Vikalp Mishra
Indian National Congress
★ आजकल मोदी आतंकवाद पर बकवास कर रहे हैं कि उन्होंने भारत को आतंकमुक्त बना दिया..ऐसा घटिया झूट सिर्फ़ मोदी ही बोल सकते हैं..
★ एक छोटी सी लिस्ट बनाई है जिसमें मोदी के वक़्त की बड़ी आतंकी वारदातों का ज़िक्र किया है..अगर कोई वारदात छूट गई है तो मा'फ़ी चाहता हूँ
● 1 मई 2014 : चेन्नाई ट्रेन बम ब्लास्ट..बंगलोर-गुवाहाटी सुपरफास्ट में ब्लास्ट..1 की मौत और 14 घायल
● 2 मई 2014 : असम नरसंहार..33 मौत
● 12 मई 2014 : गढ़चिरौली ब्लास्ट..7 मौत 2 घायल
● 23 दिसंबर 2014 : पूरे असम में आतंकी हमले..85 असमियों की मौत
● 28 दिसंबर 2014 : बैंगलोर IED बम ब्लास्ट..1 मौत 4 घायल
● 20 मार्च 2015 : जम्मू में पाकिस्तानी हमला..6 मौत
● 04-09 जून 2015 : मणिपुर पर आतंकी हमला..176 मौत 15 घायल
● 27 जुलाई 2015 : गुरुदासपुर, पंजाब पर आतंकी हमला..10 मौत और 15 घायल
● 2 जनवरी 2016 : पठानकोट पर पाकिस्तानी हमला..7 मौत
● 25 जून 2016 : पम्पोर, कश्मीर हमला..लश्कर ए तैबा का हमला था..8 मौत 22 घायल
● 5 अगस्त 2016 : कोकराझार, असम में आतंकी हमला..14 मौत 15 घायल
● 18 सेप्टेंबर 2016 : उरी, कश्मीर पर पाकिस्तानी हमला..23 मौत और 8 घायल
● 3 ऑक्टोबर 2016 : बारामुला, कश्मीर पर पाकिस्तानी हमला..5 मौत
● 6 अक्टूबर 2016 : हंदवाड़ा, कश्मीर पर पाकिस्तानी हमला..
● 29 नवंबर 2016 : नगरकोट, कश्मीर सेना छावनी पर पाकिस्तानी हमला..10 मौत
● 7 मार्च 2017 : भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन पर हमला..10 घायल
● 24 अप्रैल 2017 : सुकमा, छत्तीसगढ़ पर माओवादी हमला..26 मौत
● 11 जुलाई 2017 : अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला..8 मौत 18 घायल
● 10 फरवरी 2018 : सजवान, कश्मीर पर पाकिस्तानी हमला..11 मौत 11 घायल
● 13 मार्च 2018 : सुकमा, छत्तीसगढ़ पर माओवादी हमला..9 मौत
● 14 फरवरी 2019 : पुलवामा हमला..आजतक यह पता नहीं चला कि 400 किलो RDX कैसे भारत आया.. इस वक़्त मोदी जंगल मे शूटिंग कर रहा था..46 जवानों की शहादत
● 7 मार्च 2019 : जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड से पाकिस्तानी हमला..3 मौत 35 घायल
● 9 अप्रैल 2019 : दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ पर माओवादी हमला..5 मौत
● 1 मई 2019 : गढ़चिरौली में नक्सली हमला..16 मौत
● 12 जून 2019 : अवंतीपुरा, कश्मीर पर पाकिस्तानी हमला..6 मौत
● 21 मार्च 2020 : सुकमा छत्तीसगढ़ पर माओवादी हमला..17 मौत 15 घायल
● 3 अप्रैल 2021 : बीजापुर, छत्तीसगढ़ पर नक्सली हमला..22 मौत
● 8 अप्रैल 2023 : कोझीकोड ट्रेन में आग लगा कर हमला..3 मौत
● मोदी के वक़्त कश्मीरी पंडितों का क़त्ल
- 10 जून 2020 : अजय पंडित अनन्तनाग
- 1 जनवरी 2021: सतपाल सिंह, श्रीनगर
- 6 अक्टूबर 2021 : माखन बिंदरु, श्रीनगर
- 21 मई 2022 : रजनी बाला कुलगाम
- 12 मई 2022 : राहुल भट, बडगाम
- 2 जून 2022 : विजय कुमार, कुलगाम
- 16 अगस्त 2022 : सुनील नाथ, चोटिगाम
- 15 अक्टूबर 2022 : पूरन भट, शोपियां
- 26 फरवरी 2023 : संजय शर्मा पुलवामा
◆ मोदी एक संघी है और एक संघी आतंकवाद के बग़ैर हुकूमत पर क़ाबिज़ रह ही नहीं सकता..
◆ गांधी हत्या से आजतक का आतंकवाद : आपको तए करना है कि कौन सा गिरोह देशविरोधी ताक़तों का दोस्त है..
