Chief Medical Officer Kangra

Chief Medical Officer Kangra

2 गज की दूरी, हम सबके लिए जरुरी

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 11/06/2024

मासिक समीक्षा बैठक डा राजेश गुलेरी मुख्यचिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित

स्वास्थ्य सेवाए सुदृढ़ करने केलिए दिये निर्देश,
आग से बचाव और लू से निपटने के लिए सजग रहें

धर्मशाला :- जोनल अस्पताल के सभागार में जिला काँगड़ा के स्वास्थ्य विभाग की मासिक विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया l इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने की । इस बैठक में केंद्र टीबी डिवीजन दिल्ली से डॉ तृप्ति को व्यस्क टीबी टीकाकरण से जुड़ा जिला कांगड़ा की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद, सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर , जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी , सीनियर मेडिकल ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे l

मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा खंड भवारना की सराहना की तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ नवीन राणा को सम्मानित किया ।

बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने विशेष रूप से गर्मी के मौसम के चलते गर्मी के प्रकोप से होने वाली बीमारियों के लिए विशेष जागरूकता बढ़ाने , जाग रुक ता सामग्री वितरण करके आम जन मानस में जागरूकता बढ़ाने व बीमारी के मामले सामने आने की स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल मुहैया कराने के लिए तैयार रहने के साथसाथ आई एच आई पी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करने के भी निर्देश दिए । डॉ गुलेरी ने विशेष रूप से गर्मी के मौसम के चलते आग की घटनाओं की स्थिति में तत्काल नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य संस्थानों में बचाव उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के खण्ड चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए । डॉ गुलेरी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को आर टी आई पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । समीक्षा बैठक में आयुष्मान व हिमकेयर सेवाओं के अन्तर्गत दाखिल रोगियों की निःशुल्क जांच के निर्देश दिए । उन्हें मुख्यचिकित्सा अधिकारी की देखरेख में प्रेस्क्रिप्शन आडिट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को पंजीकृत एवं सत्यापन शीघ्र करने के निर्देश भी दिए ।इस दौरान एच एम आई एस से जुड़े सभी मुख्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से जुड़े नए दिशा निर्देशों को भी सभी से सांझा किया गया । इस बैठक में मातृ मृत्यु दर पर चर्चा एवम समीक्षा की गई ।तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आपूर्ति करने के भी निर्देश जारी किये । उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों में हुई मौतों का रिकॉर्ड भी रखने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान डॉ गुलेरी ने सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों के साथ अपना व्यवहार नरम रखें l अपने कार्यक्षेत्र में निरिक्षण रजिस्टर लगाने को कहा तथा क्षेत्र का निरिक्षण करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं का भी निदान किये जाने के लिए विशेष जोर दिया । डॉ राजेश गुलेरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम को जमीन स्तर पर उतारना अत्यन्त आवश्यक है । उन्होंने सभी स्वास्थ्य प्रोग्राम जैसे व्यस्क बीसीजी टीकाकरण एच एम आई एस, आर. सी, एच आई. डी. एस. पी, नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, टीवी, लेपरोसी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए l सभी चिकित्सा अधिकारियों को अनुशासन में रहने के निर्देश दिए l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 05/06/2024

