मेरा देश हमारे गांव

मेरा देश हमारे गांव

भारत गांवों में बसता है , गांव देश की प?

जानिये घर से जाते-आते मात्र 8 सैकेण्ड में करेंगे ऐसा , तो मिलेंगे क्रांतिकारी सुखद परिणाम..... 30/10/2023

https://yt.openinapp.co/77ilw

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
Subscribe the Channel
कामधेनु सूत्र !
👍 *जैसा आप चाहते हैं , होने लगेगा वैसा : जब घर से आते-जाते मात्र 8 सैकेण्ड करेंगे ऐसा !*

👍 *SUBSCRIBE*


👍 *Like*

&

👍 *Share*

जानिये घर से जाते-आते मात्र 8 सैकेण्ड में करेंगे ऐसा , तो मिलेंगे क्रांतिकारी सुखद परिणाम..... Video from Yh

Rewari : mahrshi Valmiki jayanti shobhayatra । रेवाड़ी में महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की शोभायात्रा 29/10/2023

https://yt.openinapp.co/ffhqd

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment
👍 *रेवाड़ी में प्रकट हुए शंकर भगवान और जमकर किया तांडव नृत्य !*

जब निकली महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की भव्य शोभायात्रा !!!

Rewari : mahrshi Valmiki jayanti shobhayatra । रेवाड़ी में महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की शोभायात्रा Rewari : mahrshi Valmiki jayanti shobhayatra । रेवाड़ी में महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की शोभायात्रा की झलक । # Young Haryana ...

28/10/2023

*आज के राष्ट्रीय 'दैनिक रणघोष' में प्रकाशित न्यूज़*

👍 *हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था को गतिशील बनाए रखने के लिए जनहित में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव पर तुरंत रोक लगाने की जोरदार आवाज़ बुलंद*

👍 *आधे से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर जनहित में अब शिक्षकों के तबादले न करके, नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में किये जाने को लेकर छात्र- अभिभावक मंच ने सीएम व ईएम को लिखे स्मरण पत्र*

*इन दिनों शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से लाखों बच्चों की पढ़ाई में पहुंचेगी जबरदस्त बाधा, हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति होगी भंग*

👉 *बच्चों की पढ़ाई का वातावरण डिस्टर्ब न होने के लिए हरियाणा में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर वार्षिक परीक्षा परिणामों के तुरंत बाद नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर ही किए जाने की जोरदार उठी मांग*

👉 *अनेक शिक्षाविदों- अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने कहा कि आधा से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब जनरल टीचर ट्रांसफर चलाना विद्यार्थियों व शैक्षणिक हित में कतई नहीं !*


👉 *लोगों का कहना है कि नये टीचर के साथ तालमेल बिठाने में लगता है बच्चों को बहुत समय , इसलिए नये सत्र की शुरुआत में ही शिक्षकों के ट्रांसफर किये जाने का निर्णय होगा उचित*

👉 *नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 पर उठते अनेक गंभीर सवालों का निदान किया जाना भी जनहित में आवश्यक*

👉 *'ट्रासफर से पहले नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 में संशोधन करके अच्छे परीक्षा परिणाम का लाभ (अंक) शिक्षकों को भी दिया जाना न्यायसंगत'*

रेवाड़ी । कोरोना काल में पढ़ाई का भारी नुकसान झेल चुके हरियाणाभर के लाखों विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर अब दिन -रात कड़ी मेहनत करके विगत में हुए नुकसान की भरपाई के प्रयासों में जुटे हैं , मगर जनहित में बिना सोच -विचार किए शैक्षणिक सत्र का आधे से ज्यादा समय बीतने पर लिए जा रहे शिक्षकों के तबादले के फैसले से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का अंदेशा हो चला है । इस सिलसिले में हरियाणा प्रदेश के छात्र- अभिभावक मंच ने जनहित में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे स्मरण पत्रों में शिक्षकों के तबादले चालू शैक्षणिक सत्र के आधे से ज्यादा समय बीत जाने के इन दिनों में करने की बजाय कुछ समय उपरांत शुरू होने वाले नये शैक्षणिक सत्र में करने की जोरदार आवाज बुलंद की है । फिलहाल प्रदेश में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव का फैसला व्यापक जनहित में तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र- अभिभावक मंच के प्रांतीय समन्वयक भारत भूषण सहित अनेक विचारवान अभिभावकों का कहना है कि प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों का आधा से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत चुका है । स्कूलों में लाखों बच्चे और हजारों शिक्षक पढ़ाई के चालू गतिमान वातावरण में पढ़ाई करने -कराने में जुटे हैं । मगर यह समाचार पाकर उनमें अचानक खलबली मच गई है कि शिक्षा विभाग अब शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाएगा ,जो आगामी नवम्बर माह में सम्पन्न होगा । लोगों का कहना है कि इस समय ट्रांसफर ड्राइव चलाने से न केवल लाखों बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो सकता है , बल्कि शिक्षकों की इधर -उधर आवाजाही के कारण सुचारू रूप से चल रहे शिक्षा के माहौल में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न होगी । शैक्षणिक संस्थाओं का सामान्य वातावरण भी डिस्टर्ब होना भी स्वाभाविक है। इस दौरान बच्चों को पढ़ाने वाले हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी अधर में लटकी रहेगी जिससे वे अपना पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर केंद्रित नहीं कर पाएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे स्मरण पत्रों में अनेक विचारशील अभिभावकों , शिक्षाविदों व विद्यार्थियों ने शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव जनहित में अब न चलाकर लगभग 5 माह बाद आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही किए जाने का अनुरोध किया है ।
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे स्मरण पत्रों में छात्र-अभिभावक मंच के प्रांतीय समन्वयक भारत भूषण सहित श्रीमती आशा देवी, अभिषेक कुमार, रेणू कुमारी , युवराज , देवेंद्र सिंह, महेश कौशिक आदि ने कहा कि आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर बच्चों की पढ़ाई को संभावित भारी नुकसान पहुंचने की कीमत पर टीचर ट्रांसफर ड्राइव चलाना कतई जनहित में नहीं है ।
मिली जानकारी अनुसार पहली बार हरियाणा में वर्ष 2016 में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी लागू की गई थी । अब पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के स्थान पर कथित नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 लाई गई है ।लोगों का कहना है कि जनहित में इसके निर्माण के दौरान न तो इससे प्रभावित होने वाले प्रदेश में लोगों, शिक्षकों से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गईं और न ही विद्यार्थियों , अभिभावकों अथवा आम जनता से सुझाव लिए गए । जबकि जनकल्याणकारी राज्य में किसी भी नयी सार्वजनिक पॉलिसी का निर्माण करने के लिए व पुरानी पॉलिसी को दरकिनार करते समय संबंधित पक्षों से फीडबैक लेकर , सुझाव , आपत्तियां एवं प्रभावित होने वाले सभी लोगों एवं आम जनता की संतुष्टि का स्तर अधिकतम निर्धारित किया जाना आवश्यक बनता है । मगर पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को दरकिनार करने तथा अपनी मर्जी से नयी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 लाने के मामले में ऐसा ड्यू प्रोसेस दिखाई नहीं दिया है ।
लोगों का कहना है कि अति जल्दबाजी में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 को लागू करने से पहले व्यापक जनहित में इसके सभी पहलुओं, खासकर अनेक अस्पष्ट/आपत्तिजनक प्रावधानों के सिलसिले में आम जनता , अभिभावकों व शिक्षकों से सार्वजनिक तौर पर सुझाव ,आपत्तियां लेकर पुरानी पॉलिसी के स्थान पर इसकी आवश्यकता साबित करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो , तो इसे वाकई जनहितकारी पॉलिसी बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
👉 अच्छे परीक्षा परिणाम का शिक्षकों को भी मिले लाभ :
छात्र अभिभावक मंच के पदाधिकारियों , विचारवान लोगों सहित अनेक शिक्षाविदों का कहना है कि नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी -2023 में कड़ी मेहनत और समर्पित कार्य करके अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों , शिक्षिकाओं को कतई प्रोत्साहन देना प्रतीत नहीं हो रहा है । पुरानी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक शिक्षकों को दिए जाते थे, जबकि नयी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम के अंक संबंधित शिक्षकों को देने का प्रावधान समाप्त करके उसका लाभ केवल संस्था अध्यक्षों को दिया जाएगा , इससे शिक्षण संस्थाएं पुलिसिया कार्यप्रणाली आधारित संस्था में बदल सकती हैं और अच्छे शिक्षक बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने के प्रति अन्तर्मन से प्रोत्साहित नहीं हो पाएंगे । उन्होंने सुझाव दिया है कि अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक शिक्षकों के अलावा संस्था के अध्यक्षों को भी दिया जाना उचित होगा ।
अनेक विचारशील लोगों का कहना है कि शिक्षकों के तबादले सही नीतिगत आधार पर शैक्षणिक स्तर की शुरुआत में ही किये जाने चाहिए । हमेशा ध्यान इस बात पर रखा जाना चाहिए कि किसी भी प्रकार से शिक्षण संस्थानों की सुचारू गतिविधियां , खासकर बच्चों की पढ़ाई जरा भी बाधित न हो । अब यदि अक्टूबर- नवंबर के महीने में ट्रांसफर किए जाते हैं , तो न केवल प्रदेशभर के लाखों बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी , बल्कि हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी भंग होगी ।
स्मरण पत्रों में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से पूरी उम्मीद जताई गई है कि व्यापक जनहित में एवं बच्चों की चल रही पढ़ाई के वातावरण की लगातार गतिशीलता बनाए रखने के लिए और समय की अनावश्यक बर्बादी रोकने को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव का फैसला तुरंत वापस लेकर आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में करने का व्यवहारिक निर्णय लिया जाएगा , ताकि बच्चों की पढ़ाई का वर्तमान वातावरण लगातार गतिमान रह सके ।

