Dhiraj Kashi

Dhiraj Kashi

pracharak at rastriya swayamsevak sangh

Photos from Dhiraj Kashi's post 08/05/2022

#संघ_शिक्षा_वर्ग_तृतीय_वर्ष 2022 के कुछ छायाचित्र

03/05/2022

बिजली नहीं है तो क्या हुआ, गाड़ी का लाइट है ना।
बाकी कोई मेहमान बिना खाए वापस नहीं जाना चाहिए।
अरे जल्दी जल्दी चलाव रे मरदे।

01/05/2022
23/03/2022

23/03/2022

कुछ बातें जो आप सबको के बारे में पता होनी चाहिए

- पहले बॉलीवुड ने बहिष्कार किया
- फिर कपिल शर्मा ने अपने शो में प्रमोट करने से मना किया
- फिर फ़िल्म को रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली गई
- फ़िल्म के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को जान से मारने की धमकी दी गयी
- कई केस और मुकदमे हुए
- न जाने किस किस से दुश्मनी हुई
- मीडिया हाउस द्वारा फ़िल्म का प्रचार न के बराबर, या नकारात्मक प्रचार
- रिलीज के बाद बेहद कम स्क्रीन दिए गए

उफ्फ विवेक कितना बड़ा रिस्क लिया तुमने, वाकई यह जानबूझकर अंधेरी खाई में कूदने जैसा था

लेकिन फिर राष्ट्रवादी आये मैदान में, आगे जो हुआ वह इतिहास है, पूरी बाजी पलट गई

- फ़िल्म की बम्पर ओपनिंग
- दनादन हाउस फुल होते शो
- 550 से बढ़कर लगभग 2000 स्क्रीन तीसरे दिन तक आते आते
- देश विदेश से ढेर सारा प्यार और बम्पर कलेक्शन
- स्वयम मोदी जी का प्रमोट करना
- हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, गोआ, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में फ़िल्म का टैक्स फ्री होना

इस सब से यह पता चलता है कि सच बयान करना इतना भी आसान नहीं होता, वह भी उस समाज के भरोसे जो इतनी गहरी नींद सोया हुआ था कि उसे 32 साल बाद तक भी नही पता चला कि उसके ही भाइयों के साथ क्या हुआ कश्मीर में

विवेक ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया पर कुछ लीचड़ कहते है कि दान कर दिया, राष्ट्रवाद के नाम पर फ़िल्म देखकर एहसान कर दिया

सोचिये कि इनका स्तर कितना गिर चुका है और ये कितने कुंठित हो चुके हैं कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी इन्हें राजनीति करनी है, अपनी कुंठा निकालनी है

डायरेक्टर Vivek Agnihotri Anupam Kher और उनकी पुरी टीम ने जो हौंसला दिखाया है उसके लिए मैं सबको कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ

साथ ही धन्यवाद कीजिये स्वयम और उस जाग्रत हिन्दू समाज का जिसने बॉलीवुड और भांड मीडिया की गुंडई के खिलाफ आवाज उठाकर इस फ़िल्म को अब तक सफल बनाया है क्योंकि हर सिपाही सरहद पर जंग नही लड़ता, कुछ आप जैसे भी है जो समाज को जाग्रत करते है और घर के भेदियो से निपटने का हौंसला दिखाते हैं

एक बार फिर आप सभी को दिल से नमस्कार

23/03/2022

'वे मेरा कत्ल कर सकते हैं, मेरे विचारों का नहीं, वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरे जज्बे को नहीं'
भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी की शहादत पर शत शत नमन।

20/03/2022

ये न्यू जर्सी अमेरिका के सिनेमाघर की तस्वीर है,, का हाउसफुल शो लगातार चल रहे हैं।
्री_राम

20/03/2022

फ़िल्म का इससे बड़ा प्रमोशन हो ही नहीं सकता।
हर हर महादेव

16/03/2022

मेरी पीड़ा मुझसे ना पूछो, मैं खुद के घर में दण्डित बिंदू हूॅं ,
मुझे बचाने कोई ना आया, हाॅं मैं 'कश्मीरी हिन्दू' हूं...‼️
्री_राम

15/03/2022

हमारा नायक ... असली नायक...हीरो !!

