Bjp4raipur

Bjp4raipur

सहाड़ा रायपुर विधानसभा से जुड़ी सभी सभी खबर...

Photos from Bjp4raipur's post 09/10/2023

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु घोषित भाजपा प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनायें। आप सभी विजयी पताका फहराते हुए विकसित राजस्थान के संकल्प में सहयोगी बनेंगे।

Ladulal Pitliya

09/10/2023

देवउठनी ग्यारस को होंगे राजस्थान में विधानसभा चुनाव

Photos from Bjp4raipur's post 02/10/2023

आप सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों को नवीन दायित्व के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ||
आशा करते है आप सभी के नेतृत्व से पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान होगी..

06/05/2022

जोधपुर हिंसा की क्रोनोलॉजी समझिए :

1. हिंसा
2. कर्फ्यू
3. तुरंत जमानत

गहलोत जी ने आगामी विधानसभा चुनाव की बिसात बिछाने के लिए करौली के बाद जोधपुर को चुना है जिसे वे अपना शहर कहते हैं। एक पक्ष को तुष्टीकरण के तहत बढ़ावा और दूसरे की उपेक्षा!

इससे बढ़ेगा तनाव, होंगे दंगे और गहलोत जी इस आड़ में मजहबी वोट बैंक पुलिस व प्रशासन के जरिए मजबूत करने की कोशिश करेंगे।



CMO Rajasthan BJP Rajasthan

Photos from Bjp4raipur's post 05/04/2022

जिसने कश्मीर (1990) को जलते हुए नही देखा वो आज राजस्थान (करौली) को देख ले
हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा पर मुसलमानो ने पथराव के साथ 36 दुकानें फूंक दिए..!.!

20/03/2022

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र के नासिक के गंगापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. नासिक के कारोबारी सुशील भालचंद्र पाटिल ने कोर्ट के ज़रिए ये मामला दर्ज करवाया है, जिसमें वैभव के ख़िलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. पाटिल ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के नासिक में पर्यटन विभाग के ई टायलेट समेत दूसरे विभागों में टेंडर दिलाने के नाम पर उनके साथ छह करोड़ अस्सी लाख की धोखाधड़ी हुई है.

abplive.com

Photos from Bjp4raipur's post 09/10/2021

*पत्रिका ,भास्कर, नया इंडिया, नवज्योति दास्ताने में विभिन्न मंडलों के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा

06/07/2021

भीलवाड़ा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयन्ति आज मनाई गई , मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री Kalulal Gurjar, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष Ladu Lal Teli Bjp , विशिष्ट आतिथ्य जिला संगठन प्रभारी श्री दिनेश जी भट्ट , पूर्व जिलाध्यक्ष Damodar Agarwal BJP मंच पर थे .मंचासीन अतिथियों द्वारा श्री मुखर्जी को पुष्पांजलि भावांजलि अर्पित की गई . मुख्य अतिथि श्री कालू लाल जी गुर्जर , कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाध्यक्ष श्री लादुलाल जी तेली तथा विशिष्ट अतिथि , जिला प्रभारी श्री दिनेश जी भट्ट ने संबोधित किया।
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan

05/07/2021

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की आपदा को कुअवसर में बदल दिया गया।
हर स्तर पर धांधली और मुनाफ़ाख़ोरी की गयी। ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन फ़्लो-मीटर, मेडिकल फर्नीचर/उपकरण और यहाँ तक की डेड बॉडी डीप-फ्रीजर भी कई गुना महंगे ख़रीदे गए।
अशोक गहलोत की भ्रष्ट सरकार ने चोरी का कोई अवसर नहीं छोड़ा।

Photos from Bjp4raipur's post 27/06/2021

राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा !
कहीं ये कारगुजारियां देखने को ना मिल जाएं, ये सोचकर हमारे मुख्यमंत्री घर से निकलने की ज़हमत ही नहीं उठाते !

Photos from Bjp4raipur's post 19/05/2021

कोरोनो महामारी से निजात दिलाने ओर ईश्वर से इस महामारी का नाश करने की आशा के साथ आज बोराणा गांव में हनुमान जी के यहां हवन करवाया गया जिसमे कोरोना को भगाने का आह्वान किया और गांव में गली गली में धूप दिया गया ओर वातावरण को शुद्धता प्रदान किया गया...