धर्मशाला -: आज दिनांक 05.06. 2024 को जोनल अस्पताल के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी के दिशा निर्देशनुसार जिला काँगड़ा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद ने की । इस दौरान डा वंदना जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री राजिंदर वित्त नियंत्रक अधिकारी, जोनल अस्पताल से डॉ कविता, श्रीमती रीता बलौरिया मैट्रन , वार्ड सिस्टर एवम नर्सिंग ऑफिसर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी , गुरू द्रोणाचार्य नर्सिंग कालेज योल कैंट तथा सत्यम नर्सिंग कालेज शाहपुर की छात्राएं भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए सभी को सहयोग करने के लिए आगे आने को कहा।इस साल की थीम "हमारी धरती हमारा भविष्य" उज्ज्वल भविष्य के लिए भूमि को पुनर्जीवन करना" है। जिसके अंतर्गत सभी प्रतिभागियों से वृक्ष लगाने एवम उनकी निरंतर देखभाल में ध्यान देने के लिए आवाहन किया। उन्होंने कहा कि मानव स्वार्थपूर्ति के लिए प्रकृति के निरन्तर दोहन से पर्यावरण असंतुलित होने कारण मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर डॉ राजेश सूद ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण एवम पर्यावरण असुंतलन से जन साधारण को कई बीमारियों से जूझना पड़ रहा है, जिनमे से डेंगू एवम मलेरिया के काफी नए केस हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहे है। डा सूद बताते है की आज से गत 20 वर्ष पहले धर्मशाला क्षेत्र में मच्छर देखने को ही नहीं मिलते है और आज हमे मच्छरों का आए दिन सामना करना पड़ रहा है, जिससे डेंगू एवम मलेरिया होने के भी खतरे बड़ गए है। इन बीमारियों से बचने के लिए महत्वपूर्ण है की अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान दे एवम कही भी पानी इक्ट्ठा न होने दे। इस अवसर में डा तरुण सूद द्वारा समुदायक स्वास्थ्य अधिकारियों का विशेष सत्र प्रशिक्षण संस्थान छेब कांगड़ा में लिया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज की छात्राओं द्वारा पर्यावरण बचाने के सन्देश देने वाली पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए । जिसके लिए डॉ राजेश सूद व डॉ कविता द्वारा छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस गतिविधि के दौरान सभी को एक एक पौधा वितरित करके पर्यावरण बचाने का सन्देश भी दिया गया ।

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 31/05/2024

धर्मशाला :- जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 31/5/ 2024 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस जोनल अस्पताल धर्मशाला में मनाया गयाl मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ.राजेश गुलरी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वंदना ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में जन साधारण को तंबाकू निषेध की प्रतिज्ञा दिलवाई साथ ही साथ जागरूक करवाया की विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को तंबाकू का सेवन करने से रोकने और इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है l तंबाकू के सेवन से दुनिया में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो जाती है l बावजूद इसके लोग तंबाकू का सेवन करना बंद नहीं करते हैं l
आगे जानकारी देते हुए डॉक्टर वंदना ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर, हार्ट डिजीज, सांस की बीमारी, गले का कैंसर, यूरिन ब्लैडर केंसर, हार्ट डिजीज जैसे खतरनाक रोग हो सकते हैं l जिससे जान भी जा सकती है l तंबाकू से होने वाले घातक परिणामों को देखते हुए हमें तंबाकू के सेवन को रोकना होगा तथा तंबाकू का प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा l डॉ वंदना ने बताया कि कैसे व्यक्ति नशे का शिकार होता है, और धीरे-धीरे इसका आदी हो जाता है l जब व्यक्ति नशा करता है तो हमारे शरीर में डोपामाइन नाम का हार्मोन रिलीज होता है जो थोड़े समय हमें खुशी देता है, उसके बाद व्यक्ति फिर से निराश हो जाता है l और दोबारा से नशे की तरफ बढ़ने लगता है l नशे की शुरुआत आदमी यही से करता है, इसके बाद धीरे-धीरे सभी नशे में शामिल हो जाता है l इसलिए तंबाकू के सेवन से दूर रहना ही सबसे अच्छा विकल्प है 31 मई 1988 को पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया l तब से लेकर अब तक इस खास दिन को विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है
इस साल तंबाकू निषेध दिवस की थीम है" बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना" इसके तहत लोगों तक यह संदेश पहुंचा जाए कि बच्चों को तंबाकू की फैक्ट्री में काम ना कराया जाएl उन्होंने जन साधारण से अनुरोध किया कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो और देश उन्नति करेंl अंत में "जिंदगी चुने , तंबाकू नही" का नारा देते हुए यह कार्यक्रम समाप्त हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कांगड़ा

