Bharat city news

Bharat city news

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bharat city news, Media/News Company, .

22/09/2021

मौसम पूर्वानुमान : 22.09.2021 -अगले तीन घण्टों मे करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, चरखीदादरी, रोहतक, झज्जर, हिसार, फतेहाबाद,सिरसा,पलवल, फरीदाबाद, मेवात, गुरुग्राम, रेवाडी, महेंद्रगढ़ जिलों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

14/09/2021
14/09/2021

Bharat Haryana news की पूरी टीम की तरफ से हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

01/09/2021

फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक मनी एक्सचेंज के कार्यालय में पिस्तौल और चाक़ू के बल पर दो लाख रुपये और फ़ोरम करनसी लूटकर ले गए बदमाश,कार्यालय में बैठे व्यक्ति के सिर पर चाकुओं से वार कर हाथ पैर बांधे ओर लूट की वारदात को दिय अंजाम,तीन युवकों ने वारदात को दिया अंजाम,घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुँची पुलिस

18/08/2021

अपनी राखी बांधने की पिक्चर्स हमें whatsapp No 9996633070 परअपनी डिटेल्स नाम पता के साथ भेजें हमें भारत हरियाणा न्यूज़ में पोस्ट करेंगे

01/08/2021

कॉलेजों में एडमिशन की तैयारी शुरू, 12 से खुलेगा ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल

झज्जर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई की बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही उच्चतर शिक्षा विभाग ने भी कमर कस ली है और अगले सेशन में कॉलेजों में एडमिशन के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने अपने एडमिशन पोर्टल पर टेंटेटिव एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अंतिम समय में इसमें थोड़ा फेरबदल भी हो सकता है। इस शेड्यूल के अनुसार हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए आदि यूजी कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी एडमिशन ऑनलाइन ही होंगे। एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज में जाने की जरूरत नहीं है। उनको उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट dheadmissions.nic.in पर आवेदन करना होगा। विद्यार्थी 12 अगस्त से 20 अगस्त तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद दस्तावेजों की जांच ऑनलाइन ही होगी। यदि किसी विद्यार्थी का कोई दस्तावेज गलत पाया गया या उसमें कोई कमी पाई गई तो उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज भेज दिया जाएगा और उसे 48 घंटे के अंदर वह दस्तावेज दोबारा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

पहली मेरिट लिस्ट 25 को आएगी

पहली मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी। फीस भी ऑनलाइन ही जमा हाेगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी होगी। एक सितंबर से यूजी के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके बाद भी अगर कॉलेजों की सीटें खाली रहती हैं तो उनको भरने के लिए एक सितंबर से ही एडमिशन पोर्टल दोबारा खुलेगा।

कौन से दस्तावेज जरूरी

विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी, मैट्रिक और बारहवीं कक्षा के सर्टिफिकेट की कॉपी, मूल चरित्र प्रमाण पत्र, आरक्षण का लाभ लेने के लिए उस केटेगरी के जरूरी प्रमाण पत्र अपने साथ तैयार रखें।

नेहरू कॉलेज में हैं यूजी की 1180 सीटें

झज्जर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में विभिन्न स्नातक कक्षाओं की कुल 1180 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें बीए की 480, बीएससी नॉन मेडिकल की 300, बीएससी मेडिकल की 80, बीकॉम की 160, बीसीए की 80 और बीबीए की 80 सीटें उपलब्ध हैं। वर्ष 1959 में स्थापित नेहरू कॉलेज जिले का सबसे पुराना और सबसे बड़ा महाविद्यालय है। यहां सात विषयों में पीजी के कोर्स भी संचालित किए जाते हैं, जिनके लिए प्रवेश प्रक्रिया बाद में शुरू होगी।

16/07/2021

WHO का ऐलान- दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर शुरू
UBS सिक्योरिटीज की चेतावनी- डेल्टा वैरिएंट की वजह से भारत भी इसके करीब...

