Dawar Daily
Dawar Daily is a Series of videos which has positive content and positive story. these videos are presented by Shahrukh Dawar Khan.
बहुत पहले पैगंबर ईसा अलैहिस्लाम के मानने वालों ने तय
किया की 25 दिसंबर को उनका जन्मदिन मनाया जाएगा।
337 ईसवी में पोप बने पोप जूलियस ने दिसंबर के 25 तारीख को क्रिस्टमस मानने का फैसला सुनाया था।
हालांकि ये तारीख तय किया गया था, ये कोई सही डेट नहीं है। इस दिन पहले से ही रोमन मूर्तिपूजकों का एक त्योहार मनाने की परंपरा रही थी।
( The widely celebrated December 25th as Jesus Christ's birth lacks historical validation. The Bible omits a specific date, and details like shepherds' presence suggest a warmer season. December 25th possibly emerged from pagan celebrations, merged strategically by early Christians. )
फिर भी मेरा मानना ये है की एक बार बीत चुका दिन दुबारा नहीं आता। उदाहरणस्वरूप जैसे की एक ही व्यक्ति का जन्मदिन अलग अलग कैलेंडर के हिसाब से अलग अलग दिन पर आएगा।
तो सीधे सीधे साफ साफ लफ्जों में नबी की पैदाइश की (जिस दिन भी वो जन्मे) बहुत बहुत बधाइयां।
Merry Christmas.
I love my prophet Isa (Peace be upon him).
"और हमने मरियम के बेटे और उसकी माँ को एक निशानी बनाया, और हमने उन्हें घास के मैदानों और झरनों वाली एक ऊँची ज़मीन (रबवाह) पर आश्रय दिया। (कुरान 23:50)'
सोशल मीडिया पर लोग जाति मजहब और संप्रदायों में बंटे हुए हैं। लेकिन धरातल पर घटनाएं आपसी विश्वास और भाईचारे को जिंदा रखती है। कुछ ऐसा ही दृश्य बुधवार को झारखंड के गिरिडीह स्थित जमुआ में भी देखने को मिला। जमुआ के काजीमगहा गांव के मुस्लिमों ने अपने हिंदू पड़ोसी की मौत के बाद न सिर्फ उसको कंधा दिया बल्कि पूरे हिंदू रीति रिवाज से उसका दाह संस्कार भी किया। 90 वर्षीय जागो रविदास की कोई संतान नही है जब उनकी मृत्यु की सूचना मिली गांव के मुस्लिम युवक आर्थी सजाने की तैयारी में जुट गए। कोई बांस काट रहा था तो कोई उसे फूलों से सजा रहा था। उसके बाद मुस्लिम युवकों ने अर्थी को कंधे पर रखा और शमशान घाट की ओर रवाना हो गए और हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका दाह संस्कार किया गया। इस शव यात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता की भाईचारगी झलक रही थी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है।
हालांकि सोशल मीडिया पर नफरत को एक एजेंडे के तहत बढ़ाया जाता है।
टनल में फसें लोगो को निकालने में सारे मशीनरी, अमरीकी टेक्नोलॉजी फेल हो गई।
रैट माइनिंग जानने वाले
वकील ,मुन्ना, फिरोज, मोनू, नसीम,अंकुर,इरशाद, राशिद, जतिन, नासिर, सौरभ, देवेंद्र हीरो बनकर निकले हैं।
शबाशी इनको।
हमे इनको शेयर करके आम लोगो को बताना चाहिए, बाकी और सब तो बैठे ही थे क्रेडिट लेने को
Tejashwi Yadav Department of Tourism, Government of Bihar
रील प्रतियोगिता करवाया आपने, मुख्य विजेताओं का अभी तक कोई लिस्ट नही आया।
सांत्वना वालों का लिस्ट आया है।
हम सब ठगे हुए महसूस कर रहे।
बिहार के जातिगत सर्वे का कड़वा सच
Journey Through Time: Exploring Rizwan Castle Heritage Building in Patna
एक्टिविस्ट और पत्रकार में फर्क समझिए
इस गुफा में छिपा है ढेर सारा सोना?