सिर्फ 700 स्क्रीनें मिली हैं.... कश्मीर फाइल्स को !! एक वैश्या के जीवन पर बनने वाली 'गंगू बाई काठियावाड़ी' को 5400 स्क्रीनें मिली....

कश्मीर फाइल्स... सफलता के झंडे गाड़ रही है.... आंसू भरी आंखों के करोड़ों आशीर्वाद मिल रहे हैं.... Vivek Ranjan Agnihotri को !!

28/02/2022

रूस ने अपनी सबसे खूंखार आर्मी को कीव (युक्रेन) भेज दिया है। एक वीडियो तो ऐसा आया है, जिसमें टैंक चलती हुई कारों को रोंद रहे हैं। जहाँ जेट्स गरज रहे हो, क्रूज़ मिसाइल्स आग बरसा रही हो, गोलियों की बारिश हो रही हो, हेलीकाप्टर और टैंक्स शहर में घूम रहे हो... वहाँ आपकी गाड़ी पर लगा हुआ तिरंगा आपकी जान बचाने की गारंटी है।
कहने को तो छोटी बात है, सोचो तो बहुत बड़ी है।
ये है नया भारत 🇮🇳 ✊
I Love My India 🇮🇳
जय हिंद 🇮🇳 जय भारत

28/02/2022

"गिरफ़्तार होकर अदालत में हाथ बांध बंदरिया का नाच मुझे नहीं नाचना है। मेरी पिस्टल में 8 गोली हैं और 8 की दूसरी मैगजीन भी है। 15 दुश्मन पर चलाऊंगा और 16वीं खुद पर ! लेकिन जीते जी अंग्रेजों के हाथ नहीं आउंगा। जिंदा रहते हुए अंग्रेज मुझे हाथ भी नहीं लगा पायेंगे। आजाद था, आजाद हूँ और आजाद ही रहूंगा।" - चंद्रशेखर आज़ाद

हिंदुस्तान के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। यह दिन उस वीर क्रांतिकारी के जीवन का आखिरी दिन था, जिसके नाम से अंग्रेजी हुकूमत के अधिकारी कांप जाया करते थे। आज के ही दिन 27 फरवरी, 1931 को गुलाम भारत के इकलौते आजाद महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी इलाहाबाद में अंग्रेजी फौज से अकेले ही भिड़कर 15 अंग्रेज सिपाहियों को निशाना बनाने के बाद आखिरी गोली को खुद पर चलाकर जिंदा न पकड़े जाने की कसम को पूरा करके वीरगति को प्राप्त होकर देश के प्रति अपना सर्वोच्च बलिदान कर गए थे।

चंद्रशेखर आज़ाद का पूरा नाम चंद्रशेखर तिवारी था। उनका जन्म 23 जुलाई, 1906 को UP के उन्‍नाव जिले के बदरका गांव में हुआ था। लेकिन उनका पूरा बचपन MP में बीता। 1922 में उनकी मुलाकात रामप्रसाद बिस्मिल से हुई और वे क्रांतिकारी बन गए। वे मात्र 15 वर्ष की उम्र में असहयोग आंदोलन से जुड़ गए थे।

एक बार गिरफ्तारी के दौरान जब उनसे मजिस्ट्रेट ने उनका नाम पूछा - तो उन्होंने स्वयं का नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता व घर का पता जेल लिखवाया।

चंद्रशेखर आजाद ने हिंदुस्तान रिपब्लिकन क्रांतिकारी दल का पुनर्गठन किया और भगवतीचरण वोहरा, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु आदि के साथ अंग्रेजी हुकूमत में दहशत फैला दी। आजाद के नाम से अंग्रेजी हुकूमत में इतनी दहशत थी, कि पुलिस की एक्का दुक्का टुकड़ी सूचना मिलने के बाद छापेमारी में भी दहशत खाती थी। वे आजादी के लिए दीवानगी की हद तक जाने व बेखौफ अंदाज दिखाने के लिए मशहूर हो गए थे।

उन्होंने लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए सरदार भगत सिंह व अन्य साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिश अधिकारी JP सॉन्डर्स की हत्या की साजिश रची।

