Dev Kumar Munda

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dev Kumar Munda, Public Service, Rajshahi Division.

21/03/2024
04/03/2024

आज दिनांक 02/03/2024 दिन शनिवार को आजसू के कद्दावर नेता रमेश मुंडा उप स्वस्थ केंद्र बिरबाकी अड़की पहुचे l डॉ अभय कुमार एवं स्वस्थ कर्मी से मुलाक़ात कर आम जनता को बेहतर स्वस्थ सेवा प्रदान करने को कहा आजसू नेता रमेश मुंडा ने l हॉस्पिटल के कमी से अवगत होकर समाधान के लिए सिविल सर्जन खूंटी ने भरोसा दिया l दुति कृष्ण मुंडा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आजसू पार्टी, फलिन्द्र अहीर आजसू पार्टी का सक्रिय सदस्य उपस्थित थे l
विशेष 👉 डॉ अभय कुमार की निकयुक्ति आजसू नेता रमेश मुंडा की मांग पर हुई है l

29/02/2024

रमेश मुंडा आजसू पार्टी के कद्दावर नेता के प्रयास से हिन्दरिडीह गांव के स्कूल में ख़राब हैंडपम्प बनाया गया l पानी की सेवा नियमित पुनः शुरू हुई l पेयजल विभाग के कनीय अभियंता एवं टीम को धन्यवाद l

29/02/2024

यह है तमाड़ पश्चिम पंचायत का हिन्दरिडीह गांव जहाँ आजसू पार्टी के कद्दावर नेता रमेश मुंडा को अथा प्रेम, भाई चारा स्नेह अपने मुखिया कालखंड 2010 से 2015 से अभी तक मिलते आया है हिन्दरिडीह ग्राम वासी को कोटि कोटि धन्यवाद!
समस्या 👉लगभग गांव में 80बिजली उपभोक्ता हैं 100kva का ट्रांसफार्मर है जिससे काम नहीं चल रहा है 200kva का मांग
समाधान 👉जल्द से जल्द 200kva का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया l
मौक़े पर सुदामा साहू, विक्की साहू,राजा खान,सतीश प्रजापति, आकाश रवानी एवं पुरे ग्रामवासी उपस्थित थे l

28/02/2024

प्रकाश महतो ,ग्राम - बारेडीह,पोस्ट - परासी का निवासी हूं ,मेरा पैन कार्ड,ATM कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, फ़ोटो एवं अन्य वस्तु बैंक ऑफ इंडिया रायडीह तमाड़ के आसपास गिर गया है,जिस किसी भी सज्जन को मिला है वो कृपया इस नंबर पर (7070058945) कॉल करें। धन्यवाद ।।। आपके इस छोटी सी मदद के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।।। इनाम के तोर पर आपको 500 रुपया दिया जाएगा।।। 🙏

28/02/2024

कभी कभी लगातार क्षेत्र का काम करते करते गांव मोहल्ले का जन कल्याण कार्य छूट जाता है l आज छोटाय योगी मोदीडीह तमाड़ का हाल चाल लेने पहुचे l दो वर्ष से अस्वस्थ है गांव के मनोज फूफा, कार्तिक भाई, अमित योगी,इस सहानुभूति पल को कैद कर रहे सुदामा साहू हम सभी ने भरोसा दिया की अच्छा इलाज कराएंगे एवं हरसंभव मदद का उम्मीद दिया l

26/02/2024

आजसू पार्टी के कद्दावर नेता रमेश मुंडा जनसमस्या सुनने पहुँचे बिरडीह गांव तमाड़ l
समस्या 👉 बिजली की तार दो पोल में कभी भी जानलेवा हो सकता है l
प्रयास 👉 बिजली विभाग के सहायक अभियंता से बात कर तत्काल ठीक करने की बात हुई l
समस्या 👉रोड निर्माण का कार्य से पानी सप्लाई का पाइप तोड़ दिया गया है पानी की समस्या उत्पन्न,सड़क निर्माण से नाली नहीं बनाया जा रहा है जिससे 22घर लगभग वर्षात समय उक्त घरों में पानी डोभा हो सकता है
प्रयास 👉 संवेदक को फोन से पानी सप्लाई पाइप को ठीक करने एवं सड़क किनारे नाली निर्माण करने का कहा गया l
मौक़े पर गंगाधर महतो वरिष्ठ आजसू नेता, अनिल महतो पंचायत प्रभारी हरामलोहर एवं ग्रामीण उपस्थित थे l

