Sarvhitkari Vidya Mandir, Jalalabad-west

Sarvhitkari Vidya Mandir, Jalalabad-west

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sarvhitkari Vidya Mandir, Jalalabad-west, School, .

20/10/2023
18/10/2023

ਅੱਜ ਮਿਤੀ 18 ਅਕਤੂਬਰ, 2023 ਨੂੰ ਜਲਾਲਾਬਾਦ (ਪੱਛਮੀ) ਵਿਖੇ ਬਲਾਕ ਪੱਧਰੀ ਖੇਡਾਂ ਕਰਵਾਈਆਂ ਗਈਆਂ । ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸੈਂਟਰ ਪੱਧਰੀ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਸਥਾਨ ਹਾਸਿਲ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ ਸੀ। ਇੰਨਾ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਆਪਣੇ ਸਕੂਲ (ਸਵਾਮੀ ਨਾਰਾਇਣਾ ਨੰਦ ਸਰਸਵਤੀ ਸਰਵਹਿੱਤਕਾਰੀ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਿਰ , ਜਲਾਲਾਬਾਦ ) ਦੇ ਬੱਚਿਆ ਨੇ ਵੀ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ । ਆਪ ਜੀ ਨੂੰ ਦੱਸਦੇ ਹੋਏ ਬੜੀ ਹੀ ਖੁਸ਼ੀ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਕਿ ਆਪਣੇ ਸਕੂਲ ਦੇ ਪੰਜਵੀਂ ਜਮਾਤ ਦੇ ਬੱਚੇ (ਰੋਨਵ ਕੁਮਾਰ) ਨੇ U-11(Boys ) , 100 ਮੀਟਰ ਅਤੇ 200 ਮੀਟਰ , ਰੇਸ ਵਿਚੋਂ ਸਫਲਤਾ ਹਾਸਲ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ।

Photos from Sarvhitkari Vidya Mandir, Jalalabad-west's post 17/10/2023

*स्वामी नारायणा नंद सरस्वती सर्वहितकारी विद्या मंदिर, जलालाबाद (फाजिल्का) में संपन्न हुई फाजिल्का संकुल की बैठक*
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को स्वामी नारायणा नंद सरस्वती सर्वहितकारी विद्या मंदिर, जलालाबाद में *श्री जितेंद्र शर्मा जी* ( पूर्व छात्र , प्रचार प्रसार , सेवा शिक्षा प्रमुख (पंजाब प्रांत)) और *श्री सुरेश पाल जी*( संस्कार केंद्र प्रमुख, सरहदी क्षेत्र पंजाब) जी का प्रवास रहा । सबसे पहले प्रार्थना सभा (वंदना)में इनका आगमन हुआ और बच्चों का मार्गदर्शन किया। जितेंद्र जी द्वारा विद्यालय के दसवीं कक्षा के बच्चों के साथ बातचीत की गई और उन्हें बताया कि किस तरह वह अपने इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं । फिर इनके द्वारा फाजिल्का संकुल के अंतर्गत 4 विद्यालयों के इन तीनों विषय प्रमुखों के साथ बैठक की गई। इस बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ की गई। जितेंद्र जी द्वारा सबसे पहले विद्या भारती द्वारा चलाए जा रहे संस्कार केंद्रों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि विद्या भारती एक मात्र ऐसी संस्था है जो बहुत बड़े पैमाने पर संस्कार केंद्र चला रही है । जिसमें पंजाब प्रांत में 225 संस्कार केंद्र विद्या भारती (पंजाब )के विद्यालयों द्वारा चलाए जा रहे हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र और प्रत्येक वर्ग के बच्चों को शिक्षित करना, उनमें अच्छे संस्कार भरना और बच्चों में सेवा की भावना पैदा करना है । पूर्व छात्र परिषद पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह से हम पूर्व छात्रों को विद्यालय के साथ जोड़ के रख सकते हैं और भविष्य में उनकी सेवाएं ले सकते हैं। आधुनिक युग सोशल मीडिया का युग है। तो उन्होंने बताया किस तरह से हम सोशल मीडिया का प्रयोग करके अपने विद्यालय को समाज के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं और विद्यालय का प्रसार कर सकते हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री मति रूपाली सेठी जी द्वारा श्री जितेंद्र शर्मा जी और सुरेश पाल जी का विद्यालय पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया गया और आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने बहुमूल्य समय में से हमारे संकुल के इन विषय प्रमुखों का मार्गदर्शन किया। अंत में सुखना मंत्र के साथ बैठक को समापन किया गया। इसके पश्चात श्री जितेंद्र जी और सुरेश पाल जी द्वारा विद्यालय की स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ और विद्यालय के समूह स्टाफ के साथ विद्या भारती के इन तीनों विषयों को लेकर बैठक की गई।

