Aone India News
देश विदेश की खबरें देखने के लिए बने रह?
फिरोजाबाद। डीएम चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं रमजान महा शुरू होने के चलते शनिवार को शहर के विभिन्न हॉटस्पॉट क्षेत्र व गली मोहल्लों का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की और कहा कि उनकी जरूरतों का सामान होम डिलीवरी के माध्यम से उनके घरों पर ही उपलब्ध कराया जाएगा, वह घर पर ही रहे। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल को भी निर्देश दिए कि वह सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराएं और जो नहीं माने उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील टूंडला क्षेत्र के दो हॉट स्पॉट क्षेत्र गांव प्रतापपुर व नगला कुम्हारन का भी भ्रमण कर वहां की स्थिति को जाना। उन्होंने बताया कि टूंडला क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर व नगला कुम्हारन सील होने की बाद से कोई भी नया कोरोना संक्रमण मरीज नहीं मिला है यह इस क्षेत्र के लिए अच्छी बात है इस आधार पर उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जल्द ही टूंडला क्षेत्र कोरोना मुक्त क्षेत्र हो जाएगा और जो लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उनके भी 14 दिन पूरे होने वाले हैं अब वह भी क्वॉरेंटाइन से मुक्त किए जाएंग
डीएम फ़िरोज़ाबाद ने टूंडला तहसील क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने की तरफ किया इशारा,तहसील क्षेत्र में नही मिला कोई नया मरीज।
फ़िरोज़ाबाद-डीएम चंद्रविजय सिंह ने टूंडला तहसील के दो सील क्षेत्रों का किया निरीक्षण,टूंडला तहसील क्षेत्र को कोरोना मुक्त होने की तरफ किया इशारा,गांव प्रतापपुर और नगला कुम्हारन में सील करने के बाद नही निकला कोई नया केस,पारस हॉस्पिटल से संक्रमित हुए थे दोनों गांव के लोग।
इस मामले में हुई कोरोना मरीज पर pandemic act के उल्लघंन की कार्यवाई।
अन्य ऐसी ही काम की ख़बरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ,💯 सच के साथ,आपके लिए, देश के लिए http://www.uktehelkanews.com/action-for-violation-of-pandemic-act-on-corona-patient/
www.uktehelkanews.com Corona Updates देश देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हुई, ये राज्य सबसे अधिक प्रभावित 3 hours ago
Assign by
Feed by
Folder name -firozabad up/23.4.20 corona hangama
Firozabad story idea -आइसोलेशसन वार्ड में कोरोना मरीजो का हंगामा, वीडियो वायरल
एंकर - फ़िरोज़ाबाद में कोरोना पीड़ित मरीज की तवियत बिगड़ने को लेकर मरीजो ने आइसोलेसन बोर्ड में किया हंगामा,जिसका विडियो बनाकर कोरोना मरीजो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ,मामले को लेकर स्वास्थ महकमे में हड़कम्प मच गया ,वीडियो वायरल को जिला अस्पताल cms ने फर्जी बता रहे है
वीओ -कोरोना का रोना पूरे विश्व मे हो रहा है ,ओर इस महामारी के बीच लोग कोरोना योद्धा पर हमला करने की तस्वीरों से रूबरू हो रहे ऐसी है एक ओर तस्वीर फ़िरोज़ाबाद जिले से है ,जहा वीडियो बायरल में आसोलेशन वार्ड में एक महिला कोरोना मरीज की तवियत विगढ़ते पर अस्पताल का पूरा स्टाफ ही गायब हो जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है ,मामले को लेकर अस्पताल के cms आलोक कुमार ने वीडियो को गलत तारीखे से बनाया है इर यह फर्जी है महिला की तवियत अब बिल्कुल ठीक है ,
बाइट -कार्यवाहक CMS डॉ आलोक कुमार
स्लग: लॉक डाउन तोड़ने का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव ,थाना इंचार्ज सहित 27 पुलिस कर्मी किये गए quarteen ।
एंकर : फ़िरोज़ाबाद में थाना रामगढ़ इंचार्ज सहित 27 पुलिस कर्मी हुए quarteen ,14 अप्रैल को लोक डाउन तोड़ने के आरोप में एक आरोपी को किया गया था गिरफ्तार ,जांच के बाद आरोपी निकला पॉजिटिव ,पुलिस अधिकारी ने सभी थाना इंचार्ज सहित 27 पुलिस कर्मियों को किया quarteen ,गौरतलब है कि 14 अप्रैल को हाशिम नाम के यूबक को पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था जो जांच में पॉजिटिव निकला ,फिलहाल सभी पुलिस कर्मियों को quarteen किया गया है ।
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ Arnab Goswami पर जानलेवा हमला http://www.uktehelkanews.com/attack-on-editor-in-chief-arnab-goswami-of-republic-tv/
Zone के एडीजी ने की कोरोना के प्रसार को लेकर अधिकारीयों के साथ चर्चा http://www.uktehelkanews.com/agra-zone-firozabad-local-news-officials-consulted-regarding-corona/
