Indian national Congress ajmer rajasthan

Indian national Congress ajmer rajasthan

Indian National Congress Party worker All rights reserved privacy

जनता का नुकसान हो तो हो सरकारी धन का नुकसान हो तो हो अपना तो फायदा होना चाहिए यही नीति भारतीय जनता पार्टी की सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचकर कर रही है नई कोई राष्ट्रीय संपत्ति का निर्माण यह स्थापना नहीं हो रही बल्कि बनी बनाई 70 साल पुरानी राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचकर वह राष्ट्रवाद के प्रति दरियादिली और देश की तरक्की जता कर देश का विकास बताने में दक्ष है भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार अंध भक्तों के आका झूठ को भी बखूबी सच साबित करने में कामयाब है और हम कांग्रेसी सच को भी सही ढंग से पेश करने में नाकामयाब है और जिसका खामियाजा हम पिछले 7 साल से भुगत रहे हैं यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार जैन ने जारी एक बयान में व्यक्त की है देश का समूचा कांग्रेस का कार्यकर्ता सरकार की इस निजी करण की नीति का विरोध करता है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार जैन ने कहा यदि सरकारी विभाग एव संस्थान और उपक्रम घाटा में है उद्योगपति क्यों खरीद रहे हैं फायदे में है तो सरकार उसे क्यों बेच रही है जनता इस बात का जवाब जनता चाहती है 25/08/2021

जनता का नुकसान हो तो हो सरकारी धन का नुकसान हो तो हो अपना तो फायदा होना चाहिए यही नीति भारतीय जनता पार्टी की सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचकर कर रही है नई कोई राष्ट्रीय संपत्ति का निर्माण यह स्थापना नहीं हो रही बल्कि बनी बनाई 70 साल पुरानी राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचकर वह राष्ट्रवाद के प्रति दरियादिली और देश की तरक्की जता कर देश का विकास बताने में दक्ष है भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार अंध भक्तों के आका झूठ को भी बखूबी सच साबित करने में कामयाब है और हम कांग्रेसी सच को भी सही ढंग से पेश करने में नाकामयाब है और जिसका खामियाजा हम पिछले 7 साल से भुगत रहे हैं यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार जैन ने जारी एक बयान में व्यक्त की है देश का समूचा कांग्रेस का कार्यकर्ता सरकार की इस निजी करण की नीति का विरोध करता है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार जैन ने कहा यदि सरकारी विभाग एव संस्थान और उपक्रम घाटा में है उद्योगपति क्यों खरीद रहे हैं फायदे में है तो सरकार उसे क्यों बेच रही है जनता इस बात का जवाब जनता चाहती है
https://www.instagram.com/p/CS_pwEStdpH/?utm_medium=share_sheet

जनता का नुकसान हो तो हो सरकारी धन का नुकसान हो तो हो अपना तो फायदा होना चाहिए यही नीति भारतीय जनता पार्टी की सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचकर कर रही है नई कोई राष्ट्रीय संपत्ति का निर्माण यह स्थापना नहीं हो रही बल्कि बनी बनाई 70 साल पुरानी राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचकर वह राष्ट्रवाद के प्रति दरियादिली और देश की तरक्की जता कर देश का विकास बताने में दक्ष है भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार अंध भक्तों के आका झूठ को भी बखूबी सच साबित करने में कामयाब है और हम कांग्रेसी सच को भी सही ढंग से पेश करने में नाकामयाब है और जिसका खामियाजा हम पिछले 7 साल से भुगत रहे हैं यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार जैन ने जारी एक बयान में व्यक्त की है देश का समूचा कांग्रेस का कार्यकर्ता सरकार की इस निजी करण की नीति का विरोध करता है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार जैन ने कहा यदि सरकारी विभाग एव संस्थान और उपक्रम घाटा में है उद्योगपति क्यों खरीद रहे हैं फायदे में है तो सरकार उसे क्यों बेच रही है जनता इस बात का जवाब जनता चाहती है

