Motivational thought s
ऊं भूर्भुवः स्व तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यधिमहि धियो यो न:प्रचोदयात्🙏
मेरा मन, आत्मा , शरीर सब अलग -अलग सोंचता है
4th floor चढते_चढते हांफने लगती हूँ और
सपने मेरे हरिहर नाथ फोर्ट पर जाना
85 degree कैसे चढाई करूंगी .. ?
महादेव 🙏🏼🥲☹️
Sushmita Kasyap Motivational thought s
मुझे लाईव सुनना चाहेंगे या नहीं?
Motivational thought s
धरती के बोझ में आपका कितना योगदान है? 😆
मेरा 40 kg ...
Motivational thought s
जय माता दी 🙏🏼🙏🏼
माँ जगदम्बा आप सभी को सुख-समृद्धि , सद्बुद्धि और अच्छी स्वास्थ्य दें...
एक बार माता का जयकारा लगाते हुए जाएं...
जय माता दी🙏🙏🙏
विवाह में बेशक वाह छुपल भ सकैया,,
लेकिन विआह में आह के अलावा किछ नै भेटत ,
डियर मैथिल 😆😆😆...
#भोरकाज्ञान
Motivational thought s
मुझे खोना , सामने वाले दांतों को खोने के बराबर है,
जिनके बिना तुम कभी मुस्कुरा नहीं पाओगे... 😆
Motivational thought s
एक पैमाना तय करता है समाज...
अगर तुम ज्यादा हंसती हो तो,
तुम अभद्र हो और अगर
नहीं हंसती तो घमंडी...
अगर तुम सबसे बात कर लो तो चरित्रहीन...
अगर ना करो तो,
अकरू हो,
अगर तुम दूसरे की गलती पर भी,
झूक कर माफी मांग लो तो ,
तुम आत्मसम्मान से वंचित ...
अगर तुम सामने वाले से माफी न मांगो तो,
रिश्तों की अहमियत नहीं है तुम्हें...
अगर तुम बुध्द की तरह खुद को खोजने निकलो तो,
तुम जरूर अपने प्रेमी के साथ भागी होगी,
अगर तुम सिर्फ अपने परिवार को समय दो...
तो तुम्हारा योगदान शून्य आंका जाएगा...
अगर तुम बाहर निकल कर ,
अपनी जिंदगी अपने शर्तों पर जीना चाहो तो,
तुम परिवार के जिम्मेदारी को निभाना ही नहीं चाहती...
अगर तुम जल्दी सफल हो गयीं ,
तो जरूर तुमने कहीं न कहीं समझौता किया होगा...
तुम आफिस में अगर पहले तरक्की पाओ तो पक्का,
बॉस के साथ तुम्हारा चक्कर चल रहा होगा, यही कहा जाएगा...
अगर तुमने किसी से प्रेम कर विवाह किया तो,
तुम्हें अपने परिवार , माता - पिता के ईज्जत का ख्याल नहीं...
अगर तुमने अपनी भावनाओं को दबा कर,
परिवार की मर्जी से विवाह किया तो,
तुम बेवफा... चालबाज़ सब कही जाओगी...
अगर तुम जल्दी विवाह कर लो तो ,
अरे, इतनी जल्दी क्यों थी,
जरूर इसका किसी के साथ चक्कर रहा होगा...
अगर, देर से करो तो,
अरे जरूर कोई खामी है तभी विवाह नहीं हो रहा...
अगर विवाह के पश्चात जल्दी बच्चे हो गये तो अरे,
इतनी जल्दी क्या जरूरत थी फैमिली प्लानिंग की...
अगर देरी हो गई तो, बांझ के नाम से ताने कसे जाएंगे...
अगर तुम्हारा पुरुष मित्र ज्यादा है,
तो जरूर उनसबसे तुम्हारा नाम जोर कर ,
चरित्रहीन होने का दर्जा दे दिया जाएगा...
और, सबसे अफसोस कि बात है ,
ये सब तुम पर इल्जाम लगाने वाली भी एक स्त्री ही होगी...
इसलिए, तुम्हें समझौता करने कि जरूरत नहीं है...
तुम्हें अपने आत्मा के हिसाब से जीने की पूर्ण स्वतंत्रता है...
तुम जीओ, नाचो, गाओ, तुम्हारा जो मन करे करो,
खुद को खुश रखो,
अपने सपनों को सच करो,
अपनी मंजिल पाओ,
ईश्वर ने जो तुम्हें जीवन दिया है,
वो जब मौत के पश्चात तुमसे पूछे,
तुमने मेरे दिये हुये वक्त का क्या किया... ?
