Youth21 Network

Youth21 Network

कार्य करने वाले व्यक्ति को मंच या किसी पार्टी का सिम्ब्ल नही चाहिए। वह स्वयं एक मंच का सिम्ब्ल होता।

youth21 is not only social platform its a big hub of ideas and also it's the true key to find the right platform ,where you can share your thoughts knowledge with your goal.

09/10/2024

#देश के रत्न
उद्योगपति रतन टाटा का ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन
विनम्र श्रद्धांजलि 💐

09/10/2024

#हरियाणा
असली गेम चेंजर और कोई नही 👇
ये है तथा कतिथ बाबा और इनके कारनामे से सायद कोई परिचित ना हो । जब जब इनकी जरुरत पडी है राजनैतिक पार्टियो को तो इन महाशय को अग्रिम जमानत अवश्य मिली है और ये बखुबी अपनी रिहाई का रिजल्ट देते आये है । यहा आम जनता और निर्दोष व्यक्ति का बेगुनाही साबित करना तो दूर न्याय के लिये सब कुछ दाव लगाने के बाद भी उसे पैसा और पावर के आगे इसे हार ही मिली है यही सिस्टम का सच है या नही ये तो पीडित व्यक्ति ही बता सकता है??

06/10/2024

boss का मंच क्या इनके लिए सही है??
सारी प्रतिष्ठा गवां कर... गालियाँ खा कर लौटें ,जनाब !!
जब स्वयं को ही स्वयं की पहचान ना हो तो फिर कहा मान और अपमान दिखेगा?

सनातनधर्म का अपमान कहा तक सही है ?? .

Youth21 Network Highlight Vipra Foundation Followers Of Maharaja Rewa
Saurabh Dwivedi

25/09/2024

देश मे एक और एयरलाइन को परिचालन करने के लिये मंत्रालय से मिली मंजूरी

24/09/2024

आपके अनुसार किस राज्य की कानून व्यवस्था सबसे बेहतर है??👇

24/09/2024

your journey only on Youth21 Network

06/09/2024

सब कुछ तमाशा है, जब तक कि
वो दूसरे के साथ हो रहा है।
जिस दिन आप?
- विल रोजर्स ✍️

26/08/2024

जय श्री कृष्ण 🚩🙏
देवकीपरमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् ।

07/08/2024

29/07/2024
29/07/2024

24/07/2024

भाई प्रखर दवे को रूस में आयोजित होने वाले #ब्रिक्स_यूथ_समिट_2024 में भारतीय डेलिगेशन के प्रतिनिधित्व का दायित्व सौंपा गया है। इस उपलब्धि पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Jayprakash Mishra youth21 Youth Motivation Lit Chowk

Photos from Youth21 Network's post 04/07/2024

# क्रिकेट के प्रति दीवानगी

विश्व विजेता "भारतीय क्रिकेट टीम" का मुंबई में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन !

13/05/2024

#वोट/राष्टहित मे
काँग्रेस नही तो क्या?? 14 प्रत्याशीयो का विकल्प है। नोटा नही ❌
वोट जरुर करिये ✅

17/04/2024

जय श्री राम 🚩🚩🚩
"May the divine blessings of Lord Rama fill your life with happiness, peace, and prosperity. Happy Ram Navami!"

Youth Motivation Youth Icon Of India

16/04/2024

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएंएवं उज्ज्वल भविष्य की कामना।