कृष्णन अय्यर #भारतजोड़ोन्याययात्रा
Copy कृष्णन अय्यर काँग्रेस
निहायत ही घटिया फिल्म "एनिमल" देख डाली जिसने 1000 करोड़ का बिजनेस किया थोड़ी देर
सिर खुजाने के बाद समझा कि फिल्म क्या समझाना चाहती थी ।
फिल्म मे एक बाप बेटा (नरेंद्र vs भक्त) की कहानी है ।
शुरूआत से ही बेटा बाप को बहुत चाहता था मने दिल गुर्दा फेफड़ा सबसे मानता था लेकिन बाप अपने बिजनेसमैन दामाद (अडानी) को सब कुछ मानता था सारे फैसले उसी के कहने पर लेता।
बेटे के दिल की बात
(महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता, नफरत, बांटने वाली राजनीति,देश की असुरक्षा, पड़ोसी देशों से खराब संबंध,डूबती इकोनॉमी, बढ़ता कर्जा आदि)
बाप तक पहुचने ही नहीं देता था तमाम नेता भी उसी की जेब मे थे उसने (दामाद) ने बाप बेटे मे दूरी
( जनता के काम की बात नहीं होती थी सिवाय बकवास के )
एक दिन भक्त को उसके जीजा के बारे मे पता चला कि वो उसके बाप की हत्या चाहता है भक्त गुस्से मे अपने बाप के दामाद को निपटा देता है (रियल इससे बिल्कुल अलग है)।
भक्त (पूर्व के तमाम पाप पर पर्दा) हर तरीके से अपने बाप को बचाता है लेकिन एक समय आता है भक्त के हाथ कुछ नहीं बचता (चुनाव आने वाला है) क्योंकि उसके बाप के पास 3 महीने का समय है
भक्त को "रोते हुए" सीन के साथ फिल्म समाप्त हो जाती है
नोट-दिल पे ना ले यार 😉
आपका विकल्प मिश्र
🎄
Happy birthday Didi
Happy birthday Didi
क्या आपने कश्मीर फाइल्स देखी है..??
मैं अभी अभी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से घर लौटा हूं। जो आज मेरे सामने हुआ उससे मैं हतप्रभ हूं।
मेरे एक बहुत ही पुराने मित्र हैं। एक बड़ी कंपनी में कार्यरत हैं। मेरी उनसे दोस्ती मारीशस प्रवास के वक्त हुई थी। यह मित्रता आज तक बनी हुई है।
मित्र एक बड़ी निजी कंपनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के प्रभारी हैं....
●●
सुबह 9 बजे मैंने फोन किया तो बोले आफिस आ जाओ....!! मैंने कहा आज तो रविवार है और आफिस..??
बोले-आज 10 बजे से कुछ पदों के लिए इंटरव्यू हैं इसलिए आफिस में ही हूं....इस हफ्ते यूरोप के दौरे पर रहूंगा तो ये इंटरव्यू टल जाएगा...
मैंने जवाब दिया-..तो लौट आओ यूरोप से फिर आते हैं..
मित्र का जवाब था-आओ एक पत्रकार भी इंटरव्यू में रहेगा तो अच्छा है न..!!
मैं चला गया। ठीक 10 बजे इंटरव्यू शुरू हुआ।
●●
हर इंटरव्यू देने वाले से पहला सवाल- "आप ने फिल्म गदर-2 और काश्मीर फाइल्स देखी...?"
मैं इस सवाल पर चौंका कि ये कैसा सवाल है...???
मेरे मित्र ने 13 लड़के -लड़कियों को इसी सवाल के उत्तर के बाद जाने को कह दिया। एक खास ख्याल यह रखा कि इंटरव्यू देने वाला दूसरे गेट से बाहर होता रहा ताकि आपस में चर्चा न कर सके।
इंटरव्यू खत्म हुआ। हम लोगों ने चाय पी और नाश्ता किया।
मैंने एक सवाल मित्र से किया--यार तुम्हारे इंटरव्यू का फिल्म गदर-2 और काश्मीर फाइल्स फिल्म का सवाल समझ नहीं आया।
उसने जवाब दिया- जिन लोगों ने कहा कि दोनों फिल्में पसंद आईं उन सबका आईक्यू लेवल पता चल गया। मुझे अपनी कंपनी के लिए बेहतरीन युवा, पाज़िटिव सोच वाले युवा, प्रगतिशील सोच वाले और इस मुल्क की तासीर की समझ रखने वाले कर्मचारियों की जरूरत है।
जिन्हें प्रोपेगैंडा और सच के बीच का मामूली सा फर्क न पता हो उनकी मुझे कोई जरूरत नहीं है।
मैं यूरोपीय देशों में लगातार आता जाता रहता हूं।हमारी जिस संस्कृति और परंपराओं को विदेशों में सम्मान मिलता था अब उन्हें ही लेकर मजाक बनाया जाता है। पूरे देश का मजाक बन चुका है। यह दौर ग्लोबलाइजेशन का है। एक एक खबर कुछ ही सेकेंड में चारों ओर पहुंच जाती है।
●●
मैं उसकी बात को गौर से सुनता रहा। खुशी हुई कंपनी ने 22 युवा लड़के -लड़कियों के बायोडाटा इंटरव्यू के बाद संभाल लिये। 25 से 35 हजार की नौकरी।
इन सभी युवाओं को अग्रिम बधाई...
अब इन सबको कितने दिनों बाद एप्वाइंटमेंट लेटर मिलेंगे यह तो नहीं पता लेकिन एक बात साफ हो रही है कि युवाओं के लिए अब आत्मचिंतन और आत्म-मंथन का दौर आरंभ हो चुका है.....
●●
Copy
पटना में विपक्षी बैठक का परिणाम जो भी हो लेकिन ईडी,सीबीआई,पुलिस से विपक्ष को खरीदने वालों में खलबली देख सुकून मिला