तो, तुम कह सको की मैंने जिंदगी अपने शर्तों पर जीया...
मैं परमानन्द की अनूभूती की,
मैं जीवन को जीवन की तरह जी...
😍✍️✍️✍️✍️
Motivational thought s
दिल से बहुत मासूम हूँ मैं,
पर दिमाग से खतरनाक शैतान हूँ,
विचार से एक दार्शनिक हूँ,
और हरकतों से एक साईकोपैथ 🙂
हां, कुछ ऐसी ही हूँ मैं...
है, बेबाकीयां मुझमें...
चालाकियाँ सीख रही हूँ अब भी...
ये लोग जो मासूम समझकर ,
गला काटने को आतूर हैं...
उन्हें खबर कहाँ,
आखिर मैं असल में उनके जीवन की काल हूँ 😉
😍✍️✍️✍️✍️
Motivational thought s
45 डिग्री तापमान इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा और,
बीबी इनको हाट चाहिए 😆😆😆
Motivational thought s
पता नहीं कैसी घृणित मानसिकता पनप रही है कुछ लोगों में..
एक लड़की होकर नवजात यौन शोषण पर टीप्स देना ... क्या इसके माता - पिता इसकी विडियो नहीं देख रहे थे..
वाइरल होने और व्यूज के लिए... पता नहीं ये कैसा लेवल जा रहा है
दिमाग थोड़ी देर के लिए सुन्न हो गया... यह सब पढकर
ऐसे विडियो देखते कौन लोग हैं... ? ये भी सोंचने का विषय है...!
ऐसे विडियो देखने वाले भी दिमागी तौर पर बिमार हैं...
ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए...
और ऐसी विडियो बनाने वाले के लिए भी हमारे माननीय सुप्रीम कोर्ट को एक्सन में आकर... ऐसी घृणित सोंच रखने वाले को कठोर दण्ड या सजा ए मौत देने का प्रावधान करना चाहिए...
और एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने आस पास ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर करना हम सभी का कर्तव्य बनता है...
परंतु ऐसा तो हम करेंगे नहीं क्योंकि फालतू के पचरे में किसी को परना नहीं है... हमें तो बस एक - दूसरे के टांग खिचने को अपना कर्तव्य मान बैठे हैं...
खैर मैं सिर्फ़ इतना आग्रह करना चाहूंगी...
सभी माता _ पिता को चाहिए कि अपने बच्चे का फोन और सोशलमीडिया अकाउंट और विडियो चेक ✅ करते रहना चाहिए कि आखिर उनका बच्चा कर क्या रहा है...
नाम - शिखा मैत्रेय
उम्र - 23 साल
स्थान - उप्र ग़ाज़ियाबाद
काम - यूट्यूब चैनल
यूट्यूब पर नाम - कुँवारी बेगम
आरोप - नवजात बच्चों के यौनशोषण पर टिप्स दे रही थी
दीदी खुद निक्कर में घूमेंगी ,
और दीदी किसी लडके को निक्कर में घूमते देखेंगी तो उनका फेमिनिज्म जाग जाता है. ( दीदी गर्मी पूरूषों को भी लगता है, सिर्फ आप अपने आप को हाट ना समझीये)
वाह क्या फेमिनिज्म है 😆..
कुछ ऐसी ही फेक फेमिनिज्म का ढकोसला करने वाली लड़कीयों के वजह से सभी महिलाओं और लड़कीयों को असम्मान जनक बातें सुननी पड़ती है...
(राम तेरी दुनिया में भांति भांति के लोग )
Motivational thought s
पता नहीं बाबू - बाबू करने से किसका बाबू काबू में हो रहा है 😆
मेरे बाबू पर तो मेरे बाबू _ बाबू चिल्लाने पर भी असर नै हो रहा 😆
#बाबू 🥲
Motivational thought s
मैं इस धरती पर तब से हूँ, जब 50 पैसा चला करता था 😜
आपलोग कब से हैं?
Motivational thought s
बच्चे माता- पिता के प्रतिबिंब ही होतें हैं...
उन पर आस _पास के माहौल का बहुत असर पड़ता है..
जिस तरह से उनके सामने बात की जाए,
उसी तरह के संस्कार वे ग्रहण कर लेते हैं...
इसलिए जरूरी है कि ,
उनके आस पास के वातावरण का ख्याल रखा जाए...
☺🙏🏼
सुप्रभात 🙏🏼
हर हर महादेव🙏
Motivational thought s
Someone: तुम कितने बेशर्म हो ?
Me: लोगों के बर्थडे विश से भरे हुए सभी स्टेटस/स्टोरी देख लेती हूँ, फिर भी उनको बर्थडे विश नहीं करती हूँ...
