Frontline jharkhand news

Frontline jharkhand news

we are the media house

बुढ़मू के उमेडंडा मे भव्य रामनवमी मेले का आयोजन - Frontline Jharkhand News 17/04/2024

बुढ़मू के उमेडंडा मे भव्य रामनवमी मेले का आयोजन,84 मौजा के 108 अखडेधारी हुए शामिल। बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उमेडण्डा में लगने वाले भव्य रामनवमी मेले में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 84 मौजा के 108 अखाडेधारी हुए शामिल।मेला परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान था राँची,हजारीबाग, चतरा, रामगढ जिले से आये हजारो रामभक्तों की आयातित भीड़ से मेला परिसर भरा हुवा था।जिसकी सुरक्षा का कमान एसडीपीओ खलारी,बुढ़मू थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी के साथ साथ मेला समिति के युवा कार्यकर्ताओं के हाथों में थी। जिनके हाथो भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था। विदित हो की यहाँ वर्षो से भव्य आयोजन होता आया है।प्रखंड का मुख्य केंद्र बिंदु उमेडण्डा रहा है।जहाँ लाखों की संख्या में रामभक्तों की उपस्थिति होती है।यहाँ आकर कई अखाडेधारीयों द्वारा शौर्य का प्रदर्शन करते है।जिन्हें मेला समिति द्वारा मेडल, शील्ड व तलवार देकर सम्मानित किया जाता है।मेले के दौरान प्रशासन द्वारा अचूक सुरक्षा व्यवस्था किया गया था, वही उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर थी....

बुढ़मू के उमेडंडा मे भव्य रामनवमी मेले का आयोजन - Frontline Jharkhand News बुढ़मू के उमेडंडा मे भव्य रामनवमी मेले का आयोजन,84 मौजा के 108 अखडेधारी हुए शामिल।           बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ...

कुर्मी समाज की मांग को लेकर झारखण्ड में आदिवासी समाज का विरोध - Frontline Jharkhand News 13/04/2024

कुर्मी समाज की मांग को लेकर झारखण्ड में आदिवासी समाज का विरोध जारी Ranchi : लंबे समय से खुद को कुर्मी समाज आदिवासी में शामिल करने की मांग कर रहे है । तो दूसरी तरफ आदिवासी समाज इसका विरोध कर रहे है ।झारखण्ड में आदिवासी और कुरमी संगठन आमने - सामने खडे दिखाई दें रहे है.कुरमी समाज की ओर से झारखण्ड हाई कोर्ट में कुरमी को आदिवासी का दर्जा के लिए याचिका दायर किया गया है....

कुर्मी समाज की मांग को लेकर झारखण्ड में आदिवासी समाज का विरोध - Frontline Jharkhand News कुर्मी समाज की मांग को लेकर झारखण्ड में आदिवासी समाज का विरोध जारी           Ranchi : लंबे समय से खुद को कुर्मी समाज आदिवासी ...

अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों लगा माफिया हो रहे मालामाल - Frontline Jharkhand News 13/04/2024

अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों लगा माफिया हो रहे मालामाल चैनपुर :प्रखंड क्षेत्र मे अवैध बांग्ला ईंट भट्टा लगा मालामाल हो रहे है भट्टा संचालक, वहीं अवैध खनन कर ईंट लगाने से क्षेत्र का भूमि बन रहा है बंजर,साथ ही वायु हो रही है प्रदूषित, अवैध बंगळा ईंट भट्टो का संचालन जल्द रोका नहीं गया तो आनेवाले समय मे क़ृषि युक्त भूमि के स्थान पर बंजर युक्त भूमि देखने को मिलेगी, जिसका सीधा असर हमारे आनेवाले भविष्य पर होगा.विदित हो की राज्य सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाई है।वावजूद अवैध मिट्टी खनन कर ईंट का निर्माण प्रशासन के लिए एक चुनौती बन रही है....

अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों लगा माफिया हो रहे मालामाल - Frontline Jharkhand News अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों लगा माफिया हो रहे मालामाल               चैनपुर :प्रखंड क्षेत्र मे अवैध बांग्ला ईंट भट्टा लगा मा.....

झारखंड की संस्कृति का स्तंभ है सरहुल: सुदीप उरांव - Frontline Jharkhand News 12/04/2024

झारखंड की संस्कृति का स्तंभ है सरहुल: सुदीप उरांव Ranchi : पूरा झारखंड सरहुल के उत्साह में डूबा है इसी क्रम में रांची में पिस्का मोड़ स्थित लक्ष्मी नगर सरना समिति का भव्य सरहुल का जुलूस लक्ष्मी नगर से निकलकर रातू रोड तक सरहुल शोभायात्रा विक्रम लकड़ा की आवश्यकता में निकला लक्ष्मी नगर के बहाने विधिवत पूजा सरना स्थल में कराया और आने वाले बरसात में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी भी की इस मौके पर श्री उरांव ने बताया कि हमें अपना प्राकृतिक संसाधनों पर विशेष करके ध्यान रखना चाहिए सखुआ का पेड़ केवल प्राचीन चिन्ह नहीं है बल्कि इसके पत्ते जड़ आदि हमारे औषधि और जीवन सामग्री के अमूल्य स्रोत भी है सरहुल का पर्व मना कर हम अपने प्राकृतिक की रक्षा का संकल्प दोहराते हैं उन्होंने बताया कि सदियों से सरहुल हमारा जल जंगल जमीन की रक्षा करने वाले पूर्वजों को याद करने का भी विशेष दिन है जुलूस काफी भव्य रहा...