14/07/2021

हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज का प्रोफाइल एक नजर में-
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से एसडी कालेज में पढ़ते हुए छात्र राजनीति की शुरुआत की।
- 1970 में पहली बार एबीवीपी के महासचिव बने।
- 1974 में स्टेट बैंक आफ इंडिया में नौकरी ज्वॉइन की।
- 1990 में विधायक सुषमा स्वराज को यहां से राज्यसभा में मनोनीत करने के कारण यह सीट खाली हुई।
- 1991 में नौकरी से इस्तीफा देकर पहला चुनाव भाजपा की टिकट से लड़ते हुए जीत दर्ज कराई।
- जीतने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा का स्टेट प्रधान बनाया गया।
- पार्टी से संबंध खराब होने के बाद 1996 फिर 2000 में आजाद उम्मीदवार खड़े हुए और जीत दर्ज की।
- 2005 में कांग्रेस के देवेंद्र बंसल से थोड़े से मार्जन से हार गए।
- 2009 में दोबारा भाजपा ज्वाइन की और छावनी विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बने।
- 2014 में भाजपा ने इन पर फिर भरोसा दिखाया और विज यहां से जीतकर स्वास्थ्य मंत्री बने।
- 2019 में छठी जीत के साथ उनका कद भी बढ़ गया और गृह, स्वास्थ्य, शहरी स्थानीय निकाय के साथ कई मंत्रालय अनिल विज को दे दिए गए।

29/06/2021

हिसार में जिला परिषद के वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, 10 वार्डों में महिलाओं की सीट आरक्षित

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद वार्डो के आरक्षण का ड्रा निकाला गया। आरक्षण का ड्रा निकालने के उपरांत जिला परिषद हिसार के सभी वार्डों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया के दौरान गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई। 4 वर्षीय जुड़वा बहनों निहारिका तथा अराध्या ने ड्रा की पर्चियां निकाली। वार्ड नं0 27 पिछड़ी जाति-क (महिला) तथा वार्ड नं0 19 पिछड़ी जाति-क(महिला के अलावा) के आरक्षण का ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि जिला परिषद हिसार के सभी 30 वार्डो का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया हैं। जिसमें वार्ड नं0 10, 14 व 11 अनुसूचित जाति की महिला के लिए, वार्ड नं0 8, 16, 7 व 21 अनुसूचित जाति महिला के अलावा वार्ड नं0 27 पिछडी जाति की महिला तथा वार्ड नं0 19 पिछड़ी जाति महिला के अलावा आरक्षित किए गए है। जिला परिषद के वार्ड नं0 2, 4, 6, 12, 15, 18, 20, 23, 25 व 29 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड जो महिलाओं के अलावा आरक्षित हैं, उनमें वार्ड नं0 1, 3, 5, 9, 13, 17, 22, 24, 26, 28 व 30 शामिल हैं। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह, एसीयूटी पकंज, कृष्ण कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

26/06/2021

किसानों ने पंचकूला की सीमा में प्रवेश किया, किसान राजभवन की तरफ मार्च कर रहे हैं। राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।

06/06/2021
26/05/2021

केंद्र सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंचा व्हाट्सऐप। 3 महीने पुरानी सोशल मीडिया गाइडलाइंस को चैलेंज किया, कहा- यह यूजर्स की निजता के अधिकार का हनन।

26/05/2021

व्यापारियों ने दिया आश्वासन प्रशासन का करेंगे सहयोग, कोविड 19 की हिदायतों का करेंगे पालन - एसडीएम जगदीप

निगम सभागार में एसडीएम, संयुक्त आयुक्त, डीएसपी के साथ व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान व पदाधिकारियों की हुई बैठक

