Deepak Bijalwan FAN CLUB

Deepak Bijalwan FAN CLUB

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deepak Bijalwan FAN CLUB, Political Candidate, .

Photos from Deepak Bijalwan FAN CLUB's post 09/06/2024

भूत, वर्तमान व भविष्य बताने वाले, जनपद उत्तरकाशी के रक्षक भगवान कंडार देवता के प्राकट्य दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
।।जय कंडार देवता।।
।।अपनी कृपा दृष्टि सभी पर बनाये रखना भगवान।।

"सुदिनम् सुदिना जन्मदिनं तव। भवतु मङ्गलं जन्मदिनम्,
चिरंजीव कुरु कीर्तिवर्धनम्। चिरंजीव कुरु पुण्यावर्धनम्,
विजयी भवतु सर्वत्र सर्वदा। जगति भवतु तव यशगानम

Photos from Deepak Bijalwan FAN CLUB's post 05/03/2024

स्वर्गीय अतर सिंह नेगी राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के राजकीय बालिका हाईस्कूल ब्रह्मखाल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिभाग किया....और NSS कैंप में सेवा भावना से भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।

09/11/2022

आप सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
उत्तराखंड राज्य प्रगति के पथ पर सदा बढ़ता रहे। उत्तराखण्ड एक लम्बे संघर्ष का परिणाम है और हमें इसे और उत्कृष्ट बनाना है।❣️💐💐

15/08/2021

देश की आजादी के 75वें स्वाधीनता दिवस पर सम्पूर्ण देश, प्रदेश एवं जनपदवासियों को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं!
देश की आजादी और नए भारत के निर्माण के लिए जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना बलिदान दिया ऐसे महापुरुषों को विनम्र श्रद्धाजंलि!

Photos from Deepak Bijalwan FAN CLUB's post 11/08/2021

"कई बार सघर्षों का परिणाम हमारे व्यक्तित्व पर भी निर्भर करता है; और हमारे द्वारा किये गए महान कार्य ही हमारे व्यक्तित्व की दिशा एवं दशा तय करते हैं।"
❤❤
नियमित प्रेम व आशीर्वाद बनाये रखने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद हार्दिक आभार। 🙏🙏❣️❣️

24/04/2021

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर
उन सभी व्यक्ति और संस्थाओं को मेरा सादर प्रणाम है,
जो समस्त भारत में पंचायती राज संस्थाओं द्वारा अनगिनत लोगों कि सेवा कर रहे हैं।🙏🏻💐💐

28/03/2021

समस्त क्षेत्रवासियों एवं जनपद वासियोंको होली की हार्दिक शुभकामनाएं🌹🙏🙏

26/03/2021

उत्तराखण्ड में वनों के अव्यावहारिक कटान रोकने और वनों पर आश्रित लोगों के वनाधिकारों की रक्षा हेतु "चिपको आंदोलन" की 48वीं वर्षगांठ पर समस्त चिपको आंदोलनकारियों, संरक्षकों एवं पर्यावरण प्रेमियों को सादर नमन।💐🙏🙏

"सभी से आग्रह करता हूँ कि अपनी भावी पीढ़ी के स्वस्थ व सुखद जीवन के लिए वृक्षों के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में कार्यों व प्रयासों में अपना योगदान दें।

23/03/2021

देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले देश के वीर सपूत, महान देशभक्त क्रांतिकारी, अमर बलिदानी भगत सिंह जी, सुखदेव जी, राजगुरु जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन।

विनम्र श्रद्धांजलि

22/03/2021

जल ही जीवन है, विश्व जल दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइए आज के दिन जल संरक्षण हेतु संकल्प ले, जल है तो कल है।

03/09/2020

मैं ऐसे नेता का #समर्थन करता हूं जो #जनता_के_सुख_दुःख में साथ हो

° सबका सम्मान करने वाले #प्रिय_नेता जिन्हें #विकास_पुरुष एवं #युवाओ_की_जान के नाम से जाना जाता हैं #माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत Deepak Bijalwan ..!

#दीपक_बिजल्वाण_जिंदाबाद

01/08/2020

महान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर विचारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।

Photos from Deepak Bijalwan FAN CLUB's post 28/07/2020

माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी Deepak Bijalwan एक ऐसा नेता जिसके दीवाने आपको हर वर्ग, हर उम्र, हर समुदाय, हर मज़हब में देखने को मिलेंगे । दीपक बिजल्वाण एक ऐसे नेता है जो छात्र राजनीति से उभर कर आज यमुनोत्री विधानसभा में सर्वाधिक लोकप्रिय तो है ही, साथ-साथ उत्तरकाशी की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले दीपक बिजल्वाण जी आज प्रदेश स्तर पर भी अपने सौम्य व्यवहार और कुशल नेतृत्व के द्वारा स्वयं को स्थापित कर चुकें हैं ।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य , पूर्व जिला नियोजन समिति के सदस्य तथा वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी श्री दीपक बिजल्वाण जी नेता नही, बल्कि आम व्यक्ति की ज़रूरत हैं ।
चाहे वह आपदा, COVID-19 का समय रहा हो, या फिर कोई भी व्यक्तिगत मुसीबत..
दीपक बिजल्वाण जी ने हमेशा ही जन-जन से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर उनका साथ दिया, उनकी सहायता की है
दीपक बिजल्वाण वो नेता हैं, जिनके कुशल नेतृत्व को विरोधी भी स्वीकार करते है ।
ऐसे सच्चे जननायक का विधानसभा मे प्रतिनिधित्व से बाहर रहना कहीं-ना-कहीं हम आम जनता के लिए हानि का प्रश्न होगा ।
मगर जहां तक अब आम जनता की मनोदशा मैं पढ़ पाया हूँ, तो यही पाया कि दीपक बिजल्वाण ही इस बार यमुनोत्री विधानसभा का चेहरा बनकर कैबिनेट मंत्री बनेंगे, और यह आशा नही बल्कि पूर्ण विश्वास है ।
क्योंकि युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए दीपक बिजल्वाण जी का विधानसभा मे आना जरूरी है ।

माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण जी को यमुनोत्री विधानसभा मे प्रतिनिधित्व के लिए अग्रिम शुभकामनाएं । -

जय हो, विजय हो ।
दीपक बिजल्वाण हमराही ग्रुप

27/07/2020

आज के दिन कभी मौसम भी रोया था,
क्योंकि मेरे देश ने अपना कलाम खोया थाlll

भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए हर देशवासी उनका सदा ऋणी रहेगा।

25/07/2020

माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी Deepak Bijalwan जी के द्वारा जो वादा गत कुछ दिनों पूर्व चिन्यालीसौड़ प्रखंड में वाल्मिकी समाज के अनुरोध पर उनके साथ किया गया था आज उन्होंने वो पूरा किया।
जिला पंचायत सदस्य श्री अरविन्द लाल जी द्वारा उनके प्रतिनिधि के रूप में
वाल्मिकी समाज को आज उनके मंदिर सौन्दर्यकरण के लिए (100000.00)एक लाख रु.की धनराशि व्यक्तिगत रूप से दी गयी। वादा नहीं जो बोलते हैं उसे पूरा भी करते हैं, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी Deepak Bijalwanजी जिन्दाबाद जिन्दाबाद 💪🌹❣️

25/07/2020

देवों के देव महादेव का है आभूषण,भगवान विष्णु का शेषनाग हैं सिंहासन,अपने फन पर जिसने धरती को उठाई,उस नाग देवता को मेरा अभिनंदन।भगवान शिव आप सभी के जीवन मे सुख समृद्धि और आरोग्य का संचार करे llll
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

25/07/2020

देवभूमि उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी, आजादी के लिए अपने प्राण अर्पित करने वाले अमर बलिदानी, टिहरी जनक्रांति के महानायक, अदम्य साहसी सत्याग्रही श्री देव सुमन जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
|| विनम्र श्रद्धांजलि ||

23/07/2020

देश प्रेम और वीरता को पुनर्भाषित करने वाले साहस, शौर्य व निर्भीकता के प्रतीक, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण अर्पित करने वाले महान क्रान्तिकारी नायक अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।

19/07/2020

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
अभी से पाँव के छाले न देखो
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया
देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार
रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख❣️❣️

12/07/2020

सुप्रभातम ❣️🙏

Photos from Deepak Bijalwan FAN CLUB's post 11/07/2020

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल
जो आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

Photos from Deepak Bijalwan FAN CLUB's post 11/07/2020

जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी माननीय Deepak Bijalwan जी आज माननीय मंत्री(माध्यमिक शिक्षा एवं पंचायती राज उत्तराखंड सरकार) Arvind Pandey जी के साथ आराकोट दौरे पर पहुंचे, हरेला कार्यक्रम के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज आराकोट पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम में जनमानस को सम्बोधित भी किया,ओर माननीय मंत्री जी के उत्तरकाशी आगमन पर कहा कि उनका स्वागत अभिनंदन है ,साथ ही आराकोट वासियों ने उनका मंत्री जी के साथ आदर सत्कार किया,,लोगों ने गत वर्ष आराकोट आपदा के समय माननीय अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण जी द्वारा किये गए योगदान को भी सराहा,ओर उनको अपनी मूलभूत समस्याओं से भी अवगत कराया, अध्यक्ष जी ने सभी को आश्वस्त किया कि समस्या समाधान के साथ साथ जिला पंचायत उत्तरकाशी ओर उनकी टीम सदैव आपके साथ हर परिस्थिति में डटकर खड़ी है!!❣️

11/07/2020

आदरणीय बड़े भाई, प्रदेश सचिव (INC), दीपक बिजल्वाण हमराही परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प्रतिभा के धनी, युवाओं के बीच गहरी पैठ रखने वाले ओजस्वी वक्ता श्री Pradeep Gairola जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!! ईश्वर से आपके दीर्घायु,एवम सपरिवार मंगलमय जीवन की कामना करते हैं!!❣️

09/07/2020

सुप्रभातम ❣️💓❣️🙏

08/07/2020

Good Morning ❣️🙏

06/07/2020

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
साधना, भक्ति व आध्यात्मिक चिंतन के पवित्र और पावन "श्रावण मास" के प्रथम सोमवार की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें। देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ से सभी के सुख-समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ।🙏❣️❣️🌹

05/07/2020

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुदेव नमः !!
🙏

03/07/2020

🙏🙏❣️❤❣️सुप्रभातम

30/06/2020

'सराहनीय कार्य दीपक है तो सब मुमकीन है'
दो दिन पूर्व 28-06-2020 ग्रामीणों के आग्रह पर माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी Deepak Bijalwan जी ने पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों की समस्या देखने यमुनोत्री विधानसभा के फेडी गांव पहुंचे थे, माननीय अध्यक्ष जी मौके पर जाकर तत्काल पेयजल पाइपलाइन देने की घोषणा की थी, जिसका की आज 30-062020 केवल दो दिनों में ही आज काम शुरु हो गया है अध्यक्ष जी के इस संवेदनशीलता की हम सभी लोग हार्दिक दिल से अभिनंदन करते हैं🌹🙏👏❤❣️❤

29/06/2020

🙏🙏🙏🌹

Videos (show all)

Telephone

Website