Manindra Jain
I am Manindra Jain, a passionate film producer and social activist dedicated to creating meaningful change within the Jain community. Jain Ratna
2. Dr. A.P.J.
With a deep-rooted commitment to both the arts and social causes, I strive to use my
platform to shed light on important issues and drive positive transformations. Join me on this journey as we work towards creating a more inclusive and compassionate society. Together, we can celebrate our heritage, amplify our voices, and make a lasting impact on the world around us. Let's inspire change and
em
अखिल भारतवर्षीय शास्त्री परिषद का प्रशिक्षण शिविर, चुनाव एवं सम्मान समारोह गणिनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में केशवराय पाटन में हुए अधिवेशन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर देश के विद्वानों को प्रशस्ति पत्र तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई प्रेषित की। वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने हेतु जैन धर्म की मूल शिक्षाओं का प्रसार आवश्यक है।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. श्रेयांश जी तथा क्षेत्रीय विधायक व जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
, A significant principle of Jainism, which believes that reality is multifaceted and complex, hence no one viewpoint can fully convey the whole truth.
सऊदी अरब में मुस्लिम वर्ल्ड लीग के अध्यक्ष एवं क्राउन प्रिंस के सलाहकार मोहम्मद अब्दुल करीम अलीशा जी से उनके पैलेस में मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल के कारण भारत और सऊदी अरब के बीच में मजबूत हो रहे संबंधों पर चर्चा की।
तदोपरांत दुबई में ताज होटल में सऊदी अरब के किंग के भाई शेख नहयान बिन मबारक अल-नहयान जी के साथ अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुआ। इस दौरान पर अरब और एशिया के देशों के बीच में संबंध बढ़ाने के लिए मुझे सम्मानित किए जाने हेतु हृदय से आभार।
कार्यक्रम में श्री नितिन जी Dy Consulate General of india in Dubai, श्री विवेक ओबेरॉय जी ( बॉलीवुड एक्टर) , GBS के चेयरमैन श्री चन्द शेखर जी, डॉ देव सोलंकी जी समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
इस दौरान मैंने डॉ. सहित्य चतुर्वेदी FCA अजमल ग्रुप को एशियन अरब चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का जोनल डायरेक्टर अप्वॉइंट किया तथा उन्हें जीसीसी कंट्रीज में रीजनल डायरेक्टर्स अप्वॉइंट करने की अथॉरिटी का पत्र प्रदान किया
Vivek Anand Oberoi
Mohammed Al-Issa محمد العيسى
11 मई को मेरे जन्म दिवस 'जीव दया दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने पधारे हमारे देश के सभी धर्मों के प्रमुख धर्म गुरुओं का आभार, धन्यवाद। मैं आप सभी का आभारी हूं। इस कार्यक्रम में महान गीत कार संगीतकार स्व. श्री रविंद्र जैन जी के गाए हुए राम, कृष्ण व भगवान महावीर के भजनों तथा कुछ फिल्मों के भजन गीतों को गाकर श्री दीपक रूपक जैन तथा वृंदावन से पधारे श्री महेश जी के ग्रुप ने चार चांद लगा दिए।
आचार्य श्री गोस्वामी सुशील जी, प्रमुख इमाम साहब डॉक्टर उमर अहमद इलियासी जी, पीठाधीश्वर श्री विशाला नन्द जी, स्वामी संपूर्णानंद,आचार्य श्री शैलेष जी, कल्की धाम के पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी, बच्चों में वैदिक चेतना और संस्कार देने बाले श्री भाई जी, फादर एम डी थॉमस जू, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भाई श्री परमजीत चंडोक जी, प्रमुख जैन धर्माचार्य मुनि विवेक जी, बौद्ध धर्म गुरु श्री यशवी तथा यहूदी संप्रदाय से श्री इस्साक मालेकर जी ने आशीर्वाद दिया। आयोजन में चिड़िया, कबूतरों और तोतों को मणीन्द्र जी व सभी धर्मगुरुओं ने पिंजरों से मुक्त कर जीव दया का बहुत बड़ा संदेश दिया।
सभी परिवारजनों, श्री विपिन गुप्ता जी वेंकटेश, उद्दीप्त, शिखा, प्रिया, आराध्या ने कार्यक्रम को खूबसूरती से संवारा तथा मेरे देश भर से आए मित्रगणों का आभार प्रकट करता हूं जिनके आने से मुझको बहुत ही ऊर्जा मिलती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी की शुभकामनाओं से मैं देश, समाज व धर्म के लिए और भी अधिक अच्छे से कार्य कर पाऊंगा।
जीव दया दिवस विश्व व्यापी हो इसी भावना के साथ पुनः सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!