Photos from Sachin Pilot's post 17/08/2021
Photos from Indian national Congress ajmer rajasthan's post 29/06/2021
02/06/2021

அகில இந்திய காங்கிரஸ் கமிட்டி ஒப்புதலுடன் முன்னாள் சட்டமன்ற காங்கிரஸ் கட்சி தலைவரும், மூத்த காங்கிரஸ் தலைவர்களில் ஒருவருமான திரு கே.ஆர்.ராமசாமி அவர்கள் தமிழ்நாடு காங்கிரஸ் ஒழுங்கு நடவடிக்கைக்குழுவின் தலைவராக நியமிக்கப்பட்டுள்ளார் என்பதை தெரிவித்துக்கொள்கிறேன்.

- கே.எஸ்.அழகிரி

01/06/2021

Black fungus महामारी के बारे में केंद्र सरकार स्पष्ट करे-

25/05/2021

My geart cm ashok gehlot ji jindabad very good working of the rajasthan

25/05/2021

सड़कें जितनी अच्छी होंगी उद्योग एवं व्यापार भी उतनी ही गति से बढेगा और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। सडकों के विकास में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। विश्व बैंक एवं एशियन डवलपमेंट बैंक के सहयोग से भी अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनाई जा रही हैं।
30 करोड़ रुपये की लागत से विराटनगर से चिलपली मोड सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्य का वर्चुअल शिलान्यास करने के बाद संबोधित किया। विराटनगर एवं जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगातों के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई दी। कोरोना संक्रमण के इस दौर में राजस्व के संसाधन सीमित होने के बाद भी राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है। विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र में विकास से जुड़े प्रस्तावों को बजट में शामिल किया गया है। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजें तो उन कार्यों को पूरा करने में राज्य सरकार पीछे नहीं हटेगी।
विधायक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन से जुड़े विकास कार्यों को लेकर जो प्रयास कर रहे हैं वे सराहनीय हैं। यह अपने क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सकारात्मक सोच को दर्शाता है। हमारी पिछली सरकार के समय भी सड़कों के विकास के काफी कार्य हुए थे। विधायक अपने क्षेत्र में विकास के संबंध में प्रस्ताव भेजते हुए थक गए लेकिन राज्य सरकार ने उनके प्रस्तावों को स्वीकृत करने के साथ ही प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रखी।
वर्ष 2021-22 के बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ रूपये की लागत से नोन-पेचेबल अथवा मिसिंग लिंक के कार्य किए जा रहे हैं, इसके लिए 1000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। पूरे प्रदेश में सड़क विकास, राजमार्गों के विकास, आरओबी एवं पुल निर्माण के लिए कुल 12 हजार 198 करोड़ रूपये का प्रावधान इस वर्ष के बजट में किया गया है।
अधीक्षण अभियंताओं के साथ वीसी के दौरान मैनें स्पष्ट संदेश दिया था कि सड़कों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। हमारा मकसद सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखना है और क्वालिटी मेंटेन करने की जिम्मेदारी अभियंताओं की है। राज्य सरकार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जाने वाली सड़कों के लिए डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड़ 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दिया है।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि आमजन के सहयोग से संक्रमण को काबू में करने के प्रयास सफल हुए हैं। कोरोना के खिलाफ इस जंग में वैक्सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर सभी को वैक्सीन लगाने का प्रबंधन करें तभी यह जंग जीती जा सकती है। सभी का आह्वान है की कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी इंसानियत के धर्म का पालन करते हुए एक-दूसरे की मदद करें। राज्य सरकार प्रदेशवासियों के साथ हर वक्त खड़ी है। उन्होंने घर-घर सर्वे पर जोर दिया ताकि संक्रमित व्यक्ति का पता सही समय पर लग सके और दूसरों को संक्रमण से बचाया जा सके।