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर बुधवार को आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद और आईजी जोन ए. सतीश गणेश ने जिले के अफसरों के साथ हॉटस्पॉट की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया। इस दौरान लॉकडाउन का प्रभावी ढंग से पालन करने के निर्देश दिए गए। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिंद्र पटेल ने एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह, सीओ सिटी डा. अरुण कुमार सिंह के साथ शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने रसूलपुर थाना क्षेत्र में बने हॉटस्पॉट एरिया का जायजा लिया।लोगों से लॉकडाउन का प्रभावी ढंग से पालन करने का आह्वान किया। सुभाष तिराहे पर आते-जाते लोगों से पूछताछ की। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने साफ कहा कि दवा लेने एवं बैंक जाने वालों के वाहनों को सुभाष तिराहे पर रुकवाएं। किसी कीमत पर वाहनों को अंदर नहीं जाने दे। गंभीर रूप से बीमार लोगों को नहीं रोका जाए। इधर, बुधवार दोपहर आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद और आईजी ए. सतीश गणेश ने पुलिस अफसरों के साथ एसपी सिटी कार्यालय में पहुंचे। एडीजी जोन ने स्पष्ट रूप से कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। बिना वजह घूमने वालों के खिनाफ सख्ती से पेश आएं। उन्होंने अभी तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी की।
फिरोजाबाद। आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद ने लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों से खुद भी सावधानी बरतने का आह्वान किया। उन्होंने आगरा के साथ मुरादाबाद में गिरफ्तारी के दौरान मिले संक्रमितों का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों एवं आरोपियों को पकड़ने के दौरान सावधानी बरतें।
ब्यूरो चीफ-फिरोजाबाद (यूके तहलका)
डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मैं भ्रमण कर विभिन्न स्थानों के हॉट स्पॉट एरिया का निरीक्षण।
रनवीर सिंह (ब्यूरो)
#फिरोजाबाद। डीएम चंद्र विजय सिंह एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल द्वारा भ्रमण कर जनपद के विभिन्न स्थानों व हॉट स्पॉटों का निरीक्षण किया गया जिसमें जिलाधिकारी अधिकारी द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ।
जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है साथ ही हॉटस्पॉट वाले एरिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है जो भी घर से बाहर या गली में निकलता हुआ दिखाई दे रहा है उनको फोटो वीडियो के आधार पर चिह्नित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । आमजन से बार-बार अपील की जा रही है कि लॉकडाउन का पालन करें अपने घरों पर ही रहें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस महमारी की चैन को ब्रेक किया जा सकता है । इस दौरान जरुरतमंदों को मास्क वितरित किये गये तथा सोशल डिस्सटेंन्सिंग का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।
आज प्रातः SSP Fzd एवं अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो के साथ शहर में नालबंध चौराहे से स्टेशन रोड फ़िरोज़ाबाद तक पैदल मार्च कर लॉक डाउन का सख़्ती से अनुपालन कराया गया।
मोबाइल में आरोग्य सेतु एप बगैर मिले पास धारक तो होगी कार्यवाही सभी को करना होगा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड -डीएम
#फिरोजाबाद-जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जनपद फिरोजाबाद के संपूर्ण क्षेत्र में नोबेल करोना वायरस के प्रसार को रोकने एवं शांति व्यवस्था के लिए धारा 144 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इसका उल्लंघन धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आवश्यक कार्य से बिना आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किए घर से बाहर नहीं निकलेगा। पूर्व में जारी पास तभी वैद्य माने जाएंगे, जब पास धारक के अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड पाया जाएगा। इसके बिना सभी पास निरस्त समझे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान हॉटस्पॉट एरिया में सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। सभी कॉमन सर्विस सेंटर जन सेवा केंद्र पूरी तरह बंद रहेंगे।उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने घर से बाहर निकल धार्मिक क्रियाकलाप किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा, नगर पालिका व नगर पंचायत के अंतर्गत समस्त निर्माण कार्य प्रतिबंधित रहेंगे।उन्होंने कहा कि आपदा तथा आवश्यक वस्तुओं से जुड़े के कार्यालय के अलावा अन्य कोई कार्यालय शिक्षण संस्थान व विद्यालय आदि नहीं खोले जाएंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का सख्त आदेश
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया है कि बैंकिंग प्रतिष्ठान जैसे बैंक की शाखाएं, एटीएम यदि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए संचालित किए जाएं। हॉटस्पॉट एरिया में बैंकिंग प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे।
: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 553 नए आये सामने, 19 लोगों की मौत.....