झारखंड की संस्कृति का स्तंभ है सरहुल: सुदीप उरांव - Frontline Jharkhand News झारखंड की संस्कृति का स्तंभ है सरहुल: सुदीप उरांव     Ranchi : पूरा झारखंड सरहुल के उत्साह में डूबा है इसी क्रम में रांची .....

पिठौरिया थाना परिसर में सोमवार को ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक - Frontline Jharkhand News 08/04/2024

पिठौरिया थाना परिसर में सोमवार को ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक रांची//पिठौरिया : थाना परिसर में सोमवार को ईद,सरहुल, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता पिठौरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने किया और कहा कि सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाए। आपस में खुशियां बांटे। अफवाहें ना फैलाएं। पुलिस को भी सहयोग करें। साथ ही कहीं कोई घटना हो जाए तो पुलिस को सूचित करें। कानून को अपने हाथ में ना ले। पिठौरिया समाजसेवी अनिल केसरी ने अपने सुझाव में कहा कि हमें सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए। हमारे भारत की सांस्कृतिक विशेषता है कि यहां पर सभी धर्म के लोग एक दूसरे समुदाय के धर्म को भी विशेष तौर पर सम्मान देते हैं। साथ ही मिलकर खुशियां मनाते हैं। यह हमारे भारत की विशेषता भी है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए हमें पर्व त्यौहार में किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचना चाहिए और अपनी नागरिक जिम्मेवारी निभाते हुए सभी धर्म का सम्मान कर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए । कहीं अशोभनीय घटनाएं हो जाती है तो थाना को सूचित करें। इसमें मुख्य रूप से समाजसेवी मधु साहू, रामानंद प्रसाद, एनुअल हक अंसारी, बोला खान, फिरदौस अंसारी, पिठौरिया मुखिया मुन्नी मुंडा, लाल उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

पिठौरिया थाना परिसर में सोमवार को ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक - Frontline Jharkhand News पिठौरिया थाना परिसर में सोमवार को ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक           रांची//पिठौरिया : थाना परिस....

ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर बुढ़मू मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न - Frontline Jharkhand News 08/04/2024

शांतिपूर्ण रूप से पर्व मनाने का निर्णय बुढ़मू : रामनवमी, सरहुल और ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी बुढ़मू धीरज कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर बुढ़मू में आयोजित की गई. इस दौरान शांति समिति के सदस्य हरीशचंद्र पाहन ने कहा की 14 अप्रैल को पूरे प्रखंड क्षेत्र से सरहुल जुलुस निकाला जायेगा,जुलूस बिरसा मुंडा स्टेडियम बुढ़मू पहुंचेगी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए....

ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर बुढ़मू मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न - Frontline Jharkhand News शांतिपूर्ण रूप से पर्व मनाने का निर्णय           बुढ़मू : रामनवमी, सरहुल और ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण व....

द डेन फिटनेस क्लब जिम मे हुआ रक्तदान शिविर आयोजित - Frontline Jharkhand News 06/04/2024

द डेन फिटनेस क्लब जिम मे हुआ रक्तदान शिविर आयोजित Ranchi : 6 अप्रैल को लक्ष्मी नगर स्थित द डेन फिटनेस क्लब जिम मे रक्त दान शिविर का. आयोजन किया गया शिविर मे 36 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया जिसमें जिम के मेंबर तथा शिव सेवा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष तथा अन्य लोगों ने रक्तदान किया इस मौके पर जिम के संचालक श्री दीपक पोद्दार ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कई तरह का फायदा होता है एक-एक इंसान को साल में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर लगाने का मुख्य कारण यह है किसी इमरजेंसी में लोगों को ब्लड की आवश्यकता पड़ती है और उनके पास दाता नहीं होते हैं उसे जगह पर हम लोगों का दिया हुआ खून उन लोगों को दिया जाता है जिनको रक्त की आवश्यकता है और उन्होंने युवाओं को एक विशेष सलाह दी है कि लोग जागरूक बने रक्तदान करने के लिए आगे आए जगह-जगह पर शिविर लगाए ताकि हम रक्त की कमी को पूरी कर सके और इस रक्त के लिए कभी किसी को परेशान ना होना पड़े

द डेन फिटनेस क्लब जिम मे हुआ रक्तदान शिविर आयोजित - Frontline Jharkhand News द डेन फिटनेस क्लब जिम मे हुआ रक्तदान शिविर आयोजित           Ranchi : 6 अप्रैल को लक्ष्मी नगर स्थित द डेन फिटनेस क्लब जिम मे रक....