नगर निगम के मुख्य सभागार में शहर की मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आज एसडीएम जगदीप व संयुक्त आयुक्त बेलिना ने बैठक की। इस दौरान डीएसपी अशोक कुमार मौजूद रहे। प्रशासन की व्यापारियों के साथ 2 घंटे तक बैठक हुई। जिसके पश्चात व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करने और सरकार की जारी हिदायतों का पालन करने का आश्वासन दिया।
एसडीएम जगदीप ने कहा कि आज शहर की विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के प्रधान व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। व्यापारियों ने अपनी कुछ मांगे प्रशासन को लिखित में दी है। व्यापारियों के मांगत्र को प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। व्यापारियों ने आश्वासन दिया है कि वह प्रशासन का सहयोग करें और सरकार की कोविड 19 को लेकर जारी की गई हिदायतों का पालन करें। यदि कोई बाजार में हिदायतों का उल्लंघन करता है तो एसोसिएशन उस व्यापारी को समझाने का कार्य करेगी।
राजगुरू मार्केट एसोसिएशन प्रधान सुभाष टीनू आहुजा, बिश्नोई मंदिर मार्केट प्रधान राजेंद्र चुटानी, रेलवे रोड एसोसिएशन प्रधान घनश्याम गोयल और नागोरी गेट एसोसिएशन प्रधान मंगल ढालिया ने कहा कि व्यापारियों के साथ प्रशासन की सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई है। व्यापारी प्रशासन के साथ है और सरकार की हिदायतों का पालन करेंगे। व्यापारी हमेशा सरकार व प्रशासन का सहयोग करता आया है और भविष्य में करेगा। सरकार की हिदायतों अनुसार बाजार खुलेंगे और बंद होंगे।
बैठक में नगर निगम सचिव राहुल, ग्रीन स्कवेयर मार्केट प्रधान प्रवीण गुप्ता, क्लाथ मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान अनिल अरोड़ा, पडाव चैक वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान जयसिंह वर्मा, फ्लेमिंगो मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान नरेंद्र काठपाल, राजगुरू मार्केट के महासचिव सुरेंद्र बजाज, इंदिरा काॅलोनी 12 क्वार्टर रोड मार्केट एसोसिएशन प्रधान संदीप कुमार, लोहा मंडी वेलफेयर एसोसिएशन सीताराम सिंघल, इंदिरा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान रवि हसीजा, माॅडल टाउन वेलफेयर एसोसिएशन से प्रधान पंकज, पटेल नगर, कैंट मार्केट प्रधान ताराचंद अनेजा, तलाकी गेट मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन से छत्रपाल सोनी, हरियाणा व्यापार मंडल से अखिल गर्ग के अलावा संजय कुमार, शिव कुमार, सुरेंद्र सोनी, सुरेंद्र लाहौरिया, दलीप सिंह, अनिल कुमार क्लाॅथ मार्केट से पार्षद अनिल जैन व एमसी डीसी काॅलोनी मार्केट से उदयवीर सिंह मिंटू और मोती बाजार से दीपक जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।

26/05/2021

अस्पताल नहीं कर सकेंगे मनमानी वसूली, हरियाणा सरकार ने तय किए मेडिकल टेस्ट के दाम

22/05/2021

🧗‍♀️🇮🇳

अनिता सुरक्षित कैम्प 2 पहुँच गई है। स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ है। पर मौसम अब भी पासे ही पलट रहा है। इस अविश्वसनीय यात्रा में अनिता के साथ बने रहे, दुवाओं की अपनी ताक़त है 🙏
-टीम अनिता कुंडू
Everester Anita Kundu

19/05/2021

ब्रेकिंग- हरियाणा की तरफ बढ़ रहा तूफान, अगले 48 घंटे लोगों से घरों में रहने की अपील व् अपने वाहन पेड़ो के निचे मत खड़ाये

18/05/2021

दुखद हिसार के सिविल लाइन थाना में एडिशनल एसएचओ के रूप में तैनात सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार की टोहाना हेड भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई है वह गुमशुदगी के एक मुकदमे में मिली डेड बॉडी को निकालने के लिए भाखड़ा नहर टोहाना हेड गए थे जहां पर डेड बॉडी निकालते समय पैर फिसलने से वह नहर में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई

18/05/2021

🍂ll #स्नेह_के_आँसू ll

गली से गुजरते हुए सब्जी वाले ने तीसरी मंजिल की घंटी का बटन दबाया। ऊपर से बालकनी का दरवाजा खोलकर बाहर आई महिला ने नीचे देखा। 🍂

"बीबी जी ! सब्जी ले लो । बताओ क्या- क्या तोलना है। कई दिनों से आपने सब्जी नहीं खरीदी मुझसे, कोई और देकर जा रहा है?"
सब्जी वाले ने चिल्लाकर कहा।

"रुको भैया! मैं नीचे आती हूँ।"🍂

उसके बाद महिला घर से नीचे उतर कर आई और सब्जी वाले के पास आकर बोली -
"भैया ! तुम हमारी घंटी मत बजाया करो। हमें सब्जी की जरूरत नहीं है।"🍂

"कैसी बात कर रही हैं बीबी जी ! सब्जी खाना तो सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। किसी और से लेती हो क्या सब्जी ?"
सब्जीवाले ने कहा। 🍂

🍂"नहीं भैया! उनके पास अब कोई काम नहीं है। और किसी तरह से हम लोग अपने आप को जिंदा रखे हुए हैं। जब सब ठीक होने लग जाएगा, घर में कुछ पैसे आएंगे, तो तुमसे ही सब्जी लिया करूंगी। मैं किसी और से सब्जी नहीं खरीदती हूँ। तुम घंटी बजाते हो तो उन्हें बहुत बुरा लगता है, उन्हें अपनी मजबूरी पर गुस्सा आने लगता है। इसलिए भैया अब तुम हमारी घंटी मत बजाया करो।"
महिला कहकर अपने घर में वापिस जाने लगी। 🍂

"ओ बहन जी ! तनिक रुक जाओ। हम इतने बरस से तुमको सब्जी दे रहे हैं । जब तुम्हारे अच्छे दिन थे, तब तुमने हमसे खूब सब्जी और फल लिए थे। अब अगर थोड़ी-सी परेशानी आ गई है, तो क्या हम तुमको ऐसे ही छोड़ देंगे ? सब्जी वाले हैं, कोई नेता जी तो है नहीं कि वादा करके छोड़ दें। रुके रहो दो मिनिट।"

🍂और सब्जी वाले ने एक थैली के अंदर टमाटर , आलू, प्याज, घीया, कद्दू और करेले डालने के बाद धनिया और मिर्च भी उसमें डाल दिया । महिला हैरान थी। उसने तुरंत कहा – 🍂

"भैया ! तुम मुझे उधार सब्जी दे रहे हो, कम से कम तोल तो लेते, और मुझे पैसे भी बता दो। मैं तुम्हारा हिसाब लिख लूंगी। जब सब ठीक हो जाएगा तो तुम्हें तुम्हारे पैसे वापस कर दूंगी।" महिला ने कहा। 🍂

"वाह..... ये क्या बात हुई भला ? तोला तो इसलिए नहीं है कि कोई मामा अपने भांजी -भाँजे से पैसे नहीं लेता है। और बहिन ! मैं कोई अहसान भी नहीं कर रहा हूँ । ये सब तो यहीं से कमाया है, इसमें तुम्हारा हिस्सा भी है। गुड़िया के लिए ये आम रख रहा हूँ, और भाँजे के लिए मौसमी । बच्चों का खूब ख्याल रखना। ये बीमारी बहुत बुरी है। और आखिरी बात सुन लो .... घंटी तो मैं जब भी आऊँगा, जरूर बजाऊँगा।"
और सब्जी वाले ने मुस्कुराते हुए दोनों थैलियाँ महिला के हाथ में थमा दीं।
🍂
अब महिला की आँखें मजबूरी की जगह स्नेह के आंसुओं से भरी हुईं थीं।