Creator Babua का पठान फिल्म का विरोध, विरोध है या एजेंडा
Student Protest at Magadh University.
मगध यूनिवर्सिटी पर छात्रों का धरना प्रदर्शन।
एग्जाम नही लेने, लेट सेशन, डिग्री लंबित जैसे मुद्दों पर छात्रों ने किया नारेबाजी।
कहा हमे बर्बाद कर रही है यूनिवर्सिटी।
कई सालों से पानी में डूबी मस्जिद निकली लोग हैरान रह गए
Patna's Heritage is at High risk and we are sleeping.
earlier it was Patna collectorate now Sultan Palace next Rizwan castle and so on.......
सब इंस्पेक्टर की परीक्षा निकाल मजबूर पूजा बेच रही पटना को सड़को पर चाय
बहन को बनाना चाहती है IAS
Puja chaiwali | दरोगा एग्जाम निकालने के बाद भी बेचना पड़ रहा चाय Puja chaiwali | दरोगा एग्जाम निकालने के बाद भी बेचना पड़ रहा चाय ।puja chaiwali BPSC ki taiyyari kar rahi hai.puja se pahle patna me graduate chaiwali, priya...
नेहा जी की मदद को प्लीज आगे आएं।
फेसबुक का सही इस्तेमाल ऐसा किया जाता है।
मेट्रो सफरनामा
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, आती जाती व्यस्त भीड़, ट्रेन का इंतजार, तुम और मैं, तुम्हारे दोनों हाथ तंग, मेरे हाथ में एक फूल जो मैने कनॉट प्लेस के किसी गार्डन से तोड़ा था। तुमने कहा था जिस चीज से हम प्यार करते उसे तोड़ा नहीं करते , उस पल मुझे अजीब अहसास हुआ लेकिन तुम्हारी बातों को नजरंदाज करते हुए
मैंने कहा:–हट प्यार तो हम सिर्फ तुम से करते हैं !!
सुनो, ये वही फूल है जो तुमने मुझे दिया था ये कह कर कि तुम्हारी दी हुई किसी भी चीज को मैं फेंक नही सकता।
देखो मैंने उसे अबतक संभाल रखा है !!
Banning Hijab logic: Bhakt vs True Indian
BIT सिंदरी में t-shirt डिजाइन का कंपटीशन है , सेल्कट होने के लिए क्राइटेरिया लाइक और कमेंट है , आप सब से रिक्वेस्ट है लिंक पर जाकर लाइक कमेंट कर दे , आपका कुछ जाएगा नहीं बच्चे की हौसला अफजाई हो जायेगी !
भाई है अपना !
https://www.facebook.com/305409810268880/posts/1244667396343112/?flite=scwspnss
Entry no: 14
Name: MD KAIF ALAM
Branch: Mechanical Engineering
Batch: 2k21
College: BIT Sindri
Facebook id: Md Kaif Alam
Send your Entries here 👇
https://forms.gle/R2DacmWu1corHEMg8
For more information See this 👇
https://www.facebook.com/305409810268880/posts/1236641880478997/?app=fbl
छात्र आंदोलन कर ही नही सकते, उनको पढ़ने से फुर्सत ही नही मिलता आंदोलन कैसे करेंगे।
और नौकरी के लिये आंदोलन क्यों?.क्यों भाई क्यों, एक सरकारी नौकरी ही नौकरी होती है क्या?
अपना रोजगार नही कर सकते हो?
पकौड़े तलो, ठेला लगाओ इसमें क्या बुराई है?
और पुलिस पर पत्थर चलाने वाले इस देश के नागरिक नही होंगे क्यों देशभगत लोग पुलिस पर पत्थरबाजी थोड़े न करेंगे!
सबको सरकारी नौकरी चाहिए, कही इसके पीछे ये मानसिकता तो नही है कि सरकारी नौकरी में काम धाम नही करना पड़ता है?