17 जनवरी, 1931 को अंग्रेज सरकार द्वारा उनका पता लगाने वाले को व्यक्ति को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी गई।

सरदार भगत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें फांसी दिए जाने की तैयारियां चल रही थी। चंदशेखर आजाद इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान थे। वह जेल तोड़कर भगत सिंह को छुड़ाने की योजना बना चुके थे, लेकिन भगत सिंह जेल से इस तरह बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। परेशान चंदशेखर आजाद हर तरह से भगत की फांसी रोकने का प्रयास कर रहे थे। आजाद अपने साथी सुखदेव आदि के साथ इलाहाबाद के आनंद भवन के नजदीक अल्फ्रेड पार्क (वर्तमान में आजाद पार्क) में बैठे थे। वहाँ वह आगामी योजनाओं के विषय पर विचार-विमर्श कर ही रहे थे, कि आजाद के अल्फ्रेड पार्क में होने की सूचना अंग्रेजों को दे दी गई। मुखबिरी मिलते ही अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों को घेर लिया। अंग्रेजों की कई टुकड़ियां पार्क के अंदर घुस आई व पूरे पार्क को बाहर से भी घेर लिया गया। उस समय किसी का भी पार्क से बचकर निकल पाना मुश्किल था, लेकिन आजाद यूं ही आजाद नहीं बन गए थे। अपनी पिस्टल के दम पर उन्होंने पहले अपने साथियों को पेड़ों की आड़ से बाहर निकाला और खुद अंग्रेजों से अकेले ही भिड़ गए। हाथ में मौजूद पिस्टल और उसमें रही 8 गोलियां खत्म हो गई। आजाद ने अपने पास रखी 8 गोलियों की दूसरी मैगजीन फिर से पिस्टल में लोड कर ली और रुक रुक कर अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब देते रहे।

चंद्रशेखर आजाद ने जितनी भी गोलियां चलाई, हर बार अचूक निशाने पर लगी और कोई न कोई वर्दीधारी मारा गया। दहशत के कारण अंग्रेज भी पेड़ों की आड़ में छुप चुके थे। एक अकेले क्रांतिकारी के सामने सैकड़ों अंग्रेज सिपाहियों की टोली बौनी साबित हो रही थी। चंदशेखर आजाद ने 15 वर्दीधारियों को अपना निशाना बना लिया था, लेकिन अब उनकी गोलियां खत्म होने वाली थी। चंदशेखर आजाद ने अपनी पिस्टल चेक की, तो अब सिर्फ एक गोली बची हुई थी। वह चाहते तो एक और अंग्रेज अधिकारी को गोली मार सकते थे, लेकिन उन्होंने कसम खाई थी, कि जीते जी उन्हें कोई भी अंग्रेज हाथ नहीं लगा सकेगा। इस कसम को पूरी करने के लिए आखिरकार उस महान योद्धा ने वह फैसला लिया, जिससे वे हमेशा के लिए आजाद हो गए। चंद्रशेखर आजाद ने पिस्टल की आखिरी गोली अपनी कनपटी पर चला दी और वहीं पेड़ के नीचे हमेशा के लिए शांत होकर अमर हो गए।

जब आजाद की ओर से गोलियां चलनी बंद हुई और लगभग आधे घंटे तक जब एक भी गोली नहीं चली, तो अंग्रेज सिपाही धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे, लेकिन आजाद का खौफ इस तरह था कि एक - एक कदम आगे बढ़ने वाले सिपाही जमीन पर रेंगते हुए अब आजाद की ओर बढ रहे थे। पेड़ के नीचे आजाद के पास पड़े पत्ते भी हवा से हिलते, तो अंग्रेज सिपाही डरकर दूर हो जाते। आजाद के मृत शरीर पर जब अंग्रेजों की नजर पड़ी, तो उन्होंने राहत की सांस ली। लेकिन अंग्रेजो के अंदर चंद्रशेखर आजाद का भय इतना था, कि किसी को भी उनके मृत शरीर के पास जाने तक की हिम्मत नहीं थी। उनके मृत शरीर पर भी गोलियाँ चलाई गयी और जब अंग्रेज आश्वस्त हुए, तब आजाद की मृत्यु की पुष्टि हुई।

