Chaudhary Charan Singh P.G. College
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chaudhary Charan Singh P.G. College, Education Website, .
Agriculture practical
चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, बरदरी, बाराबंकी के डीएलएड विभाग में डीएलएड शैक्षिक सत्र 2021 तृतीय सेमेस्टर एवं शैक्षिक सत्र 2022 प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओ के आंतरिक अंकों की पूर्ति हेतु आज दिनांक 26.8.2023 को साक्षात्कार का आयोजन किया गया। उक्त साक्षात्कार में प्रशिक्षुओ ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक टीएलएम (चार्ट, मॉडल ,प्रोजेक्ट )के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी तथा साक्षात्कार बोर्ड के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया ।
B.Sc (Ag.) 2nd semester
Subject:- Food processing safety and issues. के अंतर्गत डेयरी उत्पाद रबड़ी बनाते हुए छात्र-छात्राएं।
B.Sc.(Ag.) First semester. Estimation of soil pH and handling of digital pH metre.
चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, बरदरी, बाराबंकी में आज बी.एस-सी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष सत्र 2019-2023 के छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के समस्त कृषि संकाय के प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं, प्राचार्य एवं समस्त कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से फोटो सत्र में भाग लिया तथा छात्र-छात्राएं अपने उज्जवल भविष्य के लिए आशान्वित दिखे। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय के साथ-साथ प्राध्यापकों सहित कार्यालय अधीक्षक ने भी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
बी0एससी0 (कृषि) चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र *Introductory agro-Meterology & climate change* विषय के अंतर्गत वर्षा मापी यंत्र का परिचय एवं प्रयोग का अध्ययन करते हुए।
Demonstration of hardware components of computer system under information technology in B.sc. (Ag) 4th semester
Subject - Agri-informatics
बी0 एस0 सी0 (कृषि) द्वितीय सेमेस्टर के छात्र *प्रिंसिपल ऑफ़ ऑर्गेनिक फार्मिंग* विषय के अंतर्गत FYM की जांच एवं प्रयोग विधि का अध्ययन करते हुए।
B.Sc.(Ag) 4th semester
Subject - crop production technology ll rabi crops
Practical- * w**d control in sugarcane*
B.Sc(Ag)1st sem- Practical-Demostration of compound microscope.
Dr. Pratibha Yadav
गृह विज्ञान स्नातक- प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) की छात्राओं द्वारा "सलाद डेकोरेशन "
B.Sc(Ag)-1st sem practical
Fundamentals of genetic- To know about laboratory equipment and apparatus.
Dr. Pratibha Yadav
राज शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित एक प्रशिक्षु एक प्रवेश योजना के अंतर्गत आज दिनांक 13 जून 2023 को उप शिक्षा निदेशक के द्वारा चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, बरदरी ,बाराबंकी के 3 प्रशिक्षुओं अंजली यादव, नेहा वर्मा ,मोहित वर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, बरदरी, बाराबंकी को आदरणीय प्रबंधक महोदया जी की प्रेरणा एवं परिवार के सभी सदस्यों की शुभकामनाओं के साथ डी एल एड *डिग्री कॉलेज वर्ग जनपद स्तर पर* *प्रथम स्थान( शिल्प कला*) प्राप्त हुआ है। हस्तशिल्प शिक्षक वर्ग में श्री आनंद जायसवाल के द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
सभी को बहुत बधाई🌸
डी.एल.एड. विभाग को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार एवं टीoएलoएम मेला में चौधरी चरण सिंह पी.जी.कॉलेज बरदरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ..
किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर शत शत नमन!
चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, बरदरी ,बाराबंकी में आज दिनांक 23 दिसंबर 2022 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती “किसान दिवस” के रूप में मनाई गई।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक जनप्रिय नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के निधन पर चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी बाराबंकी में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11:30 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत शत नमन।🙏🏼
गृह विज्ञान विभाग के डॉक्टर अर्चना सिंह, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा एवं सुश्री रैना मिश्रा के दिशा निर्देशन में #बेटी_पढ़ाओ_बेटी_बचाओ को केंद्र मानते हुए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
Counselling schedule 2022
SF 2409 - College code
Chaudhary Charan Singh Mahavidyalaya, Bardari, Barabanki
बी.एससी. एजी. प्रथम एवम द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विषय परिचयात्मक जीव विज्ञान एवम फसल कार्यकी के अंतर्गत बेलजार विधि द्वारा पौधे में वाष्पोत्सर्जन की प्रक्रिया प्रदर्शन करते हुए। सहयोगी प्राध्यापक Dr. Pratibha Yadav
आज दिनांक 29.09.2022 को बी.एड.सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष के प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त आंतरिक अंको की पूर्ति हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय,बरदरी,बाराबंकी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के टी.एल.एम एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी। इसी के साथ बी.एड.सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण सैद्धांतिक और व्यावहारिक गतिविधियों के साथ आज संपन्न हो गया। साक्षात्कार संपन्न होने के उपरांत छात्र-छात्राओं का ग्रुप फोटो सेशन हुआ।
Congratulations
B. Sc. Ag. Second semester के छात्र food processing and safety issues विषय के अंतर्गत flavoured milk बनाते हुए
बी0एस0सी (कृषि) द्वितीय सेमेस्टर के छात्र कीट विज्ञान विषय के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के ग्लासवेयर का उपयोग बताया गया।
आज B. A. प्रथम सेमेस्टर की गृह विज्ञान की छात्राओं को भोजन पकाने की वाष्प विधि द्वारा फरे व मोमोज बनाना सिखाया गया |
कर लो सफलता मुट्ठी में कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि संकाय एवं कला संकाय के छात्रों को साक्षात्कार में सफलता के टिप्स एवं सिद्धांतों पर व्याख्यान करते हुए जागरण टीम के टीम लीडर मिस्टर कीन आफताब।
M.sc(Ag) gpb practical-
preparation of temporary
slides