Jan Adhikar Party Araria
Works At Pappu Yadav,Ex Mp Madhepura Nd Natinol Parsidant Jan Adhikar Party
आज 4 बजे जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी अररिया जिले के बरदाहा सिकटी आ रहे हैं।राजीव पोद्दार जिला अध्यक्ष छात्र परिषद जाप अररिया के बहन के शादी समारोह में शामिल होंगे।आप सभी साथियों से आग्रह है कि 3 बजे अररिया जीरोमाइल पहुंच कर अपने नेता से मिले।
Rajesh Ranjan Prince Victor
Writer Deepak Dilver Fan Deepak Dilver Deepak Dilver Jan Adhikar Party Araria
सुपौल की महान जनता को मेरा प्रणाम। आपने आज गांधी मैदान में अपनी अभूतपूर्व उपस्थिति दर्ज करा कर अपने हक और अधिकार की आवाज को बुलंद किया।
सुपौल की मिट्टी और खून से मेरा सबंध रहा है, इसलिए मैं यहां के हक और अधिकार के लिए हमेशा तत्पर हूं। कोसी सीमांचल की धरती में पला बढ़ा हूं और आपके हर दिख दर्द में शामिल होता रहा हूं, क्योंकि मैं इस माटी का बेटा हूं।
मेरी जिंदगी का हर कतरा आम लोगों की सेवा और सम्मान को बढ़ाने में समर्पित है। जब आप जनता मालिक ने जनादेश दिया तब भी और जब नहीं दिया तब भी, बिना भेदभाव आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर लम्हा खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। हमने आपसे अलग रहना सीखा ही नहीं और ना रहूंगा। लेकिन आज बात मेरी नहीं, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कोसी और सीमांचल की है। वक्त आ गया है अपनी पीढ़ी को एक सुरक्षित और विकसित भविष्य देने के फैसले को लेने का। इसलिए हम लगातार आप लोगों के साथ मैराथन सम्मेलन कर रहे हैं। इसके बाद जनवरी में हम आपके आदेश से तय करेंगे कि हमें क्या करना चाहिए।
लेकिन आज आपके आगमन से उत्साहित हूं और आपने जो दुलार मुझे दिया है, उसके लिए दिल की गहराइयों से आभार।
Rajesh Ranjan Jan Adhikar Party Araria Writer Deepak Dilver Fan
सुपौल की महान जनता को मेरा प्रणाम. कल 2 दिसंबर 2023 को गाँधी मैदान, सुपौल में हम आपके हक अधिकार और सुपौल के विकास के लिए आपसे संवाद करने आ रहे हैं. इस दौरान आपके सुझाव और आपके आदेश अनुसार, नीतियों पर चर्चा होगी और चीजें तय की जाएँगी. इसलिए आप सभी पार्टी पॉलिटिक्स से उपर उठकर सुपौल और सुपौल के भविष्य के लिए गाँधी मैदान आएं...
