रोड़ वंश बादली बलिदान दिवस
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from रोड़ वंश बादली बलिदान दिवस, Social service, .
नमस्कार भाईयो
होली की आप सभी भाईयों को अत्यंत शुभकानाएं आप सभी भाईयों से होली के पावन पर्व पर एक विश्वनीय रोड़ बिरादरी की आन बान शान के लिए तत्पर रहने वाले राजा रोड़ सेवा दल से हर रोडवनशी भाई जुड़े और मोबाईल नम्बर दे
Baloch Maratha Hindi Video (Detailed Video) Must Watch - BrosPro
पानीपत की लड़ाई के बचे हुए मराठे मिल गए। इसे जरूर देखे और इस वंश के युवा साथियों को समझने का काम करे हम रोड़ राजे है हम वो नहीं जो आप बनना चाहते हैं
https://youtu.be/LjYYnTKDEko
Subscribe Us - https://bit.ly/2IBgnRB For Blog - http://blogsbro.com/ Sabj Ali Bugti youtube link of baby doll song https://www.youtube.com/watch?v=I3-0JYv0y...
किसी भाई को पता है क्या रहा रोड़ बिरादरी की आन बान शान समझी जाने वाली रोड़ महासभा और बिरादरी को जागरूक और एक नई दिशा देने वाले मुखिया के चुनाव कब हो रहे हैं अगर बिरादरी का विकास करना है तो चुनाव जल्द होने में बिरादरी की भलाई है
हैप्पी होली
नारी कोम और समाज राज्य एवम् देश की रक्षा जिन लोगों ने की उसी वंश को इतिहास में उसी वंश को क्षत्रिय माना और हमारे पूर्वजों ने हमेशा नारी कोम और समाज राज्य देश की रक्षा की है हमे अपने युवा पीढ़ी को इस प्रकार के आचार विचार से हमेशा अवगत कराना चाहिए जिस वंश की युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों के मान शान और सम्मान की रक्षा करते हुए अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें लेती है उस वशं की हर तरफ जय जय कार होती हैं
समस्त युवा साथियों से निवेदन है की इस होली के रंग भरे त्यौहार को हंसी खुशी से मनाए आपस मैं किसी प्रकार से भाईचारे को कमजोर नहीं मजबूत बनाने का संकल्प लें
जय राजा रोड़
समस्त राजा रोड़ सेवा दल
रोड़ बिरादरी के समस्त बूजरगो एवम् युवा पीढ़ी को राजा रोड़ सेवा दल की तरफ से होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और राजा रोड़ सेवा दल आप समस्त बिरादरी को होली का त्यौहार शांति एवम् खुशी से मनाने के लिए हाथ जोड़कर अपील करता है इस त्यौहार पर अपने भाईचारे को और मजबूत करने का प्रयास करें आप सभी भाई अपने पूर्वजों के प्रति जागरूक होकर अपने वंश के युवा पीढी को एकता का प्रतीक बनाने का कार्य करे
शुभ होली
जय राजा रोड़
समस्त राजा रोड़ सेवा
सुबह की राम राम
नमस्कार दोस्तों
इस देश के कुछ नेता देश और बिरादरी भाईचारा तोड़ने में लगें हैं और हम मुर्ख बन कर बिना विरोध सहन कर रहे हैं हिन्दुस्तान हिन्दू का नहीं रोड़ बिरादरी राजा रोड़ नहीं
ये हो क्या रहा है ये घातक है विरोध करो
नमस्कार दोस्तों
जो अपने पूर्वजों के मान सम्मान और प्रतिष्ठा की लड़ाई से जुड़ना और बादली बलिदान दिवस को मनाना चाहते है और जो सहयोग कर सकते है अपना मोबाइल नम्बर दे राजा रोड़ सेवा दल आप के साथ है
आज बिरादरी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि राजा रोड़ सेवा दल आप के लिए तत्पर हैं अगर बादली बलिदान दिवस पर आप अपने पूर्वजों को सम्मान देने की सोच रखते हो तो जुड़े राजा रोड़ सेवा दल से
आर्मी पुलिस फिजिकल टीपस
1 फुल स्तिचैंग
2 रन दोड ड़ेली 10 किलौ मिटर
3 पोडी पर स्टेपस
4रोप ड़ेली एक हजार
5 सिटपस ओर स्टीचिंग
1 दोड़ने के टाइम से फिंसिंग तक स्टेप एक ज़ेसा हो स्टेप बडे घटें नही
2 शुज नये की ब्जाये आप जिस शुज से दौड लगाते हो वही पहनना उचित है
