Bjym jashpur
political party in Jashpur Nagar
शेर की दहाड़ है जनता की पुकार है भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर
समस्त हिंदू समाज एक होकर जाग जाए नहीं तो कल जो जशपुर मे घटना हुई है वह किसी के घर में भी हो सकती है अपने बच्चे और बच्चियों को हिंदुत्व की शिक्षा दें।।
वह शेर जो कभी नहीं झुका आज हमने जसपुर का एक हीरा रखो दिया विनम्र श्रद्धांजलि बाबा।।
वह शेर जो कभी नहीं झुका आज हमने जसपुर का एक हीरा खो दिया विनम्र श्रद्धांजलि बाबा।।
छत्तीसगढ़ सरकार के पास ऐसी कोई भी योजना नहीं है जिससे जशपुर को विकास हो सके तमाम कांग्रेसी यह बताएं एक भी जशपुर में कोई बड़ा काम हुआ हो तो पिछले 3 वर्षों में।।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जशपुर जिला प्रभारी आदरणीय नितिन भैया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
काका बाबा दोनों रन बनाने के चक्कर में है रायपुर से दिल्ली और दिल्ली से रायपुर और मैदान बना रखे हैं राज्य को
शहर मंडल अध्यक्ष जशपुर राहुल गुप्ता जी के जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
भ्रष्ट सरकार
*वैक्सीन का पता नहीं रोड से ही गायब हो जा रहे हैं।।
* अधिकारी पटवारियों से कबूतर मंगवा रहे हैं कार्रवाई करने के बजाय उनका प्रमोशन किया जा रहा है ।।
*सूरजपुर में युवाओं पर डंडे बरसाए जा रहे हैं।।
*छत्तीसगढ़ में युवाओं के साथ हो क्या रहा है।।
(भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर)
भ्रष्ट कांग्रेस सरकार
इस वर्ष 5 जनवरी को मोदी सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों के 162 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने और 7 वर्षों तक इन प्लांट्स के संचालन और मेंटेनेंस के लिए पीएम केयर फंड से 202 करोड़ रुपये जारी किए.
इन ऑक्सीजन प्लांट्स के इंस्टालेशन के लिए 1 महीने का समय पर्याप्त माना जाता है. असम को ऐसे 8 प्लांट्स मिले थे, चुनावी सरगर्मियों के बावजूद ये आठों प्लांट वहां ऑपरेशनल हैं आज.
ऑक्सीजन के लिए आर्तनाद कर रहे दिल्ली को भी ऐसे 8 प्लांट मिले थे. गृहराज्य छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भी केंद्रीय फंड्स आबंटित किया गया था,जिसमें मेरा गृहजिला जशपुर भी शामिल था.
पर इन दोनों राज्यों ने इस दिशा में कदम बढ़ाने की बजाय केंद्र सरकार को कोसने और टीवी पर अपने-अपने मॉडल्स का बखान करने में ही अपना सारा समय और फंड्स व्यर्थ कर दिया.
तब भूपेश बघेल ने तो गृहराज्य में बढ़ते कोरोना आंकड़ों और नक्सली हमले को भी नजरअंदाज करते हुए असम में बदरुद्दीन अजमल के चुनावी अभियान के संचालन को प्राथमिकता देना ज्यादा मुनासिब समझा..
खुद को #नायक बताने वाले जनप्रतिनिधि जब जनता को भाग्यभरोसे छोड़कर अपने बिल में दुबक कर बैठे हुए थे,
उस वक्त समाज को #पुरुषार्थ शब्द के सही मायने से परिचित करा रही थी एक महिला जनप्रतिनिधि..
गृह जिले जशपुर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए आज रायगढ़ सांसद #गोमती_साय जी ने जिला मुख्यालय में स्थित कोविड केयर सेंटर को 30 ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया.
आने वाले समय में लोगों की प्राणरक्षा के मद्देनजर ऑक्सीजन की लोकलन स्तर पर उपलब्धता बेहद अहम साबित होने वाली है.
उम्मीद है कि बघेल जैसे राजनैतिक गिद्ध मृत्युभोज का मेन्यू बनाने की बजाय, रायगढ़ सांसद #गोमती_साय की तरह संवेदनशील होने का परिचय दे पाएंगे इस मर्तबा..
#हमारी_सांसद_हमारा_अभिमानआदरणीय गोमती साए जी के द्वारा जशपुर हॉस्पिटल को 30 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा का बहोत बहोत आभार
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अमित साहू जी को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाइयां