Amrit Model Sr. Sec. School

Amrit Model Sr. Sec. School

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Amrit Model Sr. Sec. School, Education, St. no. 2 sunder nagri, .

03/07/2023

*The importance of Guru*

"Guru and God both appear before me.
To whom should I prostrate?
I bow before Guru who introduced God to me"
~ Kabir

When Swami Vivekananda first visited Ramakrishna Paramahamsa he asked ‘I have read the Bhagavad Gita and other scriptures several times, I lecture and give discourses on the Gita and Ramayana. Do I still need harbor of a saint; do I still need a guru?’

Ramakrishna didn't reply to Vivekananda's question. After a few days Ramakrishna called upon Vivekananda and handed him a parcel to be delivered at a nearby village a few hours away by the sea route. Early morning the boat and sailor would be ready and all he needed to do was to go to the village and deliver the parcel to the designated person.

Vivekananda agreed and decided to start early. He found the boat and the sailor ready to put out to sea. Suddenly, upon sitting in the boat, Vivekananda realized that he didn't know the road to the village. He inquired of the sailor who had no clue, either. Vivekananda decided to go back to his guru to ask him the shortest way to the village.

Upon this Ramakrishna said, ‘Narendra, this is my reply to the question you asked me when we met the first time: Today, you have the medium (the boat), you have the resource (the sailor), you have the road (the sea), you know what to do (deliver the parcel) and you also know where to go but you don't know the way. Likewise you have read all the scriptures, and you can conduct wonderful discourses on them.

However, to realize the wisdom of scriptures one needs a guru, someone who has already traversed that path so that he can guide you through the journey and encourage you to not give up.’
On this day of Guru Purnima, we salute our Gurus & teachers and proclaim,
*Everyone is my teacher.*

Some I seek.
Some I subconsciously attract.
Often I learn simply by observing others.
Some may be completely unaware that I'm learning from them, yet I bow deeply in gratitude.

Thank You To All My Guru's For Enlightening Me & Making Me The Person I Am Today!

🙏🏼Happy Guru Purnima🙏🏼

Keep learning & Stay blessed forever.

03/04/2023
23/03/2023

Amrit Model Sr. Sec. School Education

17/03/2023

School results 2022-23

09/05/2022

अमृत मॉडल स्कूल , अबोहर का पांचवी कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
दिनांक 7 मई ,2022 को अमृत मॉडल स्कूल,अबोहर की पांचवी कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा घोषित किया गया ।अत्यंत प्रसन्नता का विषय तो यह रहा कि सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए |प्रथम रहने वाली छात्रा मनजोत कौर सुपुत्री श्री हरसिमरन सिंह ने 482/500 अंक लिए। द्वितीय स्थान पर प्रभजोत कौर पुत्री श्री दिलबाग सिंह व खुशी सुपुत्री श्री धीरज भटेजा ने479/500 अंक लिए । तृतीय स्थान पर यशिका रानी सुपुत्री श्री प्रवीण कुमार 478/500 अंक लेकर रही | विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्यामली कालड़ा सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी|