यह आज भी कई किताबों में लिखा है, कि आजाद की मुखबिरी एक बड़े नेता ने की थी और यह राज आज भी भारत सरकार के पास सुरक्षित फाइलों में दफन है।

आज उस महान आत्मा, महान स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि है, हालांकि कुछ स्वार्थी लोग उन्हें भूलते जा रहे हैं। उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि व शत शत नमन 🙏

25/02/2022

यूपी में नहीं हो पा रहा मनोरंजन
कहाँ छुपे हो
"आलू" से सोना बनाने वाले नंदन
😂😂😂

23/02/2022

आपका एक वोट 10 मार्च को सैफई का मुजरा बंद करवाकर,
मथुरा की भव्य होली का मार्ग प्रशस्त करवा सकता है
🙏🚩जय श्री राम 🙏🚩

23/02/2022

संघ (RSS) का नाम आते ही कुछ लोग ऐसे भङकतें है जैसे हनुमान चालीसा का पाठ करने पर भूत पिशाच और दानव भङकते है
जय श्री राम

22/02/2022

गर्व है कर्नाटक के उन बच्चों का जिन्होंने दुनिया को बता दिया कि
आज का हिंदू बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है
जय श्री राम🚩

21/02/2022

जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे- कन्हैया मित्तल
्री_राम
#

19/02/2022

जितने भी धर्म हैं सब हिन्दुओ में से ही निकले हैं.. एक वार मुकेश खन्ना जी क़ो सुने..... ..........🚩🙏जय श्री राम🙏🚩
🚩🙏जय सनातन धर्म🙏🚩

18/02/2022

हाथी साइकिल कहीं नहीं है ना कोई पंजे का साथी।
्री_राम

17/02/2022

बाबा जी के हारने का इंतजार तो 56 देश कर रहे है
पर बाबा जी को हराना मुश्किल ही नही नामुमकिन है
🚩 ्री_राम🚩

08/12/2021

आपका इस प्रकार चले जाना बेहद दुखद है। आपको व आपके परिवार को भगवान अपने चरणों में स्थान दें।
ॐ शांति 😭😭😭

06/12/2021

स्वागत नहीं करोगे इनका???
्री_राम

02/12/2021

कंगना की खूब चर्चा है ....
क्या दूसरी एक अभिनेत्री का नाम आपको याद है ??
पायल रोहतगी नाम है उसका ...

सुना है उसने मौन धारण कर लिया है ....
जो सिक्योरिटी कंगना को महाराष्ट्र में मिली और वैसे सिक्योरिटी कभी भी पायल को नहीं मिली ।
वह जेल भी गई राजस्थान में ....
धीरे-धीरे हिंदुत्व की उस शेरनी ने अपने को समेटा और मैदान से बाहर हो गई ....
कम नहीं थी वह भी बोलने में , आवाज उठाने में ...
परंतु उसे पर्याप्त समर्थन ही नहीं दिया गया ...

चुप हो जाने वाले लोगों में वह पत्रकार अर्णव गोस्वामी भी शामिल है ...चुप हो जाने वाले लोगों पर नजर रखें, आपको पता चल जाएगा सब कुछ .....
चुप हो जाने वाले लोगों के लिए आप आवाज उठाएं क्योंकि उनके कोई राजनीतिक आका नहीं है,
सिर्फ हम और आप ही है सबकुछ....

25/11/2021

आज की सबसे सुंदर तस्वीर।

25/11/2021

दक्षिण आफ्रीका के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी बॉडी बिल्डर जॉन लुकास ने सनातन धर्म से प्रेरित होकर खुद भारत का दत्तक पुत्र कहा। ये महादेव और हनुमान जी के प्रबल भक्त हैं और हिंदु धर्म का पालन करते हैं 🙏

जय_श्री_राम 🚩🚩👏

24/11/2021

विश्व में एकमात्र ऐसा नेता है जो गर्व से कहता है कि 🚩मैं हिंदू हूँ🚩
और मैं उस बाबा का समर्थक हूँ..!!💪
#जय श्री राम🙏🚩