Seemanchal meet At E homes Panorama Purnea
*पत्रांक : J*P/ RP/ 24 -11 / 23*
*दिनांक : 23 -11-2023*
*सेवा में,*
*जिलाधिकारी महोदय / वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय,*
*पटना / बेगूसराय / खगड़िया / नवगछिया / कटिहार / मधेपुरा* ।
विषय : जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय नेता श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के कार्यक्रम के अनुसार 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा एवं पुलिस एस्कॉर्ट की व्यवस्था करने हेतु ।
महोदय,
सादर पूर्वक सूचित करना है कि जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय नेता श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व सांसद जी का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है ।
अतः आग्रह है कि श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के सख्त सुरक्षा हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्रदत्त 'वाई श्रेणी' के सुरक्षा अनुकूल पुलिस एस्कॉर्ट तथा रात्रि विश्राम स्थल पर हाउस गार्ड की व्यवस्था करने की कृपा करें । कार्यक्रम निम्न प्रकार है :
*रात्रि विश्राम पटना आवास*
24 नवम्बर 2023
*08:00 बजे पूर्वाह्न* : पार्टी राज्य कार्यालय मंदिरी में जनता दर्शन करेंगे ।
*10:00 बजे पूर्वाह्न* : नियमित चिकित्सा जाँच करवाएंगे ।
*11:30 बजे पूर्वाह्न* : पटना आवास से बेगूसराय ज़िला के बीहट के लिए प्रस्थान करेंगे । वाया- फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी जीरो माईल।
*01:30 बजे पूर्वाह्न* : बीहट आगमन तथा जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री सीताराम सिंह केसरी के पुत्र का तिलक महोत्सव समारोह में शामिल होंगे ।
*02:00 बजे अपराह्न* : बीहट से कटिहार ज़िला के कोढ़ा प्रखण्ड अंतर्गत मकईपुर गाँव के लिए प्रस्थान करेंगे । वाया- बेगूसराय, खगड़िया, महेशखूंट, नवगछिया, कोढ़ा ।
*04:00 बजे अपराह्न* : मकईपुर गाँव आगमन । श्री योगेंद्र चौहान जी के पुत्र विवाहोपरांत वर- वधु स्वागत समारोह में शामिल होंगे।
*04:30 बजे अपराह्न* : मकईपुर से पूर्णियाँ ज़िला के डगरुआ प्रखण्ड अंतर्गत टोली पंचायत के बन्दरख गाँव के लिए प्रस्थान करेंगे । वाया- कोढ़ा, हरदा, पूर्णियाँ, पूर्णियाँ ज़ीरोमाईल, डगरुआ ।
*05:30 बजे अपराह्न* : बन्दरख गाँव आगमन । मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम के भाई के वालीमा में शामिल होंगे ।
*06:00 बजे अपराह्न* : बन्दरख गाँव से पूर्णियाँ नगर निगम क्षेत्र बायपास पूर्णियाँ के लिए प्रस्थान करेंगे ।
*06:30 बजे अपराह्न* : ई- होम पनोरमा बायपास पूर्णियाँ आगमन । प्रोपर्टी फेयर सीजन में शामिल होंगे ।
*07:30 बजे अपराह्न* : बेलौरी आगमन तथा अप्सरा शादी भवन में पूर्व वार्ड पार्षद संजय यादव जी की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होंगे ।
*08:00 बजे अपराह्न* : श्री निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव का तिलक महोत्सव में शामिल होंगे ।
*08:30 बजे अपराह्न* : बाघमारा गाँव आगमन । श्री अजय यादव जी के भतीजा का रिशेप्सन में शामिल होंगे ।
*09:00 बजे अपराह्न* : मधेपुरा ज़िला के मुरलीगंज के लिए प्रस्थान करेंगे । वाया- के० नगर, बनमनखी ।
*10:00 बजे अपराह्न* : मुरलीगंज आगमन। के० पी० कॉलेज के निकट रहिका टोला में श्री उमेश प्रसाद यादव (प्र०अ०) की पुत्री की शुभ विवाह में शामिल होंगे ।
*11:00 बजे अपराह्न* : मुरलीगंज से सिंहेश्वर शोभा विवाह भवन आगमन । पूर्णियाँ ज़िला के बी कोठी प्रखण्ड के पूर्व जिला पार्षद कौशल यादव जी की पुत्री की शुभ विवाह में शामिल होंगे ।
*11:30 बजे अपराह्न* : मधेपुरा शहर के आनंद वाटिका पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट श्री आभाष आनंद झा जी की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होंगे ।