रावण दहन से पूर्व रेवाड़ी में झांकी निकालते हुए श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर रामलीला के कलाकार #ra 24/10/2023

https://yt.openinapp.co/afww2

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment*


👍 *"रावण दहन से पूर्व रेवाड़ी में झांकी निकालते हुए श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर रामलीला के कलाकार*

रावण दहन से पूर्व रेवाड़ी में झांकी निकालते हुए श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर रामलीला के कलाकार #ra Video from Young Haryana

24/10/2023
Buri sangati ka asar aata jrur hai . चाहे लाख सावधानी बरतो , बुरी संगति का असर आता जरूर है ! 🌿#how 24/10/2023

https://yt.openinapp.co/bchd6

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment*



👍 *"चाहे लाख सावधानी बरतो,बुरी संगति का असर आता जरूर है !"* 🌞🌿
इसलिए बुरी संगत से दूर रहो : जया किशोरीजी

Buri sangati ka asar aata jrur hai . चाहे लाख सावधानी बरतो , बुरी संगति का असर आता जरूर है ! 🌿#how Buri sangati ka asar aata jrur hai .

24/10/2023

👍 *हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था को गतिशील बनाए रखने के लिए जनहित में जोरदार आवाज़ बुलंद*

👍 *आधे से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर जनहित में अब शिक्षकों के तबादले न करके, नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत (आगामी अप्रैल माह ) में किये जाने को लेकर छात्र- अभिभावक मंच ने सीएम व ईएम को लिखे स्मरण पत्र*

*अब शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से बच्चों की पढ़ाई में पहुंचेगी बाधा*

👉 *बच्चों की पढ़ाई का वातावरण डिस्टर्ब न होने के लिए हरियाणा में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर वार्षिक परीक्षा परिणामों के तुरंत बाद नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर ही किए जाने की जोरदार उठी मांग*

👉 *अनेक शिक्षाविदों- अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने कहा कि आधा से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब जनरल टीचर ट्रांसफर चलाना विद्यार्थियों व शैक्षणिक हित में कतई नहीं !*


👉 *अनेक लोगों का कहना है कि नये टीचर के साथ तालमेल बिठाने में लगता है बच्चों को बहुत समय , इसलिए नये सत्र की शुरुआत में ही ट्रांसफर किये जाने की पालिसी उचित*

👉 *नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 पर उठते अनेक गंभीर सवालों का निदान किया जाना भी जनहित में आवश्यक*

👉 *'ट्रासफर से पहले नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 में संशोधन करके अच्छे परीक्षा परिणाम का लाभ (अंक) शिक्षकों को भी दिया जाना न्यायसंगत'*

