Sanskriti Public School

Sanskriti Public School

Besides academic excellence and intellectual development, the school endeavours to help each child discover and develop one's innate talents and abilities.

It provides comprehensive education keeping in view the country's rich heritage and cultural background and opens opportunities for the development of different facets of the child's personality. It seeks to instill in the children good habits, positive attitudes and values

Photos from Schools, Colleges & University - Education's post 28/03/2024
Photos from Sanskriti Public School's post 22/02/2024

संस्कृति पब्लिक स्कूल, शबगा के सुगंधित पुष्प।

Photos from Sanskriti Public School's post 16/02/2024
13/01/2024

Sanskriti soliders with Mr. Sanjay Gangwar, cabinet minister

13/01/2024

Sanskriti public school Shabga

10/12/2023

आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 दिन रविवार को संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा में सीनियर पायलट दिल्ली फ्लांइग क्लब श्री अनिल कुमार जी विधार्थियों को पायलेट बनने और फ्लाइंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए मार्गदर्शन देने के लिए तथा काउंसिलिंग के लिए पधारे। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा, पायलट अनिल कुमार व विनीत कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके किया।इस अवसर पर पायलट अनिल कुमार जी ने विधार्थियों को पायलेट बनने और फ्लाइंग के क्षेत्र के साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि सफलता का एक ही मंत्र है "नित निरंतर प्रयास"। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय भाषा है अतः सफलता के लिए अंग्रेजी में निपुण होना नितान्त आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने की तथा मंच संचालन सोनम चौधरी ने किया। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने अतिथियों सहित सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन भविष्य में भी इस तरह के काउंसिलिंग और कॅरियर संबंधित सेमिनार का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर संगीता, अर्चना शर्मा, नीतू चौधरी, निधि शर्मा, सरिता सिंह, अंशु, अंजली, कविता, अंशुल गुप्ता सहित अभिभावक भी उपस्थित थे।

02/12/2023
02/12/2023

संस्कृति पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के छात्रों के मध्य एक महत्वपूर्ण क्रिकेट का मैच हुआ जिसमें कक्षा 7 के छोटे-छोटे योद्धाओं ने कक्षा 8 के बड़े छात्रों को गहरी शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

Photos from Sanskriti Public School's post 26/11/2023

आगरा में इंटर स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेते संस्कृति पब्लिक स्कूल के प्लेयर्स, साथ में एजुकेशन मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय।

Photos from Sanskriti Public School's post 26/11/2023

पाइट इंस्टिट्यूट की विजिट करते संस्कृति पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र एवं छात्राएं

Photos from Sanskriti Public School's post 26/11/2023

स्वस्थ तन और स्वस्थ मन, संस्कृति पब्लिक स्कूल

Photos from Sanskriti Public School's post 27/12/2022

Divine Global Academy मे किया गया career counseling का आयोजन

Photos from Sanskriti Public School's post 17/12/2022

तनाव रहित होकर दे बोर्ड परीक्षा

डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में बोर्ड छात्रों के लिए परीक्षा पे चर्चा सेमिनार का किया आयोजन

