Sangeeta Shanti Thapliyal

Sangeeta Shanti Thapliyal

यह पेज़ शांति प्रसाद थपलियाल जी को प्रद

16/03/2024

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के मेरे सम्मानित ग्रामवासियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आपको सूचित करना है क़ि कल दिनांक 17/3/2024 को पंचायत भवन खदरी खड़कमाफ मे प्रातः 10:30बजे से 3:00 बजे तक आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया है आप सभी से निवेदन है क़ि कैंप का लाभ उठाये. नोट :-अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड साथ मे लाये

26/01/2024

ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के सम्मानित ग्राम वासियो को मेरा सादर प्रणाम..🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आपको सूचित करना है कि कल दिनांक 27 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 से सामुदायिक भवन खदरी खड़कमाफ मे एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है आप सभी से निवेदन है कि इस शिविर का लाभ उठाएं

26/01/2024

“बस एक सदा ही सुनें सदा
बर्फीली मस्त हवाओं में
बस एक दुआ ही उठे सदा
जलते-तपते सहराओं में
जीते जी इसका मान रखें
मर कर मर्यादा याद रहे
हम रहे कभी ना रहें मगर
इसकी सज-धज आबाद रहे
जन-मन में उच्छल देश प्रेम का
जलधि तरंगा हो
होंठों पर गंगा हो
हाथों में तिरंगा हो” ❤️🇮🇳
आप सभी को गणतंत्र के गर्वोत्सव की हार्दिक बधाई। 🇮🇳

22/01/2024

साढ़े पॉंच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के समापन का यह पवित्र दिवस सनातन में आस्था रखने वाले समस्त सात्विक मन-मस्तिष्कों के लिए शुभ हो ! 🙏🏻 हमारे आराध्य राघवेंद्र सरकार की कथा के एक-एक पात्र अद्भुत हैं। हर पात्र की एक विशिष्ट पहचान और उसमें समायी मर्यादा की विलक्षण गरिमा के कारण रामकथा युगों से मानवता को एक प्रकाश-स्तंभ की भाँति प्रकाशित करती चली आ रही है। आइए इस ऐतिहासिक दिवस की सार्थकता को रामकथा के आलोक से शतगुणित करते हैं। ❤️🙏🏻

02/01/2024

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के मेरे सम्मानित ग्रामवासियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आपको सभी को सूचित करना है क़ि आधार कार्ड मे संशोधन हेतू पंचायत भवन खदरी खड़कमाफ मे प्रातः 10:30बजे से 3:30 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया है आप सभी से निवेदन है क़ि कैंप का लाभ उठाये.

16/12/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के मेरे सम्मानित ग्रामवासियो को सादर मेरा प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आपको सूचित करना है क़ि कल दिनांक 17/12/2023 को समय 10 बजे प्रातः सामुदायिक भवन निकट दुर्गा माता मंदिर खदरी खड़कमाफ मे माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार एक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें विवाद का वैकल्पिक समाधान निराकरण हेतु उनके अधिकारों,उनके हित की राज्य की योजनाओं आदि की जानकारी एवं प्रचार प्रसार हेतु शिविर का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम मे नंदिता काला ( न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सचिव )तहसील विधिक सेवा समिति ऋषिकेश उपस्थिति रहेगी जिसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है.

13/12/2023
12/12/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के मेरे सम्मानित ग्रामवासियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻आपको सूचित करना है क़ि कल दिनांक 13/12/2023 को समय 2 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी खड़कमाफ के समीप निर्माणाधीन अमृत सरोवर,खेल मैदान एवं पार्क मे भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार प्रसार के सम्बन्ध मे" विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैँ इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ प्रेम चंद अग्रवाल माननीय कैबिनेट मन्त्री जी और ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जिसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है.