पूर्ववर्ती छात्र संघ 1999 ने टाऊन हॉल में की बैठक, मनाया होली मिलन समारोह - Frontline Jharkhand News 25/03/2024

पूर्ववर्ती छात्र संघ 1999 ने टाऊन हॉल में की बैठक, मनाया होली मिलन समारोह टंडवा (चतरा) : रविवार को टाउन हॉल टंडवा में स्कूल फ्रेंड्स ग्रुप 1999 के सदस्यों ने बैठक कर जमकर होली का जश्न मनाया।संयोजक अमित कुमार गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पवन कुमार चौरसिया,सचिव अजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष पारस गुप्ता, उप सचिव श्रवण सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम गुप्ता, मॉनिटर रामकुमार भगत का चयन किया गया । बताया गया कि समूह सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष तौर पर आमलोगों के लिए चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराना, निर्धन लड़कियों की शादी में मदद आदि कराने के निर्धारित लक्ष्यों को बखूबी हासिल किया गया है। बैठक के पश्चात समूह के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगातार होली की बधाई दिए।

पूर्ववर्ती छात्र संघ 1999 ने टाऊन हॉल में की बैठक, मनाया होली मिलन समारोह - Frontline Jharkhand News पूर्ववर्ती छात्र संघ 1999 ने टाऊन हॉल में की बैठक, मनाया होली मिलन समारोह             टंडवा (चतरा) : रविवार को टाउन हॉल टंडवा ...

अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा,जावा महुआ को किया गया नष्ट - Frontline Jharkhand News 24/03/2024

अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा,जावा महुआ को किया गया नष्ट. बुढ़मू : थाना क्षेत्र के ओझासाडम पंचायत अंतर्गत करम्बा गांव मे अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा, करीब 100 kg अवैध जावा महुआ को किया गया नष्ट.इस दौरान शराब निर्माण मे लगी भट्टियों को तोड़ा गया । थाना प्रभारी रामजी कुमार के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान मे बुढ़मू थाना के एसआई आशीष रंजन...

अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा,जावा महुआ को किया गया नष्ट - Frontline Jharkhand News अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा,जावा महुआ को किया गया नष्ट.           बुढ़मू : थाना क्षेत्र के ओझासाडम पंचाय....

बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न - Frontline Jharkhand News 22/03/2024

बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न। हुडदंगियों पर रहेंगी पुलिस की पैनी नजर : थाना प्रभारी बुढ़मू : होली पर्व के मद्देनजर बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन हो गई,अंचलाधिकारी सच्चिदानन्द बर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित उक्त बैठक मे क्षेत्र से आए शांति समिति के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व समाज सेवी लोग शामिल हुए, उन्होंने शांति पूर्ण होली मानाने को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए,इस दौरान खेलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बैठक में उपस्थित शांतिसमिति के सदस्यों को संबोधन करते हुए कहा कि होली भाईचारगी का त्यौहार है, शांति और सौहार्द से सभी लोगों को होली का पर्व मानना चाहिए, साथ ही उन्होंने अपील की है किसी की सद्भावना आहत ना हो रंग अबीर से ऐसा सुनिश्चित करें,वही थाना प्रभारी रामजी कुमार व विनीत कुमार ने होली का त्यौहार को शांति और सौहार्द से मानाने की अपील की है.उन्होंने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण से मनाए शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो पर पुलिस की पैनी निगाहेँ रहेंगी, हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत मे बक्सा नहीं जाएगा.बैठक के पश्चात् उपस्थित पदाधिकारी, शांतिसमिति सदस्यों व प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी....

बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न - Frontline Jharkhand News बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न। हुडदंगियों पर रहेंगी पुलिस की पैनी नजर : थाना प्रभारी...

सिदरौल में तेज रफ्तार ट्रक व ट्रेक्टर मे सीधी टक्कर,बड़ा हादसा टला - Frontline Jharkhand News 21/03/2024

सिदरौल में तेज रफ्तार ट्रक व ट्रेक्टर मे सीधी टक्कर,बड़ा हादसा टला बुढ़मू: थाना क्षेत्र मे गुरुवार 21 मार्च को सिदरौल चर्च के समीप मुख्य सड़क पर ट्रक व बालू लदा ट्रेक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई, हलांकि इस टक्कर से कोई हताहत की सुचना नहीं है परन्तु जिस प्रकार से उक्त टक्कर से बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था, मिली सुचना के अनुसार ठाकुरगांव की ओर से आ रही एलपी ट्रक और बुढ़मू की ओर से जा रही बालू लदा ट्रैक्टर आमने-सामने टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित है। दुर्घटना में ट्रेक्टर की ट्राली के चक्के निकल कर बाहर आ गए। और ट्रक का आगे के हिस्से के पुर्जे टूटकर छितर वितर हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला और ट्राली छोड़कर ट्रेक्टर चालक इंजन को लेकर वहां से चला गया। उक्त दुर्घटना अहले सुबह हुई, जिसके कारण पथ पर अवगमन कम था, अगर यह घटना दिन के उजाले मे होती तो कई लोग इसके चपेट मे आ सकते थे,सुचना पर पहुंची बुढ़मू पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे मे कर विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है.