Photos from Youth21 Network's post 10/04/2024

opportunity
एविएशन इन्डस्ट्री मे प्रशिक्षण के क्षेत्र मे देश का अग्रणी शिक्षण संस्थान( D fly international institute) डी फ़्लाई इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट भारत के कई राज्यो व महानगरो मे युवाऔ को प्रशिक्षित कर रोजगार के नए अवसर देने के साथ-साथ ही भारत सरकार के महत्वकांक्षी योज ना मे से एक उड़ान योजना की तरफ युवाऔ को जोड़ने का भी साहसिक कदम है। हाल मे यानी 9 '10 अप्रैल को डी फ़्लाई इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा प्रशिक्षित 60 विद्यार्थियो को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाईट इंदौर वाया अहमदाबाद मे इन फ्लाइट ट्रेनिंग कराई गई जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को प्रैक्टिकल नोलेज से रुबरु करा कर हर छोटी से छोटी बारीकियों की पहचान कराना ताकी विद्यार्थी अपने कार्य क्षेत्र मे और कुशल नेतृत्व कर सके। इस ट्रेनिंग मे मुख्य रूप से एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर,से लेकर केबिन क्रू, एयर-होस्टेस, फ्लाइट स्टीवर्ड, केबिन क्रू और ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ होटल एवं ट्रेवल और टूरिज़्म के छात्रों ने प्रशिक्षण लिया। डी फ़्लाई इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री अशीष गौतम ने बताया पिछले कुछ वर्षों में सिविल एविएशन इंडस्ट्री (Civil Aviation) का ग्रोथ काफी तेजी से बढ रहा है जिसके वजह से इस सेक्टर में ट्रेन्ड प्रोफेशनल की मांग लगातार बढने के साथ ही देश मे लगातार नए एअरपोर्ट तेजी से खुल रहे उसी स्पीड से देश के एअरपोर्ट मे यात्रियो की संख्या लगातार बढती जा रही है उसी हिसाब से जाब की भी डिमांड बढेगी। एक सर्व के अनुसार 2030 तक देश मे 45 करोड घरेलू और 20 करोड अन्तररार्ष्ट्रिय हवाई यात्रियो के उड़ान भरने की संभावना जताई जा रही है तो निश्चित रूप से लगभग 50 लाख से जादा रोजगार के अवसर भी होंगे। इसलिये 12वीं कक्षा के बाद स्टूडेंट्स इस फील्ड में बेहतरीन करियर (career after 12th) बना सकते हैं. एविएशन इंडस्ट्री में केबिन क्रू, एयर-होस्टेस, फ्लाइट स्टीवर्ड, केबिन क्रू और ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ जैसे कई क्षेत्रों में नौकरी के अपार संभावनाओं से भरे इस फील्ड में युवा आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ करियर की ऊंची उड़ान भर सकते हैं.।
Youth Motivation Job Indore News Tak PLACEMENT INTERNATIONAL

25/03/2024

Photos from Youth21 Network's post 20/02/2024

#स्वक्ष शहर इंदौर के रेलवे स्टेशन की पहली झलक..
पहले चरण का भूमि पूजन संभवत: 26 फरवरी के आस पास होगा'''''''''''
Indore wale - इंदौर वाले PMO India youth21 Jp mishra Everyone

03/01/2024

12th फेल \ यानी जीवन की उलझी पहेली का लक्ष्य
***********
अब तक की फिल्मो मे से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली फिल्म रही है । यह फिल्म 20वी सदी यानी आज से 3 दशक पहले की शिक्षा व्यवस्था से लेकर 21वी सदी के वर्तमान समय यानी आधुनिक युग को भी दर्शाया है । वास्तविकता और विश्वाश से परिपूर्ण प्रेम को भी बखुबी से चित्रण किया है। निति नियत के साथ साथ खुद की पहचान भी होना अति आवश्यक है।

▪️अनुराग पाठक के उपन्यास'॰॰॰॰
बहुत कम होता है जब आप किसी से प्रभावित होकर अपने लक्ष्य की ओर कदम रखते है । इस फिल्म मे एक पुलिस अधिकारी से प्रेरित होकर मनोज कुमार अपने लक्ष्य की ओर निकल पडते है ।

”12th फेल“ पर बनी ये फ़िल्म सफर है चंबल के एक छोटे से गांव के बेहद गरीब परिवार के स्टूडेंट मनोज कुमार शर्मा के आईपीएस बनने का जिसे ये भी नहीं मालूम था कि आईपीएस बनने के लिए कौन सा एग्जाम क्लियर करना पड़ता है. संपत्ति के नाम पर जेब में एक पैसा नहीं. जो था वो उसका जज़्बा और स्वाभिमान , जिसके दम पर मनोज ने सफलता का इतिहास लिख दिया.