रेवाड़ी । कोरोना काल में पढ़ाई का भारी नुकसान झेल चुके हरियाणाभर के लाखों विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर अब दिन -रात कड़ी मेहनत करके विगत में हुए नुकसान की भरपाई के प्रयासों में जुटे हैं , मगर जनहित में बिना सोच -विचार किए शैक्षणिक सत्र का आधे से ज्यादा समय बीतने पर लिए जा रहे शिक्षकों के तबादले के फैसले से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का अंदेशा हो चला है । इस सिलसिले में हरियाणा प्रदेश के छात्र- अभिभावक मंच ने जनहित में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे स्मरण पत्रों में शिक्षकों के तबादले चालू शैक्षणिक सत्र के आधे से ज्यादा समय बीत जाने के इन दिनों में करने की बजाय जल्द शुरू होने वाले नये शैक्षणिक सत्र में करने की जोरदार आवाज बुलंद की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र- अभिभावक मंच के प्रांतीय समन्वयक भारत भूषण सहित अनेक विचारवान अभिभावकों का कहना है कि प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों का आधा से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत चुका है । स्कूलों में लाखों बच्चे और हजारों शिक्षक पढ़ाई के चालू गतिमान वातावरण में पढ़ाई करने -कराने में जुटे हैं । मगर यह समाचार पाकर उनमें अचानक खलबली मच गई है कि शिक्षा विभाग अब शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाएगा ,जो आगामी नवम्बर माह में सम्पन्न होगा । लोगों का कहना है कि इस समय ट्रांसफर ड्राइव चलाने से न केवल लाखों बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो सकता है , बल्कि शिक्षकों की इधर -उधर आवाजाही के कारण सुचारू रूप से चल रहे शिक्षा के माहौल में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न होगी । शैक्षणिक संस्थाओं का सामान्य वातावरण भी डिस्टर्ब होना भी स्वाभाविक है। इस दौरान बच्चों को पढ़ाने वाले हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी अधर में लटकी रहेगी जिससे वे अपना पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर केंद्रित नहीं कर पाएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे स्मरण पत्रों में अनेक विचारशील अभिभावकों , शिक्षाविदों व विद्यार्थियों ने शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव जनहित में अब न चलाकर लगभग 5 माह बाद आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही किए जाने का अनुरोध किया है ।
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे स्मरण पत्रों में छात्र-अभिभावक मंच के प्रांतीय समन्वयक भारत भूषण सहित श्रीमती आशा देवी, अभिषेक कुमार, रेणू कुमारी , युवराज , देवेंद्र सिंह, महेश कौशिक आदि ने कहा कि आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर बच्चों की पढ़ाई को संभावित भारी नुकसान पहुंचने की कीमत पर टीचर ट्रांसफर ड्राइव चलाना कतई जनहित में नहीं है ।
मिली जानकारी अनुसार पहली बार हरियाणा में वर्ष 2016 में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी लागू की गई थी । अब पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के स्थान पर कथित नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 लाई गई है ।लोगों का कहना है कि जनहित में इसके निर्माण के दौरान न तो इससे प्रभावित होने वाले प्रदेश में लोगों, शिक्षकों से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गईं और न ही विद्यार्थियों , अभिभावकों अथवा आम जनता से सुझाव लिए गए । जबकि जनकल्याणकारी राज्य में किसी भी नयी सार्वजनिक पॉलिसी का निर्माण करने के लिए व पुरानी पॉलिसी को दरकिनार करते समय संबंधित पक्षों से फीडबैक लेकर , सुझाव , आपत्तियां एवं प्रभावित होने वाले सभी लोगों एवं आम जनता की संतुष्टि का स्तर अधिकतम निर्धारित किया जाना आवश्यक बनता है । मगर पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को दरकिनार करने तथा अपनी मर्जी से नयी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 लाने के मामले में ऐसा ड्यू प्रोसेस दिखाई नहीं दिया है ।
लोगों का कहना है कि अति जल्दबाजी में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 को लागू करने से पहले व्यापक जनहित में इसके सभी पहलुओं, खासकर अनेक अस्पष्ट/आपत्तिजनक प्रावधानों के सिलसिले में आम जनता , अभिभावकों व शिक्षकों से सार्वजनिक तौर पर सुझाव ,आपत्तियां लेकर पुरानी पॉलिसी के स्थान पर इसकी आवश्यकता साबित करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो , तो इसे वाकई जनहितकारी पॉलिसी बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
👉 अच्छे परीक्षा परिणाम का शिक्षकों को भी मिले लाभ :
छात्र अभिभावक मंच के पदाधिकारियों , विचारवान लोगों सहित अनेक शिक्षाविदों का कहना है कि नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी -2023 में कड़ी मेहनत और समर्पित कार्य करके अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों , शिक्षिकाओं को कतई प्रोत्साहन देना प्रतीत नहीं हो रहा है । पुरानी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक शिक्षकों को दिए जाते थे, जबकि नयी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम के अंक संबंधित शिक्षकों को देने का प्रावधान समाप्त करके उसका लाभ केवल संस्था अध्यक्षों को दिया जाएगा , इससे शिक्षण संस्थाएं पुलिसिया कार्यप्रणाली आधारित संस्था में बदल सकती हैं और अच्छे शिक्षक बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने के प्रति अन्तर्मन से प्रोत्साहित नहीं हो पाएंगे । उन्होंने सुझाव दिया है कि अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक शिक्षकों के अलावा संस्था के अध्यक्षों को भी दिया जाना उचित होगा ।
अनेक विचारशील लोगों का कहना है कि शिक्षकों के तबादले सही नीतिगत आधार पर शैक्षणिक स्तर की शुरुआत में ही किये जाने चाहिए । हमेशा ध्यान इस बात पर रखा जाना चाहिए कि किसी भी प्रकार से शिक्षण संस्थानों की सुचारू गतिविधियां , खासकर बच्चों की पढ़ाई जरा भी बाधित न हो । अब यदि अक्टूबर- नवंबर के महीने में ट्रांसफर किए जाते हैं , तो न केवल प्रदेशभर के लाखों बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी , बल्कि हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी भंग होगी ।
स्मरण पत्रों में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से पूरी उम्मीद जताई गई है कि व्यापक जनहित में एवं बच्चों की चल रही पढ़ाई के वातावरण की लगातार गतिशीलता बनाए रखने के लिए और समय की अनावश्यक बर्बादी रोकने को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव का फैसला तुरंत वापस लेकर आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में करने का व्यवहारिक निर्णय लिया जाएगा , ताकि बच्चों की पढ़ाई का वर्तमान वातावरण लगातार गतिमान रह सके ।

Paropkar ki Jad sada Hari । क्यों कहते हैं कि परोपकार की जड़ सदा हरी ! #motivation #welfare #how 24/10/2023

https://yt.openinapp.co/org6x

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment*

*गरीबी के कारण ट्रेन की टिकट तक न ले पाने वाली लड़की बनी इंफोसिस की चेयरमैन !*

Paropkar ki Jad sada Hari । क्यों कहते हैं कि परोपकार की जड़ सदा हरी ! #motivation #welfare #how Paropkar ki Jad sada Hari । क्यों कहते हैं कि

