REENA Kumari Bhartiya

REENA Kumari Bhartiya

Are you Indian

14/07/2021

इस पेज को फॉलो करें motivation video दिखने के लिए निचे link पर क्लिक करें https://www.facebook.com/inspriationlibrary09/

Inspirationlibrary09 Fact Math Tricks

14/07/2021

अगर आप लोगो को motivation video देखना लगता हैं तो हमारे motivation page को फ़ॉलो करें।
Facebook ID-
https://www.facebook.com/inspriationlibrary09/

Inspirationlibrary09 Fact Math Tricks

12/07/2021

अगर आप motivational video देखना चाहते हों तो निचे दिए link पर क्लिक करें और फ़ॉलो करे साथ ही ग्रुप भी join करें

https://www.facebook.com/Inspirationlibrary09-110636041287865/

Inspirationlibrary09 Fact Math Tricks

13/06/2021

फ़ॉलो करे link per click
https://www.facebook.com/Inspirationlibrary09-110636041287865/

06/03/2020

लड़ाती है पर लड़ने का नहीं
ये सियासत है
इसके चक्कर में पड़ने का नहीं
जय हिन्द जय भारत

25/02/2020

बिहार में नेताओं को काम करने आता ही नहीं है। सिर्फ शिलान्यास करके वाहवाही लुटने का काम करते हैं।

02/02/2020
14/01/2020

"चालाकियों" से कुछ देर ही 'मोहित' किया जा सकता है।
दिल जीतने के लिए तो "सरल व सहज" होना जरुरी है।

02/01/2020

Happy new year 2020 jai mangla Mata ka darshan

01/01/2020
01/01/2020

Happy new year 2020

01/01/2020
29/12/2019

अगर आप ने इसे पढ़कर शेयर नहीं किया तो आपका फेसबुक व्हाट्सएप पर रहना बेकार है !
-------------------------------------------------------------
मोहल्ले में रहने वाली दो लडकियों मीना और
सोनाली की शादी एक ही दिन तय हुई, मीना गरीब
घर की लड़की थी उसके पिताजी एक छोटे किसान थे,
जबकि सोनाली अमीर घराने की लड़की थी उसके
पिताजी का कारोबार कई शहरो में फैला था!
शादी वाले दिन मै भी पडोसी होने के नाते काम में
हाथ बटाने सोनाली के घर गया, घर पंहुचा ही था की
सोनाली के पिता जी लगे अपने रहीसी बताने
वो बोले हमारा होने वाला दामाद सरकारी डॉक्टर
है, खानदानी अमीर है पर हम भी कहा कम है
२० लाख नकद एक कार और सब सामान दे रहे है दहेज़ में !
मैंने कहा ताऊ जी जब वो इतने अमीर है तो आप ये सब
उन्हें क्यों दे रहे हो उनके पास तो ये सब पहले से
होगा ही, वो बोले अगर ना दू तो बिरादरी मे नाक
कट जाएगी पर तू ये सब नहीं समझेगा तू अभी छोटा है,
खैर शाम को बारात आ गई मै खाना खाने के बाद
मीना के घर की तरफ जाने लगा आखिर
उसकी भी तो शादी है ! उसके घर के बहार भीड़
लगी थी मगर ना कोई गाना, ना कोई डांस,
ना किसी के चेहरे पर मुस्कान, घर के और करीब जाने पर
चीख-पुकार का करुण रुदन मेरे कानो को सुनाई दिया,
किसी अनहोनी की आशंका से मेरे दिल जोरो से धडकने
लगा, घर के अन्दर का द्रश्य देखकर मेरे पैरो के नीचे से
जमीन निकल गई!
मीना के पिताजी अब इस दुनिया में नहीं थे! वो दहेज़
में दी जाने वाली रकम का इन्तेजाम नहीं कर पाए
इसलिए लड़के वालो ने शादी से मना कर दिया, ये
सदमा वो बर्दास्त नहीं कर पाए और हिर्दय गति रुकने से
उनका देहांत हो गया !
ये दुःख की खबर सुनाने मै अपने घर पहुंचा,
अपनी माता जी से ये सब बता ही रहा था इतने में बड़े
भाई ने पीछे से आकर बताया के मीना ने
भी फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वो अपने
पिताजी की मौत का कारण खुद को समझ
बैठी थी इसलिए शायद उसने यही ठीक समझा!!
दोस्तों दहेज़ प्रथा एक अभिशाप है, ना जाने
कितनी मौते इस दहेज़ प्रथा के कारण
होती है!
आप सब से आपके मित्र की विनती है, दहेज़ ना ले, और
ना दे !
आपका एक शेयर किसी की जिन्दगी बचा सकता है !!

Videos (show all)

Ramayan ka prabhaw
Follow This page https://www.facebook.com/Inspirationlibrary09-110636041287865/
Lovely song

Website