3किसी दुसरे की तरफ दौड के दोरान बार बार ना देखे
4 अगर सांस फुलती है तो रात में चना ओर किषमिश भीगो कर सुबह खाली पेट सेवन करे व नदी य़ा तलाब मे सीवमिंग करे
आप एक होनहार सोलजर बन सकते हैं
रोड़ बीरदरी मै कुछ बुद्धिजीव वर्ग एेसा भी है जिनकी आँखे 6 बाय 6है और ढ़ोग जाला होने का करते हैं जिस प्रकार सब को पता है हम रोड़ है और बादली से हमारे पूर्वज आये थे ओर किस कारण आये ये भी पता है मगर ढ़ोंग म्राठी बनने का कर रहे हैं
आचार्य पंडित चानक्य जी ने कहा है एेसे लोग कभी किसी कोम का भला नही कर सकते
शिवजी के परम भगत राजा रोड़ के सभी वंशजो को महाशिव रात्री की हार्दिक शुभकामनाएं जय भोले नाथ
ॐ नमः शिवाय
न्मस्कार रोडवनशियो
बादली से हमारे पूर्वजो का अस्तित्व जुडा था और जुडा रहेगा हमारे पूर्वजो की पहचान के कारण ही हमे राजा रोड़ बोलते हैं राजनीती से जूडे लोग भी जिनकी तुती बोलती है हरियाना में जाट समुदाय आज भी मोहाना गांव को राजा रोड़ के वंशजो का गांव बोलता है
रोड़ वंश बादली बलिदान दिवस
आप का अपना पेज है आप सब रोडवनशी भाई इस से जुड़ सकते है और रोड़ समाज के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं रोड़ वंश वभाईचारे को मजबूत बनाने में सब का सहयोग जरूरी है मकान बनाने से पहले नीव की मजबूती जरूरी होती हैं और रोड़ समाज की नीव को मजबूत करना हम सब का परम कर्तव्य बनता है ताकि अन्य समाज के लोगो में हमारे पूर्वजों बूढ़े बुजरग व युवा पीढ़ी का मान सम्मान बडे ओर हमारे आने वाले वंश को नई ऊर्जा संस्कार मिले
आओं चलो एक प्रयास करे
निवेदक राजा रोड़ सेवा दल
ॐ तत्सत
जय राजा रोड़
नमस्कार दोस्तों
बिरादरी की सेवा और सम्मान
भगवान की पूजा के सम्मान है
जो व्यक्ति अपने पूर्वजों के सिद्धान्त पर चलता है
वो कभी हार नहीं मानता वह हमेशा विजय होता है
कुछ मंदबुद्धि लोगो ने फेसबुक पर गांव का नाम बदल कर
अपने गांव व बिरादरी को तोड़ने का संदेश दिया है इस प्रकार के व्यक्ति बिरादरी के लिए घातक सिद्ध हो रहे है अब बिरादरी को जागरूक होकर इन लोगो से जवाब मांगा जाना चाहिए
100 सत्य
और बहुत है बहादुर और आदरणीया लोग उनका भी मान सम्मान करना चाहीए
जिस पर कौम मे विवाद है
उसे ज्यादा सम्मान देने की जरुरत नही
जिस काम से कौम मे विरोध बडता हो
उस की चर्चा से कौम के हर व्यक्ति को दूर रहना चाहीए
कुछ लोग तो अपने बाप को भुल कर अपने गुरु को और अपने वंसज को भुल कर दूसरो को बाप बनाने मे ज्यादा गर्व मेहसुश कर रहे है
आपने स्वार्थ के लिये
हम सब बोलते है और बोलते रहे गे शिवाजी महान थे और रहे गे
लेकिन अपने रोड राजा की मिट्टी पलित करके हम दूसरो का नारा नही लगा सकते
रोड़ राजा अमर थे और अमर रहेंगे
जय राजा रोड़
हमारे पुर्वजों ने अपने दम पर और महन्त पर सृष्टि की रचना की है लेकिन कोई और आकर फालतू का ज्ञान पेले और दुसरे के बाप को अपना बनाएं यह हमें पसंद नहीं है।
इस वंश का इतिहास एक सच्चा शुद्ध एवम् बलशाली व निडर रहा है चलो सब वंश के बड़े बुजर्गो एवम् युवा साथियों के साथ आने वाली 2 अगस्त को अपने पूर्वजों और वीरांगनाओं एवम् उन योद्धाओं की जिन्होने कभी मुस्लिमों के सामने हार को स्वीकार नहीं किया उनकी याद में हम वंश के सभी सदस्यों का दाइत्व बनता है कि उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रदा सुमन अर्पित करने का काम शुरू करे और अपने पूर्वजों के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लें
राजा रोड़ सेवा दल के साथ
जय राजा रोड़