रेवाड़ी के सोलहराही तालाब की जल्द बदलेगी तस्वीर , सौंदर्यकरण का काम शुरू ! #Rewari # #Solahrahitalab 23/10/2023

https://yt.openinapp.co/y26mo

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment*



Rewari ke Solahrahi talab ki badlegi tasvir ।
👍 *रेवाड़ी के सोलहराही तालाब की जल्द बदलेगी तस्वीर , सौंदर्यकरण का काम शुरू !*

रेवाड़ी के सोलहराही तालाब की जल्द बदलेगी तस्वीर , सौंदर्यकरण का काम शुरू ! #Rewari # #Solahrahitalab रेवाड़ी के सोलहराही तालाब की जल्द बदलेगी तस्वीर , सौंदर्यकरण का काम शुरू ! #

Paropkar ki Jad sada Hari । क्यों कहते हैं कि परोपकार की जड़ सदा हरी ! #motivation #welfare #how 22/10/2023

https://yt.openinapp.co/org6x

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment*

Paropkar ki Jad sada Hari ।
👍 *"परोपकार की जड़ सदा हरी !"*

Paropkar ki Jad sada Hari । क्यों कहते हैं कि परोपकार की जड़ सदा हरी ! #motivation #welfare #how Paropkar ki Jad sada Hari । क्यों कहते हैं कि

Jivan Surang se gujarne ke saman kyon । जीवन सुरंग से गुजरने के समान क्यों ? #how to make lifestyle 21/10/2023

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://yt.openinapp.co/swgke

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment*

👍 *Jivan Surang se gujarne ke saman kyon । हमारा जीवन सुरंग से गुजरने के समान क्यों ?*

Jivan Surang se gujarne ke saman kyon । जीवन सुरंग से गुजरने के समान क्यों ? #how to make lifestyle Hamara Jivan Surang se gujarne ke saman kyon । हमारा जीवन सुरंग से गुजरने के समान क्यों ? to live

20/10/2023

सुनो सरकार !!!

👍 *हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था को गतिशील बनाए रखने के लिए जनहित में जोरदार आवाज़ बुलंद*

👍 *आधे से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर जनहित में अब शिक्षकों के तबादले न करके, नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत (आगामी अप्रैल माह ) में किये जाने को लेकर छात्र- अभिभावक मंच ने सीएम व ईएम को लिखे स्मरण पत्र*

*अब शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से बच्चों की पढ़ाई में पहुंचेगी बाधा*

👉 *बच्चों की पढ़ाई का वातावरण डिस्टर्ब न होने के लिए हरियाणा में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर वार्षिक परीक्षा परिणामों के तुरंत बाद नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर ही किए जाने की जोरदार उठी मांग*

👉 *अनेक शिक्षाविदों- अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने कहा कि आधा से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब जनरल टीचर ट्रांसफर चलाना विद्यार्थियों व शैक्षणिक हित में कतई नहीं !*


👉 *अनेक लोगों का कहना है कि नये टीचर के साथ तालमेल बिठाने में लगता है बच्चों को बहुत समय , इसलिए नये सत्र की शुरुआत में ही ट्रांसफर किये जाने की पालिसी उचित*

👉 *नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 पर उठते अनेक गंभीर सवालों का निदान किया जाना भी जनहित में आवश्यक*

👉 *'ट्रासफर से पहले नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 में संशोधन करके अच्छे परीक्षा परिणाम का लाभ (अंक) शिक्षकों को भी दिया जाना न्यायसंगत'*

*कोरोना काल में पढ़ाई का भारी नुकसान झेल चुके हरियाणाभर के लाखों विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर अब दिन -रात कड़ी मेहनत करके विगत में हुए नुकसान की भरपाई के प्रयासों में जुटे हैं , मगर जनहित में बिना सोच -विचार किए लिए जा रहे एक फैसले से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का अंदेशा हो चला है । मामले को लेकर हरियाणा प्रदेश के छात्र- अभिभावक मंच ने जनहित में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखे हैं।*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार अनेक विचारवान लोगों का कहना है कि आधा से ज्यादा शैक्षणिक सत्र बीत चुका है । स्कूलों में बच्चे और शिक्षक पढ़ाई के चालू वातावरण में आगे बढ़ रहे हैं । मगर अब शिक्षा विभाग के एक फैसले से शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाएगा ,जो आगामी नवम्बर माह में सम्पन्न होगा । लोगों का कहना है कि इस समय ट्रांसफर ड्राइव चलाने से न केवल लाखों बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो सकता है , बल्कि शिक्षकों की इधर -उधर आवाजाही के कारण सुचारू रूप से चल रहे शिक्षा के माहौल में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न होगी । शैक्षणिक संस्थाओं का सामान्य वातावरण भी डिस्टर्ब होना भी स्वाभाविक है। इस दौरान बच्चों को पढ़ाने वाले हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी अधर में लटकी रहेगी जिससे वे अपना पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर केंद्रित नहीं कर पाएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे स्मरण पत्रों में अनेक विचारशील अभिभावकों , शिक्षाविदों व विद्यार्थियों ने शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव जनहित में अब न चलाकर लगभग 5 माह बाद आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही किए जाने का अनुरोध किया है ।*
*मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे स्मरण पत्रों में छात्र-अभिभावक मंच के प्रांतीय समन्वयक भारत भूषण सहित श्रीमती आशा देवी, अभिषेक कुमार, रेणू कुमारी , युवराज , देवेंद्र सिंह, महेश कौशिक आदि ने कहा कि आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर बच्चों की पढ़ाई को संभावित भारी नुकसान पहुंचने की कीमत पर टीचर ट्रांसफर ड्राइव चलाना कतई जनहित में नहीं है ।*
मिली जानकारी अनुसार पहली बार हरियाणा में वर्ष 2016 में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी लागू की गई थी । अब पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के स्थान पर कथित नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 लाई गई है ।लोगों का कहना है कि जनहित में इसके निर्माण के दौरान न तो इससे प्रभावित होने वाले प्रदेश में लोगों, शिक्षकों से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गईं और न ही विद्यार्थियों , अभिभावकों अथवा आम जनता से सुझाव लिए गए । जबकि जनकल्याणकारी राज्य में किसी भी नयी सार्वजनिक पॉलिसी का निर्माण करने के लिए व पुरानी पॉलिसी को दरकिनार करते समय संबंधित पक्षों से फीडबैक लेकर , सुझाव , आपत्तियां एवं प्रभावित होने वाले सभी लोगों एवं आम जनता की संतुष्टि का स्तर अधिकतम निर्धारित किया जाना आवश्यक बनता है । मगर पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को दरकिनार करने तथा अपनी मर्जी से नयी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 लाने के मामले में ऐसा ड्यू प्रोसेस दिखाई नहीं दिया है ।
लोगों का कहना है कि अति जल्दबाजी में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 को लागू करने से पहले व्यापक जनहित में इसके सभी पहलुओं, खासकर अनेक अस्पष्ट/आपत्तिजनक प्रावधानों के सिलसिले में आम जनता , अभिभावकों व शिक्षकों से सार्वजनिक तौर पर सुझाव ,आपत्तियां लेकर पुरानी पॉलिसी के स्थान पर इसकी आवश्यकता साबित करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो , तो इसे वाकई जनहितकारी पॉलिसी बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
👉 अच्छे परीक्षा परिणाम का शिक्षकों को भी मिले लाभ :
*छात्र अभिभावक मंच के पदाधिकारियों , लोगों सहित अनेक शिक्षाविदों का कहना है कि नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी -2023 में कड़ी मेहनत और समर्पित कार्य करके अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों , शिक्षिकाओं को कतई प्रोत्साहन देना प्रतीत नहीं हो रहा है । पुरानी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक शिक्षकों को दिए जाते थे, जबकि नयी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम के अंक संबंधित शिक्षकों को देने का प्रावधान समाप्त करके उसका लाभ केवल संस्था अध्यक्षों को दिया जाएगा , इससे शिक्षण संस्थाएं पुलिसिया कार्यप्रणाली आधारित संस्था में बदल सकती हैं और अच्छे शिक्षक बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने के प्रति अन्तर्मन से प्रोत्साहित नहीं हो पाएंगे । उन्होंने सुझाव दिया है कि अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक शिक्षकों के अलावा संस्था के अध्यक्षों को भी दिया जाना उचित होगा ।*
*अनेक विचारशील लोगों का कहना है कि शिक्षकों के तबादले सही नीतिगत आधार पर शैक्षणिक स्तर की शुरुआत में ही किये जाने चाहिए । हमेशा ध्यान इस बात पर रखा जाना चाहिए कि किसी भी प्रकार से शिक्षण संस्थानों की सुचारू गतिविधियां , खासकर बच्चों की पढ़ाई जरा भी बाधित न हो । अब यदि अक्टूबर- नवंबर के महीने में ट्रांसफर किए जाते हैं , तो न केवल प्रदेशभर के लाखों बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी , बल्कि हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी भंग होगी ।*
*स्मरण पत्रों में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से पूरी उम्मीद जताई गई है कि व्यापक जनहित में एवं बच्चों की चल रही पढ़ाई के वातावरण की लगातार गतिशीलता बनाए रखने के लिए और समय की अनावश्यक बर्बादी रोकने को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव का फैसला तुरंत वापस लेकर आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में करने का व्यवहारिक निर्णय लिया जाएगा , ताकि बच्चों की पढ़ाई का वर्तमान वातावरण लगातार गतिमान रह सके ।*

