Dr. Raju Giri

Dr. Raju Giri

BJPSIKKIM National Health Volunteers Campaign team has successfully achieved its target. Congratulations to all team and their good efforts.

03/12/2023

Congratulation to all BJPIANS for this unexpected victory in three big states.

03/12/2023

I hope people of sikkim will learn the lesson from Rajasthan and Chatisgarh state.

05/10/2023

सिक्किमका पूर्व मुख्य मन्त्री स्वर्गीय नरबहादुर भण्डारीको जन्मजयन्तीमा श्रद्धा अनि सम्झना गर्दछु।
वहाँको नेतृत्वमा सिक्किमले गरेको चौतर्फि विकाश ,सम्प्रदयिक सद्भावना ,भाईचारा अनि शान्ति सघैं याद गरिनेछ ।

04/10/2023

After Himachal pradesh and Uttarakhand, now it happened in sikkim.
It is a request to all please be in safe place.
SSDMA has forecast for heavy to very rainfall in sikkim in next 24 hrs.

30/09/2023

Women's Reservation Bill Gets President's Assent , It's Law Now!


President Droupadi Murmu has given her assent to the women's reservation bill which seeks to provide 33 per cent reservation to women in the Lok Sabha and state assemblies.

According to a law ministry notification issued on Friday, the president gave her assent on Thursday.

Now, it will be officially known as the Constitution (106th Amendment) Act.

According to its provision, "It shall come into force on such date as the central government may, by notification in the Official Gazette, appoint."

30/09/2023

BJP Sikkim extends its warm greetings to the Newar community and the people of Sikkim on the auspicious occasion of Indra Jatra.
Indra Jatra is the biggest festival for the Newar community in Sikkim and is celebrated with much fanfare throughout the state. Named after the Hindu God of Rain and heaven- Lord Indra, the festivals prime objectives is to seek his blessings in the form of rain and showers.

Photos from BJP Sikkim's post 30/09/2023

Meeting of sikkim state president shri D R Thapa ji and National President Shri Naddaji at Delhi, discussing the issues relating to sikkim.

Photos from The Sikkim Today's post 28/09/2023
28/09/2023

World’s largest and most comprehensive health care scheme of Modi Government
👉Sikkim got benefit of worth Rs. 11.84 Cr
👉Authorized hospital admission- 12,978
👉Card issued- 55,184

28/09/2023
28/09/2023
28/09/2023

पीएमजेभीके अन्तर्गत सिक्किममा असल पूर्वाधार सुविधाहरू उपलब्ध गराइएको छ।
300 सरकारी विद्यालयका निम्ति 1020 स्मार्ट क्लास
रु 27.43 करोड़ प्रदान

Photos from BJP Sikkim's post 28/09/2023

Now BJP is in action...

Photos from BJP Sikkim's post 28/09/2023

BJP SIKKIM PRESIDENT WITH HON'BLE UNION MINISTER NIRMALA SITHARAMAN JI DISCUSSING ABOUT SIKKIMESE ISSUES...

27/09/2023

For all to know what bjp is doing for sikkim,
If come in power in 2024, what is expected by sikkimese.
We say no freebies,
We fight for our rights and we are committed.....
Support us

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदीको नेतृत्वमा रहेको बीजेपी सरकारले
सिक्किमको विकासमा गरेका केही महत्वपूर्ण कामहरू

27/09/2023

3.8 lakhs people of sikkim are getting free ration from central BJP Government

मोदी सरकारले पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनालाई दिसम्बर 2023 सम्म विस्तार गरेको छ, जसले देशभरिका करीब 80 करोड मानिसहरूलाई नि:शुल्क राशन उपलब्ध गराएको छ।
सिक्किमका 3.8 लाख मानिसहरूले PMGKY अन्तर्गत नजिककैको पीडीएस दोकानबाट नि:शुल्क राशन पाउँदैछन्।

26/09/2023

What bjp is doing for sikkim?
See below for answer

मोदी सरकारको जल जीवन मिशनले सिक्किमको हरेक घरमा स्वच्छ पिउने पानी सुनिश्चित गरिरहेको छ। हालसम्म, केन्द्र सरकारले राज्यलाई 760 करोड़ धनराशि उपलब्ध गराएको छ। सिक्किममा समग्रमा 86% कभरेजसँगै 1,12,974 परिवारले लाभ पाइरहेका छन्।