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 28/05/2024

काँगड़ा :- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला काँगड़ा द्वारा स्वास्थ्य खण्ड थुरल के डीएवी सीनियर सकेंडरी स्कूल आलमपुर में महामारी स्वच्छता दिवस मनाया गया । मुख्यचिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ राजेश गुलेरी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराधा ने छात्राओं को मासिक धर्म चक्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी । जानकारी देते हुए उन्होंने ने बताया कि माहवारी (पीरियड्स) महिलाओं के शरीर में होने वाली एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो हर महीने होती है। माहवारी के दौरान महिलाओं में हॉर्मोनल बदलाव आते हैं जिससे उनका व्यवहार और शारीरिक गतिविधियां भी बदलाव आता है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छ और स्वस्थ रहने के महत्व के बारे में सभी को याद दिलाने के लिए 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि हमारे समाज में लोग इसके बारे में खुलकर बात नहीं कर पाते है तथा मासिक धर्म के बारे में जानकारी की कमी से गलत धारणाएं और भेदभाव पैदा होते हैं, और इससे लड़कियां बचपन के सामान्य अनुभवों और गतिविधियों से वंचित रह जाती हैं। डॉ अनुराधा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मासिक धर्म मनाने के पीछे का उद्धेश्य महिलाओं के बीच पीरियड्स या मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। उन्होंने बताया कि माहवारी के दोरान सेनेटरी पैड, साफ़ कपड़ा, मैन्स्टृअल कप, टैम्पून इत्यादि का इस्तेमाल किया जा सकता है । स्वच्छता हेतु 4 से 6 घंटे मे पैड को बदलना चाहिए। रोज नहाना, अपने आन्तरिक अंगों को नहाते हुए साफ़ करना चाहिए और सूती कपड़े की अन्डरवीअर पहननी चाहिए अपने खान पान मे हरि सब्जी और फलों को शामिल करना चाहिए। नियमित रूप से योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए इस दौरान छात्राओं द्वारा पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता और लघु नाटिका प्रस्तुत की गई । बेहतर प्रस्तुति के लिए छात्राओं को डॉ अनुराधा द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षिका अर्चना गुरंग, बीसी सी कोआर्डीनेटर राजेन्द्र शर्मा, थुरल ब्लाक से सुपरवाइजर शशी पाल , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व डीएवी स्टाफ भी उपस्थित रहे ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏

26/05/2024

मीडिया कवरेज काँगड़ा

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 25/05/2024

जिला काँगड़ा की क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा की अध्यक्षता में की गई l

धर्मशाला :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि स्वास्थ्य प्राधिकारों द्वारा टीबी उन्मूलन के लिये महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किये जाने के बावजूद इस दिशा में प्रगति धीमी रही है जिसका मुख्य कारण टीवी उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों मे और तेजी लाने की आवश्यकता है l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला में डिफरेंटशिएट टीवी केयर, पोस्ट ट्रीटमेंट फॉलो अप ,कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, टीवी प्रीवेंटिव थेरेपी मॉडल को प्रभावी रूप से पालन करने के निर्देश सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को दिए ताकि टीवी रोग का उन्मूलन किया जा सकेl
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद नेकहा कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में न केवल सरकारी प्रयासों की बल्कि जनभागीदारी की आवश्यकता है। हम टीबी रोगियों के निक्षय मित्र के रूप में उनके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीबी को जड़ से समाप्त किए जाने कि दिशा में बेहतर प्रयास हो रहे हैं जिन्हें निरंतर जारी रखना होगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉक्टर अतमिका ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा। इसके के लिए हाई रिस्क पापुलेशन पर फोकस किया जाए उनकी टेस्टिंग बढ़ाई जाए ताकि कोई भी टीबी रोग पीडि़त उपचार से वंचित न रहे। प्रदेश में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी हमारा यह नारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा सफल होगा।

इस बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के सूद, विश्व स्वथ्य संगठन से डा आत्मिका, सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवम राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏

16/05/2024

मिडिया कवरेज काँगड़ा

16/05/2024

धर्मशाला :- स्वास्थ्य खण्ड शाहपुर तहत सराह गाँव की झुग्गी झोपड़ी बस्ती में स्वास्थ शिविर आयोजित, 205 लोगों ने उठाया लाभ
आज दिनांक 16 मई ,2024 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य एवं टोंगलेंन चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ग्राम पंचायत सराह के स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयेजित किया गया। डेंगू दिवस मनाने के साथ साथ सराह में स्लम बस्ती के लोगों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग (एच आई वी, हैपेटाइटिस बी एवं सी) के साथ खून की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए, जिसका लाभ लगभग 200 से अधिक लोगों ने लिया।।इस शिविर मे लोगों को मुफ्त में दवाईयां भी दी गई। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक करना और इसके लक्षणों का पता लगाकर सही समय पर डेंगू जैसी बीमारी का उपचार किया जा सके । इस दौरान वर्ष 2024 में राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम 'डेंगू रोकथाम:सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी' । डेंगू एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से फैलता है तथा एक जानलेवा बीमारी है । इसमें खून का थक्का बनने की क्षमता कम हो जाती है। डेंगू एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में नही फैलता है । मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार का बुखार होने पर खून की जांच कराकर हम पता लगा सकते हैं ।डेंगू बुखार के मुख्य लक्षण तेज बुखार, आँखों के पीछे दर्द, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, थकान , जी मिचलाना, उल्टी आना , तेज सिरदर्द, दस्त होना, त्वचा पर लाल चकते शरीर के किसी भी भाग में दाने निकलना, खून का बहना जैसे लक्षण होने पर हमें डॉक्टर से जांच कराना अत्यंत जरूरी है । डेंगू से आने वाले बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है । माताओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए डेंगू घातक हो सकता है ।गर्भावस्था में डेंगू होने पर गर्भ गिर सकता है तथा माँ से बच्चे को भी डेंगू के खतरे हो सकते हैं ।डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है । सामान्यतः डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है। घरपर भी इसका इलाज किया जा सकता है ।दस दिन के बाद मरीज ठीक हो सकता है । डेंगू बुखार की रोकथाम -- 1. बाहर जाते समय लंबी बाजू व हल्के रंग के कपड़े पहने ।2. शरीर में ऑडोमास, स्प्रे, क्रीम लगाकर डेंगू से बचा जा सकता है । 3.अपने आसपास के स्थानों को साफ रखें । 4.घर के वर्तनों में भरे पानी को अगले दिन खाली करें व कूलर के पानी को समयसमय पर बदलें। अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें । 5.घरों में जाली के दरवाजे बंद करके रखें व मच्छर दानी का प्रयोग करें ।6.गमलों के नीचे रखी ट्रे में पानी जमा न होने दें । राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को ड़ेंगू के बारे में जागरूक करना ताकि हर साल डेंगू से होने वाली मृत्यु को रोका जा सके। हमे उन लोगों में अधिक जागरूकता बढ़ानी चाहिए जो वंचित क्षेत्र से सम्बन्ध रखतेहैं । डेंगू से बचाव के लिए सन्देश को हमें जनजन तक पहुंचाना बहुत जरूरी है ताकि हमारा प्रदेश डेंगू मुक्त हो सके । इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद , जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरूण सूद , स्वास्थ्य शिक्षिका अर्चना गुरंग, मनोज कुमार व अंतरिक्ष उपस्थित रहे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 15/05/2024

नूरपुरl:- निजी अस्पताल और अल्ट्रासाउंड मशीनों का किया औचक निरीक्षण और निर्देश दिये कि लिंग जाँच करना और करवाना अपराध है अगर कोई लिंग जाँच करता पाया गया तो पी. एन. डी. टी. एक्ट के तहत शकत से शकत कार्यवाही होंगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 15/05/2024

आज दिनांक 15 5.2024 सिविल अस्पताल शाहपुर की आपातकालीन सेवा, लैब, एक्स-रे,और ओपीडीओं का विस्तार से औचक निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों क़ो स्वास्थ्य संस्थान में समय एवं सफाई व्यवस्था,ड्रेसकोड,और जैव-चिकित्सा अपशिष्ट पर बिशेष ध्यान देने, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा ने सरकार द्वारा राष्ट्रीयस्तर पर चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाये जैसे प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा,प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना,सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्य मंत्री निःशुल्क निदान योजना, हिमकेयर ,सभी कार्यक्रमों का अबलोकन किया और निर्देश दिये कि ये सुनिश्चित किया जाये कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इन कार्यक्रमों क़ो धरातल पर पूरा -पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित करें स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आये बरिष्ठ नागरिकों क़ो बिना अपरोच के चिकित्सा सुबिधा प्रदान करना और पात्र लोगों क़ो बीसीज़ी वैक्सीन लगाने के लिए भी निर्देश दिये, ताकि लोग इंफेक्शन से बच सकें और नूरपुर क्षेत्र में निजी अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड मशीनों का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि लिंग जाँच करना और करवाना अपराध है अगर कोई लिंग जाँच करता पाया गया तो पी.एन.डी.टी.एक्ट के तहत शकत से शकत कार्यवाई होंगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा🙏
दूरभाष :- 01892224874