कार्यक्रम में विराटनगर विधायक श्री इन्द्राज गुर्जर ने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन बजट में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र को विकास की कई सौगातें मिली हैं, जिनमें 125 करोड़ के सड़क विकास के कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट में 40 करोड़ सड़कों के लिए मिले हैं। उन्होंने क्षेत्र में पहले बजट में सरकारी कॉलेज देने तथा अभी पावटा को उपखंड बनाने सहित पीएचसी एवं थाने जैसी घोषणाओं के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि 30 करोड़ की लागत की सड़क विराटनगर के लिए एक शानदार तोहफा है। इससे अलवर से जयपुर आने वाले वाहनों के लिए भी आवागमन में आसानी हो जाएगी।
जमवारामढ़ विधायक श्री गोपाल मीणा ने भी उनके क्षेत्र को दी गई विकास की सौगातों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। दोनों विधायकों ने खुले मन से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में शानदार कोरोना प्रबंधन की प्रशंसा की।
प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री राजेश यादव ने प्रदेश में पिछले ढाई साल में हुए सड़क विकास के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 4660 करोड़ रुपये की लागत से 14150 किलोमीटर सड़कों के निर्माण, चौडाईकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण के कार्य हुए हैं। पीएमजीएसवाई के तहत 1445 करोड़ रूपए की लागत से 7920 किलोमीटर लम्बाई की ग्रामीण सड़कों का उन्नयन एवं नवीनीकरण के 2209 कार्य पूरे किए गए हैं। नेशनल हाइवे योजना के तहत 2466 करोड़ रूपये से 475 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा 270 किमी लम्बाई में नवीनीकरण के कार्य पूरे किए गए हैं। साथ ही एशियन डवलपमेंट बैंक एवं विश्व बैंक के सहयोग से 1741 करोड़ रूपये से 623 किलोमीटर लम्बाई में राजमार्गों का विकास किया गया है।
श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं में प्रत्येक जिले की तीन प्रमुख सड़कों के मरम्मत, पुल निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए 4090 करोड़ रूपये, नगर निगम क्षेत्र में 30 किलोमीटर, नगर परिषद क्षेत्र में 20 एवं नगरपालिका क्षेत्र में 10 किलोमीटर तक मुख्य सड़क मरम्मत कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय के शेष कार्यों के लिए 1425 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि 2021-22 की 240 बजट घोषणाओं की कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सीआरआईएफ से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिए गए हैं। साथ ही नगरीय निकायों की सड़कों से संबंधित कार्यों हेतु 1000 करोड़ रूपये के प्रस्ताव स्वायत्त शासन विभाग द्वारा तैयार कर लिए गए हैं।
कार्यक्रम में विराटनगर एवं जमवारामगढ़ क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी एवं आमजन भी जुड़े रहे।

19/03/2021
16/03/2021

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन, 10 लाख बैंक अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के ताबड़तोड़ निजीकरण व मोदी सरकार द्वारा लाए प्रतिगामी बैंकिंग सुधारों के विरुद्ध 2 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है

इस आह्वान साथ, एकजुटता प्रकट करती है

बयान :-

16/03/2021
14/03/2021

Jai Congress Vijay Congress

13/03/2021

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं मेरे राजनैतिक गुरु चौधरी श्री नारायण सिंह जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ की उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन यूँ ही मिलता रहेगा।

12/03/2021

राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस से हर परिवार को 5 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की आम-आवाम को निरोगी बनाने के लिए राजस्थान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाया जा रहा है - डॉ रघु शर्मा

11/03/2021

Happy birthday sir ji🎂🎂🎂🎊🎉🎀🎁🎊
🙏🙏🙏दिवाना हू जननायक का🙏🙏🙏 member of the Indian national Congress Party worker Ibrahim Ajmer

10/03/2021

अब वक्त है कि देश चर्चा के लिये सही मुद्दों का चुनाव करें। लगभग 300 किसान दिल्ली की सीमा पर शहीद हो गए,हम कब तक मूक दर्शक बने रहेंगे?

