Madhusudan Bhardwaj
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Madhusudan Bhardwaj, Public Figure, .
संत रविदास जी का जीवन और उनकी शिक्षा सामाजिक भाईचारा, समानता और न्याय का प्रेरणास्रोत है। उनकी जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।🙏
Mr Rahul Gandhi & Media
- Supriya Bhardwaj
'कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती... यह तिरंगा हम श्रीनगर में जाकर फहराएंगे'
दृढ़ निश्चय और संकल्प किसे कहते हैं, यह तस्वीरें इस बात की गवाह बन चुकी हैं।
"There is only one thing that remains to us, that cannot be taken away: to act with courage and dignity and to stick to the ideals that have given meaning to life."
~ Pandit Jawaharlal Nehru
At a time when the fist of tyranny has gripped India, the iron will of our people has revealed itself through the fearless and resilient walk for Truth and Justice.
This is exactly what our ancestors did against the British, and this is what crores of Indians have been doing for the past over four months through the .
No 'mic off' in Parliament, no misuse of institutions, no muzzling of media can stop the vibrant expression of democracy by the people of India.
This Yatra is just the beginning - of an era of truth, dignity, and justice, and the end of BJP-RSS’s politics of hate and fear.
Jai Hind🇮🇳
आज, पुलवामा के 40 वीर शहीदों को उनके शहादत स्थल पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश के हर जवान की जान बेशकीमती है। भारत उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा।
जब-जब मुसीबतों से लड़ रहे देशवासियों के चेहरे सामने आते हैं, इस संघर्ष पथ पर मेरे हौंसले और बुलंद हो जाते हैं।
फिर क्या बारिश और क्या तूफ़ान!
श्री संतोख सिंह चौधरी जी के अकस्मात निधन से स्तब्ध हूं।
वो ज़मीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और कांग्रेस परिवार के मज़बूत स्तम्भ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया।
शोकसंतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
पराक्रम, देशप्रेम और बलिदान - इन सब से परिपूर्ण है हमारी सेना का हर जवान।
सभी जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को उनके त्याग, तपस्या और समर्पण के लिए सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा नमन।
जय जवान, जय किसान के नारे से उन्होंने यह निश्चित किया था कि देश के रक्षकों और अन्नदाताओं को सदा वह सम्मान मिले जिसके वो हकदार हैं।
भाजपा पूछती रहती है हमने 70 सालों में क्या किया? देश को आपके जितनी महंगाई और बेरोज़गारी नहीं दी। आज भारत का युवा 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरीज़गारी से जूझ रहा है, 100 में से 42 युवाओं के पास कोई रोज़गार या आमदनी का साधन नहीं है।
भारत की जनता ने इस प्रकार की महंगाई का भी कभी सामना नहीं किया। राशन से ले कर ईंधन तक सब कुछ महंगा है। न खाना खा सकते हैं, न सस्ते में कहीं आ जा सकते हैं।
इसके 2 ही कारण हो सकते हैं, या तो सरकार अपना काम करने के लिए अक्षम है, या उसे जनता की फिक्र नहीं। सच्चाई यह है कि ये सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार है। इनके लिए न देश मायने रखता है न देश के लोग - और हमें इसी को बदलना है। भारत को जोड़ना है, और एक हो कर अपने सभी सवालों का जवाब मांगना है।