SSWS Jaipur

SSWS Jaipur

SSWS Jaipur

21/01/2024

राम आएंगे तो अंगना सजायेंगे।

Photos from SSWS Jaipur's post 21/01/2024

कहते हैं न, प्रभु राम जी को जिससे जो कार्य करवाना होता है वो अपने आप करवा लेते हैं, रामजी की महिमा अपरंपार ....
एक आह्वान पर समाज ने रामकाज में अपने मन का भाव दिखाया ये देख हम भी भावविभोर है, SSWS के पास शब्द नही है, हम निशब्द है।
कोई बन्धु 🎊 रंगीन लाइट झालर लाए और लगा रहे थे, तो कोई 🏵️ रंगोली कलर ला रहे है, कोई बन्धु 🌸🌼 माला-पुष्प लाकर रामकाज में योगदान दे रहा है तो कोई 🪔 दीप-तेल लाए थे, कोई मन्दिर में 💡एल.ई.डी लाइट-बल्ब लगवा रहे है, कोई दूर से समाज मन्दिर 🪴 पौधों की व्यवस्था करने आए, पंचायत सभा ने रंगीन 🎊 हैलोजन लाइट व निवार झालर की व्यवस्था करी, तो कोई 🚩 भगवा ध्वज ले आए,
नारीशक्ति ने अपनी ❄️🏵️अद्भुत रंगोली कला का बेजोड़ प्रदर्शन किया वो देखने और प्रशंसा योग्य है।

समाज बन्धुओ से अनुरोध 🙏🏼 समय निकाल कर एक बार समाज 🛕 मन्दिर दर्शन करने अवश्य आए।

*जय श्री राम* 🚩🙏🏼

19/01/2024

सोमवार दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में "रामलल्ला" की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।
सैकड़ो वर्षों के संघर्ष के बाद में ऐसा शुभ अवसर आया है, अपन सभी ऐसी सौभाग्यशाली पीढ़ी है जिनके जीवनकाल में ये सम्भव हुवा है, सनातन समाज की खुशी का ठिकाना नही है और हर कोई अपनी ओर से कुछ न कुछ रामकाज में योगदान दे रहा है।
SSWS का भी छोटा सा योगदान
*रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिवस पूर्व
*रविवार दिनांक 21 जनवरी
*प्रातः 9:00 से 1:00 बजे तक
समाज मन्दिर श्री सीताराम जी, जयपुर में आओ मिलकर रामकाज में हाथ बंटाए, मन्दिर परिसर की साफ-सफाई, रंगोली बनाना, रंगीन झालर लाइट व पौधों से मन्दिर की सजावट करे।

आदरणीय समाज बन्धु रामकाज में योगदान देवे। 🙏🏼
आप अपनी ओर से श्रमदान करे, रंगीन झालर, पौध, फूलों की माला आदि का योगदान समाज मन्दिर में करे।

आओ मिलकर रामजी का मंदिर सजाएं 🚩🏹 🎊🪄🎉

Photos from SSWS Jaipur's post 23/10/2023

"रास गरबा उत्सव" आदरणीय समाज बंधुओं का सम्मान व पुरस्कार वितरण

22/10/2023

गरबा रमता

22/10/2023

सनेडो, सनेडो

22/10/2023

जय अम्बे जगदम्बे,

22/10/2023

ए हालो

22/10/2023

रास, उल्लास, माँ की आराधना

Photos from SSWS Jaipur's post 22/10/2023

अद्भुत, अद्वित्य, यादगार "SSWS रास गरबा उत्सव" समाज के वरिष्ठ युवा, नारीशक्ति के उत्साह को कोटिश नमन

