Gyan ganga

Gyan ganga

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gyan ganga, Health/Beauty, .

The mediation of this channel of ours will inspire us all to live a joyful life,
We are dedicated to making people happy and aware.
सर्वे भवन्तु सुखीनः सर्वे संतु निरामया: �

14/02/2024

सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि।
विद्यारंभं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा॥”
वाणी की अधिष्ठात्री उन देवी सरस्वती को प्रणाम करता हूँ, जिनकी कृपा से मनुष्य देवता बन जाता है।
🙏🌹 #जय माँ सरस्वती 🌹🙏
Everyone

22/01/2024

सदियों का सपना साकार हो गया।
राम मंदिर बनके तैयार हो गया।।
#जय श्री राम 🛕🚩🙏

22/01/2024

#जय श्री राम 🚩🙏

19/01/2024

*इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरों से होती होगी लेकिन...
उसकी सम्पूर्ण पहिचान तो वाणी,विचार,एवं कार्यो से ही होती है।*
*प्रातः वन्दन🌞💐*
🙏 #जय श्री कृष्ण 🙏

15/01/2024

मकर संक्रांति(खिचड़ी)-
*****************
मकरसंक्रांति का नाम लेते ही 14 जनवरी और खिचड़ी पहले याद आता है। प्रति वर्ष विषुवतों के आगे बढ़ने से अब मकर संक्रांति का पर्व15 जनवरी को मनाया जा रहा है।
सूर्य प्रतिदिन 1 अंश की गति से तीस दिन में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है। एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश काल को संक्रमण या संधिकाल कहा गया है। इसे ही संक्रांति कहा जाता है‌। छ: माह के दक्षिणायन काल को शेष कर रवि इस दिन धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस दिन से उत्तरायण काल प्रारंभ होता है। इस दिन से मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त के कपाट खुल जाते हैं।

" रवे संक्रमणं राशौ संक्रांतिरिति कथ्यते।"

मकरसंक्रांति का पर्व विशेष महत्व रखता है। इस दिन तीर्थराज प्रयाग में सभी देवी-देवता वेष बदलकर संगम में स्नान करने आते हैं-

' माघ मकरगत रबि जब होई।
तीरथपतिहिं आव सब कोई।।

मकरसंक्रांति के दिन स्नान- दान का विशेष महत्व है। इस दिन घी, कंबल और तिल- दान का विशेष महत्व है। सूर्य की गति इसदिन से तिल-तिल बढ़ने लगती है। सामान्यतः संक्रमण काल इतना सूक्ष्म होता है कि उसका सटीक निर्धारण करना कठिन है। इसीलिए एक ज्योतिषीय गणना के आधार पर निश्चित समय निकाल कर उसके आगे-पीछे 16 से 20 घटी का समय मुहूर्तकारों ने निर्धारित किया है।

उत्तर भारत में इसे खिचड़ी कहते हैं। इस दिन खिचड़ी खाने की परंपरा है। दक्षिण भारत में इसे पोंगल के नाम से मनाया जाता है तो पंजाब और जम्मू-कश्मीर में लोहड़ी नाम से मनाया जाता है। लोक कथानुसार मकर संक्रांति के दिन ही कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए 'लोहिता' नाम की राक्षसी को भेजा था जिसे श्रीकृष्ण ने खेल-खेल में ही मार दिया था। उसी घटना के कारण लोहड़ी मनाया जाता है।आसाम प्रांत में 'माघ बिहू ' का पर्व मनाया जाता है। पं० बंगाल के गंगासागर में इस दिन विशाल मेला लगता है। लोग सुदूर देशों से यहां आकर स्नान करते हैं और कपिल मुनि के आश्रम में उनका दर्शन करते हैं। राजा सगर के साठ हजार पुत्र कपिल मुनि के श्राप से भस्म हो गये थे। उनके उद्धार के लिए उन्हीं के कुल में राजा भगीरथ हुए जिन्होंने भगीरथ प्रयास करके गंगा को धरा पर उतारा और इसी दिन गंगाजी का सागर में विलय हुआ।