22/02/2024

अब समय में गुरुजन विद्यालय आ रहे ,गुणवत्ता शिक्षा दे रहे हैं भोजन भी मेनू के हिसाब से मिल रहा है बच्चे भी मन लगा के पढ़ रहे है नये ऊर्जा से पढ़ेगा तमाड़ बढ़ेगा तमाड़ l रमेश मुंडा (आजसू नेता )मिहिर सिंह (ज़िला सचिव )युवा नेता जीत सिंह मुंडा परिमल नायक आजसू का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित l

22/02/2024

एक माह पूर्व पत्रकार स्वरुप भट्टचार्य जो तमाड़ थाना से सटा हुआ गैर मजरुआ जमीन को अवैध तरीके से कब्ज़ा कर रहा है उपायुक्त राँची को पत्र लिख कर विधि सम्मत कार्यवाही कि मांग किया था परन्तु कोई कार्यवाही नहीं पुनः उपायुक्त राँची को पत्राचार कर कार्यवाही कि मांग दोहराया हुआ तमाड़ कि जनता न्याय कि आस मे l

22/02/2024

आजसू के लोकप्रिय सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी जी से आजसू नेता रमेश मुंडा ने दिल्ली आकर आवास में मुलाक़ात कर अपने तमाड़ विधानसभा का ज्वलंत विषय में से एक कांची पुल एक साइड आगमन बंद से रोज आम जनता की बली चढ़ रहा है,राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी गहरी नींद में सोये हैं अन्य टोल प्लाजा से बुंडू टोल में अधिकतम टोल वसूली, सड़क का कार्य भी पूर्ण नहीं टोल जबरन वसूली एवं जो टोल प्लाजा रड़गांव में नियमत बनना तय था जिसे स्थानीय विधायक तमाड़ एवं तत्कालीन SDM अजय कुमार के साजिश के कारण तमाड़, बुंडू, अड़की के आम जन मानस को जबरन टोल टैक्स थोपा गया है l आदरणीय सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने भरोसा दिया कि इस गंभीर विषय को श्री नितिन गडगरी राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से बात करके समाधान का प्रयास होगा l

22/02/2024

आजसू नेता रमेश मुंडा के नेतृत्व में पवन कुमार अंचल अधिकारी बुंडू को दो गंभीर विषय का समाधान के लिए मांग पत्र दिया @(1)बिना पैसा दिये आम जनता का कोई कार्य नहीं होता है l
(2)10बजे से 5बजे तक सरकारी सेवक की ड्यूटी सुनिश्चित कराना l
आम जनता का कार्य हर हाल मे सरल एवं सामान्य रूप मे काम सुनिश्चित हो, सरकारी कर्मचारियों का टाइम टेबल बड़ा उल्टा सीधा अभी तक तक रहा है इसलिए समय ठीक होना हो चाहिए l पवन कुमार अंचल अधिकारी बुंडू ने भरोसा दिया है कि बुंडू के आम जनता के साथ हर हाल मे न्याय होगा l हरिहर महतो अध्यक्ष बुंडू प्रखंड, जोगेश्वर महतो कार्यकारी अध्यक्ष बुंडू प्रखंड, अभिषेक गोराई प्रतिनिधि मण्डल शामिल थे l

22/02/2024

भगवान विरसा मुंडा का असली जन्म स्थान बोहम्बा, ग्राम पंचायत बोहण्डा अड़की में हुआ था l इतिहासकारों ने भगवान विरसा मुंडा के जन्म स्थली उलीहातु बताया जो गलत लिखा गया है,पूरा सबूत के साथ आज भी, अभी भी साक्षात आप सभी के बीच साझा कर रहा हूं l

