Dr.Anand Kumar Patel
Dr. Anand Kumar Patel, is a highly qualified doctor with an attractive persona , enthusiasm and car
We bow to India’s former President, Dr. S. Radhakrishnan on his Jayanti. His remarkable contributions and exemplary scholarship will never be forgotten. ‘Teachers’ Day’ greetings to all the teachers of India who are working towards nurturing the future generations of this nation.
His blessings make the start of every journey auspicious and fulfills everyone's desires, leading us to prosperity and success. Let's come together and welcome Lord Ganesha. Happy Ganesh Chaturthi from Tata Motors
Warm Wishes
Shivsheetal Public School & LivEducation Family
अगर पढ़ेंगी बेटियां तभी तो बढेंगी बेटियां
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 8 व 9 मार्च-2022 को जिन भी बालिकाओं का एडमिशन होगा उन्हें पूरे वर्ष 101 रुपये मात्र*
में शिक्षा देने का हमारा संकल्प है।
इंजी.शशिकान्त सिंह
डॉ. आनंद कुमार पटेल
शिवशीतल पब्लिक स्कूल
भवानीपुर चट्टी वाराणसी- 221311
🔔अगर पढ़ेंगी बेटियां तभी तो बढेंगी बेटियां🔔
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 8 व 9 मार्च-2022 को जिन भी बालिकाओं का एडमिशन होगा उन्हें पूरे वर्ष 101 रुपये मात्र में शिक्षा देने का हमारा संकल्प है।
इंजी.शशिकान्त सिंह
शिवशीतल पब्लिक स्कूल
भवानीपुर चट्टी वाराणसी- 221311
On this , let’s remember the great physicist and noble laureate - Dr. CV Raman. His discovery of the Raman Effect & monumental contributions to science will continue to inspire us.
“ओम” कहने से मन को शक्ति मिलती है
“साईं” कहने से मन को शक्ति मिलती है
“राम” बोलने से पापों से मुक्ति मिलती है
“जय शिवराय” बोलने के बाद
हमें सौ बाघों की ताकत मिलती है …🐯
⛳शिवजयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!⛳
आपका अपना
शिवशीतल पब्लिक स्कूल व लाइव एजुकेशन परिवार
भवानीपुर चट्टी, वाराणसी-221311
सन्त श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी महान रचनाएँ एवं सिद्धांत हम सबको सदा प्रेरणा देते रहेंगे। उनके चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन।
आपका अपना
शिवशीतल पब्लिक स्कूल व लाइव एजुकेशन परिवार
भवानीपुर चट्टी, वाराणसी-221311
“हमे ऐसी शिक्षा चाहिए, जिससे चरित्र बने, मानसिक विकास हो, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके।” ~ स्वामी विवेकानंद
It is extremely important for any country to give the right direction to its youth to make sure that the future is bright. Wishing a very Happy National Youth Day.
Warm Wishes
Er.Shashikant Singh
Shivsheetal Public School & LivEducation
Bhawanipur Chatti, Varanasi
Hindi Kavita : Rashmirathi : रामधारी सिंह दिनकर : Sarg 2 | Part 1 | Chandrashekhar | AANEH( latest)
कर्ण की गुरुभक्ति और परशुराम का श्राप
Click here to watch Full Episode -
https://youtu.be/HKKvQ-onGdY
Hindi Kavita : Rashmirathi : रामधारी सिंह दिनकर: Sarg 2 Part 1 | Chandrashekhar | AANEH( latest) रामधारी सिंह दिनकर (23 September 1908 – 24 April 1974) स्वतंत्रता पूर्व के विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद रा.....
“A doctor is bestowed with the eye to see and treat weakness in mankind. He is the one who can give us hope when we are in doom. Sending warm wishes to you on Doctor’s Day 2021.”
आप सभी देशवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐💐
आराजी लाइन सेक्टर नंबर 6 के सभी सम्मानित लोगों के नाम डॉक्टर आनंद कुमार पटेल का खुला खत
प्रिया क्षेत्रवासियों,
इस चुनाव में आप सभी के सहयोग एवं समर्थन के लिए साधुवाद । सुबह से यह ज्ञात हो रहा है हर एक बूथ से की आप सभी का सहयोग मतों के रूप में भारी मात्रा में भी मिल रहा है यह सुनकर काफी हर्ष हो रहा है इसलिए नहीं कि जीत या हार तय होगी इसलिए क्योंकि यह पूरा चुनाव जो हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के नाम पर लड़ा गया जिसमें दारू पैसा एवं अन्य प्रकार के प्रलोभन के तत्व हैं उससे इस चुनाव को दूर रखा । यह बहुत ही खुश कर देने वाली बात है कि यह जो हमारा प्रयास था कि चुनाव सही मुद्दों पर लड़ा जाए जैसे स्वास्थ्य,शिक्षा, सेवा व आप की मूलभूत जरूरतें । लोगों के सकारात्मक सहयोग से हमारी पूरी टीम है उसमें एक उर्जा का संचार हुआ है तथा यह जानकर बहुत ही खुशी हुई कि हमारा क्षेत्र एक सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रहा है। इस सकारात्मक सोच के लिए क्षेत्र का हर एक नागरिक जिम्मेदार है और वह बधाई के काबिल है।
अंत में मैं आप सभी क्षेत्रवासियों से यही अनुरोध करना चाहूंगा कि यह जो चुनावी प्रक्रिया इस बार हुई आगे भी इसी प्रकार से चुनाव सही एवं सकारात्मक मुद्दों पर लड़ा जाए जिससे क्षेत्र का जिले का राज्य का एवं देश का विकास हो।
सधन्यवाद,
डॉ. आनंद कुमार पटेल
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी
आराजीलाइन सेक्टर नं 6
9936916134
आप अपने आसपास देखें जितने भी प्रत्याशी हैं वह किस आधार पर आपसे आपका वोट मांग रहे हैं?