सिदरौल में तेज रफ्तार ट्रक व ट्रेक्टर मे सीधी टक्कर,बड़ा हादसा टला - Frontline Jharkhand News सिदरौल में तेज रफ्तार ट्रक व ट्रेक्टर मे सीधी टक्कर,बड़ा हादसा टला     बुढ़मू: थाना क्षेत्र मे गुरुवार 21 मार्च को सिदर...

घरेलू क्लेश को भंजा रही है भाजपा : टीएमसी - Frontline Jharkhand News 21/03/2024

घरेलू क्लेश को भंजा रही है भाजपा Ranchi: लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दल बदलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. कल जहां झामुमो की विधायक सीता सोरेन झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गई, वहीं आज भाजपा के विधायक जे पी पटेल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं झारखंड में बन रहे राजनीति के नए समीकरण को लेकर झारखंड टीएमसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,आज के दौर में ये राजनीतिक घटनाक्रम जो दिख रहा है यह बड़ी विडंबना है, एक तरफ सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई दूसरी तरफ जे पी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन सीता सोरेन का भाजपा में शामिल होने की वजह घरेलू क्लेश दिखाई देता है....

घरेलू क्लेश को भंजा रही है भाजपा : टीएमसी - Frontline Jharkhand News घरेलू क्लेश को भंजा रही है भाजपा   Ranchi: लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दल बदलने की प्रक्रिया तेज ह.....

पुलिस के हत्थे चढ़ा टीएसपीसी का उग्रवादी - Frontline Jharkhand News 19/03/2024

पुलिस के हत्थे चढ़ा टीएसपीसी का उग्रवादी बुढ़मू : एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी की सब्जोनल कमाण्डार राहुल गंझु अपने दस्ते के साथ बुढ़मू और ठाकुरगांव इलाके में कई उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए पहुँचा हैं।एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना पुलिस एवं एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर ,सीरम जंगल से प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सब्जोनल कमाण्डार राहुल गंझु के दस्ते के एक उग्रवादी सिरम निवशी दिलेश्वर गंझु (25वर्ष)को गिरफ्तार करने मे सफल हुए, इस दौरान दो अन्य भागने मे सफल रहे।बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया की छापेमारी के दौरान चोरी के अपाचे बाईक मे सवार तीन उग्रवादी पुलिस को देख भागने लगे जिसे पीछा कर एक उग्रवादी को धर दबोच गया, वहीं दो अन्य जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले....

पुलिस के हत्थे चढ़ा टीएसपीसी का उग्रवादी - Frontline Jharkhand News पुलिस के हत्थे चढ़ा टीएसपीसी का उग्रवादी           बुढ़मू : एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी की सब्जोनल कमाण्डार राहु....

बड़का मुरू में सांसद विधायक का प्रवेश वर्जित - Frontline Jharkhand News 10/03/2024

बड़का मुरू में सांसद विधायक का प्रवेश वर्जित ग्रामीणों ने विरोध कर जताया रोष बुढ़मू : पिछले कई अदद सालो से रोड की मांग कर रहे बड़का मुरु के ग्रामीणों का गुस्सा पूरे उबाल पर है । और लोकसभा चुनाव से पूर्व ही लोगों ने वर्तमान सांसद ,विधायक को अपना कोपभाजन बनाते हुए , बड़का मुरु में सांसद विधायक का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया है। वहीं ग्रामीणों ने अपने गांव घर में होने वाले हर कार्यक्रम का भी बहिष्कार कर दिया है । और इसी को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ, व विधायक समरीलाल के खिलाफ रविवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए वोट वहिष्कार का भी आह्वान किया है।...

बड़का मुरू में सांसद विधायक का प्रवेश वर्जित - Frontline Jharkhand News बड़का मुरू में सांसद विधायक का प्रवेश वर्जित ग्रामीणों ने विरोध कर जताया रोष         बुढ़मू : पिछले कई अदद सालो से रोड ....

बुढ़मू मे गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस - Frontline Jharkhand News 09/03/2024

बुढ़मू मे गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के सूमो गांव मे बीती रात्रि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मृतक का नाम कतिया उरांव (45वर्ष ) था, वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के सूमो गांव का ही रहने वाला था. घटना रात्रि लगभग 12 बजे आसपास की बताई जा रही है....

बुढ़मू मे गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस - Frontline Jharkhand News बुढ़मू मे गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस     बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के सूमो गांव मे बीती रात्रि...