Danwon ka Ghamand aise Tuta । ऐसे टूटा देवताओं से बड़ा होने का दानवों का घमंड ! #motivation #how 20/10/2023

https://yt.openinapp.co/7fs23
👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment*

👍 *दानवों का ऐसे टूटा देवताओं से बड़ा होने का घमंड !*

Danwon ka Ghamand aise Tuta । ऐसे टूटा देवताओं से बड़ा होने का दानवों का घमंड ! #motivation #how Danwon ka Ghamand aise Tuta । ऐसे टूटा देवताओं से बड़ा होने का दानवों का घमंड !

Garib bhi kar sakta hain bade Dan-Punya । गरीब भी कर सकता है बड़े दान- पुण्य #motivational 18/10/2023

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://yt.openinapp.co/ew7e1

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe, Like , Comment*

👍 *गरीब और आम आदमी भी कर सकता है बड़े दान- पुण्य*

Garib bhi kar sakta hain bade Dan-Punya । गरीब भी कर सकता है बड़े दान- पुण्य #motivational Garib bhi kar sakta hain bade Dan-Punya । गरीब भी कर सकता है बड़े दान- पुण्य

🌿 "संघर्ष में हम अकेले होंगे , खुशियों में लोगों की भीड़ होगी" 🌿 #motivtion #hapiness #how to live 14/10/2023

https://youtu.be/XGmlkUa97lY?si=2sTAhMj8jon11K1W

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*Subscribe the Channel*

मतलबी दुनिया की दास्तां
*"संघर्ष में हम अकेले होंगे खुशियों में लोगों की भीड़ होगी !"* 🌞🌿

🌿 "संघर्ष में हम अकेले होंगे , खुशियों में लोगों की भीड़ होगी" 🌿 #motivtion #hapiness #how to live Video from ---

गहरे कुएं में गिरा बैल कैसे बच निकला बाहर ! 🌿 #motivational #inspire #courage #how to get success 13/10/2023

https://yt.openinapp.co/76kmu

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
Subscribe the Channel

👍 जीवन जीने की राह

*गहरे कुएं में गिरा बैल कैसे बच निकला बाहर !* 🌞🌿

गहरे कुएं में गिरा बैल कैसे बच निकला बाहर ! 🌿 #motivational #inspire #courage #how to get success Video from ---

जगत के रंग क्या देखूं , "तेरा" (भगवान) दीदार काफी है. . 🌿 #jayakishoriji #motivational #jayakishori 13/10/2023

https://youtube.com/shorts/giVJMZGxVVs?si=SZeBQAqxym3_7yvW

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
Subscribe the Channel

सुनिये मनभावन गीत
*जगत के रंग क्या देखूं , तेरा (भगवान ) दीदार काफी है !...* 🌞🌿⭐

जगत के रंग क्या देखूं , "तेरा" (भगवान) दीदार काफी है. . 🌿 #jayakishoriji #motivational #jayakishori

जानिये घर से जाते-आते मात्र 8 सैकेण्ड में करेंगे ऐसा , तो मिलेंगे क्रांतिकारी सुखद परिणाम..... 12/10/2023

https://yt.openinapp.co/77ilw

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
Subscribe the Channel

👍 *घर से आते-जाते मात्र 8 सैकेण्ड करेंगे ऐसा , तो मिलेंगे जबरदस्त सुखद परिणाम*

👍 *SUBSCRIBE*


👍 *Like*

&

👍 *Share*

जानिये घर से जाते-आते मात्र 8 सैकेण्ड में करेंगे ऐसा , तो मिलेंगे क्रांतिकारी सुखद परिणाम..... Video from Yh

सुंदरता ज्यादा देर नहीं टिकती, टिकते हैं गुण ! 🌞🌿⭐ #motivational #inspire #jindgi #jayakishori 11/10/2023

https://yt.openinapp.co/0c0u7

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
👏 Subscribe the Channel

*"सुंदरता ज्यादा देर नहीं टिकती, टिकते हैं गुण !"* 🌞🌿⭐

सुंदरता ज्यादा देर नहीं टिकती, टिकते हैं गुण ! 🌞🌿⭐ #motivational #inspire #jindgi #jayakishori Video from Motivational guru