*12:30 बजे रात्रि* : कुमारखण्ड थाना क्षेत्र के खुर्दा टोपडा टोला आगमन तथा श्री महेंद्र यादव जी के नाती के मुण्डन संस्कार में शामिल होंगे ।
*01:00 बजे मध्य रात्रि* : खुर्दा आवास आगमन ।
*रात्रि विश्राम खुर्दा आवास*
अतः आग्रह है कि ऊपर वर्णित कार्यक्रम के अनुसार एस्कोर्ट सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सख्त सुरक्षा व्यवस्था तथा रात्रि विश्राम स्थल पर हाउस की व्यवस्था करवाने की कृपा करें ।
आपका
*अजय कुमार जायसवाल*
निजी सचिव
(श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव)
पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
जन अधिकार पार्टी (लो०)
मोबाईल नम्बर - 7903004031
जाप सुप्रीमो आदरणीय श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी ने सहरसा के छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की।
देखें वीडियों।।
सूर्यदेव की उपासना के महापर्व 'छठ पूजा' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें।
भगवान सूर्य अपनी ऊर्जा से आपके जीवन को सदा प्रकाशित करें, तथा उनका आशीर्वाद सदैव आपके ऊपर बना रहे।
दिवाली खुशियों का त्योहार है। और अपनी खुशी में तो सब खुश होते हैं, लेकिन जब हम इन खुशियों को औरों में बांटते हैं, तब इसका आनंद अंतर्मन को सुकून पहुंचता है। कल शाम दिवाली के अवसर पर हमने महादलित बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया और उनकी थाली में भी परोसा। इस दौरान उन बच्चों के चेहरे की खुशी से मेरा मन प्रफुल्लित हो उठा और मुझे लग रहा है कि सच में मेरी दिवाली खुशियों वाली हुई।
दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व सभी के जीवन में उन्नति, सुख एवं समृद्धि लेकर आये, यही ईश्वर से कामना है।
सुख, समृद्धि, यश और वैभव का महापर्व धनतेरस की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Rajesh Ranjan
प्रणाम मधेपुरा
जन अधिकार पार्टी (लोo) "मधेपुरा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन" (मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र) जोरदार स्वागत।।
मधेपुरा का मान और कोसी के स्वाभिमान के लिए हो जाएं एकजुट।
विकास में कोसी-सीमांचल की सबसे बड़ी हिस्सेदारी होनी चाहिए। यह मांगने से नहीं, अपने हक़ के लिए गर्व से आवाज़ उठाने से ही होगा।
मधेपुरा के हक, अधिकार और विकास के लिए आयोजित विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में आप सबों का हृदय तल से स्वागत है. आईये,आज 5 नवंबर को हम लोग एक बार मिलते हैं और एक सार्थक संवाद करते हैं.
आवश्यक सूचना
आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को दिन के 2 बजे माननीय जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी रानीगंज आ रहे हैं ,आप सभी साथियों से आग्रह है कि रानीगंज पुरानी हाट पर आकर अपने नेता जी से मिले । पुनः 3 बजे गडगामा फारबिसगंज जायेगे भाया परवाहा हाट होते हुए ।
खुरदा मेला 2023
पूर्णिया के रजनी चौक पर देर रात्रि हम दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हमने सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
देर रात्रि खुर्दा मेले में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री पप्पू यादव जी भी शामिल हुए और कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होनें बिहार के चर्चित युवा कलाकारों से मुलाकात की. उनसे बातचीत की और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. खुर्दा मेला, मेला नहीं उत्सव है. पप्पू यादव जी ने कहा की मेरी कोशिश है कि इस मेले को बड़े स्तर तक ले जाऊं. इस मेले के जरिये मैं मानवता और आपसी सद्भाव का संदेश दुनिया भर में फैलाने को तत्पर हूँ. आप सभी खुर्दा ग्राम वासियों का सहयोग रहा, तो यह सपना भी हम सब मिलकर पूरा करेंगे.