यह नीला आकाश हमारा है: रंजीता हेम्ब्रम - Frontline Jharkhand News 08/03/2024

यह नीला आकाश हमारा है: रंजीता हेम्ब्रम रांची प्रेस क्लब में महिला दिवस समारोह में झासा अध्यक्ष ने कहा क्लब में महिला दिवस पर लगाया गया तीन दिवसीय बसंत मेला, रक्तदान शिविर रांची : दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। यदि हम निश्छल व्यवहार करें, तो सबकुछ पा सकते हैं। यह कहना है झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की पहली महिला अध्यक्ष रंजीता हेम्ब्रम का। वे आज रांची प्रेस में आयोजित महिला दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नीला आकाश हमारे लिए है, जैसे चाहें उड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुरूष हमारे प्रतिद्वंदी नहीं है बल्कि पूरक हैं। उनके साथ मिलकर हम बेहतर समाज बना सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने महिला पत्रकारों को पत्रकारिता के मानवीय मुल्यों पर जोर देने की सलाह दी।...

यह नीला आकाश हमारा है: रंजीता हेम्ब्रम - Frontline Jharkhand News यह नीला आकाश हमारा है: रंजीता हेम्ब्रम रांची प्रेस क्लब में महिला दिवस समारोह में झासा अध्यक्ष ने कहा क्लब में महि.....

9 लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित - Frontline Jharkhand News 06/03/2024

झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोकहित अधिकार पार्टी : रोशन लाल गुप्ता 9 लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित. Ranchi : 6 मार्च को लोकहित अधिकार पार्टी की एक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रांची स्थित प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई. उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता , विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सतीश गांधी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखण्ड प्रदेश प्रभारी डाक्टर जगन्नाथ प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू उपस्थित थे....

9 लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित - Frontline Jharkhand News झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोकहित अधिकार पार्टी : रोशन लाल गुप्ता   9 लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार .....

पत्रकार पर जानलेवा हमला, DGP से लगाई गुहार - Frontline Jharkhand News 29/02/2024

पत्रकार पर जानलेवा हमला, DGP से लगाई गुहार Ranchi : बुंडू के पत्रकार आशिष कुमार प्रमाणिक पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया. आशिष को बुंडू स्थित उनके घर से बाहर बुलाकर यह हमला किया गया. इस संबंध में आशिष ने स्थानीय थाना से लेकर डीजीपी तक लिखित शिकायत दी है. आशिष ने बताया कि बुंडू के नदी घाट से अवैध बालू खनन और परिवहन को लेकर उन्होंने खबर प्रकाशित की थी....

पत्रकार पर जानलेवा हमला, DGP से लगाई गुहार - Frontline Jharkhand News पत्रकार पर जानलेवा हमला, DGP से लगाई गुहार         Ranchi : बुंडू के पत्रकार आशिष कुमार प्रमाणिक पर बालू माफियाओं ने जानलेवा ....

भालूओ की लगातार हो रही मृत्यु से पिठोरिया मे मचा ह्ड़कंप - Frontline Jharkhand News 25/02/2024

भालूओ की लगातार हो रही मृत्यु से पिठोरिया मे मचा ह्ड़कंप भालूओ के मरने पर ग्रामीणों मे चिंता, विभाग उदासीन रिपोर्ट : आकाश सोनी /सुमित केशरी, पिठोरिया. रांची /पिठोरिया : 4 दिन पहले रेस्क्यू किया गया भालू अंततः जिंदगी का जंग हार चुका है, परन्तु यहाँ बड़ा सवाल खड़ा हो चूका है? की किसकी लापरवाही से भालू की जान चली गई है,सूत्रों की माने तो यहाँ संबंधित विभाग की उदासीनता का परिणाम है, की उक्त भालू की मौत हो चुकी है, जानकारो ने कहा की भालू का समय पर इलाज नहीं हो पाया, इसमें विभाग के अधिकारी मामले को दबाने का काम मे लग गए, जिससे समय पर इलाज नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई है जिम्मेदार लोगो को यह जिम्मेदारी निभाने मे आखिर विफल हो गए,पर मृत भालू के जिम्मेदार लोग आज भी खामोश है जिसका परिणाम है की रविवार को भी क्षेत्र मे और 2 भालूओ का मृत शरीर मिला,और अन्य की तलाश किया जा रहा है.जिससे क्षेत्र मे हड़कम मच गया है.ग्रामीणों की माने तो अभी और भालूओ का मृत शरीर क्षेत्र के जंगलो मे है परन्तु विभाग के द्वारा सिर्फ फारेस्ट गार्ड को भेजकर खाना पूर्ति की गई है, लगातार मृत शरीर भालूओ के मिलने के बाद भी फॉरेनसिक टीमों का वहाँ नहीं पहुंचना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है?...

भालूओ की लगातार हो रही मृत्यु से पिठोरिया मे मचा ह्ड़कंप - Frontline Jharkhand News भालूओ की लगातार हो रही मृत्यु से पिठोरिया मे मचा ह्ड़कंप भालूओ के मरने पर ग्रामीणों मे चिंता, विभाग उदासीन रिपोर्ट : ...

