Janpath Samachar
Most Read Oldest Hindi Newspaper of North Bengal and Sikkim. Many a scandal was exposed, the wrong - doers were punished and crime reduced.
JANPATH SAMACHAR - THE VOICE OF SILIGURI PEOPLE
Rajendra Kumar Baid, started Janpath Samachar in 1982. For the promotion of Hindi Language and to provide an independent voice to the people of Siliguri and entire North Bengal and Sikkim. This paper has provided quality journalism to the people and mounted campaigns - without fear and unmindful of threats of dire consequences - against all that is
* *
नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे.
हादसे के बाद इनमें से 13 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
#जनपथसमाचार
#जनपथसमाचार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिलीगुड़ी में TMC प्रार्थी गोपाल लामा के समर्थन में पदयात्रा
दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। इस खास मौके पर गुजरात का जामनगर बिजनेस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी हस्तियों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है। अनंत की शादी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से होने वाली है जो मुंबई में होगी। इससे पहले गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक कई प्री-वेडिंग कार्यक्रम रखे जाएंगे।
इस समारोह मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉक्रट के संस्थापक बिल गेट्स, ब्लैकरॉक सीईओ लैरी फिंक, ब्लैकस्टोन चेयरमैन स्टीफन स्वार्जमेन, डिज्नी सीईओ बॉब इगर और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के शामिल रहने की खबर है।
वहीं, एडॉब सीईओ शांतनु नारायण को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। साथ ही बैंक ऑफ अमेरिका के चेयरमैन ब्रायन थॉमस, कतर के प्रधानमंत्री मोहक्वमद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी, एडनॉक सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर, भूटान के राजा और रानी और टेक इन्वेस्टर यूरी मिलनर समेत प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में करीब 1000 मेहमान शामिल होंगे।
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती नीता अंबानी को उनके समाज सेवामूलक कार्यों एवं कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के तहत की गई उल्लेखनीय गतिविधियों के लिए यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) 2023 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पिछले दिनों यूएसआईएसपीएफ के चेयरमैन जॉन चैम्बर्स ने श्रीमती अंबानी को यह सम्मान प्रदान किया.
इस अवसर पर फिरोज अब्बास खान, सायना नेहवाल, अभिनव बिंद्रा और यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मुकेश अघि भी मौजूद थे.
नई दिल्ली से कामख्या आ रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे पूर्व-मध्य रेलवे के पटना-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन खण्ड के बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इसमें 4 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। रेलवे की ओर से सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं...
रिलांयस इंडस्ट्रीज के मालिक श्री मुकेश अंबानी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीता अंबानी ने मुंबई में 15 से 17 अक्टूबर 2023 के बीच आयोजित होने वाले 141वें आईओसी सत्र से पहले कल शाम अपने आवास पर आईओसी अध्यक्ष श्री थॉमस बाख की मेजबानी की।
पहाड़ी राज्य सिक्किम में भारी बारिश एवं तीस्ता नदी में अचानक बढ़े जलस्तर से भारी नुकसान की खबर है। इससे सिन्गताम, रंग्पो, तीस्ता बाज़ार समेत तीस्ता नदी से सटे कई तटीय स्थानों में भीषण तबाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि बादल फटने जैसी घटना के कारण दिक्चु डैम के ओवरफ्लो होने के कारण यह हुआ है।
कई ब्रिजों के टूटने और सेना जवानों के लापता होने की भी खबर है...
#नेपाल_पोखरा_विमान_दुर्घटना
नेपाल में आज एक बड़ी विमान दुर्घटना की खबर है। यति एयरलाइंस का यह विमान 72 यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहा था। बताया जा रहा है कि पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले यह विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। प्राप्त खबरों के अनुसार अभी तक 30 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है।
सुधी पाठकगण
जनपथ समाचार के आज के संस्करण में पृष्ठ संख्या 3 पर भूलवश 'बी प्राक-लाइव कंसर्ट' का गलत विज्ञापन प्रकाशित हो गया है। उसके स्थान पर यह विज्ञापन होना चाहिए था....।
असुविधा के लिए खेद है...।