जिसका वोट मांगने का आधार सबसे जायज लगे आप उसे ही अपना वोट दें!
वोट आपकी-सोच आपकी
क्या सचमुच चुनाव के बाद सभी प्रत्याशी आपके बीच में रहेंगे या नहीं?
डॉ. आनंद कुमार पटेल तो आजीवन आपके साथ आपकी सेवा में रहेंगे बाकियों के लिए आप स्वयं विचार करें !
वोट आपकी- सोच आपकी
आपका एक वोट तय करेगा आपके बच्चों का भविष्य तो सोच समझकर वोट करें !
अच्छा चुने-बेहतर चुने
इस बार तो हम अपना वोट कतई नहीं बेचेंगे क्योंकि सवाल है हमारे बच्चों के भविष्य का
भारतरत्न बाबा भीम राव अंबेडकर जी की जयंती पर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर मुख्यअतिथि के रूप में जाना हुआ ॥
हमने मुख्य रुप से बाबा साहब के आदर्शों को लोगों के बीच मे रखा तथा बाबा साहब के शिक्षा के प्रति विचार को भी लोगों तक पाहुचाने का प्रयास किया l साथ ही साथ लोगों के बीच मे जो गलत धारणा बनी है कि बाबा साहब सिर्फ दलितों के लिए काम किया उसका भी खंडना करते हुये ये बताया कि बाबा साहब ने नारी उन्मूलन, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना ,महिलाओं को बराबरी का स्थान, किसानो कि बदहाली के खिलाफ आवाज उठाने वाले , रोजगार के नियम को काम किए और इन तमाम कामों का फायदा हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है । वो हमारे असल के जननायक थे ,हैं,और रहेंगे ...
"अल्लाह बेजुबान को जब जुबान देता है,
पढ़ने को फिर वो कुरआन देता है
बख्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफे में गुनाहगारों को रमजान देता है"
रमज़ान का पवित्र महीना आप सबको मुबारक हो
भूखे-प्यासे रहकर ख़ुदा की इबादत करने वाले भाइयों-बहनो-बुजुर्गों की दुआयें ऊपर वाला क़बूल करे।
डॉ.आनंद कुमार पटेल
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी
आराजी लाइन सेक्टरनंब. 6
"आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गए सबके भले का ऐसा काम
बना गए हमारे देश का संविधान"
हम हैं, क्योंकि वो लड़े। सिर्फ़ अपने लिए नहीं, बल्कि उस विचार के लिए जो सबको पूर्ण समानता और स्वाधीनता का अधिकार देता है।
हम हैं, क्योंकि वो सरकारी काग़ज़ पर लिख कर गए कि हमें होने का हक़ है।
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएँ।
गरीबों की जो सुने पुकार
उसे ही चुने अबकी बार
नए युग के शुरुआत का प्रतीक "उगता सूरज" पर मुहर लगाकर डॉ. आनंद कुमार पटेल को भारी मतों से विजयी बनाएं.
नए युग के शुरुआत का प्रतीक "उगता सूरज" पर मुहर लगाकर डॉ. आनंद कुमार पटेल को भारी मतों से विजयी बनाएं.
सोच आपकी - वोट आपकी
अच्छा चुने - बेहतर चुने
"शराब बाटने वालो से कह दो कि गाँव में बच्चों को किताब बाट दो,
समाज भी सुधरेगा और बच्चों का भविष्य भी"
महान समाजसेवी, विचारक, दार्शनिक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहे। समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
डॉ. आनंद कुमार पटेल का गांव की अंतिम झोपड़ी तक शिक्षा एवं स्वास्थ्य को पहुँचाने संकल्प...
नामांकन के पूर्व ग्रामदेवी चौरा माता व काल भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ
डॉ आनंद कुमार पटेल जिला पंचायत प्रत्याशी आराजी लाइन सेक्टर नंबर 6
यात्रा शुभारंभ "शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए"
डी बाबा एवं चौरा माता जी के से आशीर्वाद लेने के बाद डॉक्टर आनंद कुमार पटेल (एमबीबीएस एमडी) जिला पंचायत सदस्य आराजी लाइन सेक्टर नंबर 6 नामांकन के लिए प्रस्थान करते हुए।