बुढ़मू व आसपास दहशत फैलाने वाले 3 टीएसपीसी चढ़े पुलिस के हत्थे - Frontline Jharkhand News 21/02/2024

बुढ़मू व आसपास दहशत फैलाने वाले 3 टीएसपीसी चढ़े पुलिस के हत्थे। 6 अन्य उग्रवादियों की तलाश जारी बुढ़मू : थाना आसपास के इलाकों में पिछले डेढ़ दो सालो से टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम से छोटे कारोबारी,व्यापारी,ठेकेदारों से लेवी वसूलने,जगह जगह हथियार चमकाने, व गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।साथ ही वर्तमान संगठन में सहयोग करने वाले अन्य 6 उग्रवादियों का भी उद्भेदन करते हुए पुलिस ने सभी के विरुद्ध 17 सी एल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लगातार छापामारी कर रही है।...

बुढ़मू व आसपास दहशत फैलाने वाले 3 टीएसपीसी चढ़े पुलिस के हत्थे - Frontline Jharkhand News बुढ़मू व आसपास दहशत फैलाने वाले 3 टीएसपीसी चढ़े पुलिस के हत्थे।   6 अन्य उग्रवादियों की तलाश जारी       बुढ़मू : थाना आसप...

विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया - Frontline Jharkhand News 14/02/2024

बुढ़मू /ठाकुरगांव : थाना क्षेत्र में विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। पूजा का मुख्य आकर्षण बुढ़मू /ठाकुरगांव/उमेडंडा रहा । यहां विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर माँ सरस्वती की पूजा की जाती है साथ ही विद्युत सज्जा भी काफी मनमोहक की जाती है। यहां मुख्य रूप से, सीएसी क्लब बुढ़मू,श्री वीणा संघ,विष्णु चौक,शारदा संघ निराला चौक,न्यू स्टार क्लब, बैंकमोड़,ब्लू डायमंड क्लब बाजारटांड़,न्यू इलेवन क्लब मंडाटांड़,किशोर संघ मिलन चौक,विवेकानंद युवा क्लब,चापाटोली,युवा क्लब हिसरी समितियों द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाकर माँ शारदे की पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में भी सरस्वती पूजा हर्षोल्लास पूर्वक की जा रही है।...

विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया - Frontline Jharkhand News बुढ़मू /ठाकुरगांव : थाना क्षेत्र में विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। प....

लातेहार के पत्रकार अजय सिन्हा की संदेहास्पद मौत को लेकर रांची के पत्रकारों में उबाल, रांची प्र 11/02/2024

लातेहार के पत्रकार अजय सिन्हा की संदेहास्पद मौत को लेकर रांची के पत्रकारों में उबाल, रांची प्रेस क्लब ने की जांच की मांग नगड़ी के पत्रकार प्रदीप के असामयिक निधन और लातेहार के पत्रकार की संदेहास्पद मौत को ले कर प्रेस क्लब में शोकसभा का आयोजन लातेहार के पत्रकार की संदेहास्पद मौत को लेकर प्रेस क्लब द्वारा एसआईटी जांच की मांग...

लातेहार के पत्रकार अजय सिन्हा की संदेहास्पद मौत को लेकर रांची के पत्रकारों में उबाल, रांची प्र लातेहार के पत्रकार अजय सिन्हा की संदेहास्पद मौत को लेकर रांची के पत्रकारों में उबाल, रांची प्रेस क्लब ने की जांच क.....

टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न, मयुराक्षी की टीम ने स्वर्णरेखा को 7 विके 10/02/2024

टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न, मयुराक्षी की टीम ने स्वर्णरेखा को 7 विकेट से हराया, जीत का बंधा सेहरा खेल जीवन के सुखद विकास का आधार: निर्वतमान खेल मंत्री अमित प्लेयर ऑफ द मैच और राजा मेंहदी बने मैन ऑफ द सीरीज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए निर्वतमान खेल मंत्री हफीजूल हसन और विभिन्न मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकार...

टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न, मयुराक्षी की टीम ने स्वर्णरेखा को 7 विके टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न, मयुराक्षी की टीम ने स्वर्णरेखा को 7 विकेट से हराया, जीत का बं...

होन्हे गांव के दर्जनों भू-रैयतों ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन, न्याय की लगाई गुहार - Frontline Jharkhand News 08/02/2024