आइये सीधे किसान के खेत में खड़े होकर जानिये गाजर की अच्छी पैदावार कैसे लें ! #agriculture #carrot 11/10/2023

https://yt.openinapp.co/xsooj

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
🙏SUBSCRIBE the Channel

*आइये सीधे किसान के खेत में खड़े होकर जानिये गाजर की अच्छी पैदावार कैसे लें !*

आइये सीधे किसान के खेत में खड़े होकर जानिये गाजर की अच्छी पैदावार कैसे लें ! #agriculture #carrot

मदद के एहसास मात्र से हाथी चढ़ जाता है ट्रक पर ! 🌿 #motivation #inspire #happiness #how to help 09/10/2023

https://yt.openinapp.co/yx1kp

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
SUBSCRIBE & LIKE the Channel

👍 #देखते ही देखते हाथी चढ़ गया ट्रक पर ! 🌿

मदद के एहसास मात्र से हाथी चढ़ जाता है ट्रक पर ! 🌿 #motivation #inspire #happiness #how to help Video from Motivational guru

09/10/2023

विडम्बना !!!

👉 *कोरोना के दौर में हुए पढ़ाई के भारी नुकसान की भरपाई में जुटे हरियाणा में शिक्षक एवं विद्यार्थीगण भारी चिंता में !

आधा सत्र बीत जाने पर अब शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से होगा बच्चों की पढ़ाई को भारी नुकसान तथा पहुंचेगी बाधा*

👉 *आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब जनरल टीचर ट्रांसफर ड्राइव न चलाने को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र*

👉 *बच्चों की पढ़ाई का सामान्य वातावरण डिस्टर्ब न होने को लेकर हरियाणा में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर किए जाने की जोरदार उठी मांग , अनेक शिक्षाविदों- अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने किया विनम्र अनुरोध*

👉 *आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर जनरल टीचर ट्रांसफर चलाना विद्यार्थियों के हित में कतई नहीं !*

👉 *आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर जेबीटी शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल जारी करने पर अभिभावकों ने जताया जोरदार ऐतराज*


👉 *लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों को ही पढ़ाते हैं जेबीटी टीचर्स, नये टीचर के साथ तालमेल बिठाने में लगता है बच्चों को बहुत समय*

👉 आधा सत्र बीत जाने पर जेबीटी टीचर्स के ट्रांसफर करने से होगी छोटे बच्चों की पढ़ाई होगी बुरी तरह बाधित !

👉 *नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 पर उठते अनेक गंभीर सवालों का निदान किया जाना जनहित में आवश्यक*

👉 *अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी लाभ दिया जाना शैक्षणिक वातावरण बनाने के हक में*

👉 *नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 में अच्छे परीक्षा परिणाम के अंक संबंधित शिक्षक को न दिया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण*

👉 *आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से बच्चों की पढ़ाई होगी बाधित , डिस्टर्ब होगा शिक्षण संस्थानों का सामान्य शैक्षणिक वातावरण*

यंग हरियाणा न्यूज़ नेटवर्क
*कोरोना काल में पढ़ाई का भारी नुकसान झेल चुके हरियाणाभर के लाखों विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर अब दिन -रात कड़ी मेहनत करके विगत में हुए नुकसान की भरपाई के प्रयासों में जुटे हैं , वहीं जनहित में बिना सोच -विचार किए शिक्षा विभाग में किये जा रहे नित्य नये प्रयोगों से एक बार फिर बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का अंदेशा हो चला है । विचारवान लोगों का कहना है कि आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से न केवल लाखों बच्चों की पढ़ाई का भारी नुकसान होगा , बल्कि उसमें बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न होगी और शैक्षणिक संस्थाओं का सामान्य वातावरण भी डिस्टर्ब होगा । साथ ही बच्चों को पढ़ाने वाले हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी अधर में लटक जाने का खतरा बन गया है । मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे पत्रों में अभिभावकों , शिक्षाविदों व विद्यार्थियों ने शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव बीच सत्र में न चलाकर जनहित में आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही किए जाने का जोरदार आग्रह किया है ।*
अनेक लोगों का कहना है कि हरियाणा में हाल ही में बनाई गई नयी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी -2023 पर उसके जन्मकाल से ही उठते आ रहे अनेक गंभीर सवालों के संतोषजनक जवाब दिए बगैर तथा इससे प्रभावित होने वाले हजारों विद्यार्थियों , अभिभावकों, शिक्षकों व आम नागरिकों को सही तरीके से विश्वास में लेने की बजाय जनरल ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर देने की जल्दबाजी को लेकर प्रदेश के छात्र -अभिभावक व शिक्षकों सहित उनके परिवारजन गहन चिंता में हैं ।
*मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे पत्रों में छात्र-अभिभावक मंच के प्रांतीय समन्वयक भारत भूषण सहित श्रीमती आशा देवी, अभिषेक कुमार, रेणू कुमारी , युवराज , देवेंद्र सिंह, महेश कौशिक आदि ने कहा कि आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर पढ़ाई को नुकसान पहुंचने की कीमत पर टीचर ट्रांसफर ड्राइव चलाना जनहित में नहीं है ।*