Photos from Amrit Model Sr. Sec. School's post 07/05/2022

*अमृत मॉडल स्कूल में मनाया गया मातृ* *दिवस बड़ी धूमधाम से*

अमृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अबोहर के प्राइमरी विभाग में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।मैडम रिचा व पूजा मैडम ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को जानकारी दी व इस दिन का महत्व बताया। बच्चों ने गीत व कविताएं प्रस्तुत की ।बच्चों ने मातृ दिवस पर पेंटिंग बनाकर माता के विभिन्न रूप दर्शाए। TAP THE SHOE व करैक्टर प्ले प्रतियोगिता करवाई गई। TAP THE SHOE में जैसमीन कंबोज (K.G.1 )राजवीर (k.G.2 )नवलीन कक्षा पहली दमनप्रीत कौर कक्षा दूसरी ,प्रथम स्थान पर रहे। तेजवीर( k.G.2) ,नवनीत कौर(K.G.1), जैस्मीन दूसरी कक्षा हरमनप्रीत कक्षा पहली से द्वितीय स्थान पर रहे । प्रीचा (K.G.2), रैंची (K.G.1)लावण्या फर्स्ट क्लास,नव सीरत 2nd क्लास तृतीय स्थान पर रहे। कैरेक्टर प्ले में प्रथम स्थान पर शुभ जीत 5th सन, हार्दिक 4thगोल्ड ,मुक्ता 4th सिल्वर ,मनीषा और मन्नत 3rd, प्रथम स्थान पर रहे ।द्वितीय स्थान पर हितेश 5th earth,अमनप्रीत 5th sun, सुखमन 4th सिल्वर, संयम और सतगुरु कक्षा तीसरी से रहे। तृतीय स्थान पर अर्श प्रीत 5th सन, प्रहलाद 5th sun सिद्धार्थ 4th गोल्ड और समर प्रीत 3rd रहे। प्राइमरी विभाग की प्राचार्य श्रीमती श्यामली कालड़ा ने सभी बच्चों को मातृ दिवस की महत्ता बताई और विजित प्रतियोगियों को बहुत-बहुत बधाई दी व स्कूल में करवाई जा रही सभी एक्टिविटीज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया

25/04/2022

************************************
*आज अमृत स्कूल में DRAWING & PAINTING ACTIVITY का आयोजन किया गया।*
************************************
🎨🖌️🎨🖌️🎨🖌️🎨🖌️🎨🖌️🎨

अबोहर। आज शनिवार को अमृत मॉडल स्कूल में ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।इस कंपटीशन में निर्णायिका की भूमिका स्कूल की प्रिंसिपल श्यामली कालड़ा( प्राइमरी विभाग) ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुगम छठी कक्षा, नक्श सातवीं कक्षा, प्रियंका आठवीं कक्षा, कनिका दसवीं कक्षा, वंश 12वी बारहवीं कक्षा का रहा। दूसरा स्थान प्रिंस छठी कक्षा, दृष्टि सातवीं कक्षा, हरजोत आठवीं कक्षा, कविता दसवीं कक्षा का रहा। तीसरा स्थान रिया सातवीं कक्षा, युवराज आठवीं कक्षा, कोमल रानी आठवीं कक्षा का रहा। स्कूल के प्रिंसिपल सुनीत कालड़ा( हाई विभाग)ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी। in

Photos from Amrit Model Sr. Sec. School's post 17/04/2022
Photos from Amrit Model Sr. Sec. School's post 15/04/2022

************************************
*आज अमृत आंगन में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी का पर्व।*
************************************

अबोहर :- आज अमृत स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी का पर्व,मंच का संचालन पूनम कालड़ा मैडम ने किया और सोनम खेड़ा मैडम द्वारा इस पर्व के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत सातवीं की छात्रा महक द्वारा की गई।प्राइमरी विभाग के बच्चों ने म्यूजिक पर एरोबिक्स की प्रस्तुति दी।12वीं कक्षा की छात्राओं ने पंजाबी गाने पर डांस कर के सभी बच्चों का मनोरंजन किया।छठी कक्षा की पायल ने अपनी मधुर आवाज में गीत पेश किया।महक के गीत ने तो धूम मचा दी।आखिर में शरण एंड डांस पार्टी के ग्रुप डांस ने इस पर्व पर चार चांद लगा दिए।स्कूल के प्रिंसिपल सुनीत कालड़ा व श्यामली कालड़ा ने सभी बच्चों को सैटिफिकेट व मेडल देकर उनको व उनके अभिभावकों को बधाई दी और हाई विभाग के अध्यापक सुकेश मैम,प्रीति मैम,नीतू मैम व प्राइमरी विभाग के मैम ईमानजीत मैम व पूजा मैम का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने डांस व गीत की तैयारी करवाई।

Videos (show all)