होन्हे गांव के दर्जनों भू-रैयतों ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन, न्याय की लगाई गुहार गोदावरी नामक कंपनी पर रैयतों ने लगाया फर्जीवाड़ा के बदौलत ज़मीन हासिल करने का आरोप टंडवा (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी तरीके से भू-माफियाओं द्वारा जमीनों का अधिग्रहण व कब्जा करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा सनसनीखेज मामला प्रखंड क्षेत्र स्थित होन्हे गांव के दर्जनों भू-रैयतों द्वारा गुरुवार को उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों को दिये गये लिखित आवेदन में सामने आया जिसमें प्राइवेट रेलवे साइडिंग के लिए गोदावरी नामक कंपनी द्वारा गुपचुप व फर्जी तरीके से जमीनों का अधिग्रहण करने के आरोप लगाये गये हैं, जिसपर विभागीय कार्रवाई की मांग फरियादियों ने की है। दिलचस्प तो यह है कि भू-माफियाओं व राजस्व कर्मियों के गठजोड़ से भूमि क़ब्जे होने के कई मामले अबतक सामने आ चुके हैं। वहीं उपरोक्त मामले में बताया गया कि न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भी कई तथ्यों को छिपाकर जमीन की बिक्री व म्यूटेशन तक कराये गये हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को गोदावरी नामक कंपनी के कुछ कर्मी अपने मातहतों का सहारा लेकर बगैर रैयतों को जानकारी दिये भूमि मापी करवाने का प्रयास करने लगे। जिसकी भनक लगने हीं पुरजोर विरोध करते हुवे भू-रैयतों ने सभी को मौके से खदेड़ दिया। हालांकि, फर्जीवाड़ा होने से हतप्रभ व परेशान भू-रैयत अब प्रशासन से न्याय व माफियाओं पर कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। जानकारी देते हुवे होन्हे निवासी भुक्तभोगी लालकिशुन यादव ने बताया कि खाता 12,19 एवं 32 की भूमि पर न्यायालय में टाइटल सूट केस संख्या 108/2019 विचाराधीन है। फरियादियों में अन्दू गंझू, प्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, त्रिवेणी यादव, विनोद यादव, चुरामन गंझू, प्रभु यादव, मुकेश यादव समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।सूत्रों की मानें तो अंचल में भू-माफियाओं का सिंडिकेट हावी है जिसकी जड़ें काफ़ी गहरी है। आवेदन की प्रतिलिपि विधायक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस- उपाधीक्षक, एसडीओ, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को दी गई है।

होन्हे गांव के दर्जनों भू-रैयतों ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन, न्याय की लगाई गुहार - Frontline Jharkhand News होन्हे गांव के दर्जनों भू-रैयतों ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन, न्याय की लगाई गुहार गोदावरी नामक कंपनी पर रैयतों ने ल.....

झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस विंग की बैठक, क्या कहा.. - Frontline Jharkhand News 07/02/2024

Ranchi : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान आज अपराह्न 01 बजे कांग्रेस भवन, रांची में अपराह्न 01 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। संवाददाता सम्मेलन को प्रदेश महिला कंाग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह ने संबोधित की। इस अवसर निलम सहाय, पिंकी सिंह, पुनीता चौधरी, अनीता सिन्हा, पार्वती सिंह, संगीता टोप्पो, पुजा कुमारी, नीतू देवी, मेरी तिर्की, मीनू देवी एवं शहनाज खातुन उपस्थित थीं।...

झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस विंग की बैठक, क्या कहा.. - Frontline Jharkhand News Ranchi : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान आज अपराह्न 01 बजे कांग्रेस भवन, रांची में अपराह्न 01 बजे संवाददा....

टीपीसी नक्सलियों ने की हवाई फायरिंग ,पर्चा छोड़कर दी धमकी - Frontline Jharkhand News 06/02/2024

टीपीसी नक्सलियों ने की हवाई फायरिंग ,पर्चा छोड़कर दी धमकी टंडवा (चतरा) : थाना क्षेत्र के उतराठी में मंगलवार शाम को अज्ञात चार नकाबपोश टीएसपीसी नक्सलियों ने दो बाइक पर सवार होकर सड़क निर्माण स्थल में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुवे नक्सली पर्चा छोड़कर संवेदक को काम बंद करने की चेतावनी दिया है। छोड़े गए पर्चे में बिना मैनेज किये काम चालू रखने पर फौजी कार्रवाई करने की बातें कही गई है। वहीं धमकी भरे पर्चे में उत्तरी दक्षिणी सीमांत के जोनल कमांडर बलवंत का नाम लिखा हुआ है। बहरहाल,घटना की सूचना पाकर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में टंडवा पुलिस घटनास्थल में पहुंच कर पूरे मामले की गहनता जायजा लिया है।साथ हीं पूरे मामले की पड़ताल करते हुवे अपराधियों के धरपकड़ हेतु संभावित जगहों में छापामारी कर रही है।

टीपीसी नक्सलियों ने की हवाई फायरिंग ,पर्चा छोड़कर दी धमकी - Frontline Jharkhand News टीपीसी नक्सलियों ने की हवाई फायरिंग ,पर्चा छोड़कर दी धमकी         टंडवा (चतरा) : थाना क्षेत्र के उतराठी में मंगलवार शाम ...

सेंट माइकल पब्लिक स्कूल" न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में सोमवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शन 05/02/2024

सेंट माइकल पब्लिक स्कूल" न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में सोमवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन Ranchi : अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित "सेंट माइकल पब्लिक स्कूल" न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में सोमवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के निदेशक डॉo दीपक कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रामाकांत प्रसाद, एवम डॉo पदमा मुखर्जी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया गया।...

सेंट माइकल पब्लिक स्कूल" न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में सोमवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शन सेंट माइकल पब्लिक स्कूल" न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में सोमवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन         Ranchi : अ...