टीचर ट्रांसफर पॉलिसीयों का इतिहास :
*प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बार हरियाणा में वर्ष 2016 में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी लागू की गई थी , जिसको 2017 में रिवाइज करने उपरांत समय-समय पर संशोधित किया गया । अब अचानक वर्ष 2023 में पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के स्थान पर कथित नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 लाई गई ।* लोगों का कहना है कि जनहित में इसके निर्माण के दौरान न तो इससे प्रभावित होने वाले प्रदेश के लगभग 70000 शिक्षकों से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गईं और न ही विद्यार्थियों , अभिभावकों अथवा आम जनता से सुझाव लिए गए । जबकि जनकल्याणकारी राज्य में किसी भी नयी सार्वजनिक पॉलिसी का निर्माण करने के लिए व पुरानी पॉलिसी को दरकिनार करते समय संबंधित पक्षों से फीडबैक लेकर , सुझाव , आपत्तियां एवं प्रभावित होने वाले सभी लोगों एवं आम जनता की संतुष्टि का स्तर अधिकतम निर्धारित किया जाना आवश्यक बनता है । मगर पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को दरकिनार करने तथा अपनी मर्जी से नयी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 लाने के मामले में ऐसा ड्यू प्रोसेस दिखाई नहीं दिया है । ऐसे में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 को लेकर इससे प्रभावित होने वाले प्रदेशभर के लाखों विद्यार्थियों, हजारों शिक्षकों , जागरूक अभिभावकों की संतुष्टि का स्तर बेहद दयनीय है।
*उन्होंने जल्दबाजी में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को तुरंत लागू करने से पहले व्यापक जनहित में इसके सभी पहलुओं, खासकर अनेक अस्पष्ट/आपत्तिजनक प्रावधानों के सिलसिले में आम जनता , अभिभावकों व शिक्षकों से सार्वजनिक तौर पर सुझाव ,आपत्तियां लेकर पुरानी पॉलिसी के स्थान पर इसकी आवश्यकता और इसे वाकई अच्छी पॉलिसी साबित करने का अनुरोध किया है ।*
अच्छे परीक्षा परिणाम का शिक्षकों को भी मिले लाभ :
*छात्र अभिभावक मंच के पदाधिकारियों व अनेक शिक्षाविदों का कहना है कि नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी में कड़ी मेहनत और समर्पित कार्य करके अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों , शिक्षिकाओं को कतई प्रोत्साहन देना प्रतीत नहीं हो रहा है । पुरानी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक संबंधित शिक्षक को दिए जाते थे, जबकि नयी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम के अंक संबंधित शिक्षकों को देने का प्रावधान समाप्त करके उसका लाभ केवल संस्था अध्यक्षों को दिया जाएगा , इससे शिक्षण संस्थाएं पुलिसिया कार्यप्रणाली आधारित संस्था में बदल सकती हैं और अच्छे शिक्षक बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने के प्रति अन्तर्मन से प्रोत्साहित नहीं हो पाएंगे । उन्होंने सुझाव दिया है कि अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक शिक्षकों के अलावा संस्था के अध्यक्षों को भी दिया जाना उचित होगा ।*

विचारशील लोगों का तर्क :
*अनेक विचारशील लोगों का कहना है कि शिक्षकों के तबादले सही नीतिगत आधार पर शैक्षणिक स्तर की शुरुआत में ही किये जाने चाहिए । हमेशा ध्यान इस बात पर रखा जाना चाहिए कि किसी भी प्रकार से शिक्षण संस्थानों की सुचारू गतिविधियां , खासकर बच्चों की पढ़ाई जरा भी बाधित न हो । अब यदि अक्टूबर- नवंबर के महीने में ट्रांसफर किए जाते हैं , तो न केवल प्रदेशभर के लाखों बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी , बल्कि हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी भंग होगी ।*

बीच सत्र में अब न किये जाएं टीचर्स के जनरल ट्रांसफर :
*अनेक लोगों का कहना है कि जेबीटी टीचर्स के जनरल ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है , जिससे छोटे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होने की गंभीर आशंका उत्पन्न हो गई है । जेबीटी शिक्षकों को तो छोटे बच्चों को ही पढ़ाना होता है, जिससे नये टीचर के साथ तालमेल बैठाने में नन्हें बच्चों को काफी समय लग जाता है । ऐसे में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर वार्षिक परीक्षा परिणाम आने के तुरंत बाद नया सत्र शुरू होने पर ही किया जाना जनहित में एवं तर्कसंगत होगा ।*

निदान जरूरी :
नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी-2023 में अन्तर्निर्मित अस्पष्टता को लेकर उठते गंभीर सवालों, पुरानी पालिसी के अनुभव पर आधारित नयी पालिसी में हर प्रकार की कथित कमियों को दूर करके जन सामान्य का संतुष्टि स्तर शत प्रतिशत सुनिश्चित जाना चाहिए ।
जनहित में उम्मीद :
*उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से उम्मीद जताई कि व्यापक जनहित में एवं बच्चों की चल रही पढ़ाई के वातावरण की गतिशीलता ,संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर पर तुरंत रोक लगाकर आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में करने का तुरंत व्यवहारिक फैसला लागू किया जाएगा , ताकि बच्चों की पढ़ाई का वातावरण गतिमान रह सके ।* आधा सत्र बीत जाने पर शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से होगा बच्चों की पढ़ाई को भारी नुकसान तथा पहुंचेगी बाधा*

👉 *आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब जनरल टीचर ट्रांसफर ड्राइव न चलाने को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र*

👉 *बच्चों की पढ़ाई का सामान्य वातावरण डिस्टर्ब न होने को लेकर हरियाणा में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर किए जाने की जोरदार उठी मांग , अनेक शिक्षाविदों- अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने किया विनम्र अनुरोध*

👉 *आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर जनरल टीचर ट्रांसफर चलाना विद्यार्थियों के हित में कतई नहीं !*

👉 *आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर जेबीटी शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल जारी करने पर अभिभावकों ने जताया जोरदार ऐतराज*


👉 *लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों को ही पढ़ाते हैं जेबीटी टीचर्स, नये टीचर के साथ तालमेल बिठाने में लगता है बच्चों को बहुत समय*

👉 आधा सत्र बीत जाने पर जेबीटी टीचर्स के ट्रांसफर करने से होगी छोटे बच्चों की पढ़ाई होगी बुरी तरह बाधित !

👉 *नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 पर उठते अनेक गंभीर सवालों का निदान किया जाना जनहित में आवश्यक*

👉 *अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी लाभ दिया जाना शैक्षणिक वातावरण बनाने के हक में*

👉 *नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 में अच्छे परीक्षा परिणाम के अंक संबंधित शिक्षक को न दिया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण*

👉 *आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब शिक्षकों का जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से बच्चों की पढ़ाई होगी बाधित , डिस्टर्ब होगा शिक्षण संस्थानों का सामान्य शैक्षणिक वातावरण*