जीते हो किसी ने देश तो क्या,
हमने तो दिलों को जीता है।

Photos from SSWS Jaipur's post 22/10/2023

धन्यवाद जयपुर स्थानीय समाज
कल "रास गरबा उत्सव" में समाज से जो स्नेह, आत्मीयता मिली है उसके लिये शब्द नही है.... निशब्द है हम
समाज ने जो आशीर्वाद SSWS पर बरसाय उससे हर सदस्य गदगद है और मनोबल बढ़ा है स्टॉल्स, विज्ञापन, आयोजन हेतु सहयोग करने वाले सभी बंधुओ का ह्रदय से आभार, देवी-देवताओं के रूप धर आए नन्हे बच्चे आयोजन को एक अलग स्तर पर ले गए, समाज के बच्चे से लेकर वरिष्ठ हर एक के मुख पर मुस्कान, युवाओं का जोश, नारीशक्ति का उत्साह देखते ही बनता था, सुन्दर गरबा वस्त्र पहने नर-नार माँ की आराधना करते मानो कही और ही भक्ति रस खो गए, समाज रतन श्रीमती एवम श्री डॉ रामबाबू जी मंडोरा का सम्मान करना भी SSWS के लिये एक गर्वित क्षण रहा।
नारीशक्ति व युवाओं को गरबा नृत्य में सबसे बेस्ट चुनना एक मेहनती कार्य है और उसे Judges ने अपनी सूझबूझ से कर दिखाया।

रास गरबा के बहाने समाज ने नृत्य, संगीत, माँ की आराधना और भक्तिरस से ओतप्रोत ना भूलने वाला एक यादगार पल बना दिया।
आपका आशीर्वाद व सहयोग यू ही बना रहे
आपका कोटि-कोटि आभार 🙏🏼

22/10/2023

तेज संगीत गरबा की धूम और माँ की भक्ति में मग्न समाज की नारीशक्ति

21/10/2023

गरबा पंडाल में अद्भुत माँ की मूरत

Photos from SSWS Jaipur's post 21/10/2023

माँ की आराधना में उत्साहित नारीशक्ति

14/10/2023

*SSWS की विनम्र अपील* 🙏🏼

आदरणीय समाज जन व नारीशक्ति,
समाज मे दो दिवसीय "रास गरबा उत्सव" शनि-21, रवि 22 अक्टूबर 2023 को होने जा रहा है,
गरबा स्थल मन्दिर श्री बृजनिधी जी, सिटी पैलेस, चांदनी चौक, जयपुर है।
माँ भगवती की आराधना का एक अद्भुत रूप रास गरबा है, भक्तिरस से जुड़े इस आयोजन में आप सभी मर्यादित पारम्परिक वस्त्रों में ही आए, बाजार में आज कल रास गरबा के नाम पर अभद्र गरबा वस्त्रों (खुला गला, पीठ, कमर) का चलन बढ़ गया है, इनसे बचे पारिवारिक माहौल में माँ भगवती की आराधना करे, मन्दिर में माँ भगवती व श्री कृष्ण के गरबा गीतों पर ही रास गरबा नृत्य होंगा, कोई भी फिल्मी गाना बजाने की अनुमति नही रहेगी।

नोट- गरबा स्थल पर अभद्र वस्त्रों में आएंगे तो उन्हें मन्दिर परिसर में जाने से रोक दिया जाएगा व अनुचित व्यवहार करने पर भी मन्दिर परिसर से बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

10/10/2023

उत्साह, उमंग, आस्था का दो दिवसीय *रास गरबा उत्सव* पारम्परिक भारतीय विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये इस अद्भुत त्यौहार का जश्न मनाइये, *तैयार हो जाइये।*

Photos from SSWS Jaipur's post 10/10/2023

उत्साह, उमंग, आस्था का दो दिवसीय "रास गरबा उत्सव" पारम्परिक भारतीय विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये इस अद्भुत त्यौहार का जश्न मनाइये, तैयार हो जाइये।