पूरी खबर पढ़ने के लिए फोटो पर टच करें..👇
Coronavirus : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 553 नए आये सामने, 19 लोगों की मौत भारत में कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण के नए मामलों में अचानक एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। देशभर में कोरोना व...
में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 65 कोरोना मरीज ।
Agra में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 65 कोरोना मरीज उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra)में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। मंगलवार सुबह और देर आई रिपोर्टों में 65 नए लोग कोरोना संक....
Phishing attack कर साइबर अपराधी कर रहे लोगों के खाते खाली।
Phishing attack कर साइबर अपराधी कर रहे लोगों के खाते खाली साइबर अपराधी फिशिंग अटैक (Phishing attack) के जरिये वारदातों को अंजाम देकर लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले कुछ .....
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं हुए पिता के अंतिम संस्कार में शामिल, मां को लिखा भावुक पत्र।
CM Yogi Adityanath पिता के अंतिम संस्कार में नहीं हुए शामिल, माँ को लिखा भावुक पत्र : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह दिल्ली एम्स (AIIMS) में निधन हो गया थ...
इतिहास में पहली बार क्रूड ऑयल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट।
Crude oil:-इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट,हुआ बोतल बंद पानी से भी सस्ता दुनियाभर में फैली महामारी के चलते वायदा बाजार में सोमवार को Crude oil की कीमतें इतिहास में पहली बार शून्य से भी नीचे पहु.....
अगले 10 दिन भारत के लिए बहुत अहम, मगर ये है चिंता की बात।
Corona war में अगले दस दिन भारत के लिए सबसे अहम्, मगर ये है चिंता की बात Corona war में अगले दस दिन भारत के लिए सबसे अहम् है। ये दस दिन अधिक चुनौतियों वाले साबित हो सकता है। यानी भारत में कोरोना स....
देश के विभिन्न हिस्सों में मीडिया कर्मियों पर कोरोना का कहर।
CoronaVirus:-देश के विभिन्न हिस्सों में मीडिया कर्मियों पर कोरोना का कहर : भारत ही नहीं पूरी दुनियां में कोविड-19 (कोरोना) की रिपोर्टिंग करते हुए कई पत्रकारों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण...
ज़िला मुख्यालय पर तैनात सभी 59 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव।
ज़िला मुख्यालय पर तैनात सभी 59 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव : कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने रहात की सांस ली है। मुख्यालय पर एक ब...
6 more positives patients are being discharged from SN Meidcal college Agra today after there successful reports came negative
One is special group
Rest 5 positive contacts of overseas return travellers
#आगरा आज संपूर्ण लॉक डाउन रामबाग का यमुना वाला पुल भी सील कर दिया गया है
ये क्षेत्र हो चुके हैं पहले ही सील
जिलाधिकारी के अनुसार मास्टर प्लान रोड खंदारी, नगला पदी, ताजगंज और रेलवे कॉलोनी आगरा कैंट क्षेत्र को पहले ही सील किया जा चुका है। अब बाकि 22 क्षेत्र पूरी तरह सील हो चुके हैं। इन क्षेत्रों को फायर ब्रिगेड की सहायता से सेनेटाइज कराया जा रहा है।
Good news to share
One resident of kazi pada rakabganj admitted in covid hospital on 20/4/2020 at 9/45 am
Patient had 2 episodes of fever 5 days back and 9 month pregnant
Patinet went to active labor around 12 pm so gyneac people were called
Dr yogita jr 3 and dr sana jr2 took decision of c section as nellam had already have c section before
A boy was delivered around 1.40 pm in hospital
Proud
फ़िरोज़ाबाद-ज़िला प्रशासन ने कोटा से आगरा पहुंचे ज़िले के 26 छात्रों को ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज में किया क्वारंटाइन।
रिपोर्ट:- रनवीर सिंह (ब्यूरो)
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय ने पहुंचकर छात्रों का पूछा कुशलक्षेम।
फिरोजाबाद के टूंडला में ठा. बीरी सिंह इंटर कॉलेज में 26 छात्रों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं यह सभी छात्र जिला प्रशासन द्वारा आगरा के फतेहपुर सीकरी से बस द्वारा लाए गए हैं जिन्हें आगरा प्रशासन द्वारा कोटा से लाया गया था वहीं पर सभी का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था,डीएम चंद्र विजयसिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पहुंचकर सभी छात्रों से उनका कुशलक्षेम पूछा और वहां पर सभी इंतजामों का स्थलीय निरीक्षण किया सभी छात्रों की जांच की जा रही है। उन्हें खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई गई और पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान एसएसपी सचिन्द्र पटेल,नगर आयुक्त विजय कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह,एसडीएम सदर राजेश कुमार एसडीएम टूंडला केपी तोमर,सीओ टूंडला अजय चौहान,तहसीलदार टूंडला गजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे
Firozabad:-कोटा से आगरा पहुंचे ज़िले के 26 छात्रों को किया गया क्वारंटाइन Firozabad: टूंडला में ठा. बीरी सिंह इंटर कॉलेज में कोटा से आगरा पहुंचे ज़िले के 26 छात्रों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिसमें...