22/02/2024

आज दिनांक 06/02/2024 दिन मंगलवार को सिविल सर्जन रांची से आजसू पार्टीतमाड़ विधानसभा प्रतिनिधि मण्डल मुलाक़ात की l पिछले दिनों आजसू नेता रमेश मुंडा अपने विधानसभा के प्रतिनिधि मण्डल के साथ मिलकर बुंडू ट्रामा सेंटर को डॉक्टर एवं संसाधन देकरअपडेट किया जाय , बुंडू तमाड़ में एम्बुलेंस की कमी को दूर करने की मांग पत्र दिया था l आज पुनः उक्त विषय का समाधान के लिए मिलना हुआ, सिविल सर्जन राँची ने भरोसा दिया की डॉक्टर कि नियुक्ति प्रकिया अंतिम चरण में एवं एम्बुलेंस भी टेंडर पर उम्मीद है एक सप्ताह के भीतर ट्रामा सेंटर बुंडू नियमित सेवा चालू होंगी एवं एम्बुलेंस की कमी पूरी किया जायेगाl आज के प्रतिनिधि मण्डल में रमेश भगत केंद्रीय सदस्य आजसू पार्टी, आजसू नेता रमेश मुंडा, युवा नेता जीत सिंह मुंडा थे l

22/02/2024

रमेश मुंडा आजसू नेता सह आप सभी के घर घर का बेटा के अथक एवं सार्थक प्रयास से एक वर्ष से अंधकार में डूबे कुरुँगा ग्राम पंचायत बोहण्डा ब्लॉक अड़की को 25 kva का दो ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. इस पुनीत कार्य पर सुरेंद्र सिंह मुंडा पंचायत समिति सदस्य, केदारनाथ समद मुखिया प्रतिनिधि जन जन के लोकप्रिय नेता जीत सिंह मुंडा, परिमल नायक की अहम् भूमिका सराहनीय रहा.

22/02/2024

आम जनता की आवाज़ बनना होगा l लोगों का भरोसा बढ़ रहा हैं l भरोसा पर खरा उतरना होगा

22/02/2024

यह महिला पिछले रात से मेरे घर के आमने सामने भटक रही हैं पूछने से जागर मुर्मू की बेटी बता रही हैं कृपया परिवार से सभी मिलवाने मे सहयोग करें

22/02/2024

तमाड़ । आजसू नेता रमेश सिंह मुंडा ने तथा कथित पत्रकार का गैर मजरुवा जमीन पर कब्जा करने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन दिया है । इस संबंध में रमेश सिंह मुंडा ने बताया कि पत्रकार स्वरूप भट्टाचार्य द्वारा थाना के समीप जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुवा है । जबकि बांग्लादेशी रोहिंगा होने के कारण सरकार द्वारा दी गई जमीन को फर्जी तरीके से जमाबंदी कर कब्जा कर रखा है ।बताते चले की कुछ दिनों पूर्व तमाड़ के स्थानीय लोगो के द्वारा यह मामला उठाया गया था । तब पत्रकार ने जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया ।मामला ठंडा होने के बाद फिर से जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया ।

22/02/2024

आज तिथि 18/012024अपने सहयोगी हू जीत सिंह मुंडा मालू महतो एवं परिमल नायक के साथ उच्च विद्यालय प्लस टू तमाड़ में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की इच्छा पाले विद्यालय परिवार के प्रमुख अभिभावक प्रधानाचार्य श्री कौशल झा से गहन वार्तालाप किया उनके द्वारा पेयजल मैदान एवं विद्यालय की चारदीवारी का अभाव से शिक्षा प्रभावित होने की बात कही गई जिनका टॉयलेट उपलब्ध कराने का आगरा किया जिससे विद्यार्थियों को दोगुनी ऊर्जा से शिक्षा प्रदान किया जा सकता है अपना योगदान सभी सहायक शिक्षक एवं कर्मचारियों के सत प्रतिशत सेवा देने के लिए हामी भरी एवं बार-बार विद्यालय आने का आग्रह किया जो सराहनीय है।