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 15/05/2024

काँगड़ा :- आज दिनांक 15.5.2024 क़ो स्वास्थ्य खण्ड नगरोटा सुरियाँ के अंतर्गत हेल्थ बैलनेस केंद्र कोटला का औचक निरीक्षण किया, चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों क़ो स्वास्थ्य संस्थान में समय एवं सफाई व्यवस्था, ड्रेसकोड और जैव-चिकित्सा अपशिष्ट पर बिशेष ध्यान देने, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा ने सरकार द्वारा राष्ट्रीयस्तर पर चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाये जैसे प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा,प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना,सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्य मंत्री निःशुल्क निदान योजना, हिमकेयर ,सभी कार्यक्रमों का अबलोकन किया और निर्देश दिये कि ये सुनिश्चित किया जाये कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इन कार्यक्रमों क़ो धरातल पर पूरा -पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित करें स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आये बरिष्ठ नागरिकों क़ो बिना अपरोच के चिकित्सा सुबिधा प्रदान करना और पात्र लोगों क़ो बीसीज़ी वैक्सीन लगाने के लिए भी निर्देश दिये, ताकि लोग इंफेक्शन से बच सकें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा🙏
दूरभाष :- 01892224874

14/05/2024

प्रदेश में मतदान के दिन 1 जून को सभी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला :- 1 जून हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव निर्धारित है जिसके तहत सभी विभागों की तैयारियां जोरो शोरों पर है।
इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चुनावों को सुचारू रूप से चलाने के लिए,स्वास्थ्य विभाग ने सराहनीय कदम उठाते हुए । सभी स्वास्थ्य संस्थानों को खुले रखने के निर्देश दिए है। मतदान के दिन बड़े स्वास्थ्य संस्थान ही नही बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खुले रहेंगे जिसमे स्टाफ तैनात रहेंगे। मतदान केंद्रों में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत आती है तो उसको तुरंत साथ लगते स्वास्थ्य केंद्रों में एंबीलेंसो से ले जाया जाएगा। इस विशेष दिन को मद्य नजर रखते हुए सभी एम्बुलेंस की मतदान केंद्रों के साथ मैपिंग की गई है। आगे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि डियूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मी मतदान बैलेट पेपर द्वारा करेंगे।

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 14/05/2024

धर्मशाला :- चयनित अस्पतालों में अस्पताल प्रबंधन प्रणाली के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा बैठक दिनांक 14.05.2024 को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी ने की और इसमें राज्य सलाहकार एच.एम.आई.एस. श्री देवेंद्र सेन,जिला स्वास्थ्य अधिकारी कांगड़ा डॉ. राजेश सूद, बरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला डॉ. सुनील भट्ट, सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी , सभी कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक लेखाकार और एम.आई.एस. ऑपरेटरों ने भाग लिया। डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के कुछ अस्पतालों को अस्पताल सूचना प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए चुना गया है, जिसमें टांडा मेडिकल कॉलेज,क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, नागरिक अस्पताल पालमपुर, नूरपुर, देहरा, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, कांगड़ा और ज्वालामुखी शामिल हैं। जल्द ही इसे लाभार्थियों की ABHA आईडी के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को माउस के एक क्लिक पर रोगी के नैदानिक ​​डेटा तक पहुंच प्राप्त हो सकेगी। यह सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना है और CMO ने सभी राज्य धारकों से अनुरोध किया है कि वे सभी चिन्हित अस्पतालों में इस प्रणाली की शीघ्र शुरुआत के लिए व्यक्तिगत रुचि लें। राज्य परामर्शदाता प्रत्येक अस्पताल के कार्यान्वयन चरण का आकलन करने के लिए अस्पतालों का दौरा भी करेंगे। अब तक, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ने पहले ही इस प्रणाली को शुरू कर दिया है जिसे CDAC मोहाली द्वारा विकसित किया गया है और राज्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शिमला द्वारा समर्थित है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏
#स्वास्थ्यविभागकाँगड़ाशिखरकीओर