04/10/2023

गरबा की धूम, डांडिये की धमक
सभी के मुख पर होगी अद्भुत चमक

28/09/2023

*सोनी सोशियल वैलफेयर सोसाइटी (रजि.), जयपुर*
🚩⛳⛳🚩
*सेवा भाव के 15 वर्ष*

दिनांक 28 सितम्बर 2023 *"अनन्त चतुर्दर्शी"* आज स्थापना दिवस के अवसर पर "SSWS परिवार" सम्पूर्ण समाज को कोटि-कोटि नमन करता है।

*आदरणीय समाज बन्धुओ*
*नमस्कार,* 🙏🏼
हमें पता है हर छोटे-छोटे योगदान से होता है एक बड़ा निर्माण, सपने भले ही हमारे थे लेकिन भरोसा आपका भी था, *जो SSWS आज अपने स्थापना के 15 वर्ष पूरे कर रहा है,* आपके अटूट विश्वास ने सदैव हमे ऊर्जा दी, संघर्ष के समय हमें सम्बल दिया, संभाले रखा और समय-समय पर हमारा मनोबल भी बढ़ाया।

आपसे मिले आशीर्वाद से जीमण-गोठ मेलों तक सीमित न रहते हुवे SSWS ने समाज मे ऐसे आयोजन करे जो गुलाबी नगर जयपुर समाज में पहले कभी नही हुवे थे
*"स्वैच्छिक रक्तदान शिविर"* लगाकर अभी तक लगभग 836 यूनिट से अधिक रक्त संचयन करना रहा हो *"चिकित्सा परामर्श शिविर"* से समाज बन्धुओ व आमजन को स्वास्थ्य लाभ पहुचाना हो, आपसे मिली सामग्री/आर्थिक सहयोग से जरूरतमन्दों की मदद करना हो या जीवदया को समर्पित गौ सेवा का मन मे भाव हो दीप पर्व से पूर्व *"सार्थक दिवाली"* मनाना, वर्ष के प्रथम रविवार *"आनन्द उत्सव"* में प्रदर्शनी व बिक्री हेतु स्टॉल लगवाकर समाज बन्धुओ, माताओं-बहनों को लाभान्वित करने का प्रयास हो या वर्षाऋतु में समाज की युवाशक्ति को हरे-भरे पर्वतों पर ले जाना हो *"मनभावन Trekking"* या भक्ति रस से सराबोर नवरात्रि में *"रास गरबा उत्सव"* ऐसे सामाजिक प्रयोजन जयपुर में पहली बार ही हुवे।

इतने वर्षों में SSWS ने आपके दिव्य आशीर्वाद व परोक्ष-अपरोक्ष रूप में मिले सहयोग के बल पर *अब तक 68 से अधिक सफल आयोजन किये है।*

परिवर्तन संसार का नियम है, इस मूल मंत्र का सदा अनुसरण करते हुवे निडरता से *सदैव कुछ नया करने के लिए गुलाबी नगर जयपुर में चर्चित SSWS अपने "स्थापना दिवस" पर आपसे मिले अतुलनीय सहयोग, आशीर्वाद के लिये कोटिश आभार व्यक्त करता है।*
👬👬👬🤝👭👭👭
*31 कर्मठ युवाओं के इस संगठन में 7 नारीशक्ति सदस्यों का "महिला प्रकोष्ठ" भी कदम से कदम मिलाकर भागीदारी निभा रही है।*

26/09/2023

समाज की नारीशक्ति व युवाओं की भारी मांग का आदर करते हुवे, अब शनि-रवि 21-22 अक्टूबर 2023 को दो दिवसीय
SSWS रास गरबा उत्सव होगा, पिछले वर्ष से चौगुना विशाल व भव्य स्थान।
शुभ स्थल:- मन्दिर श्री बृजनिधि जी, सिटी पैलेस, चांदनी चौक, जयपुर
Advertising or Sponsorship.
Helpline- 9414055484
गरबा की धुनों और माँ भगवती की भक्ति में झूमने के लिये तैयार हो जाए।

