सैनिकों की धरती हरियाणा
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सैनिकों की धरती हरियाणा, Social service, .
जय हिन्द दोस्तो 🙏
चरखी दादरी जिले के गांव बास (अचिना) के 24 वर्षीय जवान भुपेन्द्र जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। भारत माँ की रक्षा में बहादुर बेटे ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। शहीद जवान को हम सब की ओर से श्रद्धांजलि और परिवार के प्रति संवेदनाएँ भेंट करता हूँ।
कल केरल के #कोझिकोड में हुई ह्रदयविदारक विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं प्रभु से घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
#अक्षय कादियान गाँव दुबलधन का वीर सपूत व बहादुर परिवार का बहादुर बच्चा था उसके शहीद होने की खबर
भगवान से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे व पुरे परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे
ॐ शान्ति ॐ
जय हिन्द
जम्मू-कश्मीर सीमा पर ड्यूटी पर तैनात टोहाना खण्ड के गांव समैन से बीएसएफ के हैड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश जी शहीद हो गए। कल गांव समैन में होगा राजकीय सम्मान के साथ दाह-संस्कार।
वीर सपूत की शहादत को शत शत नमन। मां भारती की सेवा में आपके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा। जय हिंद
जम्मू-कश्मीर के हंदवाङा में CRPF टीम पर आज फिर आतंकियों का हमला 😠😠
मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए...🙏😥😥
वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
बच रहो इस बिमारी से ।
नमन
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में देश के 17 वीर जवानों के शहीद और कई जवानों के घायल होने की खबर से बहुत पीड़ा हुई।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
कोटि कोटि श्रद्धांजलि।
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्.....
माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर कल 22 तारीख को जनता कर्फ्यू का पालन करें । सुबह 7:00 से रात्रि 9:00 बजे तक अपने घर पर रहे ।। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए ।।
Sweet doll
अपील🙏
आप सभी हरियाणा वासियों से अनुरोध है कि दिल्ली व U.P के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, नजीबाबाद आदि शहरों से भारी संख्या मुस्लिम migrate कर हरियाणा की मार्किट वाली जगह शहरों में shift हो रहे हैं । कृपया 2000, 2500 रुपयों के लालच के लिए इन्हें किराए पर मकान व दुकान न दें ।हम सब ऐसा कर अपने बच्चों का भविष्य मुसीबत मे बिलकुल ना डालें।शाहीन बाग की स्थिति यहाँ भी बन जाएगी ! इनकी नजर कहीं और है । एकमात्र समाधान किराए पर मकान और दुकान न देना ।
शेयर करो भाई सभी हरियाणा वासियों को
हमारी बहन बेटियों पर व धन पर जमीन पर इनकी नजर है।
रोजगार ना होने की वजह से हमारे भाई जब पलायन कर रहे है तो इनके लिए रोजगार कहाँ से आया ?
सलाम