#फिरोजाबाद-जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने रविवार को फिरोजाबाद शहर के कोरोना संक्रमण हॉटस्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर दैनिक आवश्यक वस्तुओं की सुचारू होम डिलीवरी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां उन्होंने स्वयं खड़े होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से उपलब्ध कराई जा रही सब्जियों की व्यवस्था को देखा।*उन्होंने सभी संबंधितओं को निर्देश दिए की सीलिंग कराए गए हॉट स्पोट क्षेत्र में शक्ति से पालन कराया जाए, किसी को भी अनावश्यक घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाए।*
*इन्होंनेजिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान नगर निगम द्वारा संचालित बंबा चौराहा कोटा रोड स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया जहां उन्होंने श्रमिकों असहाय निराश्रित एवं जरूरतमंदों को बन रहे भोजन के पैकेट को देखा।*
#फ़िरोज़ाबाद-ज़िला प्रशासन ने कोटा से आगरा पहुंचे ज़िले के 26 छात्रों को ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज में किया क्वारंटाइन।*
*जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने पहुंचकर छात्रों का पूछा कुशलक्षेम।*
*फिरोजाबाद के टूंडला में ठा. बीरी सिंह इंटर कॉलेज में 26 छात्रों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं यह सभी छात्र जिला प्रशासन द्वारा आगरा के फतेहपुर सीकरी से बस द्वारा लाए गए हैं जिन्हें आगरा प्रशासन द्वारा कोटा से लाया गया था वहीं पर सभी का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था,डीएम चंद्र विजयसिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पहुंचकर सभी छात्रों से उनका कुशलक्षेम पूछा और वहां पर सभी इंतजामों का स्थलीय निरीक्षण किया सभी छात्रों की जांच की जा रही है। उन्हें खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई गई और पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान एसएसपी सचिन्द्र पटेल,नगर आयुक्त विजय कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह,एसडीएम सदर राजेश कुमार एसडीएम टूंडला केपी तोमर,सीओ टूंडला अजय चौहान,तहसीलदार टूंडला गजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे*
#फ़िरोज़ाबाद_अपडेट
महामारी की ओर बढ़ते कदम: फ़िरोज़ाबाद में 3 और कोरोना पॉजिटिव हुए अब संख्या 37+3 = 40 हुई।
#फिरोजाबाद। फ़िरोज़ाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर ठगी करने वाला अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में,एसओजी की टीम को मिली सफलता,पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से कर रही है पूछताछ, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास पुलिस वर्दी में ही पकड़ा गया आरोपी।
#ब्रेकिंग_न्यूज़
उत्तर प्रदेश जनपद फ़िरोज़ाबाद,टूंडला के रेलवे हॉस्पिटल में डॉक्टर के असिस्टेंट ने फिटनेस प्रमाण पत्र लेने के नाम पर हॉस्पिटल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से ली रिश्वत,4 हजार रुपए की रिश्वत लेकर काम करने की कही बात कई दिन से कर्मचारी को घुमा रहा था डॉक्टर का असिस्टेंट,रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल,रेलवे में मचा हड़कंप।
तहसील टूंडला के गांव प्रतापपुर में चार और संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद तहसील प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए जिलाधिकारी फिरोजाबाद के द्वारा स्पेशल किट मंगवा कर तहसील प्रशासन को उपलब्ध करा दी हैं जिसको पहनकर आज गांव प्रतापपुर के लिए तैयारी की गई। स्वयं उपजिलाधिकारी टूंडला एवं तहसीलदार टूंडला के निर्देशन में नगर पालिका टूंडला तथा तहसील टूंडला के कार्मिकों ने पूर्ण तैयारी गांव प्रतापपुर में भ्रमण किया तथा पूरे गांव को सैनिटाइज कराया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के निर्देश अनुसार समस्त जनपद वासियों के लिए आवश्यक सूचना शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।