Samajwadi Party Mainpuri
Shri Mulayam Singh Yadav gives a historical name of Samajwadi. Samajwadi Party came into existence o
The Samajwadi Party is led by Mulayam Singh Yadav, a former Chief Minister of Uttar Pradesh and a former defence minister of the country.
आज ज़िला कार्यालय पर शिक्षक सभा कार्यकारिणी में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरण किए गये ॥
आज सपा ज़िला कार्यालय पर महिला सभा की मासिक बैठक संपन्न हुई ॥
विधानसभा भोगांव में ग्राम विनोदपुर में सम्राट अशोक द्वार का उद्धघाटन फीता काट कर जिलाध्यक्ष श्री आलोक कुमार शाक्य पूर्व मंत्री, डॉo नवल किशोर शाक्य द्वारा किया गया !!
मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आज के कार्यक्रम ।
भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
आज मैनपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में पहुँचे पूर्व सांसद श्री तेजप्रताप जी ॥
कल दिनांक 23/11/2023, समय 12:00 बजें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ग्राम घुटारा, पोस्ट - गढ़िया में श्री तोताराम यादव जी के यहाँ पहुँचकर सभा को संबोधित करेंगे ॥
निवेदक
श्री आलोक शाक्य
ज़िला अध्यक्ष
सपा मैनपुरी
श्रद्धेय नेता जी की जयंती पर आज सपा कार्यालय पर सभी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया ॥
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबके आदर्श 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वo श्री मुलायम सिंह यादव "नेता जी" की जयंती 22 नवम्बर 2023 को प्रातः 9:00 बजे समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय आवास विकास कॉलोनी मैनपुरी पर मनायी जाएगी एवं विशाल कार्यक्रम सैफई प्रातः 10:30 बजे मनाया जायेगा l
माoजनप्रतिनिधि /पूर्व जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारियों /, सभी फ्रंटल के अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कार्यकर्ताओ से अनुरोध है कृपया समय से दोनो कार्यक्रमों में पहुंचकर कार्यक्रमों को सफल बनाएं साथ ही जिला कार्यकारणी के सभी समाननीय पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होने का कष्ट करें l धन्यवाद ।
भवदीय
(आलोक कुमार शाक्य)
जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी
जनपद मैनपुरी
पूर्व सांसद श्री तेज प्रताप यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर शुरू हुई समाजवादी 'PDA साइकिल यात्रा' मैनपुरी पहुँची।
सपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक शाक्य जी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा का किया स्वागत।
जनपद मैनपुरी आगमन पर PDA साईकिल यात्रा का स्वागत करते ज़िला अध्यक्ष श्री आलोक शाक्य जी व पार्टी के नेता व कार्यकर्ता ॥
सभी क्षेत्रीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचकर पी०डी०ए० साइकिल यात्रा को सफल बनायें ॥
सैफई महोत्सव समिति के संस्थापक और सैफई के प्रथम ब्लॉक प्रमुख स्व० रणवीर सिंह यादव जी की 21वी पुण्यतिथि पर आज सैफ़ई स्थित समाधि स्थल पर शांति यज्ञ एवं शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी परिवारीजनों सहित पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
महिला सभा की मासिक बैठक
नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के जन्म स्थल सैफई में उनके सम्मान में एक स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बताया कि नेताजी को सैफई से बहुत लगाव था। वे वहां पैदा हुए खेले-कूदे, पढ़े-लिखे, संघर्ष किया और राजनीति में ऊंचाईयों तक पहुंचे। हम लोग सैफई में नेताजी की याद में स्मारक बना रहे है। इसका शिलान्यास नेताजी के जन्मदिन 22 नवम्बर 2023 को किया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ समाजवादी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि नेताजी का स्मारक जल्द से जल्द 2027 के पहले बनकर तैयार हो जाए। इस अवसर पर स्मारक निर्माण को लेकर एक वीडियो प्रेजेंटेशन भी किया गया।
श्री यादव ने कहा कि नेताजी हम सबको विरासत में बहुत कुछ दिया है। उन्होंने संघर्ष कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया। हम नौजवानों की जिम्मेदारी इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की तथा इसे मजबूती देने की है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने स्मारक निर्माण की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की।