25/09/2023

पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर लेखरूपी श्रद्धांजलि।

स्वतंत्र भारत के युग पुरुष हैं दीनदयाल उपाध्याय ।

सामान्य परिवार में जन्मे दीनदयाल जी का यदि उनके चरित्र एवं व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों के आधार पर एक ही वाक्य में परिचय देना हो तो वह श्रेष्ठ वाक्य है- “वे स्वतंत्र भारत के युग पुरुष हैं”।
जिस कालखंड़ में विश्व पूंजीवाद या समाजवाद के जटिल प्रश्न में जकड़ा हुआ था, तब दीनदयाल जी ने मानव, सृष्टि, समष्टि तथा राजनैतिक व्यस्थाओं की वास्तविकता पर गहन अध्ययन, चिंतन द्वारा संसार को एकात्म मानवदर्शन का वास्तविक और व्यावहारिक सिद्धांत प्रदान किया। यह देश का दुर्भाग्य ही था कि तत्कालीन राजनैतिक व्यवस्थाओं के कारण प्रतिकूलता तथा नकारात्मकता का वातावरण था। अन्यथा उस कालखंड में शीत युद्ध से ग्रस्त वैश्विक व्यवस्थाएं अपने राजनैतिक मोक्ष का मार्ग भारत के राजनैतिक दर्शन एवं चिंतन से ही प्राप्त करतीं, जिसके दीर्घकालिक परिणाम भारत के हित में होते।
बचपन से ही परिजनों की मृत्यु के आघात भी दीनदयाल जी के व्यक्तित्व को बुझाने में अक्षम रहे। जिन विषम परिस्थितियों में दीनदयाल जी का बचपन बीता, शिक्षण तथा विकास हुआ, वे एक सामान्य व्यक्ति के व्यक्तित्व को मुरझाने में सक्षम थीं परंतु संभवत: नियति ही दीनदयाल को पं. दीनदयाल उपाध्याय के रूप में विकसित करना चाहती थी।
यही कारण था कि छात्र जीवन में उनका संपर्क डॉ. हेडगेवार, नानाजी देशमुख और वीर सावरकर जैसे महान राष्ट्रभक्तों और विचारकों से हुआ तथा संघ दर्शन ने दीनदयाल जी को गहन विचारक तथा वास्तविकता से संबद्ध तत्व ज्ञानी के रूप में उत्कीर्ण किया।
संघ प्रचारक के रूप में उन्होंने अपने कृत्यों से स्वयं को एक सच्चे देशभक्त, कुशल संगठक, विषम परिस्थितियों में भी अर्जुन की भांति लक्ष्य साधक तथा मानवता के प्रति अति मानवतावादी व्यक्ति एवं विचारक के रूप में सिद्ध किया और ये ही भाव उनके राजनैतिक जीवन और दर्शन में भी अंतिम क्षणों तक स्थापित रहे।
दीनदयाल जी की रुचि राजनैतिक कार्य में कभी नहीं थी परंतु देश की राजनैतिक व्यवस्थाओं को दृष्टि में रख श्री गुरुजी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सहयोग के लिए जिन चंद प्रचारकों को भारतीय जनसंघ में भेजा था, दीनदयाल जी उनमें से एक थे। हालांकि दीनदयाल जी ने श्री गुरुजी के समक्ष राजनीति के प्रति अपनी वितृष्णा व्यक्त की थी। परंतु एक आदर्श स्वयंसेवक की भांति उन्होंने आज्ञा का शत-प्रतिशत पालन किया तथा देश की राजनीति में राष्ट्रप्रेम, न्याय तथा संघ विचार के आदर्श को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह वह कालखंड था जब देश पर शासन कर रही नेहरू सरकार अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि तथा साम्यवादी सोवियत व्यवस्था से अपनी निकटता प्रदर्शित करने हेतु ऐसे अनगिनत निर्णय ले रही थी जिनसे राष्ट्रहित पर कुठाराघात हो रहा था। संभवत: श्री नेहरू ने नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्ति का सुंदर सपना भी संजो रखा था ।
कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाना तथा नेहरू जी का शेख अब्दुल्ला प्रेम और अब्दुल्ला की अब्दुल्लाशाही महत्वाकांक्षा तथा उसकी पोषक धारा 370 विनाश काले, विपरीत बुद्धि दर्शा रही थी। साथ ही नेहरू जी की विदेश नीति, विदेश नीति न होते हुए शून्य नीति बन गई थी। कश्मीर आंदोलन में कूदे भारतीय जनसंघ ने स्वतंत्रता पश्चात के प्रथम बलिदानी योद्धा के रूप में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की आहूति दी। अब भारतीय जनसंघ का पूरा भार दीनदयाल जी के युवा कंधों पर था ।
दीनदयाल जी के नेतृत्व में अपने राष्ट्रवादी तथा समाजमैत्री चरित्र के चलते भारतीय जनसंघ का रेखाचित्र प्रत्येक चुनाव में वृद्धि दर्शा कर लोकप्रियता का प्रमाण प्रकाशित कर रहा था।
दीनदयाल जी कार्यकर्ताओं के राजनैतिक चरित्र के निर्माण को सदैव राजनैतिक निर्माण के ऊपर रखते थे तथा इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उन्होने 1963 में तीन संसदीय सीटों पर हुए उप चुनाव में प्रदर्शित किया, जिसमें वे स्वयं जौनपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी थे और जब कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारा चुनावी जीत हेतु राजपूत जातिवाद पर कार्य करना शुरू किया गया, तब कुछ जनसंघ कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण वोटों के ध्रूवीकरण की योजना बनाई (क्योंकि दीनदयाल जी ब्राह्मण थे), तब दीनदयाल जी ने स्पष्ट शब्दों में कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि यदि जातिवाद को आधार बनाया गया तो वे चुनाव से अपना नाम वापस ले लेंगे (क्योंकि दीनदयाल जी के समक्ष नैतिकता चुनावी जीत-हार से महत्वपूर्ण थी) । हालांकि वे जौनपुर से चुनाव हार गए पर नैतिकता जीत गई।
राष्ट्रहित एवं राष्ट्रवाद से समझौता न करना दीनदयाल जी के चरित्र का अभिन्न अंग था, जिसे उन्होंने कश्मीर आंदोलन, गोवा मुक्ति आंदोलन, बेरुबाड़ी हस्तांतरण, नेहरू-नून समझौता, भारत-पाकिस्तान युद्ध, भारत-चीन युद्ध के समय अपने कृत्यों से सिद्ध किया।
राष्ट्रीय अखंडता के प्रति दीनदयाल जी के विचार दलगत राजनीति से परे थे। 12 अप्रैल, 1964 को पं. दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ. राममनोहर लोहिया के भारत-पाकिस्तान महासंघ के विचार को व्यक्त करने वाला संयुक्त वक्तव्य इसी का उदाहरण है। यह भारत-पाकिस्तान महासंघ हमारे अखंड भारत के लक्ष्य से परे नहीं है। यह दीनदयाल जी की नैतिकता ही थी, जो विपरीत विचारधारा वाले दलों को भी उनके संग राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ देती थी। वे जीवन के अंतिम क्षणों तक अपने इसी चरित्र का प्रदर्शन करते रहे। 29, 30 और 31 दिसंबर, 1967 को हुए कालीकट अधिवेशन में देश के मुख्य विपक्षी दल, भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को दीनदयाल जी ने अपनी इच्छा के विरुद्ध, संगठन हित में एक सामान्य कार्यकर्ता की भाँति स्वीकार किया।
11 फरवरी, 1968 की अशुभ रात्रि ने भारत से अपने युगपुरुष पं. दीनदयाल को हत्या कर छीन लिया।
दीनदयाल जी का जीवन डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के उन शब्दों को शत-प्रतिशत सिद्ध करता है, ''मुझे ऐसे दो दीनदयाल और दे दीजिए, मैं सारे देश का राजनैतिक नक्शा बदल दूंगा।''
पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर श्रद्धांजलि।