Rajesh Ranjan Jan Adhikar Party Araria
अति व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच एक जरूरी काम से देर रात्रि दिल्ली आए हैं। आगे के कार्यक्रम की सूचना भी साझा शीघ्र साझा करेंगे।
Rajesh Ranjan Ranjeet Ranjan Jan Adhikar Party Araria
खुर्दा मेला का उमंग उफान पर है। कल रात्रि जाप सुप्रीमो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी ने खुर्दा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने आये नामी कलाकारों से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने सबके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही इस आयोजन में शामिल हो रहे लोगों को उन्होंने संबोधित भी किया और उन्हें दशहरा की दिल से शुभकामनाएं दी।
युवा शक्ति सार्वजनिक दुर्गा पूजा मेला खुर्दा कुमाररखण्ड(मधेपुरा)में आपसभी का स्वागत व अभिनंदन हैं।।
नेताजी आदरणीय पप्पू यादव जी के बेटे सार्थक रंजन जी को अपने जिंदगी की नई पारी की शुरुवात करने हेतु सगाई की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।💐
Rajesh Ranjan
नमस्कार साथियों. आज मैं आप सबों के साथ दिल की बात करना चाहता हूँ. फ़िलहाल अभी दिल्ली में हूँ और रात्रि साढ़े 8 बजे आप सबों से फेसबुक पर लाइव के माध्यम से संवाद करूंगा. आप सब भी इससे जुड़ें और अपने सवाल यहाँ नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें.
आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
माँ दुर्गा आप सभी का कल्याण करें एवं आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।
शानदार!
इस जीत पर भारतीय टीम तथा सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
जय हिंद🇮🇳
बक्सर रघुनाथपुर के पास कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त!
रेल प्रशासन और स्थानीय शासन-प्रशासन राहत-बचाव की शीघ्र समुचित व्यवस्था करे!
#पप्पू_यादव
*फारबिसगंज काॅलेज में जाप छात्र परिषद् ने चलाया सफाई अभियान।*
*फारबिसगंज(अररिया)* फारबिसगंज काॅलेज फारबिसगंज में रविवार को जन अधिकार छात्र के छात्र नेता आफताब आलम के नेतृत्व में सैकड़ो जाप कार्यकर्ताओ ने काॅलेज परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाकर सभी छात्र-छात्राओ समेत काॅलेजकर्मियों से काॅलेज कैंपस में कचरा यत्र-तत्र नही फेंकने एवं काॅलेज परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने का अपील किया।
इस मौके पर छात्र नेता आफताब आलम ने कहा की काॅलेज तालिम का सबसे बड़ा मुख्य केन्द्र हैं जिसको स्वच्छ बनाए रखना हमसभी छात्रो का पहला कर्त्व्य दायित्व बनता हैं इसमें सभी से सहयोग बनाने के लिए भी कहा इस मौके पर काॅलेज गेट के मुख्य द्वार पर भी साफ-सफाई काफी बेहतर तरीके से किया गया।।
फारबिसगंज अररिया
पूर्णिया ने जैसे 1999 में अपने नेता जी को प्यार दिया था वैसे ही आज पूर्णिया का हर एक गार्डियन, माता ,पिता ,भाई, बहन मूड में आ गये हैं
आज क़सबा विधानसभा में बरसते पानी के बीच जिस तरह से लोगों का प्यार और स्नेह मिला है,
वह सबूत है किसी भी परस्तिथि में नेता जी फिर 2024 में आ रहे हैं।
2024 फिर 1999 के तरह होगा ।।
जय जन अधिकार पार्टी
Rajesh Ranjan Jan Adhikar Party Araria Deepak Dilver Deepak Dilver Prince Victor Writer Deepak Dilver Fan
आपसभी सादर आमंत्रित हैं।।
मधेपुरा सदर प्रखंड के युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार जी की तबीयत विगत दिनों काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अभी पूर्णिया रवाना होने से पहले हमने वहाँ जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान डॉक्टरों से भी बात की। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Rajesh Ranjan Jan Adhikar Party Araria Deepak Dilver Deepak Dilver
Deepak Dilver
पटना से कटिहार के लिए प्रस्थान।।
समस्त देशवासियों को सृजन के आराध्य देव एवं सृस्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।