Karan's Notes

Karan's Notes

I'm Karan Jaisalmeri here. I love Teaching and making notes and upload here. I hope you understand and like it.

05/08/2021

टोक्यो ओलम्पिक की महान घटना
केनिया के सुप्रसिद्ध धावक अबेल मुताई ओलंपिक प्रतियोगिता में अंतिम राउंड मे दौड़ते वक्त अंतिम लाइन से एक मीटर ही दूर थे और उनके सभी प्रतिस्पर्धी पीछे थे। अबेल ने स्वर्ण पदक लगभग जीत ही लिया था, इतने में कुछ गलतफहमी के कारण वे अंतिम रेखा समझकर एक मीटर पहले ही रुक गए। उनके पीछे आने वाले स्पेन के इव्हान फर्नांडिस के ध्यान में आया कि अंतिम रेखा समझ नहीं आने की वजह से वह पहले ही रुक गए। उसने चिल्लाकर अबेल को आगे जाने के लिए कहा लेकिन स्पेनिश नहीं समझने की वजह से वह नहीं हिला। आखिर में इव्हान ने उसे धकेलकर अंतिम रेखा तक पहुंचा दिया। इस कारण अबेल का प्रथम तथा इव्हान का दूसरा स्थान आया।
पत्रकारों ने इव्हान से पूछा "तुमने ऐसा क्यों किया ? मौका मिलने के बावजूद तुमने प्रथम क्रमांक क्यों गंवाया ?"
इव्हान ने कहा "मेरा सपना है कि हम एक दिन ऐसी मानवजाति बनाएंगे जो एक दूसरे को मदद करेगी ना कि उसकी भूल से फायदा उठाएगी, और मैंने प्रथम स्थान नहीं गंवाया।"
पत्रकार ने फिर कहा "लेकिन तुमने केनियन प्रतिस्पर्धी को धकेलकर आगे किया।"
इसपर इव्हान ने कहा "वह प्रथम था ही। यह प्रतियोगिता उसी की थी।"
पत्रकार ने फिर कहा, "लेकिन तुम स्वर्ण पदक जीत सकते थे।"
इव्हान ने कहा, "उस जीतने का क्या अर्थ होता। मेरे पदक को सम्मान मिलता ? मेरी मां ने मुझे क्या कहा होता ? संस्कार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक आगे जाते रहते हैं। मैंने अगली पीढ़ी को क्या दिया होता ? दूसरों की दुर्बलता या अज्ञान का फायदा न उठाते हुए उनको मदद करने की सीख मेरी मां ने मुझे दी है।"

04/07/2021

What is Computer : Computer is an electronic device that is designed to work with Information. The term computer is derived from the Latin term ‘computare’, this means to calculate or programmable machine. Computer can not do anything without a Program. It represents the decimal numbers through a string of binary digits. The Word ‘Computer’ usually refers to the Center Processor Unit plus Internal memory.

Charles Babbage is called the “Grand Father” of the computer. The First mechanical computer designed by Charles Babbage was called Analytical Engine. It uses read-only memory in the form of punch cards.

The computer is an electronic device that takes input from the user and processes these data under the control of a set of instructions (called program) and gives the result (output) and saves future use. It can process both numerical and non-numerical (arithmetic and logical) calculations.