बि जे पी, सिक्किम।

Narendra Modi on X 18/09/2023

PM Modiji in Yesobhoomi at Dwarka.

Narendra Modi on X पीएम विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग का यह दिन मेरे लिए अविस्मरणीय है।

Narendra Modi on X 18/09/2023

PM Modiji today at Delhi before special Session of parliament to the nation.

Narendra Modi on X My remarks at the start of Special Session of Parliament. https://t.co/z6ZGoxOqCW

17/09/2023

PM Biswakarma yojana a gift to all artisans of nation

Photos from BJP Sikkim's post 17/09/2023

Today at Gangtok

17/09/2023

भगवान विश्वकर्माजीको कृपा अनि आशीर्वाद सबै सबैमा रहोस।

Photos from Dr. Raju Giri's post 17/09/2023

आधर्णिय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,
जन्मदिनको उपलक्ष्यमा हार्दिक शुभकामना

Photos from BJP Sikkim's post 16/09/2023

Today at west pendam constituency Bjp sikkim team and public

15/09/2023

Dr. Subhas Sarkar Hon'ble Union Minister of State for Education is arriving in Pakyong on 15th September, 2023 for 3 days Loksabha Pravash in Sikkim.
DR Thapa Dr. Raju Giri Dilip Jaiswal Bharatiya Janata Party (BJP) Narendra Kumar S***a

05/09/2023

सम्पूर्ण गुरूवरहरूमा नमन

Dr Harsh Vardhan on X 04/09/2023

Listen and understand what actually they want to focus on?

Dr Harsh Vardhan on X आखिर क्यों ना घमंडिया गठबंधन को सनातन संस्कृति और हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा दुश्मन समझा जाए ?

Dr Harsh Vardhan on X 04/09/2023

आफै बुझ्नुपर्छ यी नेताहरूको मनसाय, देशको भविष्य कता लाँदैछन यीनिहरू.......

Dr Harsh Vardhan on X आखिर क्यों ना घमंडिया गठबंधन को सनातन संस्कृति और हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा दुश्मन समझा जाए ?

Videos (show all)

BJP Sikkim Public Meeting, at Kisaan Bazar, Namchi, Sikkim.
BJP Sikkim Video Release
Hon'ble Union Minister Shri Amit Shah Ji in Sikkim
Hon'ble Home Minister Shri Amit Shah Ji in Sikkim
REGIONAL VERSION OF PM'S MANN KI BAAT
BJP Sikkim Video

Telephone

Website