GSmbuzzer

GSmbuzzer

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from GSmbuzzer, Education Website, .

23/11/2020

G20 शिखर सम्मलेन 2020

हाल ही में g20 शिखर सम्मलेन रियाद सऊदी अरब में सम्पन हुआ। यह बैठक दो दिवसीय 21नवम्बर और 22 नवम्बर को किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज की अध्यक्षता में सम्पन हुई।

G20 शिखर सम्मेलन 2020 की थीम -"साकार अवसरों का एहसास " रखी गयी।

इस बैठक में प्रमुख मुद्दा "युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध करना और नवाचार और तकनीक को साझा करने व दीर्घकालिक रणनीति अपनाना।

G20 क्या है?

अंतराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग प्रदान करने का प्रमुख मंच है । G20 हर महाद्वीप से विकसित या विकासशील देशो के नेताओं को मंच प्रदान करता है सामूहिक रूप से g20 सदस्य दुनिया की अर्थव्यवस्था का लगभग 80% और भूभाग का लगभग 1/2 अंश का प्रतिनिधित्व करता है । G20 के 19 व्यक्तिगत सदस्य है और एक सामूहिक (यूरोपीय यूनियन )।

G20 के सदस्य देश

भारत, आस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, अर्जेंटीना, इंडोनेसिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट, योरोपीय यूनियन

G20 का इतिहास
G20का गठन 26 सितम्बर 1996 को किया गया।
1999 में वित्त मंत्री व केंद्रीय बैंक के गवर्नर स्तर पर बैठक होती थी। लेकिन 2008 से इसका स्तर ऊँचा करने के लिए सदस्य देशो के नेताओं को शामिल किया गया।
इसका पहला सम्मलेन वाशिगटन डी सी मै 2008 मै सम्पन हुआ।