12/11/2023

दीपावली भगवान राम की जगत-चर्या के प्रति उनकी कृपा से जाग्रत अग्नि व उनके प्रेम में पागल मनुष्यता का आभार-पर्व है।प्रत्येक दीपशिखा में स्वयं दग्ध होकर जगत के कलुषित अंधकार को परास्त कर देने का पराक्रम भरा एकात्म दृढ़ संकल्प है। प्रत्येक दीपमाला मे दलितों-वंचितों-वनबंधुओं-पिछड़ों व अंकिचनों को साथ लेकर उत्सव के मार्ग में दृढतापूर्वक बढ़ चलने का सहकारी उद्घोष है।
मेरे राम का दिया, सूर्य के बुझने के बाद भी जाग्रत, दीपित व स्नेहिल रहेगा, मेरे अंतर में यह दृढ़ विश्वास है। दीपोत्सव की शुभता हम सबके अंतर्मन में जमा अंधेरों को परम प्रकाशित करें इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को परिवार सहित दीपावली की अनंत शुभकामनाएं 🙏🏻

24/10/2023

“राम होने में या रावण में है अंतर इतना
एक दुनिया को खुशी दूसरा गम देता है !‬‪
हम ने रावण को बरस दर बरस जलाया है
कौन है वो जो इसे फिर से जन्म देता है ?”

तामसिकता पर सात्विकता की विजय का यह पवित्र पर्व आप सबके जीवन में भी सत्य की समस्त शुभ संभावनाओं को साकार होने की सामर्थ्य दे। शुभ विजयदशमी !

Photos from Sangeeta Shanti Thapliyal's post 03/10/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के मेरे सभी सम्मानित ग्राम वासियों को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 मुझे आपको यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष 15 अक्टूबर 2023 से ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के सामुदायिक भवन मे खाद्य एवं पूर्ति विभाग के द्वारा धान खरीद केंद्र की स्थापना हो चुकी है जिसमें धान की गुणवत्ता के आधार पर 2183 रु प्रति कुंतल के मूल्य पर धान खरीदा जाएगा मेरा सभी किसानों से विनम्रतापूर्वक आग्रह है कि वह अपना धान उक्त धान खरीद केंद्र में ही बेचे और बिचौलियों से मुक्ति पाए इस जनहित के कार्य के लिए मैं श्रीमती रुचि मोहन रयाल (अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति) एवं श्री ललित मोहन रयाल (अपर सचिव माननीय मुख्यमंत्री) का ग्राम सभा की ओर से हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं आपका स्नेह और मार्गदर्शन ग्राम पंचायत को हमेशा यूं ही मिलता रहे 🙏🏻

02/10/2023

2 अक्टूबर हर भारतीय के लिए एक अति विशिष्ट तारीख़ है। आज, अपनी विराट संकल्प-शक्ति द्वारा स्वदेशी और स्वराज जैसी सुंदर संकल्पनाओं को साकार करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती है तथा इस दिवस को मॉं भारती के लाड़ले पुत्र व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती होने का भी गौरव प्राप्त है। पराधीन भारत के दौरान समूचे देश की राजनीतिक चेतना को अपनी तपस्या जैसी जीवन-शैली से चमत्कृत करने वाले पूज्य बापू तथा स्वतंत्र भारत के स्वाभिमान को विश्व पटल पर विराट रूप में उकेरने वाले शास्त्री जी, दोनों का ही जीवन-संदेश इस युग के लिए एक बेहद आवश्यक आदर्श है। राष्ट्र-यज्ञ के दोनों सर्व-स्वीकृत महापुरुषों को इस विशेष दिवस पर अशेष प्रणाम! 🙏🏻🇮🇳

29/08/2023

महत्वपूर्ण सूचना-

सभी सम्मानित ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि....
कल दिनांक 30-08-23 को एक बार पुनः ग्राम पंचायत में उपरोक्त स्थान पर LED बल्ब का कैम्प लगाया जा रहा है !
1-पंचायत भवन (खदरी खड़कमाफ्)
जिसके लिए आप अपना latest (JUNE, JULY OR AUGUST 2023 ) किसी भी एक महीने का बिजली का बिल (ओरिजनल)साथ लाएं ,जिसके पास कांच के बल्ब हो साथ लेकर आएं, उनको 1 LED बल्ब 15 रूपये में दिया जायेगा, अन्य को 25 रूपये प्रति बल्ब दिया जायेगा !
1 बिल पर 5 LED (SYSKA COMAPNY ) बल्ब दिये जाएंगे ! LED बल्ब 3 साल की गारंटी के साथ मिलेगा।
कैम्प सुबह 10:30 AM से शाम 5:00 PM तक रहेगा!
अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर योजना का लाभ उठाएं !