जय श्री राम, जय जिनेंद्र
आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर आस्था कुंज पार्क, मां कालका के परिसर में गो माता, पक्षी, चींटी सभी को दाना पानी चारा देकर जीव दया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए।
आपके उत्साहवर्धन व आशीर्वचनों के लिए भार, धन्यवाद। आपसे एक विनम्र आग्रह है कि कल 11 मई को मेरे जन्मदिवस के अवसर पर प्राणीमात्र की सेवा के लिए आप भी जल, थल एवं नभ के प्राणीयों के लिए भोजन (दाना-पानी,चारा,फल आदि) की व्यवस्था करेंगे तो मुझे बेहद प्रसन्नता होगी।
आपके प्रेरणादायक कविता के लिए आभार, धन्यवाद। आपसे विनम्र आग्रह है कि 11 मई को मेरे जन्मदिन जीव दया दिवस के अवसर पर आप भी जल, थल एवं नभ के प्राणीयों के लिए भोजन (दाना-पानी,चारा,फल आदि) की व्यवस्था करें।
हर साल 11 मई को मैं आपना जन्मदिवस जीव दया दिवस के रूप में मनाता हूं। इस अवसर पर देशभर में फैले हुए मेरे आत्मीय जन इस दिन जल, थल एवं नभ के प्राणीयों के लिए भोजन (दाना-पानी,चारा,फल आदि) की व्यवस्था करते हैं। आप सभी इस दिन अवश्य रूप से प्राणीमात्र (जीव-जंतु) के लिए समर्पित करें तो मुझे बेहद प्रसन्नता होगी।
सौभाग्य व समृद्धि के पावन पर्व अक्षय तृतीया की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भगवान श्री विष्णु और मां लक्ष्मी आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें, यही मेरी प्रार्थना है।
#अक्षय_तृतीया
हर साल 11 मई को मैं आपना जन्मदिन जीव दया दिवस के रूप में मनाता हूं। इस अवसर पर देशभर में फैले हुए मेरे आत्मीय जन इस दिन जल, थल एवं नभ के प्राणीयों के लिए भोजन (दाना-पानी, चारा, फल आदि) की व्यवस्था करते हैं। आप भी इस दिन अवश्य रूप से प्राणीमात्र (जीव-जंतु) के लिए समर्पित करें तो मुझको बहुत ही प्रसन्नता होगी।
इस अवसर पर परिवारजनों ने भजन संध्या व प्रसाद भोजन का कार्यक्रम रखा है। आप सभी इस आयोजन में अवश्य पधारें, आप सभी के आशीर्वाद व शुभकामानाओं का इंतजार रहेगा।
The concept of Syadvada in Jain philosophy acknowledges the relativity of truth, emphasizing that perspectives may vary based on viewpoints.
The Jain concept of "Leshya" classifies emotions and mental states into various color categories, symbolizing their impact on spiritual progress.
सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह की प्रतिमूर्ति, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
उनकी शिक्षाएं एवं विचार, सभ्य, समतामूलक तथा मानवतावादी समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
प्रिय मतदाताओं
भारतीय मतदाता संगठन के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप मतदान अवश्य करें। आप भारत के भाग्य विधाता हैं, आपका एक वोट देश का भविष्य तय करेगा।अतः लोकतंत्र के इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा अपना योगदान दें व सच्चे, अच्छे और संघर्षशील प्रतिनिधि को चुनें जो संसद में आपकी आवाज़ बन सकें।
भारतवर्ष के कण-कण में बसी मर्यादा, वीरता, शील, करुणा और सदाचार के मूर्तिमान स्वरूप, सूर्यवंश के सबसे प्रतापी सम्राट प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के जन्मोत्सव की कोटिशः शुभकामनाएं।
द्वेष, दुर्भावना और बुराइयों का इस होली में दहन करके हम सभी का जीवन मंगलमय बने, ऐसी कामना है।
आप सभी को होली की शुभकामनाएं।
भारत की चेतना के आधार प्रभु श्रीराम पर आधारित रामायण गाथा का आयोजन रविंद्र जैन अकादमी द्वारा किया जा रहा है, मशहूर अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी जी द्वारा जिसकी प्रस्तुति की जाएगी।
आप सभी गणमान्यजन इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
दिनांक- 1 मार्च, 2024
समय- शाम 6.45 बजे
स्थान- श्री सनमुखानंद चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती ऑडिटोरियम, सायन (पूर्व), मुंबई।
दादू को सादर नमन...