*कोरोना काल में पढ़ाई का भारी नुकसान झेल चुके हरियाणाभर के लाखों विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर अब दिन -रात कड़ी मेहनत करके विगत में हुए नुकसान की भरपाई के प्रयासों में जुटे हैं , वहीं जनहित में बिना सोच -विचार किए शिक्षा विभाग में किये जा रहे नित्य नये प्रयोगों से एक बार फिर बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का अंदेशा हो चला है । विचारवान लोगों का कहना है कि आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर अब शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव चलाने से न केवल लाखों बच्चों की पढ़ाई का भारी नुकसान होगा , बल्कि उसमें बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न होगी और शैक्षणिक संस्थाओं का सामान्य वातावरण भी डिस्टर्ब होगा । साथ ही बच्चों को पढ़ाने वाले हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी अधर में लटक जाने का खतरा बन गया है । मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे पत्रों में अभिभावकों , शिक्षाविदों व विद्यार्थियों ने शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर ड्राइव बीच सत्र में न चलाकर जनहित में आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही किए जाने का जोरदार आग्रह किया है ।*
अनेक लोगों का कहना है कि हरियाणा में हाल ही में बनाई गई नयी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी -2023 पर उसके जन्मकाल से ही उठते आ रहे अनेक गंभीर सवालों के संतोषजनक जवाब दिए बगैर तथा इससे प्रभावित होने वाले हजारों विद्यार्थियों , अभिभावकों, शिक्षकों व आम नागरिकों को सही तरीके से विश्वास में लेने की बजाय जनरल ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर देने की जल्दबाजी को लेकर प्रदेश के छात्र -अभिभावक व शिक्षकों सहित उनके परिवारजन गहन चिंता में हैं ।
*मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखे पत्रों में छात्र-अभिभावक मंच के प्रांतीय समन्वयक भारत भूषण सहित श्रीमती आशा देवी, अभिषेक कुमार, रेणू कुमारी , युवराज , देवेंद्र सिंह, महेश कौशिक आदि ने कहा कि आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर पढ़ाई को नुकसान पहुंचने की कीमत पर टीचर ट्रांसफर ड्राइव चलाना जनहित में नहीं है ।*

टीचर ट्रांसफर पॉलिसीयों का इतिहास :
*प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बार हरियाणा में वर्ष 2016 में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी लागू की गई थी , जिसको 2017 में रिवाइज करने उपरांत समय-समय पर संशोधित किया गया । अब अचानक वर्ष 2023 में पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के स्थान पर कथित नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2023 लाई गई ।* लोगों का कहना है कि जनहित में इसके निर्माण के दौरान न तो इससे प्रभावित होने वाले प्रदेश के लगभग 70000 शिक्षकों से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गईं और न ही विद्यार्थियों , अभिभावकों अथवा आम जनता से सुझाव लिए गए । जबकि जनकल्याणकारी राज्य में किसी भी नयी सार्वजनिक पॉलिसी का निर्माण करने के लिए व पुरानी पॉलिसी को दरकिनार करते समय संबंधित पक्षों से फीडबैक लेकर , सुझाव , आपत्तियां एवं प्रभावित होने वाले सभी लोगों एवं आम जनता की संतुष्टि का स्तर अधिकतम निर्धारित किया जाना आवश्यक बनता है । मगर पुरानी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को दरकिनार करने तथा अपनी मर्जी से नयी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 लाने के मामले में ऐसा ड्यू प्रोसेस दिखाई नहीं दिया है । ऐसे में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 को लेकर इससे प्रभावित होने वाले प्रदेशभर के लाखों विद्यार्थियों, हजारों शिक्षकों , जागरूक अभिभावकों की संतुष्टि का स्तर बेहद दयनीय है।
*उन्होंने जल्दबाजी में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को तुरंत लागू करने से पहले व्यापक जनहित में इसके सभी पहलुओं, खासकर अनेक अस्पष्ट/आपत्तिजनक प्रावधानों के सिलसिले में आम जनता , अभिभावकों व शिक्षकों से सार्वजनिक तौर पर सुझाव ,आपत्तियां लेकर पुरानी पॉलिसी के स्थान पर इसकी आवश्यकता और इसे वाकई अच्छी पॉलिसी साबित करने का अनुरोध किया है ।*
अच्छे परीक्षा परिणाम का शिक्षकों को भी मिले लाभ :
*छात्र अभिभावक मंच के पदाधिकारियों व अनेक शिक्षाविदों का कहना है कि नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी में कड़ी मेहनत और समर्पित कार्य करके अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों , शिक्षिकाओं को कतई प्रोत्साहन देना प्रतीत नहीं हो रहा है । पुरानी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक संबंधित शिक्षक को दिए जाते थे, जबकि नयी पॉलिसी में अच्छा परीक्षा परिणाम के अंक संबंधित शिक्षकों को देने का प्रावधान समाप्त करके उसका लाभ केवल संस्था अध्यक्षों को दिया जाएगा , इससे शिक्षण संस्थाएं पुलिसिया कार्यप्रणाली आधारित संस्था में बदल सकती हैं और अच्छे शिक्षक बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने के प्रति अन्तर्मन से प्रोत्साहित नहीं हो पाएंगे । उन्होंने सुझाव दिया है कि अच्छा परीक्षा परिणाम देने के अंक शिक्षकों के अलावा संस्था के अध्यक्षों को भी दिया जाना उचित होगा ।*

विचारशील लोगों का तर्क :
*अनेक विचारशील लोगों का कहना है कि शिक्षकों के तबादले सही नीतिगत आधार पर शैक्षणिक स्तर की शुरुआत में ही किये जाने चाहिए । हमेशा ध्यान इस बात पर रखा जाना चाहिए कि किसी भी प्रकार से शिक्षण संस्थानों की सुचारू गतिविधियां , खासकर बच्चों की पढ़ाई जरा भी बाधित न हो । अब यदि अक्टूबर- नवंबर के महीने में ट्रांसफर किए जाते हैं , तो न केवल प्रदेशभर के लाखों बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी , बल्कि हजारों शिक्षकों की मानसिक शांति भी भंग होगी ।*

बीच सत्र में अब न किये जाएं टीचर्स के जनरल ट्रांसफर :
*अनेक लोगों का कहना है कि जेबीटी टीचर्स के जनरल ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है , जिससे छोटे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होने की गंभीर आशंका उत्पन्न हो गई है । जेबीटी शिक्षकों को तो छोटे बच्चों को ही पढ़ाना होता है, जिससे नये टीचर के साथ तालमेल बैठाने में नन्हें बच्चों को काफी समय लग जाता है । ऐसे में शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर वार्षिक परीक्षा परिणाम आने के तुरंत बाद नया सत्र शुरू होने पर ही किया जाना जनहित में एवं तर्कसंगत होगा ।*

निदान जरूरी :
नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी-2023 में अन्तर्निर्मित अस्पष्टता को लेकर उठते गंभीर सवालों, पुरानी पालिसी के अनुभव पर आधारित नयी पालिसी में हर प्रकार की कथित कमियों को दूर करके जन सामान्य का संतुष्टि स्तर शत प्रतिशत सुनिश्चित जाना चाहिए ।
जनहित में उम्मीद :
*उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से उम्मीद जताई कि व्यापक जनहित में एवं बच्चों की चल रही पढ़ाई के वातावरण की गतिशीलता ,संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर पर तुरंत रोक लगाकर आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में करने का तुरंत व्यवहारिक फैसला लागू किया जाएगा , ताकि बच्चों की पढ़ाई का वातावरण गतिमान रह सके ।*

Website