Photos from Sarvhitkari Vidya Mandir, Jalalabad-west's post 17/10/2023
Photos from Sarvhitkari Vidya Mandir, Jalalabad-west's post 17/10/2023

स्वामी नारायणानंद सरस्वती सर्वहितकारी विद्या मंदिर , जलालाबाद (प) में विद्या- भारती के निर्देशानुसार 25 सितंबर को स्वदेशी पखवाड़े का प्रारंभ किया गया था। उसी के अन्तर्गत आज दिनांक 29 सितंबर को विद्यालय में स्वदेशी शपथ प्रतिज्ञा करवाई गई, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य , श्रीमती रुपाली सेठी , आचार्य- दीदी व भैया- बहन ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य चंदन कुमार ने विद्यालय के समूह आचार्य-दीदी, भैया- बहन को शपथ दिलाई। सभी ने स्वदेशी अपनाने, स्वदेशी पहनने व स्वदेशी खरीदने की शपथ ली। इसी के बाद बच्चों ने स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कला को दर्शाते हुए स्लोगन की अच्छी-अच्छी प्रतियां प्रस्तुत की।

27/05/2023

Congratulations 👏🎉

06/05/2023

*Today's 7th class Activity*
Students were informed about the importance of voting. And they were practically explained about the process of voting.

05/05/2023

आज दिनांक 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को स्वामी नारायणा नंद सरस्वती सर्वहितकारी विद्या मंदिर जलालाबाद में *बुद्ध पूर्णिमा* के उपलक्ष्य में विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रधान श्री मदन लाल गुंबर जी और प्रबंधक श्री राजीव दहूजा जी का प्रार्थना सभा में आगमन हुआ प्रार्थना सभा के बाद श्री मदन लाल गुंबर जी ने बच्चों को बुद्ध पूर्णिमा के इतिहास के बारे में जानकारी दी और बच्चों को अच्छे काम और मेहनत करने की प्रेरणा दी। श्री राजीव दहूजा जी द्वारा बच्चों को महात्मा बुद्ध जी की जीवनी को बताते हुए बच्चों को मेडिटेशन करवाई गई विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रुपाली सेठी जी ने यहां पहुंचने पर उनका बहुत-बहुतअभिनंदन किया और कामना की , इसी तरह विद्यालय को आगे बढ़ाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहे।

03/05/2023

आज दिनांक - 03 मई 2023 दिन बुधवार को स्वामी नारायणा नंद सरस्वती सर्वहितकारी विद्या मंदिर, जलालाबाद में सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब प्रांत के महामंत्री जी श्री नवदीप शेखर जी का आगमन हुआ। बच्चों द्वारा तिलक के साथ फूल भेट करके महामंत्री जी का स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपाली दीदी के साथ विद्यालय के बारे में विचार विमर्श किया। श्री नवदीप शेखर जी ने आठवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यालय के प्रधान श्री मदन लाल गुंबर जी, प्रबंधक श्री राजीव दहूजा जी और प्रधानाचार्य श्री मति रूपाली सेठी जी ने श्री नवदीप शेखर जी का विद्यालय पहुंचने का हार्दिक अभिनंदन किया और सम्मान चिन देकर सम्मानित किया।

03/05/2023

Our shining 🌟💫⭐💫✨💫

24/04/2023

स्वामी नारायणा नंद सरस्वती सर्वहितकारी विद्या मंदिर, जलालाबाद में *अंतर्राष्ट्रीय भूमि दिवस* मनाया गया। विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्या मंदिर की प्रबंध समिति के प्रधान श्री मदन लाल गुंबर जी , प्रबंधक श्री राजीव दहूजा जी, सदस्यगण श्री देवाँश भास्कर जी का आगमन हुआ। इनके द्वारा बच्चों को पृथ्वी की देखभाल के बारे में जागरूक करवाया गया। समूह विद्यालय परिवार द्वारा पृथ्वी की संभाल करने की प्रतिज्ञा की गई। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों द्वारा इस विषय पर रैली निकाली गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रूपाली जी द्वारा रैली को हरी झंडी दी गई। इस रैली के द्वारा विद्यालय के समूह स्टाफ और बच्चों द्वारा समाज को वृक्ष लगाने और संभाल के बारे में जागरूक किया गया।

Videos (show all)

*Today's 7th class Activity*Students were informed about the importance of voting.  And they were practically explained ...
स्वामी नारायणा नंद सरस्वती सर्वहितकारी विद्या मंदिर, जलालाबाद में *अंतर्राष्ट्रीय भूमि दिवस* मनाया गया। विद्यालय की प्रा...

Telephone

Website