मीटर है। मकान मालिक शराफत अंसारी थाना अंतर्गत किरतोडीह का रहने वाला है। इस मामले में बोकारो जिले के नावाडीह थाना के मो अख्तर(52) पिता मो सोबराती, मो शमीम (30) पिता अलीमुद्दीन, मो मुश्ताक (30) पिता मो मुश्तफ़ा तथा बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकशपुर (हरतगंज) से मो इमरान, सोनू आलम, मो अरमान तथा मो नसीम की गिरफ्तारी हुई है।

छापामारी दल में बिहार एसटीएफ के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़, इंस्पेक्टर का थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक भागीरथ पासवान, पुलिस पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्र, सहायक अवर निरीक्षक संत कुमार पाठक, सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत प्रेमा तिर्की तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे।

13/11/2021

घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत स्थित ढाकपाथर गांव के जोजोबेड़ा टोला मे जल की समस्या को लेकर स्वतंत्रा सेनानी सह भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय यासीन अंसारी के पोते छात्र नेता अफजल दुर्रानी परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री श्री चंपई सोरेन को ट्वीट कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया।

12/11/2021

बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सीसीएल के करगली रीजनल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जरिडीह बाजार निवासी मुकेश कुमार वर्णवाल की गंभीर हालत को देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया.

12/11/2021

झारखंड पंचायत चुनाव : मुखिया प्रत्याशी 40 हजार और जिप प्रत्याशी एक लाख ही कर पाएंगे खर्च
==========================

Bermo update

झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चुनाव चिन्ह और बैलेट पेपर का कलर भी तय हो चुके हैं. इसी बीच चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा भी तय की जा रही है. राज्य के पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी अधिकतम 40 हज़ार ही खर्च कर पाएंगे. वहीं ज़िला परिषद प्रत्याशी को एक लाख खर्च करने की छूट मिलेगी. झारखंड में ऐसा बिहार की नियमावली को लेते हुए खर्च सीमा तय की जा रही है. हालांकि मतदान की प्रक्रिया को अधिसूचना का इंतजार है.

क्या है बिहार में प्रावधान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार मनमाना खर्च नहीं कर पाएगा. चुनाव आयोग ने सभी पदों के क्षेत्र व जनसंख्या के मुताबिक चुनाव में खर्च की सीमा तय कर दी है. वार्ड सदस्य व पंचायत प्रत्याशी 20 हजार रुपये तक चुनाव में खर्च कर सकते हैं, जबकि मुखिया व सरपंच प्रत्याशी 40 हजार ही खर्च कर पाएंगे. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वालों के लिए अधिकतम 30 हजार रुपये खर्च की सीमा तय की गई है.

क्षेत्र बड़ा होने के कारण जिला परिषद प्रत्याशी को एक लाख रुपये तक खर्च करने की छूट दी गई है. वहीं आयोग ने पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वालों के लिए अधिकतम 30 हजार रुपये खर्च की सीमा तय कर दी है. सभी प्रत्याशी को तय सीमा में ही खर्च करनी पड़ेगी. प्रत्येक पद के प्रत्याशी निर्धारित राशि के अंदर ही खर्च कर सकेंगे. चुनाव में खर्च की गई राशि का हिसाब भी सभी को देना पड़ेगा. प्रत्याशियों को मतों की गणना का कार्य संपन्न होने के बाद चुनाव खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. अगर इस बार कोई प्रत्याशी खर्च का हिसाब नहीं देते हैं तो अगले चुनाव में वैसे प्रत्याशी चुनाव से वंचित रह सकते हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रत्याशियों के खर्च तय करने सम्बन्धी कार्रवाई चल रही है. बिहार में जो प्रावधान है उसकी प्रति मंगाई गई है. इस पर काम चल रहा है।।

11/11/2021

ये राज किशोर चौधरी जी है जो बोकारो थर्मल शिक्षक संजय सिंह जी के घर के बगल में रहते है। जो कि आज सुबह रामगढ़ बस स्टैंड से लापता है। जिन्हे भी इनके बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो इस नंबर पर सूचना दें 9334289766।

04/11/2021

Bermo update की ओर से आप सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

30/10/2021

झारखंड पंचायत चुनाव : चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, 3 नवंबर को हो सकता है तारीखों का ऐलान

Bermo update
झारखंड : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 14 नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 3 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा औपचारिक ऐलान किये जाने की संभावना है.

राज्य निर्वाचन आयोग इसी दिन दोपहर में राज्य के सभी डीसी और एसपी से वीडियो कंफ्रेसिंग के जरिए चुनाव तैयारी का जायजा लेगा. यदि सबकुछ ठीक रहा तो 3 नवंबर को दोपहर से पहले राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनाव तैयारी के बारे में जानकारी देगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कई चरणों में कराने की तैयारी कर रही है. जिससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके. जानकारी के मुताबिक पांच से सात चरणों में राज्य में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में होने थे, वहीं 14 नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन मई-जून 2020 में होना था. उस समय से यह लंबित है. कोरोना के कारण निर्वाचन कार्य लंबित होता गया, इस दौरान राज्य सरकार ने कई बदलाव भी किये.

नगर निकाय में मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जैसे पदों पर चुनाव गैरदलीय आधार पर कराने का निर्णय लिया गया. जिसके कारण इस बार राजनीतिक दल बैकडोर से चुनाव में भागीदारी निभाने को मजबूर होंगे. नगर निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी है. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए पूर्व की तरह होने की संभावना है.

कोरोना के बीच राज्य में होने वाले पंचायत और निकाय चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती भरा काम है. आयोग इसके लिए गाइडलाइन भी तैयार कर रहा है. जिसके तहत डोर टू डोर चुनाव प्रचार से लेकर मतदान केंद्रों तक कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जायेगा.

जनसभा, नुक्कड़ सभा और डोर टू कैंपेन आदि में होने वाली भीड़ पर भी आयोग की नजर है और इसके लिए प्रत्याशियों को आयोग के गाइडलाइन का पालन करना होगा. मास्क और सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस अनिवार्य होगा. मतदान केंद्र पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन को आधार बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी पूरी करने में जुटा है.

Videos (show all)

झारखंड आंदोलनकारी प्रदुमन् सोनी तथा एन एच आर सी सी बी के बोकारो जिला अध्यक्ष अनूप साव के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने पर1...
न्यू बाल संग,दुर्गा मंदिर, जरीडीह बाजार,बेरमो
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के बॉडीगार्ड ने भाजपा उपाध्यक्ष साधन महतो पर उठाया हाथ, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग...
छत्तीसगढ़ में जुलूस पर चढ़ाई कार:गांजे से भरी गाड़ी ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचला; 1 की मौत, 26 घायलBerm...
Kalas Yatra Maa Durga Puja Samiti Jaridih Bazar
#ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में स्थानांतरण के विरोध में की #जमकर_नारेबाजी  #स्थानांतरण_नहीं रुका तो बड़े स्तर पर #विरोध_...
#ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में स्थानांतरण के विरोध में की #जमकर_नारेबाजी  #स्थानांतरण_नहीं रुका तो बड़े स्तर पर #विरोध_...
जरीडिह बस्ती स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरण की जानकारी लेने पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल।Bermo update सामुद...
बेरमो सम्पूर्ण भारत बंद का असर आवश्यक वाहनों को छोड़ कर सभी यातायात बाधित।

Telephone

Website