आज देश के महान महान गीतकार, संगीतकार, गायक पद्मश्री रविंद्र जैन जी की जयंती है।
ऐसा कोई दिन, ऐसे कोई तीज त्योहार नहीं है जब हमें उनके गाए गए भजन नहीं सुनाई देते। उन्होंने श्री रामायण में अपने स्वर देकर रामायण को जीवांत कर दिया। देश के करोड़ों राम भक्तों के साथ आज पूज्य दादू जी का श्री राम मंदिर निर्माण का स्वप्न भी साकार हो चुका है।
कला के महान साधक आदरणीय बड़े भाई रविंद्र जैन जी भले ही आज हमारे बीच भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हैं। मगर वे अपने भजनों व संगीत के माध्यम से आज भी हमारे बीच ही हैं। आपकी कला साधना व सेवा संगीत जगत के लिए प्रेरणा का पुंज है।
आप सदैव हम सभी के लिए स्मरणीय रहेंगे।
Jainism's influence can be seen in India's history, art, and culture, shaping the nation's spiritual landscape. 🇮🇳✨
शब्द, विचार व कर्म की पवित्रता व्यक्ति, समाज और संस्कृति में समर्पण व श्रेष्ठता के गुणों का संचार करते हैं।
आचार्य जी का संपूर्ण जीवन हमारे आध्यात्मिक परंपरा में सदैव आदर्श बनकर उपस्थित रहेगा। उनकी उपस्थिति समग्र वातावरण को सकारात्मकता व दिव्यता से परिपूर्ण कर देता था।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के स्मरण व सानिध्य पर 'दैनिक जागरण' समाचार पत्र' में प्रकाशित यह लेख अवश्य पढ़ें।
जय जिनेंद्र, जय महावीर, जय आचार्य श्री विद्यासागर जी
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा। पिछले वर्ष उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी। जब आचार्य श्री ने मुझे अपने आशीष स्वरूप हथकरघा से बना जैकेट प्रदान किया था।
आपका त्याग, तप, तपस्या, गौशाला के लिए किए गए कार्य और इंडिया को भारत बनाने के संकल्प से हम सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। हम कभी भी संत श्री के ऋणों से उऋण नहीं हो पाएंगे।
श्री दिगंबर जैन महासमिति यह प्रार्थना करती है कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज सिद्ध शीला पर शीघ्र ही पहुंचेंगे।
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी के श्री चरणों में बारंबार प्रणाम।
'एक शाम दादू के नाम' समाचारपत्रों में...
होटल EROS दिल्ली में सम्पन्न हुए GCC AWARD 2024 कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस आयोजन में बहरीन के एंबेसडर, क्यूबा के एंबेसडर, Chad कंट्रीज के एंबेसडर, भारत के कई राजदूत तथा देशभर से आए बिजनेसमैन ने शामिल रहे।
भारत ने व्यापार के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। आने वाले समय में भारत और जीसीसी कंट्रीज (FTA/CEPA) agreement का उपयोग करके भारतीय व्यापार को और आगे बढ़ाया जा सकता है। इससे भारत व GCC देशों के बिजनेसमैनों को भी लाभ मिल सकता है।
Aparigraha, the principle of non-possessiveness, encourages detachment from material possessions and desires.
Jain cosmology envisions the universe as uncreated and infinite, with cycles of creation and destruction. ♾️
Mahavira's teachings inspired many notable figures, including Mahatma Gandhi, who embraced non-violence as a means of social change. 🕊️
Jain ethics extend to business practices, with principles of honesty and fair trade highly valued.
Jains follow a lunar calendar, observing holy days, fasts, and festivals throughout the year.
Many congratulations to BJP's founding member Shri Lal Krishna Advani for receiving the Bharat Ratna for his contribution to India's development.
#लालकृष्ण_आडवाणी
Jains believe in six dravyas (substances) that make up reality: jiva (soul), ajiva (non-soul), space, time, medium of motion, and medium of rest.