Vivekanand Vidhya Mandir Bhinyad

Vivekanand Vidhya Mandir Bhinyad

कक्षा 1 से 10 तक प्रवेश
स्कूल के साथ आवासीय छात्रावास की उत्तम व्यवस्था
9549433670

16/07/2023
Photos from Vivekanand Vidhya Mandir Bhinyad's post 19/10/2022

धन्यवाद दैनिक भास्कर न्यूज राजस्थान पत्रिका

Bhinyad-भिंयाड़

Photos from Vivekanand Vidhya Mandir Bhinyad's post 18/10/2022

*विवेकानंद स्कूल में दीपोत्सव के तहत हुए कार्यक्रम*
विवेकानंद विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कोटड़ियो की ढाणी भिंयाड़ में मंगलवार को छात्र छात्राओं ने दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में दीपावली अवकाश से पूर्व मेहंदी प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता, कक्षा कक्ष साफ सफाई , छात्र-छात्राओं द्वारा दीपक आकृति बनावट , आदि कई कार्यक्रम दीपोत्सव के तहत बनाए गए । इस पर्व पर अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञान रूपी प्रकाश को फैलाने जिन घरों में दीप नहीं जला सकते उन घरों में भी प्रकाश हो, इसके लिए उनके घरों को भी रोशन करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर समाजसेवी हीर सिंह राठौड़ , अगर सिंह जी , उम्मेदाराम निम्बड़िया, उगम सिंह जी, हुकम दान जी, प्रभु दान जी, रघुवीर सिंह जी, विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे । निदेशक रतन सिंह राठौड़ ने बच्चों को बताया कि दीपावली सबको खुशियां देने सबके जीवन में रोशनी फैलाने का त्यौहार है। सभी बच्चों को दीपावली त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को कहा । तथा स्टाफ व विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। तथा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया गया।

Photos from Vivekanand Vidhya Mandir Bhinyad's post 05/10/2022

आज चोचरा स्थित , गोरक्षक लोकदेवता पाबुजी महाराज व नागाणाराय माता जी मंदिर में बच्चों को दर्शन करने का शोभाग्य मिला | विवेकानंद शिक्षण संस्थान कोटडियो की ढाणी भियाड़ की आरंग बस के 40 छात्रो के साथ दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया |

Photos from Vivekanand Vidhya Mandir Bhinyad's post 29/09/2022

छात्र राजेंद्र सिंह चारण कक्षा 2 s/- तिलोक सिंह चारण को विद्यालय की तरफ से जन्म दिन की हार्दिक बधाई 🎂🎂

Photos from Vivekanand Vidhya Mandir Bhinyad's post 26/09/2022

धन्यवाद निहारिका टाइम्स व राजस्थान पत्रिका

Photos from Vivekanand Vidhya Mandir Bhinyad's post 26/09/2022

विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
शिव की ग्राम पंचायत भिंयाड़ में स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कोटड़ियो की ढाणी(भिंयाड़) के संस्था प्रधान रतन सिंह ने बताया कि रविवार को विद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। यह शैक्षणिक भ्रमण जैसलमेर के विभिन्न ऐतिहासिक भौगोलिक धार्मिक सांस्कृतिक तथा सामरिक स्थलों का विद्यार्थियों को अवलोकन करवा कर ज्ञानार्जन करवाया गया। संस्था प्रधान ने बताया कि 110 विद्यार्थियों सहित कुल 122 सदस्यों का दल को भारत के अमर शहीदों तथा वीरों की गाथाओं को बताने वाले वार म्यूजियम का दर्शन करवाया गया जिसमें भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर आधारित लघु फिल्म बच्चों को दिखाई गई । रामगढ़ का टीवी टावर, इंदिरा गांधी नहर घंटियाली माता का मंदिर तनोट माता का मंदिर, भारत पाक सीमा पर स्थित बबलियां पोस्ट से बच्चों को भारतीय सीमा के दर्शन करवाए गए तथा वहां पर बच्चों को भारतीय सेना तथा बीएसएफ द्वारा सीमा सुरक्षा पर मुस्तैदी तथा व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। शाम को तनोट माता के आरती कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया तथा वहां पाकिस्तान बंब विजय स्तंभ बच्चों को दिखाए गए। भ्रमण दल में दल प्रभारी मनोहर लाल, अध्यापक रामदान , ज्ञान सिंह, जयसिंह , मेहरा राम, भैरु दान , भवानी सिंह, जयपाल माली, महेंद्र सेन, रावता राम, हुकम दान, प्रभू दान, दीना राम सुथार,जेठू दान तथा रघुवीर सिंह राठौड़ ने भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए पूर्ण सहयोग देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Telephone

Website