सौजन्य से -
ग्राम- प्रधान
श्रीमती संगीता थपलियाल
(खदरी खड़कमाफ़)

28/08/2023

महत्वपूर्ण सूचना-

सभी सम्मानित ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि....
कल दिनांक 29-08-23 को एक बार पुनः ग्राम पंचायत में उपरोक्त स्थान पर LED बल्ब का कैम्प लगाया जा रहा है
1- पंचायत भवन (खदरी खड़कमाफ़ )
जिसके लिए आप अपना latest (JUNE, JULY OR AUGUST 2023 ) किसी भी एक महीने का बिजली का बिल ओरिजनल साथ लाएं ,जिसके पास कांच के बल्ब हो साथ लेकर आएं, उनको 1 LED बल्ब 15 रूपये में दिया जायेगा, अन्य को 25 रूपये प्रति बल्ब दिया जायेगा !
1 बिल पर 5 LED (SYSKA COMAPNY ) बल्ब दिये जाएंगे ! LED बल्ब 3 साल की गारंटी के साथ मिलेगा।
कैम्प सुबह 10:30 AM से शाम 5:00 PM तक रहेगा!
अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर योजना का लाभ उठाएं !

सौजन्य से -
ग्राम- प्रधान
श्रीमती संगीता थपलियाल
(खदरी खड़कमाफ़)

27/08/2023

महत्वपूर्ण सूचना-

सभी सम्मानित ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि....
कल दिनांक 28-08-23 को एक बार पुनः ग्राम पंचायत में उपरोक्त स्थान पर LED बल्ब का कैम्प लगाया जा रहा है !
1- श्रीमती वीना चौहान (BDC सदस्य ) चोपड़ा फार्म में CSC सेंटर।
2- पंचायत भवन (खदरी खड़कमाफ्)
3- सामुदायिक भवन (विनोद विहार )
जिसके लिए आप अपना latest (JUNE, JULY OR AUGUST 2023 ) किसी भी एक महीने का बिजली का बिल ओरिजनल साथ लाएं ,जिसके पास कांच के बल्ब हो साथ लेकर आएं, उनको 1 LED बल्ब 15 रूपये में दिया जायेगा, अन्य को 25 रूपये प्रति बल्ब दिया जायेगा !
1 बिल पर 5 LED (SYSKA COMAPNY ) बल्ब दिये जाएंगे ! LED बल्ब 3 साल की गारंटी के साथ मिलेगा।
कैम्प सुबह 10:30 AM से शाम 5:00 PM तक रहेगा!
अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर योजना का लाभ उठाएं !

सौजन्य से -
ग्राम- प्रधान
श्रीमती संगीता थपलियाल
(खदरी खड़कमाफ़)

26/08/2023

महत्वपूर्ण सूचना-

सभी सम्मानित ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि....
कल दिनांक 27-08-23 को ग्राम पंचायत में उपरोक्त स्थान पर LED बल्ब का कैम्प लगाया जा रहा है !
1- श्रीमती वीना चौहान (BDC सदस्य ) चोपड़ा फार्म में CSC सेंटर।
2- पंचायत भवन खदरी खड़क-माफ्
3- सामुदायिक भवन विनोद विहार । जिसके लिए आप अपना latest (JUNE, JULY OR AUGUST 2023 ) किसी भी एक महीने का बिजली का बिल ओरिजनल साथ लाएं ,जिसके पास कांच के बल्ब हो साथ लेकर आएं, उनको 1 LED बल्ब 15 रूपये में दिया जायेगा, अन्य को 25 रूपये प्रति बल्ब दिया जायेगा !
1 बिल पर 5 LED (SYSKA COMAPNY ) बल्ब दिये जाएंगे ! LED बल्ब 3 साल की गारंटी के साथ मिलेगा।
कैम्प सुबह 10:30 AM से शाम 5:00 PM तक रहेगा!
अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर योजना का लाभ उठाएं !