चिर स्मरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के पुनीत जन्म स्थल ग्राम सैफई जिला इटावा उत्तर प्रदेश (भारत) में उनके एक स्मारक के निर्माण की योजना विचाराधीन है। यह स्मारक 8.3 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। स्मारक में सुगमता हेतु 4.5 एकड़ जमीन पर एक भव्य पार्क और जन सुविधाओं के प्रबंधन की योजना है। इस स्मारक की रूपरेखा में लोककला की झलक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा।
स्मारक की बनावट में जमीन से जुड़े हुए भारत के गौरव, महान राजनीतिज्ञ नेताजी की सादगी और गुणवत्ता की भी झलक देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश की उर्वरा भूमि पर इस स्मारक का स्वरूप समलंबाकार होगा। जिसमें प्रमुखता से जमीन से जुड़े होने का ध्यान रखते हुए दृश्यावली (लैंडस्केप) दर्शनीय होंगे। लैंडस्केप लोकजीवन से जुड़ी भव्य सामग्री से निर्मित एक रंग पट्टिका इस दृश्यावली में होगी और वास्तुकला में जमीन से जुड़े होने का मुख्य आकर्षण होगा।
स्मारक के चारों तरफ एक लंबी दीर्घा का प्रबंध किया गया है जिसमें समाधि स्थल तक पहुंचा जा सकता है। समाधि स्थल भी अनेक दृश्यावलियों की श्रृंखला से दोनों तरफ से सुसज्जित होगा। प्रवेश द्वार से समाधि तक पहुंचने के लिए दृश्यावलियों की श्रृंखला, चौक और प्रांगण होंगे। दोनों तरफ रम्य स्तंभों की योजना है जिससे दर्शकों को एक सुखद शांतिमय वातावरण की अनुभूति हो। इसके पार्श्व में एक दृश्यावली, मध्य में एक स्मृति सभागार होगा, जिसमें नेताजी की एक कांसे की भव्य प्रतिमा होगी। सभागार तक आवागमन के लिए चारों तरफ घास के मैदान होंगे।
स्मृति सभागार में दर्शकों को नेताजी को श्रद्धांजलि देने के दौरान मिलने जुलने और परामर्श करने की अनुमति होगी।
सभागार तक पहुंचाने के लिए उत्तर दिशा में रमणीक दृश्यावलियों से सुसज्जित एक चौक होगा, जिससे स्थल पर पहुंचकर एक सुखद शांति की अनुभूति दर्शकों को होगी। यह स्थल उत्तर प्रदेश के कला कौशल के नमूने, शिल्पकला के नमूने और विविध प्रकार के वृक्षारोपण से सज्जित होगा। यह आकर्षक पर्यटन स्थल सभी दर्शकों का स्वागत करेगा और उन्हें नेताजी के समय और जीवन की झलकियां दिखाएगा। एक शांतिपूर्ण सादगी और शानदार दृश्यावलियों से होकर लोग जाएगें। समाधि और स्मृति सभागार के लिए जाने का रास्ता एक समलंबाकार निर्माण से होकर जाएगा। जहां से सुन्दर केन्द्रीय चौक दिखाई देगा जो आकर्षण दृश्यावलियों से घिरा होगा। जिसमें एक तरफ नेताजी के जीवन के संघर्ष की कहानी होगी और दूसरी तरफ शिल्प कला और प्रसिद्ध उद्धरण पत्थर पर खुद होंगे। इसके अलावा अन्य जानकारी भी होगी जो नेताजी के अंदरूनी जीवन में झांकने का अवसर देगा। यह विवरण पत्थरों पर और धातुओं पर उत्तर प्रदेश की कलाओं के आधार पर मानक अनुसार बनवाया जाएगा।
इस स्थल पर लोकतंत्र की समझ और आवश्यकता और गांधी की अहिंसा के शांतिपूर्ण शानदार विचारों को सुगन्ध भी प्रसारित होगी।
इस स्थल के स्तंभ पर शिल्पकला सम्राट अशोक के युग की लुंबिनी, मेरठ और इलाहाबाद की कला से अनुप्रेरित और प्रतिबिम्बित होगी।
यह समाधि और स्मृति स्थल सैफई के लोगों को वही गौरव की अनुभूति प्रदान करेगा जो अमेरिका के लोगों को अब्राहम लिंकन के और जेफरसन स्मारकों से गौरव प्राप्त होता है।
स्मृति सभागार की अंतिम सज्जा स्थानीय उपलब्ध पत्थरों से की जाएगी सभागार को एक लोकहित संग्रहालय का आभास कराएगी।
इस स्मारक की योजना बहुत शानदार है इसमें गाड़ी पार्किंग करने की पर्याप्त सुविधा होगी, आने जाने की सुविधा होगी जिससे विशेष अवसरों पर पर्यटक को आने जाने की असुविधा न हो। इस स्थल के परिधि में हर जनसुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन सुविधाओं तक पहुंचाने के लिए छायादार समलंबाकार निर्माण होगा और स्मारक से लौटने के लिए भी छायादार रास्ते की व्यवस्थायें होंगी।
सैफई के ग्राम निवासियों के लिए यह स्मृति सभागार उन्हें सदैव ऐसी सुविधा प्राप्त करेगा जिससे वह सुख और शांति गौरव का अनुभव कर सके और नेताजी की जिंदगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दूसरों को दे सके और स्वयं भी सीखें।