▪️फ़िल्म सिर्फ सफलता की ही नहीं बल्कि कुछ असफलता की कहानियाँ भी कहती है और साथ ही ये सन्देश देती है कि एक ऑप्शन ख़त्म होने पर न जिंदगी ख़त्म होती है, न दूसरे ऑप्शन्स. मूल मंत्र ही “रीस्टार्ट” है.लेकिन स्वयं का बोध यानी खुद की पहचान होना भी उतना जरुरी है ।

▪️पटकथा लेखक के रूप में विधु विनोद चोपडा ने ऐसा मंत्रमुग्ध किया है कि पात्रों की हर असफलता पर अपने पुराने विद्यार्थी जीवन की हर गलतिया याद आई और हर सफलता पर सिर्फ प्रेरित हुवा लेकिन चिडिया चूक गई खेत वाली बात हुई क्युकि अब वो समय तो आने से रहा । लेकिन जो भी लोग अभी प्रयासरत है IAS , IPS बनने को उनके लिये यह बेस्ट मोटीवेशन हो सकता है।
इतनी शानदार कहानी पर इतनी स्माल बजट फ़िल्म क्यों बनाई गई, ये समझ नहीं पाया मैं. ठीक से मार्केटिंग की गई होती तो शायद सैकड़ों करोड़ कमाने वाली फ़िल्म होती. बहुत पॉपुलर कलाकार न होने के कारण फ़िल्म की हीरो फ़िल्म की कहानी ही है.

▪️कुल मिला कर सिर्फ फ़िल्म नहीं है, एक प्रेरित करने वाली मोटिवेशन कैप्सूल है. किसी विद्यार्थी के जीवन की दिशा परिवर्तित करने की क्षमता है इसमें. इसलिए हर एक विद्यार्थी को ज़रूर ही देखनी चाहिए. और विद्यार्थी स्वयं को जब भूलने लगे तो कोई दोस्त या कलिग आपको एहसास भी दिलाए की आप क्या हो क्या थे क्या करने आये हो। लक्ष्य से बडा कुछ भी नही। दुसरी लर्निंग मां बाप के विश्वास को तोड़ना कभी नही बनाये रखना है।आप बच्चों के साथ भी देख सकते हैं. एक दृश्य भी असहज नहीं करता. बल्कि हर दृष्य आपको कुछ ना कुछ सबक सिखाएगा।

▪️सबसे महत्वपूर्ण बात, सत्यकथा मे. नायिका अमीर घर की PCS क्वालीफाई कर चुकी लड़की नायक को सफल होने से पहले विवाह प्रस्ताव दे देती है. उसे नहीं फर्क पड़ता कि नायक आईपीएस बनता है या वापस आटा चक्की चलाता है. क्योंकि उसकी ताकत उसकी अपनी पोज़िशन है.ना की अमीरी गरीबी का भेदभाव?

▪️ज़रूर देखें. फ़िल्म हॉटस्टार पर उपलब्ध है. क्युकि फिल्म भी एक किताब पढने जैसा शौक है। क्युकि जब भी आपके पसंद की स्टोरी मिले उसे कैसे भी देखे पढ़े और प्रेरित हो।

🖋यूथ21 नेटवर्क
Everyone Indore wale - इंदौर वाले Youth Icon Of India Youth Motivation youth21 Jp mishra Jp Mishra Jayprakash Mishra