मैंने सदन में प्रस्ताव रखा ‘सभी शहीद किसानों के परिवारों के प्रति संवेदना के दो शब्द कह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाए’ यह भी खारिज कर दिया गया।

सरकार के लिये आंदोलन में जान गंवा चुके किसान और उनका परिवार ‘महत्वपूर्ण विषय’ नहीं होंगे, पर मेरे लिये है, मैं किसान का बेटा हूँ, मैंने बहुत करीब से अपने भाइयों का संघर्ष देखा है, उनका दर्द महसूस किया है। मैं एक एक शहीद परिवार से मिलने और उनकी हर संभव मदद करने के लिए कटिबद्ध हूँ।

देश ने आखिरी कौन सा ऐसा आंदोलन देखा था जहां 300 किसानों की शहादत पर सन्नाटा था? मीडिया चुप थी और सरकार चुनावों में व्यस्त थी?

याद रहे इतिहास इन क्षणों को कभी नहीं भूलेगा, उन चेहरों को कभी नहीं भूलेगा जो अन्नदाताओं की मृत्यु पर संवेदना तक व्यक्त नहीं कर सके।

07/03/2021

मोदी है तो महँगाई है।

06/03/2021

वाह खट्टर सरकार !

अब आपके नौकरी आरक्षण क़ानून को देश की वित्त मंत्री ने ही “नासमझी” बता दिया ।

भाजपा-जजपा सरकार हरियाणा के युवाओं का कितना बेवक़ूफ़ बनाएगी ?

जान लें, हमारा युवा सबसे गुणी और समझदार है,
हिसाब अवश्य करेगा, याद रहे !

Photos from Deepender Singh Hooda's post 06/03/2021
Mobile uploads 06/03/2021
06/03/2021

'हम दो, हमारे दो' की सरकार किसानों के हितों को भूलकर सिर्फ 'दो लोगों' के विकास पर ध्यान दे रही है। देश का अन्नदाता भाजपाई अहंकार को तोड़ेगा।

06/03/2021

पूज्य पिताजी श्री महिपाल मदेरणा जी के जन्मदिवस के अवसर पर मैं दिल की गहराइयों से शुभकामनांए देते हुए आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की मंगलकामना करती हूँ।

जनता के प्रति मेरे कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, मैं बेटी होकर बेटे की तरह पिता के प्रति मेरा फर्ज निभा रही हूँ। आपका आशीर्वाद पाकर मैं दुगुने हौसले से हालातो से पार पा रही हूँ।

काश दूरियों की यह मजबूरी नही होती।
ना कोई जिम्मेदारी होती, ना होती कोई फ़िक्र।

खैर यह वक्त भी गुजर जाएगा, हमारे संघर्ष से जल्द नया सवेरा भी आएगा।

06/03/2021

याद रखा जाना चाहिए 😠

05/03/2021

पहले: बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार
अब: चारो ओर महंगाई की मार, अबकी बार लुट गये यार

04/03/2021
04/03/2021

https://chat.whatsapp.com/GExDNAPikoaDQAaYjyuPwO

जो भी व्यक्ति #कांग्रेस की विचारधारा से सहमत है और जिनको जी जी एवं शीष नेतागणों पर के ऊपर भरोसा है। वो इस ग्रुप को ज्वाइन कर सकतें है।
इस ग्रुप आपको सभी कांग्रेस से जुड़ी हुई जानकारी मिलेगी।

03/03/2021
18/02/2021
Photos from Pratap Singh Khachariyawas's post 02/02/2021
01/02/2021

मोदी सरकार ने अपने इरादों से जता दिया है कि ये बहुत जल्द सरकारी संपत्ति के साथ देश को ही बेच देंगे। याद आ रहा है किसी ने कुछ साल पहले कहा था कि #देश_नहीं_बिकने_दूंगा।

Photos from Qazi Nizamuddin's post 31/01/2021
31/01/2021
31/01/2021
Photos from Ajay Kumar Lallu's post 27/01/2021

Telephone