इस अवसर पर सर्वश्री शिवपाल सिंह यादव, राजेन्द्र चौधरी, बलराम यादव, नरेश उत्तम पटेल एवं अम्बिका चौधरी, राम सागर रावत पूर्व सांसद, रामानंद भारती, ऊषा मौर्या विधायक, रामऔतार सैनी विधायक, अताउर्रहमान विधायक, जावेद आब्दी जयशंकर पाण्डेय तथा अभिषेक यादव की उपस्थिति विशेषताएं उल्लेखनीय रही।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी की स्वीकृत से,प्रदेश अध्यक्ष माo श्री नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार, मैनपुरी की लोकप्रिय सांसद माo श्रद्धेया श्रीमती डिम्पल यादव जी के संरक्षकत्व व पूर्व सांसद माo श्री तेज प्रताप सिंह यादव जी के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय आवास विकास कॉलोनी मैनपुरी पर मनायी जाएगी l
माoजनप्रतिनिधि /पूर्व जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारियों /, सभी फ्रंटल के अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कार्यकर्ताओ से अनुरोध है कृपया समय से कार्यालय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं साथ ही जिला कार्यकारणी के सभी समाननीय पदाधिकारी व सदस्य अनिवार्यरूप उपस्थित रहें l धन्यवाद ।
भवदीय
(आलोक कुमार शाक्य)
जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी
जनपद मैनपुरी
दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती सपा जिला कार्यालय आवास विकास कॉलोनी मैनपुरी पर मनायी जाएगी l
अतः पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील है कि समय से कार्यक्रम में प्रतिभाग करें ।
धन्यवाद ॥
भवदीय
(आलोक कुमार शाक्य)
जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी
जनपद मैनपुरी
आज समाजवादी अल्पसंख्यक सभा मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास विकास कालोनी मैनपुरी पर सपन्न हुई
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाती है।
It was an honour to participate in the ' Women's Rights Conference ' organized by DMK in Chennai along with the women leaders of the INDIA Alliance. Samajwadi Party has always stood for women's rights and equal participation in society, upholding the true values of Socialism.
चेन्नई में इंडिया गठबंधन की महिला नेत्रियों के साथ डीएमके द्वारा आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन में भाग लेने पर मुझे गर्व है।
समाजवादी पार्टी समाजवाद के मूल्यों का सम्मान करते हुए सदैव महिला अधिकारों और उनके समान भागीदारी की पक्षधर रही है - श्रीमती डिम्पल यादव जी
आज सपा ज़िला कार्यालय पर महिला सभा की मासिक बैठक ज़िला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति मैंसी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ॥
आज सपा ज़िला कार्यालय मैनपुरी पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ० राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ॥ 💐🙏
आवश्यक सूचना -
कल दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:00बजे, स्थान- सपा जिला कार्यालय आवास विकास मैनपुरी पर “डॉ० राममनोहर लोहिया जी” की पुण्यतिथि मनाई जाएगी l
अतः पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से समय से प्रतिभाग करने की अपील की जाती है ॥
भवदीय
(आलोक कुमार शाक्य)
जिलाध्यक्ष
समाजवादी पार्टी मैनपुरी
आज सपा कार्यालय मैनपुरी पर मीडिया व कार्यकर्ताओं को संबोधित करती सांसद श्रीमती डिम्पल यादव जी व पूर्व सांसद श्री तेजप्रताप सिंह यादव जी ॥
तानाशाहों के ताले जेपी, लोहिया और नेताजी के विचारों वाले समाजवादियों को नहीं रोक सकते।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर JPNIC, लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
JPNIC पर ताला डालकर भी समाजवादियों को नहीं रोक पाई अहंकारी सरकार।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने JPNIC में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।
ब्लॉक बेवर में श्रद्धेय नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
ब्लॉक बरनाहल में श्रद्धेय नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
कल दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:00बजे, स्थान- सपा जिला कार्यालय आवास विकास मैनपुरी पर “लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी” की जयंती मनाई जाएगी l
अतः पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से समय से प्रतिभाग करने की अपील की जाती है ॥
भवदीय
(आलोक कुमार शाक्य)
जिलाध्यक्ष
समाजवादी पार्टी मैनपुरी