मकरसंक्रांति के दिन तिल और खिचड़ी खाने तथा दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन दिया गया दान अक्षय और पाप नाशक होता है।
इसी के साथ आप सभी को मकर सक्रांति की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ।
सूर्य देव आपके जीवन में शांति, समृद्धि और सौभाग्य का संचार करें।🙏🏻
🙏🏻जय श्री राम 🚩🙌

08/01/2024

19 जनवरी को रिलीज़ हो रही है अयोध्या की कहानी, पूरा देश देखे कैसे बाबर से लगाकर कुछ देश के और लोग मिलकर सैकड़ों रामभक्तो को मरवाया था,भगवान की अयोध्या पर बनी ये फ़िल्म जरूर देखें,

#जय श्री राम 🙏🙏🙏

07/01/2024

#जय श्री राम 🚩🙏

05/01/2024
02/01/2024

मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥ 🌹🙏
#हनुमान जी की जय हो 🙌
#जय श्रीराम

01/01/2024

*आप सभी को उम्मीदों से भरे अंग्रेजी नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।*
*ईश्वर सभी परिवार को नव वर्ष में समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां प्रदान करें।*
*Happy new year 2024*
🙏*जय श्री राधेश्याम*🚩🙌

30/12/2023

Jay shree Ram 🙏

29/12/2023

हनुमान चालीसा की इस चौपाई से प्रभु कृपा प्राप्त होती है....
राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे॥
अर्थ - श्री रामचन्द्र जी के द्वार के आप रखवाले है, जिसमे आपकी आज्ञा बिना किसी को प्रवेश नही मिलता अर्थात आपकी प्रसन्नता के बिना राम कृपा दुर्लभ है।
#जय श्रीराम 🛕🚩🙏
जय #हनुमान 🙏