😒😒😒😒😒
जरा ख्याल से जुडीयेगा हमसे...
हमारी दोस्ती हो या दुश्मनी दोनों ही कमाल की है 😊🙏🏼
हर हर महादेव 🙏🏼
मैंने हर रिश्ता सिद्दत से निभाया...
लोग बिछड़ तो गये, पर मेरे यादों के बंधन से आजाद नहीं हो पाये 😊
जिस किसी ने मेरे आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने की गुस्ताखी की,
मैंने आखिरी वार करके उसे चकनाचूर कर दिया....
नाज़ इतना न करें, हम को सताने वाले
और भी दौर ए फ़लक है अभी आने वाले
Motivational thought s
मुझसे ये कोई मत पूछो, बिहार में कौन जितेगा...
Constitution पढने वाले लोग किसी भी खास पार्टी को सपोर्ट नहीं करते हैं....
हम सिर्फ लोकतंत्र को सपोर्ट करते हैं😊
बेवजह घर से बाहर ना निकलें, लोग "ॐ शांति" कॉपी कर के बैठे हैं, पेस्ट करने में देरी नहीं करेंगे। 😄
तापमान 49°c🤔
एक तरफा आशिकों का भी अपना ही लेवल होता है😆...
किसी को भी अपना गर्लफ्रेंड मान लेते हैं, और...
बेवजह चेप होने लग जाते हैं
मार बजरखसुआ सबके 😆
#ज्योति_मौर्या की कहानी सबने सुनी होगी उस एक महिला के आचरण से समस्त महिलाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों के लिए राजस्थान पुलिस सेवा में ंस्पेक्टर मनीषा मीणा एक मिसाल बन कर आई हैं इन्होंने गरीब परिवार के बेरोजगार, विजय मीना से शादी करके समाज मे एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है । ग्राम पंचायत काली पहाड़ी के माँ वैष्णो माँ नर्बदा सेवा समिति टीम के सदस्य विजय मीणा की धर्म पत्नी ने व उनके परिजनों ने समाज के लिए एक अच्छा सन्देश देते हुई दो परिवारों को ख़ुशी देने का काम किया । #मनीषा_मीणा खुद सब इंस्पेक्टर पोस्टेड है और वह चाहती तो उसे कोई अच्छे घर का नौकरी वाला लड़का मिल सकता था ,लेकिन अपने परिजनों और खुद की पहल से उसने समाज के बेरोजगार और गरीब युवक विजय मीणा के साथ विवाह करना तय किया। इससे एक साथ दो परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधरेगी, वही विजय मीणा को भी संबल मिलेगा । मौजूदा समय में बेरोजगार लड़के के साथ तो कोई भी विवाह नहीं करना चाहता यहाँ तक कि लड़को को भी नौकरी वाली लड़कियां ही चाहिए होती है । लड़का बेरोजगार हो और गरीब परिवार से हो तो यह तो सम्भव ही नही ,लेकिन इस जोड़ी ने कुछ अलग कर दिखाया और समाज में एक अच्छा सन्देश दिया। इस दम्पति को बधाई तो बनती है। 💐
Motivational thought s
गुनाह तो था नहीं की पर्दे में छूपाते,
प्रेम हो या नफरत ,
मैंने डंके की चोट पर किया है ...
यों, ही नहीं चूभते हैं...
नजरों में लोगों के...
मैंने हारी हुई बाजी अक्सर जीतकर बहूतों को...
शिकस्त दिया है 😊
जरूरत तो मुझे भी मेकअप करवाने की है 😆
लेकिन मैं फिल्टर से काम चला लेती हूँ 😆
कोई भरोसा तोड़े ,
तो उसकी हड्डीयां तोड़ें,
जरूरत नहीं है ,
खुद को हर्ट करने की 😆
Other countries controlling their population by giving s*x education... But in India...
हम संस्कारी हैं, वैक्सीन से डाईरेक्ट निपटा देंगे, पर ऐसी बात मुंह पर क्या दिमाग में भी नहीं लाएंगे 😆
सांस लेने में तो मुझे भी प्राब्लम होता है 🥲
लेकिन मेरे बाबू सोना का क्या होगा उसने तो बूस्टर भी लगवाया है 😆
Motivational thought s
उनके वजूद का एक अभिन्न हिस्सा हूँ,
बस अंधेरे में उलझकर बर्बाद एक किस्सा हूँ,
इसलिए भी नहीं देखा मैंने मुड़कर कभी...
क्योंकि जानती हूँ मैं , अब बस बित चूका किस्सा हूँ☺