मैकलुस्कीगंज पुलिस ने तीन रेल लोहा चोर को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा - Frontline Jharkhand News 04/02/2024

मैकलुस्कीगंज पुलिस ने तीन रेल लोहा चोर को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा खलारी: मैकलुस्कीगंज पुलीस ने रविवार रात्रि में वैरियर लिफ्टिंग वेट की चोरी करते तीन अपराधियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस संबन्ध में जानकारी देते हुए मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया शनिवार की रात्रि में मैकलुस्कीगंज से राजधर साइडिंग जाने वाले रेलवे लाइन के धमधामिया स्थित गेट नंबर चार के पास से शनिवार की रात्रि में तीन अपराधियों को वैरियर लिफ्टिंग वेट तथा रेलवे का पड़ा लोहा चोरी करते गिरफतार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया ये चोर सीसीएल और रेलवे का लोहा चुरा कर जंगल में एकत्रित कर बाहर भेज दिया करते थे। इस संबन्ध में सुरक्षा प्रभारी रामजतन गंझू और आईसीपी अशोक के द्वारा दी गई आवेदन के आधार गिरफ्तारी की गई । जेल भेजे गए अपराधी सयूब खां उर्फ ढेला पिता रबाबुल खां, खलारी बाजार टांड़, थाना खलारी तौफिक अंसारी पिता रफीक अंसारी जी टाईफ थाना खलारी, सकीम खां पिता हफीज खां मुन्ना दौड़ा थाना मैकलुस्कीगंज,रांची के निवासी हैं। इन लोगों का पास तीन बाइक और नट बोल्ट खोलने के लिएलाया गया रिंच भी पकड़ा गया है।

मैकलुस्कीगंज पुलिस ने तीन रेल लोहा चोर को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा - Frontline Jharkhand News मैकलुस्कीगंज पुलिस ने तीन रेल लोहा चोर को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा         खलारी: मैकलुस्कीगंज पुलीस ने रव.....

बालू माफिया साकेत कुमार साहू व सौरभ चौरसिया पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने व दुर्व्यवहार का माम 03/02/2024

बालू माफिया साकेत कुमार साहू व सौरभ चौरसिया पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने व दुर्व्यवहार का मामला दर्ज अंचलाधिकारी ने ठाकुरगांव थाना मे कराया प्राथमिकी बुढ़मू : अवैध बालू परिवहन मामले मे गिंजो ठाकुरगांव निवासी साकेत कुमार साहू व सौरभ चौरसिया पर झारखण्ड लघु खनीज समानुदान नियमावली एवं सरकारी काम मे बाधा डालने व सीओ से दुर्व्यवहार मामले पर बुढ़मू अंचलाधिकारी ने ठाकुर गांव थाना मे मामला दर्ज कराया है.जिसका केस नम्बर 04/24 व धारा 414/353/504/506/34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है....

बालू माफिया साकेत कुमार साहू व सौरभ चौरसिया पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने व दुर्व्यवहार का माम बालू माफिया साकेत कुमार साहू व सौरभ चौरसिया पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने व दुर्व्यवहार का मामला दर्ज   अंचलाधिका.....

असमान मुआवजा नीति से कोल परियोजना का विस्तारीकरण अब खा रहा है हिचकोला - Frontline Jharkhand News 03/02/2024

असमान मुआवजा नीति से कोल परियोजना का विस्तारीकरण अब खा रहा है हिचकोला शशि पाठक टंडवा (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र में औद्योगिक विस्तार व स्थापना के लिए कतार में खड़े कंपनियों को भूमि अधिग्रहण के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक दशक के अंदर निजी कोल‌ ब्लॉक वृंदा- सिसई कोल परियोजना में तीन कंपनी भू-रैयतों के तीखा विरोध के कारण जहां बैरंग लौट गये। वहीं कोल ब्लॉक आवंटित कंपनी डालमिया से अपने हांथों में संचालन करने का बागडोर लिये घूम रहे नीलकंठ नामक आउटसोर्सिंग प्रबंधन को भी कुछ भी सफलता हांथ नहीं लगी है। अधिग्रहण के लिए निर्धारित कुल भूखंडों में से लगभग 75 प्रतिशत क्षेत्र पड़ने वाला सिसई, कटाही-मिश्रोल व किसुनपुर के भू-रैयत अपनी जमीन देने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।_…...

असमान मुआवजा नीति से कोल परियोजना का विस्तारीकरण अब खा रहा है हिचकोला - Frontline Jharkhand News असमान मुआवजा नीति से कोल परियोजना का विस्तारीकरण अब खा रहा है हिचकोला शशि पाठक     टंडवा (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र में औ...

Videos (show all)

Ranchi : भाषाई आंदोलन की आंच झारखंड में, बाहरी भाषा नाइ चलतऊ। सुनिये क्या कहा टाइगर ने
देखिये कैसे फिल्मी स्टाइल में आये थे अपराधी, मोरहाबादी मैदान में करने गो'लीबारी !
नौकरी नहीं तो मृत्यु दो
जय हिंद,
स्टूडेंट पर लाठीचार्ज
8 अगस्त से फिर होगा रोजगार के लिए आंदोलन
9 अगस्त से सरकार हटाने के लिए होगा आंदोलन

Telephone