24/09/2023

आपके आशीर्वाद व सहयोग से पिछले वर्ष मिली अपार सफलता के बाद, एक बार वापस नये धमाके के साथ पिछले वर्ष से अधिक बड़ा स्थान व अधिक भव्य "रास गरबा उत्सव" *गरबा आपस मे एक दूसरे को जोड़ता है।*
पारम्परिक भारतीय विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये इस अद्भुत त्यौहार का जश्न मनाइये,
*Advertising or Sponsorship.* Helpline- 9414055484

Photos from SSWS Jaipur's post 23/09/2023

सभी रक्तवीरो को नमन

23/09/2023

*सोनी सोशियल वैलफेयर सोसायटी जयपुर SSWS* द्वारा 15वा "रक्तदान शिविर" का आयोजन समाज मन्दिर श्री सीताराम जी, चौड़ा रास्ता, जयपुर पर किया गया, जिसमें समाज बन्धु व गुलाबी नगर वासियों ने महादान किया।

उक्त रक्तदान शिविर में "संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक" के द्वारा रक्त संचयन का जन हितार्थ कार्य किया गया, रक्तदान के लिये पंजीयन 54 बंधुओ ने किया, लेकिन हीमोग्लोबिन कमी व स्वास्थ्य व्याधियों के कारण 38 बन्धु ही महादान कर पाए, सभी रक्तवीरों ने जागरूकता रखते हुवे समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया और लोक कल्याणकारी इस पुनीत कार्य मे हमारा साथ दिया,
शिविर में चाय-कॉफी, बिस्किट, फ्रेश जूस की सेवा गुप्त बन्धु की ओर से रही,
तन-मन-धन से सहयोग करने वाले समाज बन्धुओ व रक्तवीरों का *SSWS ह्रदय से कोटिश आभार व्यक्त करता है* एवं हम भविष्य में भी आपके सहयोग के अभिलाषी रहेंगे। 🙏🏼
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

21/09/2023

🦜💧💦🦜
चिड़िया चोंच भर ले गई,
घट्यो न नदी को नीर।
दान दिये धन ना घटे,
कह गये दास_कबीर॥

अर्थ : जिस तरह चिड़िया के चोंच भर पानी ले जाने से नदी के जल में कोई कमी नहीं आती, उसी तरह जरूरतमंद को दान (रक्त) देने से किसी के धन (रक्त) में कोई कमी नहीं आती।

शनिवार दिनांक 23 सितम्बर 2023
🩸 *स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*
🕙 प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे
🛕 स्थान - समाज मन्दिर श्री सीताराम जी चौड़ा रास्ता, जयपुर

*SSWS jaipur* कहता है।
क्या आपने अपने रिश्तेदारों व मित्रों को रक्तदान शिविर के बारे में सूचित कर दिया ?
उन्हें आज ही सूचित करें आपके कहने पर गोठ, मेले, उत्सवों में आते हैं इसमे भी अवश्य आएंगे।

*रक्तदान महादान*

Videos (show all)

गरबा रमता
सनेडो, सनेडो
जय अम्बे जगदम्बे,
ए हालो
रास, उल्लास, माँ की आराधना
तेज संगीत गरबा की धूम और माँ की भक्ति में मग्न समाज की नारीशक्ति
SSWS मनभावन Trekking पर्वत की ऊँचाई पर भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा।
हम आपका घूमना-फिरना बदलने वाले हैं, आओ वर्षाऋतु का उत्सव मनाए।
हम आपका घूमना-फिरना बदलने वाले हैं *आओ वर्षाऋतु का उत्सव मनाए*
ट्रेक्टर से चारा खिलाते हुवे।

Telephone

Website

Opening Hours

Monday 08:00 - 21:00
Tuesday 08:00 - 21:00
Wednesday 08:00 - 21:00
Thursday 08:00 - 21:00
Friday 08:00 - 21:00
Saturday 08:00 - 21:00