Mudrika Prasad Dubey9755
प्राचार्य, सरस्वती शिशु /उ०मा०वि०, विन्ध्यनगर- सिंगरौली, महाकोशल प्रान्त, संयोजक मनोविज्ञान म.प्र.
गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्य नगर जिला - सिंगरौली Friends Group
Ssm Vindhyanagar
shiksha Parishad Mahakoshal Prant
*My School my pride*
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्यनगर में ECCE विभाग के भैया बहिनों द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य.... Ssm Vindhyanagar
Friends Group
सरस्वती पूजन एवं विद्यारम्भ संस्कार में दिखा अभिभावकों का उत्साह
14 फरवरी 2024 को सरस्वती शिशु मन्दिर उ.मा. विद्यालय विन्ध्यनगर में बसन्त पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन की गई। साथ ही 3 से 5 वर्ष तक के शिशुओं का विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न कराया गया। मानव जीवन के 16 संस्कारों में विद्यारम्भ संस्कार भी एक महत्वपूर्ण आयाम है। 21वेदियों एवं हवन कुण्डों के माध्यम से हवन-पूजन कर शिशुओं का विद्यारम्भ संस्कार कराया गया। इस अवसर पर माँ सरस्वती का पूजन एवं अरुण-उदय के भैया-बहनों के द्वारा मंचीय कार्यक्रम अभिभावकों के आकर्षण का केन्द्र रहा। विद्यालय के भैया-बहनों के अतिरिक्त लगभग 311 की संख्या में अभिभावकों ने अपने शिशुओं का विद्यारम्भ संस्कार कराया एवं विद्यालय द्वारा विद्यारम्भ करने वाले भैया-बहनो को स्लेट उपहार में दी गई। इस आध्यात्मिक आयोजन के मुख्य अतिथि श्री अनिल वाजपेयी-टी.आई. पुलिस निरीक्षक, थाना विन्ध्यनगर, विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीर कुमार विश्वास-वरिष्ठ प्रबन्धक, मानव संसाधन एन.टी.पी.सी., श्रीमती कामना शर्मा-वरिष्ठ प्रबन्धक, मानव संसाधन एन.टी.पी.सी., श्री राकेश अरोड़ा-वरिष्ठ प्रबन्धक, मानव संसाधन एन.टी.पी.सी. रहे। शिशुआंे के उत्साहवर्धन हेतु समर्पण क्लब द्वारा रुपये 2500/-एवं संविदाकार श्री प्रेमप्रकाश मिश्रा द्वारा रुपये 1100/- पुरस्कार राशि प्रदान की गई। सेवानिवृत प्राध्यापक श्रीमती वीणा तिवारी ने छोटे भैया-बहनों को सारेगामा की व्याख्या कर अपने जीवन में पालन करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय अग्रवाल-संयोजक, पूर्व छात्र परिषद् विन्ध्यनगर ने की। ऊर्जांचल विभाग के विभाग समन्वयक श्री बैकुंठ शाह, विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति की सह व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री पुनीत कुमार, पूर्व छात्र श्री बाबूनन्दन बंसल-पार्षद, श्री रविन्द्र कुमार-पार्षद के साथ अभिभावक बन्धु एवं समस्त विद्यालय परिवार सादर उपस्थित रहें। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्री मुद्रिका प्रसाद दुबे ने किया। विद्यारम्भ संस्कार, वेद उच्चारण एवं पूजन श्री हर्षवर्धन पाण्डेय, एवं श्री ओंकार दुबे द्वारा सम्पन्न कराया गया।
vindhyanagar
Natural beauty of Saraswati Shishu Mandir Higher Secondary School NTPC Vindhya Nagar Distt. Singrauli (M. P)
Ssm Vindhyanagar
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्य नगर के द्वारा NEP पर आधारित शिक्षण कार्य....
आज सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्य नगर के ECCE विभाग के भैया बहिनों द्वारा की गई शैक्षिक गतिविधियाँ......
Ssm Vindhyanagar
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्य नगर के ECCE के भैया बहिनों द्वारा की गई शैक्षिक गतिविधियाँ..........