19/05/2021

भीलवाड़ा जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपूर्ण जिले भर में चलाए जा रहे सेवा सेवा कार्यों के तहत आजाद नगर के वार्ड पार्षद श्रीमती नैना किशन व्यास के साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ओबीसी मोर्चा जिला संयोजक राजेश जी सेन मोहनलाल जी दिया ने भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था में कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की
Ladu Lal Teli Bjp

17/05/2021

🙏♥️ #कोरोनो_योद्धाओ_को_सलाम♥️🙏
बात जब किसी की बुराई की हो तो गूंगे भी बोल पड़ते है,
लेकिन बात जब किसी की अच्छाइयों की हो तो
सज्जन भी मौन खड़े रहते है

पिछले 10 दिनों से रायपुर हॉस्पिटल में निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचा रहे पवन जी भाईसाहब थोरियाखेड़ा
के जज्बे को सलाम...
साँवरिया सेठ की कृपा आप पर सदैव बनी रहे

11/05/2021

फैक्ट्री में काम करने वाले एवं निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों को मिली बड़ी राहत

भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कलेक्ट्री में आयोजित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते और जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा से फैक्ट्री एवं निर्माण स्थल पर आने जाने वाले मजदूरों की समस्याओं को लेकर की चर्चा,

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि विधायक अवस्थी ने कहा कि शहर में निवासरत सभी फेक्ट्री श्रमिको निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों व कार्मिको को पुलिस द्वारा हर चेक नाके, पर रोकने ,और चालान बनाने की कार्यवाही से खासी परेशानी का सामना गरीब मजदूरों को करना पड़ रहा है, इस पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि यदि किसी निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर एवं फेक्ट्री श्रमिक के पास अपना अधिकृत परिचय पत्र होगा तो उन्हें अब बेवजह नही रोका जाएगा और चालान व अन्य जुर्माने की कार्यवाही नही की जाएगी और जिला कलेक्टर व विधायक महोदय ने सभी छोटी बड़ी फेक्ट्रियो के मालिकों से अपील की है कि वे अपने श्रमिक ,कार्मिक को परिचय पत्र जारी करे ।।

न्यूज़

http://www.bhilwarasamachar.in/फैक्ट्री-में-काम-करने-वाले-एवं-निर्माण-स्थल-पर-काम-करने-वाले-मजदूरों-को-मिली-बड़ी-राहत-36490

https://smarthalchal.com/factory-mai-kqam/

09/05/2021
Photos from Bjp4raipur's post 15/04/2021

राजस्थान के शिक्षा मंत्री जी के नाम एक खुला पत्र और नाथी का बाडा
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
आदरणीय शिक्षा मंत्री जी,
सादर नमस्कार।
आपने बिल्कुल सही कहा कि आपका *घर नाथी का बाड़ा नहीं है ।* मैं आपकी इस बात का पुरजोर समर्थन करता हुं । आपका विरोध कर रहे लोगों को शायद नाथी का बाड़ा के इतिहास की जानकारी नहीं है । वो आपको तो जानते हैं लेकिन नाथी को नहीं । आज यदि नाथी जिंदा होती या फिर जनप्रतिनिधियों का घर भी नाथी के बाड़ा का अहसास भर करा रहा होता तो प्रदेश की जनता को रामराज्य के नागरिक होने की अनुभूति हो रही होती ।

● आपका विरोध कर रहे लोगों को पहले नाथीबाई का बाड़ा की कहावत की सत्य कहानी बताता हूं ।

राजस्थान के पाली जिले के पालीवाल समाज में 60 खेड़ों के एक छोटे से गांव भागेसर में एक बाल विधवा नाथीबाई पालीवाल ( तेजड़ ) गौत्र मुदगल से थी ।

कहते हैं यह कहानी करीब डेढ़ सौ - दो सौ साल पहले की है । नाथीबाई के विवाह के सालभर बाद ही उसके पति देवलोक सिधार गये थे । समाज की प्रथा के अनुसार पुनर्विवाह नहीं होने के कारण, नाथीबाई का घर परिवार गाँव व खेड़ों मे नाथीबाई का बहुत ही आदर भाव व मान होता था । मान आदर भाव के कारण परिवार व गाँव के लोग कोई भी काम करते तो नाथीबाई को पूछ कर करते थे। इस तरह धीरे धीरे उम्र दराज होते हुए नाथीबाई घर, परिवार, गाँव की मुखिया बन कर हर तरह के लेन देन करती रहती थी।

