Swasthya.katha
Ask discuss and post about health.
रसोईघर या किचन मानव जीवन के इतिहास की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण खोज है। हर छोटी बड़ी बीमारी का इलाज रसोईघर में मौजूद है।
________राजीव दिक्सित
नमस्कार दोस्तों
हम सभी हमेशा स्वस्थ और निरोगी रहना चाहते हैं। पर हज़ार कोशिश के बाद भी डॉक्टर और हॉस्पिटल के चक्कर लगाने ही पड़ जाते हैं। समय के साथ ही मेडिकल साइंस का विकाश हुआ है पर स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर नहीं हुई है। उलटे नई नई बी
आपके गेहूं 25 रुपये किलो और इनकी राख 500 रुपये किलो बस ये ही अंतर समझना है
ये देख लो आपके घर के चूल्हे की राख को एकत्रित कर आपको ही 999 रुपये किलो बेच रहे है ऊपर से 50% ऑफ देने का एहसान भी कर रहे है यानी कि 499 रुपये किलो आपको राख दे रहे है
सुन रहे है ना आप ये वही राख है जिसे आपने चूल्हे से निकालकर फैंक दिया और इसकी जगह आप अपने घर मे ले आये नींबू वाली धुलाई के , और अन्य डिटर्जेंट।
ये ही मार्केटिंग है पहले आपको डिटर्जेंट के गुण बताकर आपसे डिटर्जेंट खरीदवाया और सदियों से चली आ रही राख से बर्तन मांजने की परंपरा को खत्म करवाया
अब आपको राख से बर्तन धुलाई के लाभ बताये जा रहे है अब आप के घर मे राख नही मिलती क्योकि चूल्हे की जगह गैस जलने लगे है और अब आप VIM से धुलाई के आदि हो चुके नई जनरेशन तो राख से बर्तन मांजना भी नही जानती
अब ये राख के गुण बताएंगे क्योकि आपके घर मे राख बची नही, अब इन्हें मौका मिला है राख बेचने का अब आपको 500 रुपये किलो के हिसाब से राख बेच रहे है आप नही तो ना जाने कितने आप जैसे लोग राख खरीद रहे है
इसी बाजारीकरण को किसानों को समझना पड़ेगा देखिये आप अपने सोने (गेहूँ) को भी उचित दामो पर नही बेच पा रहे है वहीं ये लोग अपनी राख को भी आपके सोने से लगभग 20 गुणा ज्यादा दामो पर बेच रहे है
किसान भाइयों अपने पढ़े लिखे बच्चो का सहयोग लो और बाजार में उतरो जब तक बाजार में नही उतरोगे तब तक आपके ही उत्पादों को खरीदकर उनमे हेराफेरी कर ये लोग आपको और उपभोक्ता को लूटते रहेंगे।