23/11/2021

मैने #लाखो की #दारू पीने वाले #मुख्यमंत्री देखे हैं
#प्राइवेट_प्लेन मे चलने वाले मुख्यमंत्री देखे हैं।
पर सादगी से भरा ऐसा मुख्यमंत्री नही देखा।
🚩जय श्री राम 🚩

22/11/2021

इस तस्वीर को देखने के लिए हम हिंदुओं ने कितने साल संघर्ष किया है। आज इसको देखकर मन और आत्मा दोनों को शांति मिल रही है। मेरे अलावा यदि किसी और को भी शांति मिल रही हो तो वो ्री_राम नाम का जयकारा लगा सकते हैं।
्री_राम

21/11/2021

धन्यवाद #धमेंद्र_सिंह अयोध्या पोलिस इंस्पेक्टर

खुशी😊 के आंसू आज देखने को मिले

हुआ यूं कि मेरी ड्यूटी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्री राम नगरी साकेत पेट्रोल पंप फोर लेन ओवरब्रिज के नीचे लगी हुई थी..एक परिवार गोरखपुर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस गोंडा जाने के लिए मेरे ड्यूटी प्वाइंट पर कानपुर डिपो की रोडवेज बस से उतरा ..थोड़ी देर में एक महिला गोद में बच्चा लिए हुए रोते हुए मेरे पास आई और बोली कि साहब मेरा पर्स उस बस में रह गया है जिस बस से मैं उतरी ...पर्स में जेवरात वा 70,000रुपए नगदी है...मैने उस महिला को ढांढस बंधाते हुए बस का नंबर पूछा तो नही बता पाई ..फिर मैने कहा आपके पास टिकट है तो बोली हां साहब ..मैने उस महिला और उसके पति से टिकट लिया जिसमे उस बस का नंबर लिया और बाइक से उसके पति के साथ उस बस का पीछा करने के लिए निकल लिया.. बस अयोध्या बस स्टैंड से कानपुर के लिए निकल चुकी थी करीब 15 किलोमीटर जाने के बाद बस मिल गई बस को रुकबाकर महिला के पति से कहा कि देखिए कौन सी सीट पर बैठे थे वह गया और जिस सीट पर बैठा था पर्स उसी पर रखा मिल गया बड़ी खुशी हुई और वापस आकर उस महिला को उसको पर्स सही सलामत मिल गया 😊
अयोध्या पुलिस को खुशी के आंसू पोछते हुए धन्यवाद देकर चली गई 😊

20/11/2021

एक बात पूछना था आपसे
मेरे फ्रेंड लिस्ट में कौन कौन है जो #पुष्पेंद्र_कुलश्रेष्ठ जी को सुनता है?
जय श्री राम

18/11/2021

जय हिन्द ❤️

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Varanasi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

RSS SANCHALAN
RSS
ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं।

Category

Telephone

Website

Address

Varanasi

Other Public Figures in Varanasi (show all)
Rajesh Gupta - मध्यदेशीय Rajesh Gupta - मध्यदेशीय
Varanasi

राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा समिति ) अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा,

RDXDenzelNero RDXDenzelNero
Varanasi

My youtube channel RDXDenzelNero Public entertainment videos 👍 Please support my channel 🙂

Aditya dubey Aditya dubey
Varanasi, 221002

hello friends FOLLOW US ON INSTAGRAM:- https://instagram.com/aditya__dubey?utm_medium=copy_link

Shalini Pandey ''Priyam'' Shalini Pandey ''Priyam''
Varanasi
Varanasi

Author & Writter

Reels Video Reels Video
Varanasi

I am facebook

ElvishYadav ElvishYadav
Varanasi

Rohit Rai Rohit Rai
Varanasi

Be safe Be Healthy

Vineet Dwivedi Vineet Dwivedi
Varanasi, 221010

I like singing

Deep Kumar Singh Deep Kumar Singh
Varanasi

Official Page of Deep Kumar Singh Candidate for District Panchayat Member.

Ashish Yadav Ashish Yadav
Mahrajganj
Varanasi, DELHI

Samriddhi Tiwari Samriddhi Tiwari
Varanasi

please Like and Follow this page