Gail Tech
Hi Welcome To Gail Tech. Gail Tech isa Professional Facebook Blogger.Our Team Writting New Gadgets
Top Mobiles under 10000... Get the list of Best smartphones.
दस हजार के अन्दर में बेहतरीन फोन
1.Realme Narzo 30A
Detail:--
Display 6.50-inch
Processor- MediaTek Helio G85
Front Camera
8MP
Rear Camera
13MP
RAM
3GB
Storage
32GB
Battery Capacity
6000mAh
2.OPPo A12
Datail:-
Display
6.22-inch (720x1520)
Processor
MediaTek Helio P35
Front Camera
5MP
Rear Camera
13MP + 2MP
RAM
3GB
Storage
32GB
Battery Capacity
4230mAh
3.Xiaomi Redmi 9 Prime
Detail:-
Display 6.53 inches (16.59 cm)
Procesor- MediaTek Helio G80
Octa core (2 GHz, Dual Core)
Rear Camera
13 MP Wide Angle Primary Camera
8 MP Ultra-Wide Angle Camera
5 MP Macro Camera
2 MP Depth Camera
Battery
5020 mAh
18W Fast Charging; USB Type-C port (2 Sim Nano)
WhatsApp ने उल्टा भारत सरकार के खिलाफ किया मुकदमा, कहा:-
दोस्तो ये क्याँ हो रहा है पहले भारत सरकार ने वार्न किया,अब उल्टा WhatsApp के तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार के नए नियम संविधान में वर्णित निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप ने भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली में एक मुकदमा दायर कराया है जिसमें नए नियमों पर रोक लगाने की मांग की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई को दाखिल इस याचिका में कंपनी ने कोर्ट में दलील दी है कि भारत सरकार के नए IT नियमों से प्राइवेसी खत्म हो जाएगी.
वॉट्सएप के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि वॉट्सएप के मैसेज एन्क्रिप्ट किए गए हैं ऐसे में लोगों की चैट को इस तरह ट्रेस करना वॉट्सऐप पर भेजे गए सभी मैसेज पर नजर रखने के बराबर है जो कि यूजर्स की प्राइवेसी को खत्म कर देगा.
उन्होंने कहा कि हम प्राइवेसी के हनन को लेकर दुनियाभर की सिविल सोसाइटी और विशेषज्ञों के संपर्क में हैं.
इसके साथ ही लगातार भारत सरकार से चर्चा के जरिए इसका समाधान खोजने में लगे हैं. प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि हमारा मसकद लोगों की सुरक्षा और जरूरी कानूनी समस्याओं का हल खोजना है.
दोस्तो ये क्याँ हो रहा है अब Facebook के बाद Google का आया बयान, भारत के नए आईटी नियमों को मानने का दिया आश्वासन।
दिग्गज टेक कंपनी Google ने भारत के नये आईटी नियमों के प्रावधानों का पालन करने का ऐलान किया है। Google की तरफ से बुधवार को ऐलान किया गया है कि वो केंद्र के नये आईटी नियमों का पूरी तरह पालन करेगा।
साथ ही अपनी पॉलिसी को पारदर्शी बनाने की कोशिश करेगा। Google की ओर से यह बयान केंद्र सरकार के नये आईटी नियमों पर जवाब देते हुए दिया गया, जो आज यानी 26 मई 2021 से देशभर में लागू हो रहे हैं।
Google ने दिया ये बयान
Google के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि हमें एहसास है कि प्लेटफॉर्म को सिक्योर रखने का काम कभी पूरा नहीं होता है, यह हमेशा चलने वाली प्रक्रिया है।
ऐसे में हम नये नियमों के तहत काम करना जारी रखेंगे। हमारी कोशिश पॉलिसी को बनाने, उसे ट्रांसपेरेंट रखने की होगी। Google की तरफ से कहा गया कि लोकल कानून के तहत कंटेंट मैनेज करने का लंबा इतिहास रहा है।
ऐसे में हम भारत सरकार को भरोसा दिलाते हैं कि नये कानून का अनुपालन भी किया जाएगा। हम भारत के कानून का सम्मान करते हैं। साथ ही भ्रामक और लोकल कानून का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर हटाने का काम करते रहेंगे।
Best Smartphone under 15000
Redmi Note 10S: खूबसरत डिजाइन वाला शानदार और जबरदस्त मोबाईल फोन हैं ,इस स्मार्टफोन की हर खासियत।
शाओमी ने पिछले हफ्ते देश में अपनी रेडमी नोट सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10S लॉन्च कर दिया।
रेडमी का यह फोन एक मिड-बजट स्मार्टफोन है। इस फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को कंपनी के रेडमी नोट 10 प्रो से ही टक्कर मिलेगी। हमने रेडमी के इस फोन को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है, जांचा है और परखा है। आइये आपको बताते हैं कि हमें रेडमी का यह स्मार्टफोन कैसा लगा। करते है।
डिजाइन व लुक
शाओमी रेडमी नोट 10एस पहली नजर में देखने पर आपको खूबसूरत लगेगा। हमारे पास हैंडसेट का डीप सी ब्लू कलर वेरियंट है जो लुभाता है। बात करें अगले हिस्से की तो यहां स्क्रीन का कब्जा है। डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ बीच में फ्रंट कैमरे के लिए कटआउट है, लेकिन यह सामान्य से थोड़ा नीचे है।
हालांकि, हमें इसके चलते कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली। फोन में पतले बेज़ल दिए गए हैं और किनारे कर्व्ड हैं। घुमावदार किनारों के चलते फोन को हाथ में पकड़ना सुविधाजनक है। हालांकि, फोन हाथों में थोड़ा भारी महसूस होता है। फोन का वज़न 178.8 ग्राम है। स्मार्टफोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
redmi note 10S punch
बात करें डिजाइन की तो इसमें दांयें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। इन बटनों को इस्तेमाल करना आसान है और हाथ में पकड़ने के दौरान आप आसानी से फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए फोन को अनलॉक कर सकते हैं। वहीं बांयी तरफ आपको कोई बटन नहीं मिलगा और आपको यहां दिखेगी सिम ट्रे। अच्छी बात है कि शाओमी के इस फोन में आप दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं। सिम ट्रे के चारों तरफ एक रबर स्टील है जो पानी को दूर रखने में मदद करेगी।
शाओमी रेडमी नोट 10एस में ऊपर व नीचे की तरफ स्टीरियो स्पीकर ग्रिल दी गई है। फोन में नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक मिलेगा। रेडमी नोट 10एस IP53-रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है।
redmi note 10S button
बात करें रियर पैनल की तो डीप सी ब्लू यूनिट ग्रेडियंट फिनिश के साथ आती है। इस पर उंगलियों के निशान बहुत जल्दी से नहीं पड़ते, लेकिन फिर भी हमारी सलाह है कि बॉक्स में साथ आने वाले ट्रांसपेरेंट कवर के साथ फोन को इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। फोन में रियर पैनल पर मी 11एक्स प्रो की तरह कैमरा मॉड्यूल सबसे ऊपर बांयी तरफ मौजूद है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश भी है। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा सा बाहर की तरफ उभरा हुआ है यानी फ्लैट सर्फेस पर फोन रखने पर इस पर स्क्रैच पड़ सकते हैं। रियर पैनल पर नीचे की तरफ आपको रेडमी की ब्रैंडिंग मिलेगी।
redmi note 10S port
Redmi Note 10S: स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। रेडमी के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए माली-G76 GPU मौजूद है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हमारी सलाह है कि आप 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ही चुनें।
बात करें कैमरे की तो नोट 10एस में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.79 से लैस है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है। फोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
redmi note 10S camera
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर दिए गए हैं। इसके अलावा किनारे पर आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
रेडमी नोट 10एस में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी ने बॉक्स में फास्ट चार्जर भी दिया है। फोन का डाइमेंशन 160.46x74.5x8.29 मिलीमीटर और वज़न 178.8 ग्राम है। रेडमी नोट 10एस IP-53 सर्टिफिकेशन के साथ आता है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। इस फोन में हाई-रेजॉलूशन ऑडियो के साथ ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है।
redmi note 10S front
Redmi Note 10S: परफॉर्मेंस
रेडमी नोट 10एस में बेहतरीन सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इस पर कॉन्टेन्ट देखना अच्छा लगता है। डिस्प्ले पर कलर्स अच्छे दिखते हैं और सूरज की रोशनी में भी फोन को इस्तेमाल करने में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। डिस्प्ले 360 डिग्री एम्बियंट लाइट सेंसर से लैस है। फोन ऑटोमैटिकल ब्राइटनेस को अडजस्ट कर लेता है। फोन में Reading Mode 3.0 दिया गया है जिससे कॉन्टेन्ट पढ़ने के दौरान आंखों को कम परेशानी होती है। इसके अलावा लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी रेडमी नोट 10एस को मिला है।
शाओमी ने फोन में हाई-रेजॉलूशन ऑडियो वाले ड्यूल स्पीकर्स दिए हैं जो बेहतरीन साउंड प्रोवाइड करते हैं। स्पीकर्स ठीकठाक हैं लेकिन बहुत ज्यादा लाउड नहीं हैं। शाओमी के इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो तेजी से फोन को अनलॉक कर देता है। हमारे रिव्यू के दौरान हमें फिंगरप्रिंट स्कैनर इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