(नि:शब्द )🍂

17/05/2021

हिसार पूर्व ट्रैफिक इंचार्ज सेवानिवृत्त देवा सिंह राठी का निधन

17/05/2021

हिसार में 500 बैड के चौधरी देवी लाल कोविड हॉस्पिटल सेवाओ हेतु निम्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आप जानकारी हेतु संबधित अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

17/05/2021

सोशल मिडिया पर हिसार रामायण टोल से किसान ताई के हौसले का वीडियो खूब वायरल

16/05/2021
16/05/2021

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा की 2 करोड़ 86 लाख जनसंख्या में से 10 . 4 प्रतिशत यानी कि 30 लाख से ज्यादा शुगर के मरीज हैं। कोरोना संक्रमण के बाद अब लोगों को आंखों की बीमारी ब्लैक फंगस का सामना करना पड़ रहा है। इसका ज्यादा असर कोरोना संक्रमित शुगर के मरीजों पर हो रहा है । इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार कोरोना संक्रमण होने के बाद ब्लैक फंगस का सबसे अधिक खतरा शुगर के मरीजों को होता है। वह इसलिए कि शुगर के मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रहती है।
सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के पास कोई डाटा नहीं है कि इस रोग के किस जिले में कितने मरीज हैं। प्रदेश में अभी तक रोग के 60 से ज्यादा मरीज आने की सूचना है। सबसे ज्यादा 27 मरीज रोहतक पीजीआई मै 14 गुड़गांव के एक निजी अस्पताल तथा 6 अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इस बीमारी के इलाज में प्रयुक्त होने वाला ₹2000 का इंजेक्शन ₹10000 में बिक रहा है ।प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह इस रोग के मरीजों की पहचान करके जल्द से जल्द उनके मुफ्त उपचार की व्यवस्था करें तथा इनकी दवाइयों का खर्च भी सरकार वहन करें।

16/05/2021

हरियाणा में लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है 17 मई से लेकर 24 तक

16/05/2021
16/05/2021
16/05/2021
15/05/2021
15/05/2021

#यूनाइट2फाइटकोरोना
#सबसे बड़ी वैक्सीन ड्राइव

भारत का संचयी टीकाकरण कवरेज 18 करोड़ (18,04,57,579) से अधिक है।

15/05/2021

Black Fungus declared Notified Disease in Haryana. Now Doctors will report to CMOs of the District of any Black Fungus case detected. Post Graduate Institute Rohtak Senior Doctors will conduct a video conference with all Doctors of the State dealing Corona about its treatment.
https://twitter.com/anilvijminister/status/1393460849013006336?s=19

15/05/2021

आज 15 मई शनिवार को 45+ के लिए निम्न स्थानों पर वेक्सीनेशन होगा

नीचे लिस्ट देखे...

कोरोना से बचाव के लिए 18+ वैक्सीन रजिस्ट्रेशन, 45 + वैक्सीन की जानकारी, ऑक्सिजिन बेड, वेंटिलेटर, सेनेटाइजेशन, कोरोना टेस्ट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से जुड़े...

https://www.facebook.com/Amit-Grover-102006068243901/

टीम सदभावना
https://www.facebook.com/Team-Sadbhawna-103132994832920/

15/05/2021

आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस. कोरोना महामारी से देश और दुनिया में करोड़ों लोगों ने अपना परिवार खोया है. उन्हें इस दुख को सहने की ताकत मिले, यही प्रार्थना है 🙏😔

15/05/2021

हरियाणा के सभी गांव में बनेंगे कोरोना केयर सेंटर घर-घर जाकर करेंगे चेकअप और कोरोना टेस्ट

15/05/2021

ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है इमरजेंसी बूढ़ी महिला को 74 साल की गांव बालक नाम भरपाई+91 83078 38002

15/05/2021

आज हिसार के SP साहब को नकली पत्रकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ।

Website