Shri Jain Girls College_Official

Shri Jain Girls College_Official

A unique college for girl education.

20/04/2024

Studybase
श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यलय में दिनांक 18.4.2024 को कंप्यूटर संकाय के अंतर्गत AI की कार्यशाला का आयोजन किया गया! ' *Studybase* ' के सौजन्य से श्री निखिलेश तायल द्वारा ऑनलाइन मोड इस कार्यशाला को प्रस्तुत किया गया ! एच ओ डी डॉ पंकज दाधीच ने बताया कि आज के इस युग में A.I. के महत्व को देखते हुए इस कार्यशाला के अंतर्गत इसके बढ़ते प्रभाव और आने वाले बदलाव पर चर्चा की गई | महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर संध्या सक्सेना ने इस कार्यशाला के सफल आयोजन पर कंप्यूटर विभाग तथा श्री निखिलेश तायल का आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का संयोजन कंप्यूटर संकाय की व्याख्याता डॉ पदमा जोशी ने किया!

21/10/2023
03/08/2023

श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय के द्वारा Technical Skill Development Courses शुरू किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के साथ किसी भी अन्य स्कूल के 10th पास एवं अन्य महाविद्यालय के Students भी आवेदन कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिये कॉलेज आकर या नीचे दिये गये नंबर से संपर्क कर सकते।
Open For All Students (Boys or Girls)
No Age Limit
Any Stream Student can Apply
Classes Start From 7-Aug-2023
Whatsapp Or Call on Following No
6375665395 Er Pradeep Bishnoi
9549813228 Deepak Acharya

Photos from Shri Jain Girls College_Official's post 21/10/2021
16/05/2021

श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर की NSS छात्राओं द्वारा सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की शपथ ली गई।

Photos from Shri Jain Girls College_Official's post 23/03/2021

22 मार्च को विश्व जल दिवस और कोरोना महामारी से बचाव के लिए रैली और 23 मार्च को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि कार्यक्रम।

Photos from Shri Jain Girls College_Official's post 30/12/2020

Glimpse of NSS activities of 2020.

Photos from Shri Jain Girls College_Official's post 11/10/2020

No mask No entry Campaign.

20/06/2020

श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय, बीकानेर में आज NSS की दोनो इकाइयों द्वारा कोरोना महामारी और इससे बचाव विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

20/06/2020

श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय, बीकानेर में आज NSS की दोनो इकाइयों द्वारा कोरोना महामारी और इससे बचाव विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. सन्ध्या सक्सेना ने इस महामारी में सकारात्मक व्यवहार बनाये रखने का संदेश दिया।डॉ. राजेन्द्र जोशी,डॉ. धनपत जैन,डॉ. नवेन्दु खत्री और डॉ.पंकज दाधीच ने भी छात्राओं को इस संकट काल मे संयम और सावधानी बरतने का संदेश दिया।
NSS अधिकारी डॉ. प्रीति मोहता ने लोकडाउन अवधि में छात्राओं द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला। NSS अधिकारी प्रो.विशाल सोलंकी ने वेबिनार के माध्यम से NSS छात्राओं के द्वारा प्राप्त किये गए सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्राप्त छात्राओं की जानकारी दी।छात्रा बिशु जैन,पायल बाफना और निकिता चौधरी ने भी विचार व्यक्त किये।

Photos from Shri Jain Girls College_Official's post 07/06/2020

5 जून को विश्व पर्यावरण पर श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय, बीकानेर की NSS की छात्राओं के बीच आयोजित चित्रकला/कविता प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी।

07/06/2020

श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय,बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों की तरफ से 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय की छात्राओं के बीच ऑनलाइन *चित्रकला और कविता प्रतियोगिता* रखी गई जिसका विषय था- *पर्यावरण है तो हम हैं।* इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं में प्रथम स्थान दीपिका तंवर,दूसरा स्थान अनमोलप्रीत कौर और तीसरा स्थान संयुक्त रूप से निधि कोचर और निकिता चौधरी ने प्राप्त किया।
कविता प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं में प्रथम स्थान सीमा सियाग,दूसरा स्थान चंचल जाजड़ा और तीसरा स्थान संयुक्त रूप से आरती सांखला और पायल बाफना ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका
डॉ.राजेंद्र जोशी,डॉ.प्रीति मोहता, प्रो.मंजू शर्मा और प्रो.विशाल सोलंकी ने निभाई।सभी विजेताओं को पदक एवम प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी और सभी भाग लेने वाली छात्राओं को भी जीवन में श्रेष्ठ प्रयास करते रहने का संदेश दिया।

Photos from Shri Jain Girls College_Official's post 27/01/2020

NSS students parade @ MGS university,Bikaner.

Videos (show all)

Telephone