29/12/2023

shree Radhey🙏

28/12/2023

जय श्रीराधेश्याम 🙏

21/12/2023

✍️लक्ष्मी नारायण कथा 🌷🙏.....
एक बार भगवान नारायण लक्ष्मी जी से बोले, “लोगो में कितनी भक्ति बढ़ गयी है सब “नारायण नारायण” करते हैं!” तो लक्ष्मी जी बोली, “आप को पाने के लिए नहीं!, मुझे पाने के लिए भक्ति बढ़ गयी है!” तो भगवान बोले, “लोग “लक्ष्मी लक्ष्मी” ऐसा जाप थोड़े ही ना करते हैं तो माता लक्ष्मी बोली कि, “विश्वास ना हो तो परीक्षा हो जाए!”
भगवान नारायण एक गाँव में ब्राह्मण का रूप लेकर गए| एक घर का दरवाजा खटखटाया, घर के यजमान ने दरवाजा खोल कर पूछा, “कहाँ के है?” तो भगवान बोले, “हम तुम्हारे नगर में भगवान का कथा-कीर्तन करना चाहते है”यजमान बोला, “ठीक है महाराज, जब तक कथा होगी आप मेरे घर में रहना|”गाँव के कुछ लोग इकट्ठा हो गये और सब तैयारी कर दी|पहले दिन कुछ लोग आये, अब भगवान स्वयं कथा कर रहे थे तो संगत बढ़ी! दूसरे और तीसरे दिन और भी भीड़ हो गयी, भगवान खुश हो गए की कितनी भक्ति है लोगो में!..
लक्ष्मी माता ने सोचा अब देखा जाये कि क्या चल रहा है।लक्ष्मी माता ने बुढ्ढी माता का रूप लिया और उस नगर में पहुंची| एक महिला ताला बंद कर के कथा में जा रही थी कि माता उसके द्वार पर पहुंची! बोली, “बेटी ज़रा पानी पिला दे!” तो वो महिला बोली,माताजी ,साढ़े 3 बजे है मेरे को प्रवचन में जाना है! लक्ष्मी माता बोली पिला दे “बेटी थोडा पानी बहुत प्यास लगी है” तो वो महिला लौटा भर के पानी लायी,माता ने पानी पिया और लौटा वापिस लौटाया तो सोने का हो गया था!!...
यह देख कर महिला अचंभित हो गयी कि लौटा दिया था तो स्टील का और वापस लिया तो सोने का! कैसी चमत्कारिक माता जी हैं! अब तो वो महिला हाथ-जोड़ कर कहने लगी कि, “माताजी आप को भूख भी लगी होगी खाना खा लीजिये!” ये सोचा कि खाना खाएगी तो थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास आदि भी सोने के हो जायेंगे। माता लक्ष्मी बोली, “तुम जाओ बेटी, तुम्हारा प्रवचन का टाइम हो गया!”..
वह महिला प्रवचन में आई तो सही लेकिन आस-पास की महिलाओं को सारी बात बतायी। अब महिलायें यह बात सुनकर चालू सत्संग में से उठ कर चली गयी! अगले दिन से कथा में लोगों की संख्या कम हो गयी,तो भगवान ने पूछा कि, “लोगो की संख्या कैसे कम हो गयी ?” किसी ने कहा, ‘एक चमत्कारिक माताजी आई हैं नगर में, जिस के घर दूध पीती हैं तो गिलास सोने का हो जाता है, थाली में रोटी सब्जी खाती हैं तो थाली सोने की हो जाती है, उस के कारण लोग प्रवचन में नहीं आते|”
भगवान नारायण समझ गए कि लक्ष्मी जी का आगमन हो चुका है! इतनी बात सुनते ही देखा कि जो यजमान सेठ जी थे, वो भी उठ खड़े हो गए, खिसक गए, पहुंचे माता लक्ष्मी जी के पास बोले, “माता, मैं तो भगवान की कथा का आयोजन कर रहा था और आप ने मेरे घर को ही छोड़ दिया!” माता लक्ष्मी बोली, “तुम्हारे घर तो मैं सब से पहले आनेवाली थी, लेकिन तुमने अपने घर में जिस कथा कार को ठहराया है ना, वो चला जाए तभी तो मैं आऊं!”
सेठ जी बोले, “बस इतनी सी बात, अभी उनको धर्मशाला में कमरा दिलवा देता हूँ!” जैसे ही महाराज (भगवान्) कथा कर के घर आये तो सेठ जी बोले, “महाराज आप अपना बिस्तर बांधो, आपकी व्यवस्था अबसे धर्मशाला में कर दी है!” महाराज बोले, “अभी तो 2/3 दिन बचे है कथा के, यहीं रहने दो” सेठ बोले, “नहीं नहीं, जल्दी जाओ, मैं कुछ नहीं सुनने वाला, किसी और मेहमान को ठहराना है” इतने में लक्ष्मी जी आई और कहा कि, “सेठ जी, आप थोड़ा बाहर जाओ, मैं इन से निबट लूँ!”
माता लक्ष्मी जी भगवान् से बोली, “प्रभु, अब तो मान गए?” भगवान नारायण बोले, “हां लक्ष्मी तुम्हारा प्रभाव तो है, लेकिन एक बात तुम को भी मेरी माननी पड़ेगी कि तुम तब आई, जब संत के रूप में मैं यहाँ आया! संत जहां कथा करेंगे वहाँ लक्ष्मी तुम्हारा निवास जरुर होगा!” यह कह कर नारायण भगवान् ने वहां से बैकुंठ के लिए विदाई ली। अब प्रभु के जाने के बाद अगले दिन सेठ के घर सभी गाँव वालों की भीड़ हो गयी। सभी चाहते थे कि यह माता सभी के घरों में बारी-बारी आये। पर यह क्या? लक्ष्मी माता ने सेठ और बाकी सभी गाँव वालों को कहा कि,“अब मैं भी जा रही हूँ।” सभी कहने लगे कि माता, ऐसा क्यों, क्या हमसे कोई भूल हुई है? माता ने कहा, मैं वही रहती हूँ जहाँ नारायण का वास होता है। आपने नारायण को तो निकाल दिया, फिर मैं कैसे रह सकती हूँ?’ और वे चली गयी।..
शिक्षा:- जो लोग केवल माता लक्ष्मी को पूजते हैं, वे भगवान् नारायण से दूर हो जाते हैं। अगर हम नारायण की पूजा करें तो लक्ष्मी तो वैसे ही पीछे-पीछे आ जाएँगी, क्योंकि वो उनके बिना रह ही नही सकती ।
तो प्रेम से बोलिये ....
🙏🌹लक्ष्मीनारायण भगवान की जय🌹 🙌