सौजन्य से -
ग्राम- प्रधान
श्रीमती संगीता थपलियाल
(खदरी खड़क-माफ़)

12/08/2023

ग्राम पंचायत खदरी के मेरे सम्मानित ग्राम वासियों को मेरा प्रणाम.... आपको अवगत कराना है कि कल दिनांक 13 अगस्त 2023 को समय 9 बजे से 1 बजे तक निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट खैरी कला के द्वारा ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के सामुदायिक भवन निकट दुर्गा माता मंदिर मे एक नेत्र रोग जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मोतियाबिंद,काला मोतिया की विशेष जांच एवं आंखों से संबंधित रोगों की निशुल्क जांच की जाएगी इस कैंप में अपना आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड,राशन कार्ड एवं फोन नंबर लेकर आये और इस शिविर का लाभ उठाएं

17/07/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़क माफ के समस्त ग्राम वासियों को मेरा सादर प्रणाम.....🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 मुझे आपको यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की वित्तीय वर्ष 2023 -24 मे माननीय सांसद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र श्रीमान रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी के द्वारा ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ को सांसद आदर्श योजना के अंतर्गतआदर्श ग्राम सभा के रूप में स्थापित करने हेतु गोद लिया गया है इसी संदर्भ में कल18 जुलाई 2023 को विभागीय अधिकारियों की एक बैठक सामुदायिक बरात घर (हमारू अपणु) निकट दुर्गा माता मंदिर समय 10:00 बजे आहूत की गई है अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस बैठक मे निश्चित समय पर अवश्य पहुंचे

30/06/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के सभी सम्मानित ग्राम वासियों को मेरा सादर प्रणाम🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आप सभी को सूचित करना हैं कि दिनांक 02 जुलाई 2023 सुबह 10:00 बजे से 04 बजे तक सामुदायिक भवन(हमारु अपुणु ) निकट श्री दुर्गा माता मंदिर खदरी खडकमाफ़ में एक दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसमें रोगों की निशुल्क जांच की जाएगी सभी से निवेदन है कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में आकर लाभ उठाएं
नोट :- इस कैंप में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं वह अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड साथ लेकर आएं

28/05/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के सभी सम्मानित ग्राम वासियों को मेरा सादर प्रणाम🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 समाज कल्याण विभाग दृारा ग्रामपंचायत खदरी खड़कमाफ के वृद्धावस्था पेंशन , विधवा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन एवं किसान पेंशन लाभार्थियो की सूची पंचायत भवन में आ गयी है ! अतः ग्राम पंचायत के समस्त पेंशन लाभार्थियों से अनुरोध है कि पेंशन सत्यापन पंचायत भवन मे कराने की कृपा करे !
सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज:- बैंक व आधार की छायाप्रति

Photos from Sangeeta Shanti Thapliyal's post 10/05/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़क माफ के मेरे समस्त ग्राम वासियों को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻आपको अवगत कराना है कि उत्तराखंड शासन एवं जिला पंचायत राज अधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान समय में ग्राम पंचायत में सर्वे का कार्य प्रारंभ हुआ है इसमें आपको सर्वे टीम को परिवार के कुल सदस्यों की संख्या,मकान,आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, बिजली पानी के कनेक्शन,सीवर से संबंधित आदि विषयों की केवल जानकारी देनी है जो ग्रामवासी अपने मकान पर मकान नंबर की बारकोड वाली प्लेट लगवाना चाहता है वह इस सर्वे टीम को ₹100 दे सकता है यदि किसी को प्लेट नहीं चाहिए तो यह प्लेट लगवाना अनिवार्य नहीं है इस सर्वे टीम के सदस्यों के पास उत्तराखंड शासन, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं ग्राम प्रधान का लिखा पत्र है आप अपनी संतुष्टि के लिए सर्वप्रथम इनसे उन पत्रों की मांग करें और उसे पढ़ने के पश्चात ही सर्वे का कार्य पूर्ण करवाएं!

