Swachh Singrauli
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Swachh Singrauli, Government Organization, .
सिंगरौली के स्वच्छता हीरोज नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। जिससे सिंगरौली में सौ फीसदी कचरा संग्रहण सुनिश्चित हो सके। इनका सहयोग करना हमारी प्राथमिकता है।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली में आईईसी टीम ने नियमित अभियान चला कर शहरवासियों को कचरा पृथक्करण के प्रति जागरूक किया जिसे हमें भूलना नही है, और कचरा अलग-अलग कर के ही डस्टबिन में डालना है।
स्वच्छ और सुंदर सिंगरौली
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
आपके कचरे फेंकने की वजह से छूट गई सिमरन की ट्रेन ।
तो अब घर हो या स्टेशन, कचरा डस्टबिन में डालकर बनाएं स्वच्छ नेशन ।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली शहर के बड़े होटलों में फूड वेस्ट की कम्पोस्टिंग की जा रही है।
भोजन को फूड वेस्ट होने से बचाइए।
फूड वेस्ट से जैविक खाद बनाइए। जैविक खाद से फल, फूल और सब्जियां उगाइए।
और घर-आंगन एवं लॉन को सुंदर बनाइए।।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली के प्रतिष्ठित होटलों में फूड वेस्ट से जैविक खाद बनाने का प्रयोग किया जा रहा है। यह एक सराहनीय प्रयास है।
भोजन को फूड वेस्ट होने से बचाइए।
फूड वेस्ट से जैविक खाद बनाइए। जैविक खाद से फल, फूल और सब्जियां उगाइए।
और घर-आंगन एवं लॉन महकाइए।।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
Be a responsible citizen and always segregate waste before throwing it in the dustbin
Swachhata forever
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
आधुनिक जीवनशैली के साथ अपनाएं
3R (रिसाइकल, रीयूज व रिड्यूस)
और बन जाएं स्मार्ट सिटीजन।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
साफ कपड़े पहनना अच्छी आदत है,
लेकिन यदि आपके घर-मोहल्ले भी साफ रहें,
यह उससे भी अच्छी आदत है।
आइए स्वच्छता की आदत डालते हैं,
अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
Remembering
Kasturba Gandhi- The lady of Cleanliness
on her death anniversary.
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली में राजीव गांधी कालेज के छात्रों ने स्वच्छता को लेकर एक जन-जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में छात्रों ने लोगों को समझाया कि वे अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं। अपने दुकानों और घरों में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करें।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
मानसिक शांति और जीवनशैली में कैसे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो? इसके लिए लोग धार्मिक स्थलों पर जाते हैं, अगर वहीं गंदगी हो तो मन कैसे शांत होगा? इस बात को टीम पावर ऑफ यूनिटी के सदस्यों ने समझा और धार्मिक स्थलों की सफाई कर स्वच्छता और सकारात्मक ऊर्जा के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने का संदेश दिया।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
क्या आप जानते हैं ?
प्लास्टिक के कचरे से समुद्री जीव-जन्तुओं की अनेक प्रजातियां विलुप्त होने की ओर हैं।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
क्या आपको पता है?
प्लास्टिक के कचरे से लगभग 10 लाख
समुद्री जीव-जन्तुओं की हर रोज मौत हो जाती है।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
Do not throw litter indiscriminately. For more watch the video
Swachh Bharat Mission - Urban Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली वासियों के सहयोग, भागीदारी एवं निगम के अथक प्रयासों से सिंगरौली शहर ODF ++ घोषित किया गया है। इस सफलता के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनायें एवं धन्यवाद।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
पारंपरिक संचार के माध्यम असरदार होते हैं ये सुना होगा,
लेकिन इसका उदाहरण सिंगरौली शहर में देखने को मिला।
स्वच्छता के हीरोज बनें ये डीपीएस स्कूल के छात्र,
इन बच्चों ने स्वछता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
Wishing you all a very Happy Shivaji Maharaj Jayanti.