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्यनगर, जिला - Singrauli
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्यनगर का छात्र भैया गूंजेश कुशवाहा कक्षा 11th के द्वारा यह चित्र बनाया गया है....
आज दिनाँक 29/01/2024 से विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्यनगर की कक्षा 5th एवं 8th की विशेष जाँच परीक्षा प्रारम्भ ।परीक्षा का निरीक्षण करते हुए विभाग समन्वयक एवं प्राचार्य श्री मुद्रिका प्रसाद दुबे.....
Ssm Vindhyanagar
*विद्यालय के सभागार में परीक्षा पे चर्चा लाईव टेलीकास्ट भैया बहिनों को दिखाया गया*
आज दिनाँक 29 जनवरी 2024 सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय NTPC विंध्य नगर विद्यालय के सभागार में *परीक्षा पे चर्चा* कार्यक्रम का 7 वाँ संस्करण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम से सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक छात्र - छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रश्नोत्तर के माध्यम से जबाब देते हुए - चुनौतियों, परीक्षा का दबाव, शिक्षकों की भूमिका, परीक्षा की तैयारी, पढ़ने और लिखने का अभ्यास, अभिभावकों की जिम्मेदारी व सहयोग, दिनचर्या, व्यायाम, न्यूट्रिशन, कैरियर, मोबाइल का प्रयोग - कब, कितना, कैसे करना, स्वस्थ जीवन शैली के लिए बेहतर नीद ज़रूरी इत्यादी महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर श्री बैकुंठ शाह (विभाग समन्वयक,ऊर्जाचल विभाग )प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे आचार्य परिवार , भैया - बहन उपस्थित रहे ।
Ssm Vindhyanagar
आज दिनांक 24:12:2023 दिन रविवार को बलियरी ग्राम में अभिभावकों एवं भॆया बहनों के मध्य मा.प्राचार्य महोदय जी का शैक्षणिक गतिविधि तथा श्री राम मंदिर, तथा विद्यारम्भ संस्कार आदि विषय पर अपने विचार को बड़े ही प्रभावी ढंग से रखा। जिसमें श्री मानेन्द्र पाण्डेय जी, श्री ओंकार दुबे जी ,श्री मती नीलम गुप्ता जी भी उपस्थित रहीं।
सरस्वती शिशु मन्दिर विन्ध्यनगर में राष्ट्रीय गणित दिवस पर मनाई गई रामानुजन की 136वीं जयन्ती
22 दिसम्बर महान गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन की 136वीं जयन्ती पर सरस्वती शिशु मन्दिर विन्ध्यनगर में गणित विज्ञान के साथ-साथ अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी, आर्ट-क्राफ्ट, चित्र की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस गणित दिवस का मूख्य आकर्षण एनटीपीसी सीआईएसएफ के द्वारा लगाई आयुध प्रदर्शनी रही। विद्यालय के प्राचार्य श्री मुद्रिका प्रसाद दुबे के निर्देशन एवं विषय प्रमुख के मार्गदर्शन में भैया-बहनों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्श का प्रदर्शन किया। इनके उत्साहवर्धन के लिए अभिभावकों के अतिरिक्त अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ई.एस. फनीकुमार-एच.ओ.पी, एन.टी.पी.सी. विन्ध्यनगर रहे। एन.टी.पी.सी. विन्ध्याचल परियोजना के श्री प्रवीर कुमार विश्वास-जी.एम., एच.आर, श्रीमती कामना शर्मा-जी.एम., एच.आर, श्री राकेश अरोड़ा-ए.जी.एम., एच.आर, डाॅ. बी.सी. चतुर्वेदी-सीएमओ, एन.टी.पी.सी. चिकित्सालय एवं सी.आई.एस.एफ के डिप्टी कमाण्डेंट श्री शिव कुमार कुमावत के साथ साथ पुलिस प्रशासन से श्री कपूर त्रिपाठी-टी.