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 09/05/2024

धर्मशाला :- आज दिनांक 9 मई 2024 को टीवी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला के सभागार में किया गया इस समीक्षा
बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉ. गोपाल बेरी ने की l कार्यशाला की शुरुआत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने डॉ. अशोक भारद्वाज नेशनल टास्क फोर्स चेयरपर्सन और डॉ. गोपाल वेरी निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को हिमाचली टोपी व खतक पहनाकर सम्मानित किया l डॉ. गोपाल बेरी निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने कहा क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। हिमाचल में वर्ष 2024 तक यह लक्ष्य निर्धारित किया है। इसकी प्राप्ति के लिए समाज के हर एक वर्ग को मिलकर कार्य करना होगा। टीवी मुक्त अभियान जिसमें प्रचार और प्रसार की महत्वपूर्ण भूमिका हैl इस जन जागरण अभियान का उद्देश्य लोगों में टीवी रोग के प्रति गलत अवधारणाओं और भ्रांतियां को खत्म करना हैl उन्होंने कहा कि क्षय रोग एक श्वास संबंधी संक्रमण है, वर्ष 2015 में क्षय रोग उन्मूलन का पहला विचार रखा गया था।
उन्होंने कहा की आज के इस उन्नत समाज में भी इतनी भ्रान्तियाँ और ग़लतफ़हमियाँ फैली हुई हैं. समाज को इन भ्रांतियां को मुक्त करने की आवश्यकता है l
उन्होंने कहा कि टी. वी. फैलने के बारे में बुनियादी तथ्यों की जानकारी नहीं होने के कारण, कलंकित मानसिकता और भेदभाव को ईंधन मिल रहा है.
जानकारी के अभाव से, भेदभावकारी रुख़ व नज़रिये को बढ़ावा मिलता है l
इस रोग का खात्मा तभी होगा जब समाज में कलंक और भेदभाव की अवधारणाएं खत्म होगीl
उन्होंने कहा कि जन जागरण अभियानों के माध्यम से इन रोगों के प्रति फैली भ्रांतियां को रोका जा सकता हैl
टीवी मुक्त पंचायत अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2024 लगभग 800 ग्राम - पंचायत टीवी फ्री ग्राम पंचायत में निर्धारित मानकों की वेरिफिकेशन के बाद टीवी मुक्त पाई गई हैl भविष्य में जल्दी ही इन सभी ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा l उन्होंने अनुरोध किया की स्वयं सहायता समूह , टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जाकर टीवी रोग के बारे में समाज को जागरूक करें ताकि इस रोग का खत्म किया जा सके l
डॉ अशोक भारद्वाज नेशनल टास्क फोर्स ,अध्यक्ष ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि
भारत सरकार ने साल 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश टीवी मुक्त भारत अभियान में अग्रिम भूमिका निभा रहा हैl राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सामुदायिक स्तर पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम चलाकर जनभागीदारी बढ़ाने का फैसला किया हैl की टीवी रोग की समय पर जांच हो ताकि टीवी की बीमारी को फैलने से बचाया जा सकता हैl टीवी लाइलाज बीमारी नहीं है इसका इलाज संभव है l लक्षण दिखने पर मरीज को तुरंत अपनी जांच करवानी चाहिएl
उन्होंने कहा कि खुली चर्चा के माध्यम से इस रोग के बारे में फैली गलत अवधारणाओं का अंत होगाl कुपोषण इस रोग में सबसे बड़ा कारक है और सभी को संतुलित और पोष्टीक आहार लेना चाहिए ताकि शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जिला कांगड़ा में ‘निक्षय मित्र’ कार्यक्रम के जरिए टीबी को खत्म करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है l इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद की जा रही है l निक्षय मित्र अभियान के साथ कॉरपोरेट्स, जनप्रतिनिधि, सभी राजनीतिक दल, गैरसरकारी संगठन, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और आम देशवासी भी जुड़ कर टीबी मरीजों की देखभाल और उनकी मदद कर सकते हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की जिला कांगड़ा में निश्चय मित्र का कार्यक्रम बड़ा प्रभावी रूप से चल रहा है l
उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वह निक्षय मित्र बनकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंl

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सूद ने बताया कि जिला कांगड़ा में क्षय रोग (टीबी) को हराने के लिए टीबी चैंपियन बनाए गए है l टीबी चैंपियन ऐसे लोग हैं, जिन्होंने स्वयं टीबी रोग को मात दी है। वे उपचाराधीन टीबी के मरीजों का मनोबल बढ़ाकर टीबी से लड़ने में मदद कर रहे है। सभागार में उपस्थित टीवी चैपियन अंचिता ने अपने अनुभव प्रतिभागियों से साथ साझा किये l
डॉ. आरके सूद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब टीबी रोग को खत्म करने के लिए टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) के साथ जोड़ा गया है। इसके जरिए पंचायतों में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को मुख्यधारा में लाया गया है साथ ही पंचायतों में टीबी से स्वस्थ हो चुके लोगों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनवाने, उन्हें काम दिलवाने, टीबी रोगियों को पोषक तत्व मुहैया करवाने का काम सौंपा गया है। उन्होंने खंड विकास कार्यालय से उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह ग्राम स्तर कि बैठकों में इस रोग के बारे में खुलकर चर्चा करें ताकि समाज में फैली टीवी रोग के प्रति भ्रांतियां को तोड़ा जा सकेl
सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार सांझा किया और सब ने शपथ ली कि वह टीवी मुक्त समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगेl
बैठक में डॉ तरुण सूद प्रोग्राम ऑफिसर, डॉ वंदना प्रोग्राम ऑफिसर, राजेंद्र कुमार फाइनेंस ऑफिसर , खंड विकास अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एस.ई.बी.पीओ और एल.एस.ई.ओ, टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर , बी. सी. सी. कोऑर्डिनेटर जिला कांगड़ा, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हेल्थ एजुकेटर व जिला क्षय रोग केंद्र से विशाल शर्मा, संजीव कुमार, सुबेश कुमार, पिंकी थापा, पूजा मेहरा ने भाग लियाl

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 08/05/2024

धर्मशाला :- दिनांक 8 /5/2024 को जोनल अस्पताल के सभागार में जिला काँगड़ा के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया l इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. गोपाल बेरी एवं उपनिदेशक डॉ. विवेक करोल द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ राजेश गुलेरी , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद, सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मीनाक्षी गुप्ता, जोनल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील भट्ट , जिला कार्यक्रम अधिकारी , वित्त नियंत्रक अधिकारी एवं काँगड़ा जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी ,सीनियर मेडिकल ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे lबैठक के शुरू होने से पहले स्वास्थ्य निदेशक द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सीएचसी बीड़ के डॉ राजकुमार और डॉ आशुतोष को सम्मानित किया और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा दी जा रही सेवाओं के सराहना की । सबसे पहले मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने जिला के प्रारूप जनसंख्या, स्वास्थ्य संस्थानों, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य संस्थानों , पीसीपीएन डी टी के पंजीकृत संस्थानों से जुड़ा ब्यौरा दिया।जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों खनियारा, पपरोला, बनूरी, चामुंडा, गोपालपुर, रैहन, फतेहपुर में किये गए भ्रमण के दौरान पाई गई उपलब्धियों की सराहना व कमियों को समयबद्ध दूर करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर विशेष चर्चा करते हुए मृत्यु कारण का प्रमाण पत्र , आवश्यक औषधि सूची , स्वास्थ्य चिकित्सा उपकरणों की सूची बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए कि चिकित्सक द्वारा लिखी गई पर्चियों का अवलोकन , वार्षिक कार्यों का मूल्यांकन, 102,108 सेवाओं का तकनीकी निरिक्षण किया जाए तथा जिला में तैनात एम्बूलैंसों की सूचना , एफ पी एल एम आई एस की जानकारी , निर्माण कार्यों की जानकारी के बारे निर्देश दिए । इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी द्वारा स्वास्थ्य निदेशक डॉ गोपाल बेरी को जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों के वर्तमान पदों व रिक्त पदों के बारे अवगत कराया गया । मुख्यचिकित्सा अधिकारी द्वारा निःशुल्क निदान सेवा के अंतर्गत अनावश्यक जांच पर रोक लगाने व सरकारी लैब में उपलब्ध जांचों को निजी लैब में केवल आपात स्थिति में ही करवाने के निर्देश दिए । इस समीक्षा बैठक में आयुष्मान व हिमकेयर सेवाओं के अन्तर्गत दाखिल रोगियों की निःशुल्क जांच के निर्देश दिए । उन्हें मुख्यचिकित्सा अधिकारी की देखरेख में प्रेस्क्रिप्शन आडिट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । इस बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को पंजीकृत एवं सत्यापन शीघ्र करने के निर्देश भी दिए ।इस दौरान एच एम आई एस के सभी मुख्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से जुड़े नए दिशा निर्देशों को भी सभी से सांझा किया गया । इस बैठक में मातृ मृत्यु दर पर चर्चा एवम समीक्षा की गई ।तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आपूर्ति करने के भी निर्देश जारी किये । समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि आम लोगों के साथ अपना व्यवहार नरम रखें l अपने कार्यक्षेत्र में निरिक्षण रजिस्टर लगाने को कहा तथा क्षेत्र का निरिक्षण करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं का भी निदान किये जाने के लिए विशेष जोर दिया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम को जमीन स्तर पर उतारना अत्यन्त आवश्यक है । उन्होंने सभी स्वास्थ्य प्रोग्राम जैसे व्यस्क बीसीजी टीकाकरण एच एम आई ऐस, आर. सी, एच आई. डी. ऐस. पी, नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, टीवी, लेपरोसी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए l एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों को अनुशासन में रहने के निर्देश दिए l

