NSS, Branch Nohar
not me but you
*विशेष शिविर में प्रहार मिशन में सीखी बचाव विधि* सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन वुशु स्पोर्ट्स क्लब के संचालक संदीप भोजक से सीखे दांव पेच। उसके पश्चात वार्ता सत्र में विधिक तालुका प्रभारी तरसेम सिंह जी शिविर में पहुंचे। कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा ने वार्ता का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बताया। स्वयं सेविकाओं से बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के दुपहिए वाहनों के इस्तेमाल नही करने के लिए कहा। शिविर का निरीक्षण गोद ली गई बस्ती के वार्ड पार्षद संदीप सैनी के द्वारा किया गया। उस समय स्वयं सेविकाओं के द्वारा भोजन गृहण किया जा रहा था। उन्होंने सभी स्वयं सेविकाओ को समाज सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए कहा। आए हुए अतिथियों का एनएसएस लोगो का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सात दिवसीय विशेष शिविर
NSS RAJASTHAN () Tweeted:
प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान के अंतर्गत श्रमदान करती स्वयंसेविकाऐं राष्ट्रीय सेवा योजना (+2 स्तर),श्री मती जानकी देवी पेड़ीवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोहर, कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रावती जाखड़।
https://t.co/0PQX57BBnz https://twitter.com/NssRajasthan/status/1449307051700543490?s=20
NSS RAJASTHAN on Twitter “प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान के अंतर्गत श्रमदान करती स्वयंसेविकाऐं राष्ट्रीय सेवा योजना (+2 स्तर),श्री मती जानकी दे...
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोहर मैं एनएसएस इकाई के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पुष्पा वर्मा के प्रोत्साहित करने पर मोनालिसा मेडिकल स्टोर नोहर के श्री अवतार सिंह जी ने 20 मास्क दिए भगत सिंह चौक पर जिन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखे थे उन्हें राकेश जी व्याख्याता व दीपशिखा प्रयोगशाला सहायक के साथ मिलकर मास्क वितरण का कार्य किया। लोगों को जागरूक रहकर कोरोना से लड़ने का आह्वान किया।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोहर की स्वयंसेवी छात्राओं के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बनाई गई कुछ तस्वीरें वर्क फ्रॉम होम, विषय था- मेरी आवाज:एक समान भविष्य
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोहर की स्वयं सेविकाओं के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज पोस्टर बनाकर लोगों में जागरूकता प्रसारित करने का काम किया गया। no mask No Entry
'No mask no entry' सरकार की एडवाइजरी की पालना करते हुए आज विद्यालय में एनएसएस के तहत इस बात पर पूरा ध्यान दिया गया स्वयंसेवक ने भी मोहल्ले में इसका प्रचार प्रसार किया पोस्टर बनाएं। GGSSS नोहर, जिला- हनुमानगढ़