28/04/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के समस्त मे्रे समस्त ग्रामवासियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आप सभी को सूचित करना हैं कि दिनांक 29 अप्रैल 2023 सुबह 10:00 बजे से 1 बजे तक पंचायत भवन खदरी खडकमाफ़ में एक दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसमें स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जाएगी
धन्यवाद

18/04/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के समस्त मे्रे समस्त ग्रामवासियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आप सभी को सूचित करना हैं कि दिनांक 19 अप्रैल 2023 सुबह 09:00 बजे से 12 बजे तक पंचायत भवन खदरी खडकमाफ़ में एक दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसमें दांतो की निशुल्क जांच की जाएगी
धन्यवाद

30/03/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के मे्रे समस्त ग्रामवासियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आप सभी को सूचित करना हैं कि दिनांक 01 अप्रैल 2023 सुबह 11:00 बजे से पंचायत भवन खदरी खडकमाफ़ में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसमें महिलाओं से संबंधित रोगों की निशुल्क जांच की जाएगी आप भी इस शिविर का लाभ उठाएं
धन्यवाद

Photos from Sangeeta Shanti Thapliyal's post 26/03/2023

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के समस्त ग्रामवासियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आप सभी को सूचित करना हैं कि कल सुबह 10:00 बजे रायवाला खेल मैदान में एक बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पेंशन, राशन कार्ड, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,बिजली विभाग,सिंचाई विभाग से संबंधित अधिकारी कैंप में उपस्थित होंगे संबंधित विषयों के बारे में जानकारी और निराकरण के लिए कल सुबह 10:00 बजे कैंप में पहुंचे!
धन्यवाद

22/03/2023

भारतीय काल गणना के अनुसार आज नव वर्ष का शुभारंभ हो रहा है। आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है यानी नवरात्र अनुष्ठान का पहला दिन। शक्ति आराधना के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से आप सबके उत्तम स्वास्थ्य, निरंतर समृद्धि व मंगल की प्रार्थना है। आप सबको चैत्र नवरात्र व भारतीय नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएँ। 🙏🏻

09/03/2023

समस्त ग्राम वासियों को मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आप सभी को सूचित करना है कि एक दिवसीय कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प....
दिनाँक 10/03/2023 को खदरी में 15+ वाले सभी ग्रामवासियों को कोविड 19 (को-वेक्सीन) की पहली, दूसरीऔर बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी कृपया जिन लोगों ने वैक्सीन नही लगवाई है वो खुद भी आये और अपने परिचितों को भी वैक्सीन लगवाए।।
*स्थान*: *पंचायत भवन खदरी*
*समय* *:प्रातः10:00बजे से 1 बजे तक*
*नोट*: *आधारकार्ड* साथ लाये

13/08/2022

ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ़ के सभी सम्मानित ग्रामवासी को मेरा सादर प्रणाम..... 🙏🏻 आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु पंचायत भवन में तिरंगे झंडे उपलब्ध हैं सभी वार्ड सदस्यों को तिरंगे झंडे उपलब्ध करा दिए गए हैं जिन ग्राम वासियों को तिरंगे झंडे नहीं मिल पाए वह पंचायत भवन से तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते हैं!

Videos (show all)

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं गांव नहीं बिकने दूंगा !
सत्य परेशान हो सकता है,     लेकिन पराजित नहीं ।।सौगंध मुझे इस मिट्टी की,  मैं गांव नहीं बिकने दूंगा ।।सभी ग्रामवासियों क...
ग्रामसभा खदरी खड़क माफ में किए गए विकास कार्यों का आई.ए.एस. श्रीमान हरिचंद  सेमवाल जी सचिव - निदेशक पंचायती राज एवं सचिव...
संवाद भाग -5  हमारा सीधा संवाद खदरी खड़कमाफ की जनता से।

Telephone

Website