21/02/2024

आज दिनांक 18/012024 को बुंडू प्रखंड के अंतर्गत बुंडू नगर के बीच में दक्षिणी छोटा नागपुर आवासीय विद्यालय बुंडू में राज्य का भविष्य अंधकार में 60 छात्रों के दुखद प्रजातंत्र को कलंकित करता है जहां बालिकाओं का संरक्षण स्वास्थ्य एवं शिक्षा में उपेक्षा जघन्य कृत है । स्थापना और समापन का दुखद दास्तान सुनने के पश्चात आश्चर्य ही नहीं अवसाद से जी भर उठता है जिस विद्यालय का 2 वर्षों का परीक्षा परिणाम राज्य लेवल पर टॉप टेन में शुमार कृत है । भोजन और आवास के अलावे कोई भी सुविधा नहीं कराया जाता है निंदनीय है जनहित में बेकार चल रहा है झारखंड का हेमंत सरकार राजनीतिक को सेवा मुक्तकर बना दिया बाप का व्यापार छात्राओं के वार्तालाप और ज्ञानवर्धन प्रस्तुति बेहद अच्छा लगा ।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Rajshahi Division?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

अब समय में गुरुजन विद्यालय आ रहे ,गुणवत्ता शिक्षा दे रहे हैं  भोजन भी मेनू के हिसाब से मिल रहा है बच्चे भी मन लगा के पढ़...
एक लाचार, बेबस व्यक्ति को न्याय दिलाये बगैर अच्छा समाज का कल्पना नहीं किया जा सकता है l आकाल सेठ सरजमडीह तमाड़ निवासी जो ...
आवसीय बालिका विद्यालय ब्लॉक कैंपस तमाड़ के मेट्रिक लिख रहे विद्यार्थियों के बीच विचार साझा करने का सरस्वती पूजा के अवसर प...
पालना और दासडीह के बीच( तमाड़ पूर्वी )मे बना पुल का निरिक्षण तमाड़ विधानसभा के उभरता सम्राट रमेश मुंडा किया l ग्रामीण विका...

Category

Website

Address


Rajshahi Division
835225

Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Other Public Services in Rajshahi Division (show all)
Surjo vai Surjo vai
Rajshahi Division

অসহয় মানুষের পাশে দারানোই আমাদের কাজ

Nico Nico
Rajshahi Division, 20226

Melayani Sewa Ambulance dan Mobil Pribadi

Tamang Ayuda Foundation Tamang Ayuda Foundation
Rajshahi Division

Tulong tulong upang humakbang

Mohammad Islam Mohammad Islam
Rajshahi Division

Our Natural Beauty Our Natural Beauty
Rajshahi Division

Village:Susunda,Upazila :Moradnagor,District :Comilla

Daco Team Daco Team
Rajshahi Division, 2320

Translator Romana-Olandeza/ Olandeza-Romana Tolk Nederlands-Roemeens /Roemeens-Nederlands

Md Shahalal Md Shahalal
Chapainagar
Rajshahi Division

insa Allah

Md.Mizan Akonn Md.Mizan Akonn
Rajshahi Division

Mow.salamat ullah Mozu salehi Mow.salamat ullah Mozu salehi
Rajshahi Division

ইমাম এবং ইসলামী আলোচক।

JABER AHMED JABER AHMED
Rajshahi Division

ГО " Незламності Сила " ГО " Незламності Сила "
Rajshahi Division

ГО" НЕЗЛАМНОСТІ СИЛА-об'єднання родин полеглих та безвісти зниклих Героїв Ясінянської ТГ у війні з рф

rady abozid rady abozid
Rajshahi Division

معلم بالتربية والتعليم رئيس لجنه العلاقات العامه بتحيا مصر مسئول الدعاية بمستقبل أفضل مديرالعلاقات بج