Photos from Youth21 Network's post 03/01/2024

⚡विंध्य के लाल ने कर दिया कमाल
ब्रजेश की कप्तानी मे भारत ने रचा इतिहास
पहला डीसीसीबीआई कप अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग टेस्ट मैच
भारत ने एक परी और 18 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की⚡
------
आगरा, उत्तर प्रदेश में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के सानिध्य में 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित हुए पहले दिव्यांग टेस्ट मैच में भारत ने नेपाल को पराजित कर टेस्ट मैच अपने नाम किया. खास बात ये रही की आईआईटी इंदौर मे सीनियर असिस्टेंट के तौर पर पदस्थ, सतना के बृजेश द्विवेदी इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में कप्तान की भूमिका मे भारतीय टीम को एक पारी और 18 रन से विजय श्री दिलाई.
नेपाल के कप्तान शुखलाल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, पहली पारी में नेपाल 29.02 गेंद मे 121 रन बना कर ऑल आउट हो गई . नेपाल की तरफ से सर्वाधिक रमजान अली ने 62 रन की पारी खेली .भारत की तरफ सर्वाधिक विकेट कैलाश प्रसाद ने 6 विकेट के रूप मे लिए और अभिनंदन उपाध्याय ने तीन विकेट सुमन ने एक विकेट लिए.उसके जवाब में भारत पहली पारी में 264 रन 8 विकेट के नुकसान पर परी की घोषणा की .भारत की ओर से शैयाद शाह अज़ीज़ ने 118, सूरज मनकेले ने 55, एवं अभिनंदन उपाध्याय ने 39 रन की मत्वपूर्ण पारी खेली. नेपाल की तरफ से दीपक खेडका ने चार विकेट और छबिलाल धोबी ने तीन विकेट लिए. दूसरी पारी खेलने उतरी नेपाल टीम ने कप्तान ब्रजेश द्विवेदी की घातक गेंदबाजी के आगे 125 रन पर ऑल आउट हो गई . कप्तान बृजेश के अलावा अभिनंदन ने 2, लव वर्मा एवं सैयद साहब अजीज ने एक विकेट लिया. इस प्रकार भारत ने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को एक परी और 18 रन से जीता.
जीत के बाद ब्रजेश ने बताया की दिव्यांग क्रिकेट मे वो 23 वर्ष से खेल रहे है और यह पहला टेस्ट उनके जीवन की सब सब से बड़ी उपलवधि है . उन्होंने ने यह जीत अपने देश, बोर्ड,अपनी संस्थान आईआईटी इंदौर एवं अपनी तीनो बहनो को समर्पित किया एवं कहा की मेरी संस्थान का अटूट सहयोग उन्हे प्रेरित करता है की आज 40 वर्ष का होने के बाबजूद मै खेल के साथ प्रदेश के 300 सौ दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियो को खेलने के लिए प्रेरित कर रहा हु जोकी बिना सहयोग के संभव नही हो पाता. मै अपने संस्थान एवं अपने सभी शुभ चिंतकों का आभार व्यक्त करता हु की उनकी हौसला अफ़ज़ाई और सहयोग ने मुझे देश का नेतृत्व करने का मौका मिला।
Highlight Everyone News Tak

Videos (show all)

#start your journey only on Youth21 Network #StarsEverywhere #entrepreneur #startup #youthempowerment
Start your Business journey in a premium Co-working space situated in the heart of Indore in mg road ✅  Full Security✅ P...
#motivation
आखिर ये कौन सी बहना है????जो कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर सड़कों के साथ मुख्यालय में सरकार के खिलाफ पैदल मार्च धरना क...
#holikadahan #ujjain #Mahakal #happyholi
#इंदौर आज मध्यप्रदेश में प्रारंभ हुई विकास यात्रा के माध्यम से विकास को जनता तक नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन कल्याणकारी य...
#trafficruleupdate #मध्य प्रदेश में ट्रैफिक चालान के नियम बदले,जानिए आखिर क्या बदलाव हुआ 1. अब गाड़ी मॉडिफाई करके चलाने ...
#truth abhout fourth pillar #youth #Indore #NewsUpdate
#इंदौर में MPPSC के खिलाफ नारेबाजी:आयोग ऑफिस के बाहर लगा कैंडिडेंट्स का जमावड़ा, छात्रों की नाराजगी काफी समय से चल रही है...
#अगर आप की FIR थाने में नहीं लिखी जाती तो आप क्या करे सुने ADG प्रेम प्रकाश जी से#knowledge #humanrights #civilrights #a...
#Crime Alert

Telephone