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
क्या आपको पता है
हर 60 सेकेंड में 30 लाख
प्लास्टिक के बैग और बोतल बिकते हैं।
हमारे जीवन का अभिन्न अंग प्लास्टिक
स्वच्छता में किताना बाधक है और
पर्यावरण के लिए कितना खतरनाक है
इसका अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
आज राष्ट्रीय बैटरी दिवस है।
आइए संकल्प लेते हैं कि आज से ई-कचरे को ई-वेस्ट में ही डालेंगे।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
रचानात्मक चित्रकारी के माध्यम से सिंगरौली का स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
प्लास्टिक के विकल्प का चयन करें,
क्योंकि ये हानिकारक भी नहीं होता है।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली के नवजीवन रहवासी समिति द्वारा खराब पड़े स्क्रैप से टॉयलेट, डस्टबिन, टेबल इत्यादि का निर्माण कर 3R का बेहतर प्रदर्श किया गया है।
स्वच्छ और स्वस्थ होगा सिंगरौली
तभी तो आगे बढ़ेगा अपना सिंगरौली
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
मकान, दुकान, लॉन में हरियाली अपनाएं,
स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण बनाएं।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
नगर पालिक निगम सिंगरौली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से गंदे पानी को साफ पानी में बदला जा रहा है। यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सिंगरौली की स्वच्छता को और बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली नगर पालिक निगम जब्त प्लास्टिक का उपयोग सड़क निर्माण में कर रहा है। निगम का यह प्रयोग सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण में एक अहम भूमिका निभा रहा है। ऐसे प्रयासों को अन्य नगर निगम अपनाकर प्लास्टिक की समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली शहर की इन महिलाओं का नारा है "स्वच्छता ही सेवा". इस अभियान के तहत ये महिलाएं शहर में जगह-जगह कैम्प लगाकर बांट रही हैं फ्री में डस्टबिन और कपड़ों के थैले।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत भोपाल से निकलकर सिंगरौली नगर पालिक निगम के ऑफिस पहुंचा ''स्वच्छता की सवारी रथ''। यह रथ विभिन्न कॉलेजों में जा कर स्वच्छता संदेश दे रहा है।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
प्लास्टिक मुक्त सिंगरौली अभियान से आप सभी जुड़े।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली ने ठाना है, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना है।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
कल्याणी महिला मण्डल ने ये ठाना है,
सिंगरौली को प्लास्टिक मुक्त बनाना।
सिंगरौली की ये महिला मण्डल सभी को कपड़े और पेपर से बने थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित करती हैं।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
समझदारी और सहयोग से अपने सिंगरौली शहर को हम स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। इस बात को साझा करती रेहाना सिद्दिकी अध्यक्ष मुस्लिम वीमेन वेलफेयर फाउंडेशन।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत भोपाल से आया ''स्वच्छता की सवारी रथ'' सिंगरौली नगर पालिक निगम ऑफिस पर स्वच्छता संदेश देते हुए रिलायंस चौराहा, कॉलेज चौराहा और हॉस्पिटल मोड़ होते हुए शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय तक पहुंचा। इसके बाद यह रथ उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बस स्टैंड और तुलसी मार्ग पर लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाया। इस रथ के साथ आईईसी टीम के रोहित चौरसिया, राहुल सिंह और रोहित सिंह तथा आईईसी हेड आशीष शुक्ला उपस्थित रहे। साथ ही नोडल ऑफिसर संतोष पाण्डेय, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी और जितेंद्र सिंह की भूमिका अहम रही।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली के सफाई मित्रों के द्वारा लगातार सफाई कार्य किया जा रहा है। नगर पालिक निगम स्वच्छता के क्रम को बनाए रखे है। आप भी इनका सहयोग करें। अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
सिंगरौली के प्रयास फाउंडेशन के स्वच्छता हीरो ने एक जागरूकता रैली निकाली। निगम के सहयोग से आयोजित इस रैली में नागरिकों से रक्तदान के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छता बनाएं रखने की अपील की गई।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
नगर पालिक निगम सिंगरौली के कर्मचारी सफाई की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। किचन के गीले कचरे से आप भी जैविक खाद बनाएं और अपने आस-पास के माहौल को बागवानी से खुशनुमा बनाएं।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
आइये जानते है 3R प्रक्रिया के द्वारा कैसे हम अपने सिंगरौली को स्वच्छ और सुंदर बना सकतें हैं। इसके बारे बता रहे हैं एनसीएल अमलोरी प्रबंधक अमरेंद्र कुमार।
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
This Valentine show love for your city.
Click a selfie at your favourite spot & share it with us using
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP
Kiss your trash goodbye this Kiss day. Declutter yourself and be more productive.
Swachh Bharat Mission - Urban
Department of Urban Development & Housing MP