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 08/05/2024

धर्मशाला :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी एवं डॉ. अजय दत्ता प्रधानाचार्य राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र परिमहल,ने निर्देशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कसुम्पटी शिमला का जोनल अस्पतास धर्मशाला में स्वागत स्वागत करते हुऐ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏

Kh

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 04/05/2024

धर्मशाला :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मई को होने बाले मैच के लिए पंजाब किंग्स के अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मैच के दौरान स्वास्थ्य सुविधा प्रदान के लिए दिशा निर्देश भी दिये
मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 02/05/2024

धर्मशाला :- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मई और 9 मई 2024 को आईपीएल के दो क्रिकेट मैच पंजाब किंग्स और चेनई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने हैं इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी ने पंजाब किंग्स और एचपीसीए के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सुविधा को मध्य नजर रखते हुऐ इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया इस में एक दर्शक चिकित्सा कक्ष, तीन प्राथमिक चिकित्सा कक्ष और तीन ALS एम्बुलेंस होंगी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी तैनात कर दिये हैं दोनों आईपीएल मैचों को लेकर स्वास्थ्य विभाग काँगड़ा ने अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है और एचपीसीए के अधिकारियों का ये मानना है कि इन दोनों क्रिकेट मैचों को देखने की लिए भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे. स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा ने भी इन क्रिकेट मैचों को लेकर अपना प्लान तैयार कर लिया है और किस तरह से क्रिकेट स्टेडियम के भीतर व स्टेडियम के बाहर स्वास्थ्य व्यवस्था को बनाए रखना है इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की डियूटी लगा दी गई हैं . मैचों के दौरान जोनल अस्पताल धर्मशाला ने भी पूरी तैयारी कर ली हैं , ताकि इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो इस स्थिति से निपटने के लिए डॉ आरपीजीएमसी टांडा और जोनल अस्पताल धर्मशाला में दो-दो आपातकालीन कक्ष आरक्षित हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा 🙏

Photos from Chief Medical Officer Kangra's post 30/04/2024

धर्मशाला :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉ राजेश गुलेरी को जैसे ही पता चला कि जोनल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में फ़ूड पॉइजनिंग बाले बच्चे आये हैं तो तुरन्त आपातकालीन कक्ष में पहुंचे और फ़ूड पॉइजनिंग बाले आये बच्चों का हाल जाना,और चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि अतिशीघ्र चिकित्सा सहायता दी जाये | सहायक खाद्य आयुक्त और जल शक्ति विभाग को तुरन्त दूरभाष के माध्यम से भोजन और पानी के सैंपल लेने के आदेश दिये
मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा
#शिखरकीओरस्वास्थ्यविभाग #काँगड़ा🙏

Videos (show all)

डॉ. गुरदर्शन गुप्ता CMO काँगड़ा का संदेश
जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला
कोरोना मरीज की लाइव वीडियो डॉ. आयुषी दत्ता के साथ जोनल अस्पताल धर्मशाला
जोनल अस्पताल में कोविड 19 के मरीजों से खास बातचीत!👇
जोनल अस्पताल धर्मशाला में कोविड मरीजों के साथ स्टॉफ नर्स दीपमाला और नेहा ने दी Divertional therapy
जोनल अस्पताल धर्मशाला से कोविड मरीज हुऐ ! लाइव

Telephone

Website