कहते हैं कि नाथीबाई के परिवार के पास अपार धन सम्पति थी। नाथीबाई अपनी पोल मे लकड़ी के पाट पर बैठी रहती थी । किसी गाँव, खेड़ा के किसी भी जाति के परिवार में शादी-विवाह, मायरा, भात व कोई काम के लिए रूपयों की जरूरत होती तो वह नाथीबाई के पास आता था और रूपयों पैसों की जरूरत बताता तो नाथीबाई हाथ से एक बारी (अलमारी) की ओर इशारा करती कि जितने चाहिए उतने ले जा । इस प्रकार जिस किसी व्यक्ति को रूपयों पैसों की जरूरत होती तो वह व्यक्ति नाथीबाई के पास आता और नाथीबाई अलग-अलग बारियों की ओर इशारे करती थी और जिस व्यक्ति को जितने रूपयों पैसों की जरूरत होती, उतने ले जाता था । साल दो साल बाद उधार पैसै लेकर गये व्यक्ति, अपनी ईमानदारी से नाथीबाई के पोल मे आकर कहते नाथीबाई आपके रूपये लो, तो नाथीबाई कहती जहाँ से लिये उसी बारी (अलमारी) मे रख जा...।

इस प्रकार नाथीबाई के पास कोई हिसाब किताब व लेखा जोखा नहीं लिखा जाता था, ना ही जो व्यक्ति रूपये लेकर गया, उससे हिसाब पुछा जाता था । इस प्रकार किसी भी प्रकार की लिखा पढी नहीं होती थी..। नाथी के घर को बाड़ा कहा जाता था । *हर किसी जरूरतमंद का सम्बल था नाथी का बाड़ा ।*

नाथीबाई जिस किसी गाँव या खेड़े मे जाती और वहां ठहरती, रात्री विश्राम करती तो सनातन संस्कृति के आधार पर जात पात से दूर नाथीबाई पुरे गाँव को भोजन खिलाती थी...। इसके अलावा भी कई किस्से प्रचलन में हैं नाथी बाई के, चूंकि ये सनातन परंपरा से जुड़ी ईमानदारी की सीख देने वाली कहावत है.....।

इसलिए आदरणीय मंत्री जी, आपने सच कहा कि आपका घर कोई नाथी का बाड़ा नहीं है । कहां नाथी कहां आप । *घर को नाथी का बाड़ा बनाने के लिए समता की आंख, क्षमता के हाथ और विन्रमता का भाव चाहिए । तब जाकर कोई घर नाथी का बाड़ा बन पाता है ।* यह तो शिक्षकों की ही भूल थी कि वो आपके और नाथी के व्यक्तित्व और कृतित्व को समझ नहीं पाए।
एक बार फिर कहता हूं कि आपने सच कहा श्रीमान !

*आपका घर नाथी का बाड़ा कतई नही हो सकता।*

Photos from Bjp4raipur's post 09/04/2021

प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनियां जी एवं महामंत्री (संगठन) श्री चंद्रशेखर जी की उपस्थिति में सहाड़ा उपचुनाव हेतु गंगापुर में बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र प्रभारी सम्मेलन आयोजित हुआ । सांसद श्री सीपी जोशी, श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिलाध्यक्ष श्री लादूलाल तेली, विधायक जालौर श्री जोगेश्वर गर्ग, श्री अविनाश गहलोत, प्रदेश मंत्री श्री श्रवण बगड़ी, बूथ प्रबंधन प्रभारी श्री हरिहर पारीक और जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Photos from Bjp4raipur's post 09/04/2021

भाजपा महिला मोर्चा भी तैयार है सहाड़ा में कमल खिलाने के लिए

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जी ने किया महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से संवाद

09/04/2021

सहाड़ा रायपुर विधानसभा की भाजपा की सभी दैनिक जानकारी
Bjp4raipur पेज पर उपलब्ध रहेगी...

Website