बडौत।

डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में शनिवार को कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीबीएसई से सम्बन्धित कॉलेज के प्रधानाचार्यो द्वारा छात्रों को परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य
प्रभात सिंह ने बताया कि परीक्षा के नजदीक आने पर छात्र तनाव में आ जाते है। उनके अंदर एक भय पैदा हो जाता है।उन्होंने बताया कि जिस दिन छात्र की कक्षा शुरू होती है उसी दिन से उसकी तैयारी शुरू होनी चाहिए।छात्र का प्रत्येक दिन परीक्षा की तैयारी का होता है ।परीक्षा के दौरान केवल उस तैयारी की पुनरावृत्ति होती है। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लिखकर देखे जिसे आप कभी भूल नही पाएंगे।रिटायर्ड प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह राठी ने बताया कि शिक्षक के कंसेप्ट क्लीयर करने पर जब हम एकाग्र भाव से पढ़ते है वो हमारे दिमाग मे छप जाता।यदि पढ़ते समय हमारा मन इधर उधर भटकता है तो वे शब्द दिमाग से बाहर ही रह जाते है इसलिए जल्दी ही पढा हुआ भूल जाते है।एकाग्रता और अध्ययन की स्पष्टता परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आवश्यक है।रिटायर्ड प्रधानाचार्य बाल किशन शर्मा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह जल्दी उठे क्योंकि शांत वातावरण में पढ़ा हुआ कभी भुल नही सकते। एक अच्छे छात्र के अंदर काक चेष्टा वको धानम जैसे गुण होने चाहिए।ताकि वह अपने छात्र जीवन का निर्वाह कर सके। प्रधानाचार्य मांगेराम उपाध्याय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी छात्र पढ़ाई में कमजोर नही होता शिक्षक को उसकी प्रतिभा निखारनी होती है।परीक्षा से किसी को डरने की जरुरत नही है। इसे आनन्द की भांति लेना चाहिए। कक्षा में शिक्षक जो भी पढ़ाये उसे ध्यानपूर्वक समझे और मनन करे तो परीक्षा बिना किसी तनाव और भय के बेहद अच्छे ढंग से सम्पन्न हो जाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य के के त्यागी ने और संचालन प्रबन्धक दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक मौजूद थे।

Photos from Sanskriti Public School's post 07/07/2022

नगर बडाैत के मलकपुर राेड पर स्थित जानी मानी गाैरवमयी डिवाइन ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थाओ मे से एक है विगत कई वर्षाे से शिक्षा जगत के साथ साथ खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र में दूर दराज तक अपनी विशेष पहचान रखती है। प्राथमिकता के आधार पर संस्था का मुख्य उद्देश्य छात्राे काे श्रेष्ठ शिक्षा, सुसंस्कार आचरण, अनुशासन, सरलता, साेम्यता मुस्कान अच्छे मार्ग की और प्रेरित कर अग्रसर करना है। डिवाइन ग्लोबल एकेडमी के शिक्षाविद प्रबन्धक श्री दिनेश शर्मा जी की प्रेरणा से अल्पआयु की उम्र मे ही बहुत से छात्र भावी कवि बनने की और अग्रसर है। कई आयाेजित सामाजिक समाराेह मे शानदार कविताओ से दर्शकाे को मन्त्र मुग्ध करते रहते है । कबड्डी की टीमे दूर दराज तक शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पाकर संस्था व परिवार जनाे का नाम राेशन कर रही है. प्रतिवर्ष संस्था मे बच्चाे के प्रतिभाओ के सम्मान मे उत्सहावर्धन, मनाेबल काे बढाने हेतु दिल्ली से भी सामाजिक, राजनैतिक, प्रतिष्ठित संगठनाे के वरिष्ठ गणमान्याे द्वारा बच्चाे काे पारिताेषिक से नवाजा भी जाता रहता है।
डिवाइन ग्लोबल एकेडमी के याेग्य कुशल, अनुभवी स्टाफ काे हार्दिक शुभकामनाएं 🌹💐💐💐💐🌹 औंकार दत्त

21/08/2021

CBSE Class 11 Admission 2021: सीबीएसई बोर्ड से 11वीं में दाखिले पर कोई स्ट्रीम नहीं, छात्र चुन सकेंगे कोई भी विषय
*सीबीएसई बोर्ड से 11वीं में दाखिले से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घोषणाएं*
सीबीएसई ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में स्ट्रीम सिस्टम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, मेडिकल, आदि) हटाने की बात की है। सीबीएसई नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे कक्षा 11 में विभिन्न प्रकार के स्ट्रीम से बचें। छात्रों को अपनी इच्छानुसार विषयों का समूह चुनने की छूट दी जाएगी। स्टूडेंट्स मैथ, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी और बॉयोलॉजी, अंग्रेजी या किसी अन्य विषय समूह को चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे।

Videos (show all)

Morning assembly in Divine Global  Academy  for developing discipline, confidence & divine virtues in young generation o...
Divine kavi of Divine Global Academy ( Baraut ) .

Opening Hours

Monday 07:00 - 15:00
Tuesday 07:00 - 15:00
Wednesday 07:00 - 15:00
Thursday 07:00 - 15:00
Friday 07:00 - 15:00
Saturday 07:00 - 15:00