Sagar Pathak Vines
Sagar Pathak fan page and his popular web series
🙏❤️🤞
- BollyTimes
- Shiva Shukla
http://www.bolly-times.com/2021/09/your-99-failures-cannot-harm-your-one.html
Watch Now Vintage Boys Season 1 Family Comdey Drama
Streaming On MX Player
Official Trailer Here ⏬
https://youtu.be/OMSarhASmFU
Vintage Boys - Official Trailer Season 1 | Web Series | Family Comdey | Sagar Pathak | Most Funny Presenting Vintage Boys Official Trailer 2021 Hindi Comdey Based Web Series Season 1Staring Sanjay Malviya , Sangeeta Odwani , Pradeep Sharma , Indar Patel...
कल रात ख्वाब में
रोटी थी ,कपड़ा था
मकान था ।
मैं कर रहा था सफर ,
मंज़िल पूरा आसमान था ।
नींद टूटी तो रेल की पटरियों पर ,
टुकड़ों मै फैला में पूरा हिन्दुस्थान था 😢
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा ,
कुछ भूल गए।
कुछ याद रहा।
निशब्द हूं ।
वो हंसता था तो फूल झड़ते थे ।
रूठता था तो गाल गुलाब हो जाते
गुस्साया तो आंखे ज्वालामुखी
एक प्यारे से , अनमोल रत्न चिंटू जी
को हमने खो दिया 😢😭
आज एक ओर तारा टूट कर ब्रम्हांड मै मिल गया।
Omshanti 😭🙏
मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया
जो जिद होता तो बांहों में होता ।
#जज्बा
ओम् पूरी के बाद एक ओर महान कलाकार ,जयपुर के माटी के कोहिनूर हिंदी सिनेमा को अलविदा कह गया । अपने बेहतरीन किरदारों और लाजबाव सिनेमा से आप अनंत काल तक हिंदी भाषीयो ओर समस्त भारतवासियों के हृदय में धकड़ते रहेंगे ।
आखिरी सलाम 🙏😢😭
********महामारी*******
----------------------------------
एक बार एक राजा के राज्य में महामारी फैल गयी। चारो ओर लोग मरने लगे। राजा ने इसे रोकने के लिये बहुत सारे उपाय करवाये मगर कुछ असर न हुआ और लोग मरते रहे। दुखी राजा ईश्वर से प्रार्थना करने लगा। तभी अचानक आकाशवाणी हुई। आसमान से आवाज़ आयी कि हे राजा तुम्हारी राजधानी के बीचो-बीच जो पुराना सूखा कुंआ है अगर अमावस्या की रात को राज्य के प्रत्येक घर से एक – एक बाल्टी दूध उस कुएं में डाला जाये तो अगली ही सुबह ये महामारी समाप्त हो जायेगी और लोगों का मरना बन्द हो जायेगा।
राजा ने तुरन्त ही पूरे राज्य में यह घोषणा करवा दी कि महामारी से बचने के लिए अमावस्या की रात को हर घर से कुएं में एक-एक बाल्टी दूध डाला जाना अनिवार्य है!
अमावस्या की रात जब लोगों को कुएं में दूध डालना था उसी रात राज्य में रहने वाली एक चालाक एवं कंजूस बुढ़िया ने सोंचा कि सारे लोग तो कुंए में दूध डालेंगे अगर मै अकेली एक बाल्टी "पानी" डाल दूं तो किसी को क्या पता चलेगा। इसी विचार से उस कंजूस बुढ़िया ने रात में चुपचाप एक बाल्टी पानी कुंए में डाल दिया। अगले दिन जब सुबह हुई तो लोग वैसे ही मर रहे थे।
कुछ भी नहीं बदला था क्योंकि महामारी समाप्त नहीं हुयी थी।
राजा ने जब कुंए के पास जाकर इसका कारण जानना चाहा तो उसने देखा कि सारा कुंआ पानी से भरा हुआ है।
दूध की एक बूंद भी वहां नहीं थी।
राजा समझ गया कि इसी कारण से महामारी दूर नहीं हुई और लोग अभी भी मर रहे हैं।
दरअसल ऐसा इसलिये हुआ कि जो विचार उस बुढ़िया के मन में आया था वही विचार पूरे राज्य के लोगों के मन में आ गया और किसी ने भी कुंए में दूध नहीं डाला।
मित्रों , जैसा इस कहानी में हुआ वैसा ही हमारे जीवन में भी होता है।
जब भी कोई ऐसा काम आता है जिसे बहुत सारे लोगों को मिल कर करना होता है तो अक्सर हम अपनी जिम्मेदारियों से यह सोच कर पीछे हट जाते हैं कि कोई न कोई तो कर ही देगा और हमारी इसी सोच की वजह से स्थितियां वैसी की वैसी बनी रहती हैं।
अगर हम दूसरों की परवाह किये बिना अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने लग जायें तो पूरे देश में भी ऐसा बदलाव ला सकते हैं जिसकी आज ज़रूरत है।.........✍️
Web 18 Plus !! झा २ Boys !! Web Series || Adult Comadey Drama || Official Trailer || SagarPat Jha Two Boy Is Adult Comedy Drama Based Web Serise About Four Bechlor Boys And One Maid . These Boys Are Virgin And Stay Together In Mumbai Every One Is Stru...
#झा१boys
झा-२ Boys || Web Serise || First Episode || Adult Comedy || Sagar Pathak Jha Two Boy Is Adult Comedy Drama Based Web Serise About Four Bechlor Boys And One Maid . These Boys Are Virgin And Stay Together In Mumbai Every One Is Stru...