रेलवे को प्राइवेट हो ही जाना चाहिए तब इन्हें समझ आएगा।
बस इस देश मे पुलिस लठ बजाओ हम साथ हैं कहने वाले ही देशभक्त हैं।
समझें।
note: ये ऊपर का सारा ज्ञान मुझे 2014 से प्राप्त हो रहा है
बिस्फी विधायक के बिगड़े बोल
Nitish Kumar News18 Bihar ABP Live LiveCities BIHAR Aaj Tak Indian National Congress Indian Youth Congress R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल
Saharanpur के रायवाला मार्किट में मिलता है सबसे सस्ता कपड़ा | Raiwala Market In this video i have shown Ladies Suits, Lehanga, Bridal collection at wholesale rates.You can buy ladies suit for onl...
#अयांश मामले में एक अजीब बात लिखने जा रहा हूँ,
मन नही था , पर फिर भी लिख रहा हूँ।
(इस पोस्ट के बाद भी जो मदद करना चाह रहे थे और अब नही करेंगे वो प्लीज़ मदद करें मेरी बात को इग्नोर करें क्योंकि ये मेरा ज़ाती सोच(व्यक्तिगत विचार) है)
----
अयांश के लिए चाहिए16 करोड़ जो कि ऐसे मदद से होना बहुत मुश्किल है।
वैसे एक केस में 16 करोड़ (वो भी क्राउड फंडिंग साइट के मदद से हो पाया था, इस तरीके से नही) का इंजेक्शन लगने के बावजूद नही सफलता मिली थी, शायद मामला हैदराबाद के था।
अब इस डीएमडी के मरीज का इलाज मुझे बताया कि कई तर्क के डीएमडी होते हैं उनमें से कइयों में दवा से भी ठीक हो सकते हैं।
वैसे मैंने अयांश के पिताजी को मदद ऑफर की और मेडिकल डॉक्यूमेंट मांगे तो उन्होंने पहले रिप्लाई नही दिया, फिर जब मैंने कहा कि अगर आप फ्रॉड कर रहे हैं तो प्लीज़ न करे। तब उसके एक अंकल ने मुझे मेडिकल कागज़ात भेजे। मैने बताया कि मैं क्राउड फंडिंग साइट के ज़रिए मदद करूंगा क्योंकि 16 करोड़ जमा करने का सबसे विश्वसनीय तरीका वही है। तो वो बोले कि नही हम ऐसे ही मदद लेंगे (डायरेक्ट उनके एकाउंट में). मैंने कहा ठीक है, दुआ करता हूँ आपको मदद मिल जाये और अयांश ठीक हो जाये।
फिर अचानक एक चीज मेरे दिमाग मे आया
की अगर खुदा न खास्ता उस बच्चे को कुछ हो गया तो?😢
तब दिमाग मे आया कि 16 करोड़ तो हो नही पायेगा, जो भी लाख या कुछ करोड़ रुपये उस बच्चे के लिए हुए वो किसके होंगे?
साफ है कि उसके घर वालो के।
अब वो किसकी सम्पत्ति होगी?
उसके घरवालों के।
तो मेरा दिमाग खटका, कहीं ये वजह तो नही को इसीलिए वो लोग क्राउड फंडिंग का सहारा नही ले रहे😳
जहां तक मुझे मालूम है कि क्राउड फंडिंग में जब आप किसी की मदद करते हैं तो आप पूरी अपडेट्स के सकते हैं। और वो पैसे बस उसी चीज में इस्तेमाल किया जा सकता है ,जिसके लिए जमा हुआ नही। ये नही की बीमारी के लिए हैं पैसे और उन पैसों से आप बिज़नस करने लग जाए।
मेरे जानकारी के अनुसार होता ये है कि अगर वो वैसे उस कार्य मे नही लगेंगे जिसके लिए इकट्ठा हुए तो 2 नियम है:
1. वो पैसे दानकर्ता को वापिस कर दिया जाता है
2. जिसके लिए जमा हुआ उसकी परमिशन से दूसरे जरूरतमन्दों के फंडिंग में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
अब मुझे एक बात बतायें अयांश के लिए पैसे देना चाहिए या उसके परिवार के लिए?