स्पेसिफिकेशन्स और दाम के लिहाज से नोट 10एस में ऐप्स ठीक तरह काम करते हैं और इनको स्विच करने के दौरान हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। हमने फोन में गेम भी आसानी से खेल सके, हालांकि, गेम खेलने के दौरान यह थोड़ा गर्म है। कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे हैवी गेम खेलने के दौरान फ्रेम टूटने जैसी कोई समस्या हमने नहीं देखी।
बात करें बैटरी लाइफ की तो रेडमी नोट 10एस में दी गई 5000mAh की बैटरी आधे घंटे में करीब 50 फीसदी से ज्यादा चार्ज हो जाता है। एक बार फुल चार्ज करने पर हम हैंडसेट को 1 दिन तक चला पाए। शाओमी ने फोन के साथ 33वाट का फास्ट चार्जर दिया है जो तेजी से फोन चार्ज करता है। लेकिन हमने नोटिस किया कि चार्जिंग के दौरान फोन गर्म हो जाता है।
Redmi Note 10S: कैमरा
रेडमी नोट 10एस में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। मी कैमरा ऐप पहले की तरह ही है और अलग-अलग कैमरा मोड के बीच स्विच करना आसान रहता है। हालांकि, मैक्रो शॉट के लिए आपको आपको सबसे ऊपर दांये कोने में दिए मेन्यू में जाकर मैक्रो ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यूजर्स को मैक्रो शॉट के इस ऑप्शन को खोजना मुश्किल हो सकता है। इससे बेहतर होता कि कंपनी इस ऑप्शन को भी दूसरे मोड के साथ ही लिस्ट करती।
रेडमी नोट 10एस में फोकस तेजी से लॉक होता है और दिन की रोशनी में ली गई तस्वीरों की क्वॉलिटी भी बेहतर रहती है। तस्वीरें डीटेलिंग के साथ कैमरे में कैद होती हैं लेकिन ज़ूम करने पर पिक्सल बिखरे नज़र आते हैं। मैक्रो शॉट लेने के लिए आपको कैमरा एकदम स्थिर रखना होगा। हाथ थोड़ा सा भी हिलेगा या फिर हवा के दौरान मैक्रो शॉट ब्लर हो जाएगा। हालांकि, मैक्रो शॉट ब्राइट आते हैं और कलर्स भी क्रिस्पी रहते है। फोन में दिया गया अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी ठीकठीक काम करता है। वहीं पोर्ट्रेट मोड में ली गई तस्वीरों की बात करें तो बैकग्राउंड ब्लर तो होता है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं।
आउटडोर में नोट 10एस से ली गई फोटोज की क्वॉलिटी ठीक रहती है। लेकिन इनडोर में खींची गई फोटो अच्छी रोशनी होने पर ही बढ़िया आएगी। कम रोशनी में कैमरा स्ट्रगल करता है और फ्लैश की मदद देनी पड़ती है। हालांकि, यहां क्वॉलिटी थोड़ी खराब रहती है।
बात करें सेल्फी की तो आउटडोर यानी दिन की रोशनी में आप अच्छी फोटो खींच पाएंगे। और आप सोशल मीडिया पर बिना एडिट किए इन्हें शेयर कर सकते हैं। लेकिन घर के अंदर कम रोशनी होने पर आपको खराब रिजल्ट मिलेगा। अच्छी लाइट होने पर भी क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं रहती है।
बात करें विडियो रिकॉर्डिंग तो फोन के प्राइमरी कैमरा और 1080 पिक्सल 30 फ्रेम प्रति सेंकड पर शूट करने के दौरान दिन में विडियो अच्छी रिकॉर्ड होती है। लेकिन यहां भी कम रोशनी निराशा हाथ लगेगी। कैमरा ऐप में मूवी फ्रेम नाम का एक फीचर है जो मजेदार है यानी क्रिएटिव विडियो बनाने के शौकीन हैं तो आपको यह मोड पसंद आएगा।
हमारा फैसला
शाओमी ने नए रेडमी नोट 10एस को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी के ही कई दूसरे फोन इस प्राइस सेगमेंट में बाजार में मौजूद है। स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा फोन्स इसी प्राइस में लॉन्च किए जा रहे हैं और यह एक ऐसा सेगेमेंट है जहां दमदार स्पेसिफिकेशन्स की मांग रहती है। रेडमी नोट 10एस की परफॉर्मेंस बढ़िया है और किसी तरह की लैगिंग का सामना हमने नहीं किया।
फोन में बेहतरी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, ड्यूल स्पीकर्स, IP-53 रेटिंग जैसी खूबियां दी गई हैं। MIUI 12.5 के साथ फोन में UI एक्सीपिरयंस भी बेहतर रहता है।
फास्ट चार्जिंग मिलती है। लेकिन कैमरे के मामले में फोन थोड़ा निराश करता है।
15 हजार की कीमत में आने वाला रेडमी नोट 10एस एक बेहतरीन ऑप्शन है। फोन को दो स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकता है।
हमारी सलाह है कि ज्यादा स्टोरेज वाला वेरियंट ही खरीदें। हालांकि, इसके लिए आपको थोड़े ज्यादा दाम खर्च करने होंगे। शाओमी का रिकॉर्ड देखें तो नोट 10एस के भी एक कामयाब बजट फोन साबित होने की उम्मीद है।
Xiaomi Redmi Note 10S 128GB 6GB RAM
स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस MediaTek Helio G95
डिस्प्ले 6.43 inches (16.33 cm)
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी 5000 mAh
price_in_india 15999
Ram 6 GB
Facebook-Twitter-Instagram ये सब भारत में 26 मई से बंद हो जाएंगे क्या?
फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम ट्विटर इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को देश के आईटी मंत्रालय ने आदेश दिया था, जिसकी समयसीमा आज पूरी हो रही है. तो क्या ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स आज के बाद बंद हो जाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को भारत में प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है यदि वे नए दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं. सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों को स्वीकार करने की समय सीमा 25 मई को समाप्त हो जाएगी लेकिन अभी तक व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित किसी भी प्लेटफॉर्म ने नए नियमों का पालन नहीं किया है, ट्विटर का भारतीय संस्करण, कू, एकमात्र सोशल मीडिया ऐप है जिसने 25 मई की समय सीमा से पहले नए दिशानिर्देशों का अनुपालन किया है. तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज यानि 26 मई से बंद हो जाएंगे क्या...
हालांकि फेसबुक ने कहा है कि वह सरकार के साथ उन मुद्दों पर विचार जारी रखेगी, जिनपर अधिक संपर्क रखने की जरूरत है. फेसबुक ने मंगलवार को ये बयान जारी किया है. फेसबुक का यह बयान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि सोशल मीडिया कंपनियों को डिजिटल मंचों के लिए नए दिशानिर्देशों को पूरा करना है.
"इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा घोषित नए नियमों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारत से अनुपालन अधिकारियों को नियुक्त करना होगा. ये अधिकारी शिकायतों को देखेंगे, सामग्री की निगरानी करेंगे और आपत्तिजनक होने पर उसे हटा देंगे. ऐसे नियम सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू होनेवाले हैं.
बता दें फरवरी 2021 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नए आईटी नियमों का पालन करने के लिए सामाजिक प्लेटफार्मों को तीन महीने का समय दिया था जो आज खत्म हो रहा है.
जबरदस्त स्मार्टफोन- Realme X7 Max 5G India में धांसु Mobile phone Launch होने वाला है: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने अगले हैंडसेट के लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा है कि भारतीय मार्केट में Realme X7 Max 5G को 31 मई को लॉन्च किया जाएगा।
यह भारत में Realme X7 लाइनअप की तीसरी डिवाइस होगी,यह चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo का रीब्रांडेड वर्जन है जो भारत में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन है।
Realme X7 Max 5G
MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है Realme X7 Max फोन, खूबसूरती देखकर फैन हो जाओगे
Realme X7 Max 5G की संभावित कीमत: 15000-27000 आसपास होगा।
इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 27,999 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
मिड रेंज में आ रहा रियलमी का धांसू फोन Realme X7 Max 5G, होगा Dimensity 1200 प्रोसेसर
Realme ने अपने अपकमिंग फोन को लेकर एक पेज भी डेडिकेट किया है जिसके अनुसार, यह फोन पंच-होल डिस्प्ले और कम बेजल्स के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। यह 6nm प्रोसेस से बने मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आता है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा जो Realme UI स्कीन पर आधारित होगा। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 50W या 60W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकती है।
Oppo Reno 7 Pro 5G एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन है और इसकी मोटाई है। Oppo Reno 7 Pro 5G में 6.5 inches (16.51 cm) और 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें 8.0 का रैम और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं। OPPO का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa-core (2x2.2 GHz Kryo 360 Gold & 6x1.7 GHz Kryo 360 Silver) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 618 जीपीयू दिया गया है,भारत में कीमत 29176 है।