आई. नवानगर, शिक्षा परिषद से डाॅ. सुशील सिंह चन्देल, जिला सचिव, सिंगरौली एवं जयन्त विद्यालय की सह व्यवस्थापिका श्रीमती नीलम मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणित हर जगह मौजूद है। गणित ब्रेन को शार्प करता है। भारत के महान गणितज्ञ ने शून्य की खोज की। श्रीनिवास रामानुजन ने भारत के साथ इंग्लैण्ड को भी गौरवान्वित किया। आप सभी को राष्ट्रीय गणित दिवस की शुभकामनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. सुशील सिंह चन्देल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती के छात्र देश के हर क्षेत्र में अपनी योगदान दे रहे हैं। विद्याभारती भैया-बहनों को भारतीय संस्कृति के साथ आधुनिक शिक्षा देती है। हम यह उम्मीद करते हैं कि हर घर से श्रीनिवास रामानुजन निकले।
विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति के व्यवस्थापक श्री धीर सिंह चैहान, सह व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री पूनीत कुमार, सदस्य श्री कृष्णकान्त वशिष्ठ ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। व्यवस्थापक ने अपने उद्बोधन में सभी को राष्ट्रीय गणित दिवस की शुभकामनाएं दी। श्रीनिवास रामानुजन के बारे में बताते हुये कहा कि रामानुजन को गणित के प्रति रुचि 5वीं कक्षा में जागी। उन्होंने गणित के कई असम्भव सूत्र दिये। 1729 अद्भूत संख्या की खोज की। विद्यालय के व्याख्याता श्री मनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शान्ति मंत्र से हुआ।
अद्भुत कवि सम्मेलन का आयोजन NTPC द्वारा आयोजित किया गया है, आयोजकों को बहुत- बहुत धन्यवाद.....
आदरणीय जी सभी को सादर प्रणाम
NTPC VINDHYANCHAL , NTPC SHAKTINAGAR, NTPC RIHAND तीनों प्रोजेक्ट्स का NTPC RIHAND में चल रहे खेल महोत्सव समारोह में फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह एवं समापन समारोह में ट्राफी वितरण का छायाचित्र.....
दिनाँक 18 /12/2023 को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर में वंदना में सम्मिलित हुए श्री देवेन्द्रनाथ चतुर्वेदी (प्रांत प्रमुख वनवासी विकास परिषद), श्रीमती गीता जघेला (भगिनी निवेदिता छात्रावास जबलपुर) श्री चतुर्वेदी जी ने समर्पण विषय पर चर्चा किये...
On activity based teaching in vindhyanagar school
आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को एथलेटिक्स प्रतियोगिता रिहंद में सरस्वती शिशु मंदिर भैया /बहनों का परिणाम इस प्रकार रेहान खान 400 मीटर में गोल्ड मेडल 4×100 मीटर रिले रेस सिल्वर मेडल आशीष कुमार 800 मी गोल्ड मेडल 4 ×100 मीटर रिले सिल्वर मेडल आशीष गुप्ता 100 मी सिल्वर मेडल 200 मी कांस्य मेडल 200 मीटर कांस्य मेडल अभय वर्मा 4 ×100 मी रिले सिल्वर मेडल जूही गुप्ता 200 मी कांस्य मैडम शिवानी शाह 400 मी कांस्य मैडम शिखा प्रजापति 200 मी कांस्य मेडल कल मेडल 11
आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को एथलेटिक्स प्रतियोगिता रिहंद में सरस्वती शिशु मंदिर भैया /बहनों का परिणाम इस प्रकार रेहान खान 400 मीटर में गोल्ड मेडल 4×100 मीटर रिले रेस सिल्वर मेडल आशीष कुमार 800 मी गोल्ड मेडल 4 ×100 मीटर रिले सिल्वर मेडल आशीष गुप्ता 100 मी सिल्वर मेडल 200 मी कांस्य मेडल 200 मीटर कांस्य मेडल अभय वर्मा 4 ×100 मी रिले सिल्वर मेडल जूही गुप्ता 200 मी कांस्य मैडम शिवानी शाह 400 मी कांस्य मैडम शिखा प्रजापति 200 मी कांस्य मेडल कुल मेडल 11.....Sसभी को बहुत - बहुत बधाई....