19/12/2023

Thanks for being a top engager and making it onto my weekly engagement list! 🎉 Ranbir Singh, Naveen Kotian Kotian, Yogend Kumar, Nisha Sandeep Daharwal, Manju Gupta, Satya Chauhan, Haland Sk, Dhiraj Kumar Parjapati, Vishnu Gupta, Manish Kumar

19/12/2023

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥
#जय बजरंगबली 🚩🙏
-: हे मनोहर, वायुवेग से चलने वाले, इन्द्रियों को वश में करने वाले, बुद्धिमानो में सर्वश्रेष्ठ। हे वायु पुत्र, हे वानर सेनापति, श्री रामदूत हम सभी आपके शरणागत है॥👏

18/12/2023
18/12/2023

🙏हर हर महादेव 🙏

17/12/2023

जय श्री राम 🙏

16/12/2023

नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
-: हे प्रभू जब कोई आपके नाम का लगातार उच्चारण करता है तो आप रोगों को नष्ट कर देते हैं, और सभी पीड़ाओं को दूर कर देते हैं।
🙏जय श्री राम 🛕🚩
#जय हनुमान 🙌🚩🚩🚩

15/12/2023

Thanks for being a top engager and making it onto my weekly engagement list! 🎉 Yogend Kumar, Manish Kumar, Sugreev Kumar, Rajkumar Rajkumar, Nitta Biswas, Vivek Pilankar, Mantosh Kumar, Brijesh Kumar Brijesh Kumar, Anuj Thakur Anuj, Raman Kumar

15/12/2023

जय श्री कृष्णा🙏

15/12/2023

🙏जय माता दी। 🙏

Videos (show all)

वाणी की अधिष्ठात्री उन देवी सरस्वती को प्रणाम करता हूँ, जिनकी कृपा से मनुष्य देवता बन जाता है । 🙏 #जय माँ सरस्वती 🙏#ever...
दिन दुख़ के बित गये...🙏 #जय श्री राम 🙏#friends #everyone #AyodhyaRamTemple @followers Everyone
प्रभू राम की जन्मभूमी अयोध्या की कहानी.......🙏 #जय श्री राम 🚩🙏@follower
हमारे राम की जन्मभूमी अयोध्या की कहानी....... 🙏जय श्री राम 🚩🙏
क्या बात है!  गज़ब 👌👌
हे पवनपुत्र आप सभी संकटों को हरने वाले हैं आप मंगल मूर्ति वाले हैं। मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप सदा श्री राम श्री जानकी...
युग राम राज्य का आ गया....🙏#जय श्री राम 🙌 #🛕🚩 Everyone #todaybestphotochallenge #trend #everyone #friends #facebookpost ...
Jay shree Ram 🙏
🙏जय श्री कृष्ण🙏
जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता॥:- जिनके विरह में...
युग राम राज्य का आ गया...... 🛕जय श्री राम 🚩🙏
क्यों मुझे देखकर हंस रहे हो सनम !🤗.....🙏आइये आइये राम जी आइये।🙏

Website